कैसे क्रोम में ब्लॉक साइट्स को एक्सेस करें (Access Blocked Sites in Chrome)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर गूगल क्रोम किसी साइट को ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर देता है, तो ये इसलिए क्योंकि गूगल उस साइट को असुरक्षित मानता है या फिर क्योंकि आपके एम्पलॉयर ने या स्कूल/कॉलेज ने उस साइट पर एक्सेस को रोककर रखा है, इसलिए आपको सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।[१] ये विकिहाउ गाइड आपको क्रोम पर ब्लॉकेज को बायपास करने के कुछ आम तरीकों का इस्तेमाल करके, किसी ब्लॉक साइट को एक्सेस करना सिखाएगी। (Blocked Sites Kaise Open Karen)

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्रोम में ब्लॉक साइट को एक्सेस करना (Accessing Blocked Sites in Chrome)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्रोम ओपन करें और ब्लॉक साइट पर जाएँ:
    ये आपको केवल एक ऐसी साइट को एक्सेस करने देता है, जिसे आपके नेटवर्क के द्वारा ब्लॉक नहीं किया गया है; इसे केवल क्रोम के द्वारा अनसेफ फ्लैग किया गया है।
    • जब आप क्रोम का इस्तेमाल करके किसी ब्लॉक साइट पर जाने की कोशिश करते हैं, तब आपको उसकी बजाय एक पेज दिखाई देगा, जो आपको चेतावनी देगा कि आप जिसे देखने की कोशिश कर रहे हैं, वो असुरक्षित है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Advanced
    क्लिक करें: इसे आप चेतावनी टेक्स्ट के निचले बाएँ तरफ देखेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Proceed to [website]
    क्लिक करें: आप जिस वैबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, उसका पूरा एड्रेस यहाँ पर लिस्ट किया होगा।
    • अगर आप इन "Not Secure" वॉर्निंग को बंद करना चाहते हैं, तो chrome://flags पर जाएँ और ब्राउज़र में सबसे ऊपर सर्च बार में "Secure" के लिए सर्च करें। "Insecure origins treated as secure" के लिए, अगर ये डिसेबल है, तो इसे एनेबल कर दें। फिर, अपने ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें और फिर इसे आपको साइट्स के अनसेफ होने की चेतावनी नहीं देना चाहिए।[२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

ब्लॉक साइट को एक्सेस करने की बेसिक मेथड्स का इस्तेमाल करना (Using Basic Methods to Access Blocked Sites)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझें, ये ट्रिक्स कब काम करेंगी:
    अगर आप जिन साइट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, वो खासतौर से आपके कंप्यूटर पर ब्लॉक हैं, आप शायद वैबसाइट के मोबाइल वर्जन, आईपी एड्रेस या गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके इसे एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे मामले में, जब आप आपके इन्टरनेट कनैक्शन के द्वारा ब्लॉक वैबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं, आपको एक VPN का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
    • हालांकि, VPN मॉनिटर या कंट्रोल कंप्यूटर पर (जैसे कि लाइब्रेरी, स्कूल या वर्क मशीन) इन्स्टाल करना मुश्किल हो सकता है; अगर आप काम के लिए पर्सनल कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने वायरलेस नेटवर्क पर रहकर VPN को इन्स्टाल कर पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वैबसाइट के मोबाइल वर्जन का इस्तेमाल करें:
    कई वैबसाइट, जैसे कि फेसबुक और यूट्यूब, के मोबाइल ऑल्टर्नेटिव होते हैं, जिन्हें वैबसाइट के एड्रेस के "www." सेक्शन और वैबसाइट के नाम के बीच में "m." टाइप करके विजिट किया जा सकता है। कई ब्लॉकिंग सर्विस ब्लॉक साइट के मोबाइल वर्जन के लिए काम नहीं करती हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप अपने ब्राउज़र में "https://www.m.facebook.com/" पर जाकर फेसबुक के मोबाइल वर्जन को एक्सेस कर पाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वैबसाइट के नॉर्मल...
    वैबसाइट के नॉर्मल एड्रेस की बजाय, उसके आईपी एड्रेस के लिए सर्च करें: आप वैबसाइट के आईपी एड्रेस को पा सकते हैं, जो किसी भी बड़े कंप्यूटर प्लेटफॉर्म पर इसका न्यूमरेकिल एड्रेस होता है, जिसके बाद आप आईपी एड्रेस को ब्राउज़र के URL बार में उसी तरह से एंटर कर सकते हैं, जैसे कि आप एक रेगुलर एड्रेस को सर्च करने (जैसे, "https://www.google.com/") के लिए करते हैं।
    • ये सभी वैबसाइट के लिए काम नहीं करेगा; कुछ सर्विस अपने आईपी एड्रेस को छिपा देती हैं और अन्य कई आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करती हैं, जो विश्वसनीय नहीं होते हैं।
    • अगर आपके पास में अपने उस कंप्यूटर पर Command Prompt (Windows) या Terminal (Mac) पर एक्सेस नहीं है, जिस पर साइट्स ब्लॉक हैं, तो आप आईपी एड्रेस पाने के लिए एक अनरेस्ट्रिक्टेड नेटवर्क पर पर्सनल कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अपने रेस्ट्रिक्टेड कंप्यूटर पर एड्रेस यूज करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) यूज करें:
    ये तरीका काम नहीं करता है, लेकिन ये आपको एक प्रोक्सी साइट या पोर्टेबल ब्राउज़र इस्तेमाल करने का एक आसान विकल्प प्रदान कर देता है:
    • अपने ब्राउज़र में https://translate.google.com/ पर जाएँ।
    • बाएँ टेक्स्ट बॉक्स में अपने वैबसाइट का एड्रेस टाइप करें।
    • सबसे दाएँ तरफ के बॉक्स के लिए वैबसाइट की ओरिजिनल लेंग्वेज की बजाय किसी और लेंग्वेज का इस्तेमाल करें।
    • सबसे दाएँ तरफ के बॉक्स में वैबसाइट की लिंक को क्लिक करें।
    • अगर वैबसाइट तुरंत लोड नहीं होती है, तो पेज के बाएँ तरफ पर "Go to [Website]" लिंक को क्लिक करें।
    • अगर पूछा जाए, तो Translate ऑप्शन क्लिक करें।
    • अपनी साइट को ब्राउज़ करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आर्काइव पेज को...
    आर्काइव पेज को ब्राउज़ करने के लिए Wayback Machine इस्तेमाल करें: Wayback Machine साइट आपको किसी वैबसाइट पर सीधे जाने की बजाय, उसके पुराने वर्जन को ब्राउज़ करने की सुविधा देती है। अगर आप अपने फेसबुक फीड को चेक करने की कोशिश कर रहे हैं, तो शायद इससे आपका काम नहीं होगा, लेकिन आप ब्लॉक रिसर्च रिसोर्स और इसी तरह की दूसरी चीजों को देखने के लिए Wayback Machine का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://archive.org/web/ पर जाएँ।
    • पेज के सबसे ऊपर वाले टेक्स्ट फील्ड में वैबसाइट का एड्रेस एंटर करें।
    • BROWSE HISTORY क्लिक करें
    • एक कैलेंडर डे सिलेक्ट करें
    • रिजल्ट्स को रिव्यू करें
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक पर्सनल कंप्यूटर पर VPN यूज करें:
    वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPNs), ये एक हमेशा के सब्स्क्रिप्शन वाली सर्विसेज हैं, जो इन्टरनेट ट्रेफिक को अलग-अलग देश और लोकेशन में, कई अलग-अलग सर्वर के जरिए रूट करते हैं। ये प्रभावी रूप से आपकी इन्टरनेट एक्टिविटी को उन सभी से छिपाकर रखती है, जो इसे मॉनिटर कर रहे हैं, जो कि आपको उन साइट्स को देखने और सर्विसेज का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है, जो आमतौर पर आपके एरिया में ब्लॉक हैं।
    • अधिकांश VPN के लिए भुगतान वाले सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होती है, हालांकि कुछ VPN—जैसे कि Hotspot Shield—का एक फ्री वर्जन होता है।
    • अपने VPN की पहचान को छिपाए रखने के लिए, जरूरी है कि आप पूरे समय में आप ऑनलाइन है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?