आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक वीपीएन (VPN) या वर्च्युयल प्राइवेट नेटवर्क, लोगों और कंपनीज़ के द्वारा उनके पर्सनल डेटा और आइडेंटिटीज को प्रोटेक्ट करने का एक तरीका होता है। वीपीएन को आईपी एड्रेस को ब्लॉक करने के लिए और उसे किसी और जगह पर रिडाइरेक्ट करने के लिए यूज किया जाता है। ये आपके डेटा और ब्राउज़िंग आदतों पर नज़र रखने, या उन वेबसाइट्स या सर्विसेज को देखने से रोकने के लिए उपयोगी है, जो आपके एरिया में उपलब्ध नहीं हो सकती हैं। VPN आपको गवर्नमेंट एजेंसीज या हैकर्स के खिलाफ भी एक्सट्रा लेवल की सिक्योरिटी देता है, खासकर कि पब्लिक वाई-फ़ाई (Wi-Fi) सर्विस यूज करते वक़्त। कुछ वीपीएन कंपनी के एम्प्लोयीज को, ऑफिस के बाहर भी कंपनी के रिसोर्सेज पर एक्सेस करने की इजाजत देते हैं। आपके लिए भी यूज करने लायक फ्री और पैड, दोनों ही तरह की कई वीपीएन सर्विसेज मौजूद हैं। वीपीएन यूज करना, अपने कंप्यूटर, टेबलेट या यहाँ तक कि एक स्मार्टफोन पर सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने और एप्लिकेशन लॉंच करने जितना आसान होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वीपीएन को पाना (Getting a VPN)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर को...
    अपने कंप्यूटर को चालू करें और इन्टरनेट से कनेक्ट कर दें: अगर आप घर पर हैं, तो आपके कंप्यूटर को ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाना चाहिए। अगर आप घर के अलावा किसी और दूसरी जगह पर काम कर रहे हैं, जैसे कि एयरपोर्ट या कॉफी शॉप में, अगर आप उस लोकेशन से पहले कभी कनेक्ट नहीं हुए हैं, तो आपको मेन्युअली कनेक्ट करना होगा।
    • चूंकि, अभी आपके पास में वीपीएन नहीं है, तो इसलिए आप जिस भी पब्लिक वाई-फ़ाई से कनेक्ट कर रहे हैं, उसे लेकर जरा सावधान रहें। ऐसे में आप जब तक सिक्योर न हो जाएँ, तब तक के लिए अपनी ईमेल जैसे सेंसिटिव एप्लिकेशन्स को बंद कर देना अच्छा रहता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैड वीपीएन और...
    पैड वीपीएन और एक फ्री वीपीएन सॉफ्टवेयर के बीच में फैसला करें: वीपीएन पैड और फ्री, दोनों वर्जन्स में आते हैं और दोनों के ही अपने गुण होते हैं। अगर आप सिर्फ नेटफ्लिक्स (Netflix) या बीबीसी आइप्लेयर (BBC iPlayer) को अलग-अलग देशों से से एक्सेस करना चाहते हैं या फिर अगर आप कॉफी शॉप में अपनी लॉगिन इन्फोर्मेशन के सेफ होने की पुष्टि करना चाहते हैं; तो आप आमतौर पर एक फ्री सर्विस से ये सब पा सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक ऐसी और भी ज्यादा एंक्रिप्शन की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी सभी एक्टिविटीज़ को सरकारी निगरानी से छिपाते हैं या एडवर्टाइज़िंग कंपनीज़ से डेटा ट्रैकर को हटाते हैं, तो फिर आपको एक पैड सर्विस की जरूरत पड़ेगी।[२]
    • इस बात को जान लें, कि कुछ फ्री सर्विसेस आपके द्वारा विजिट की हुई वेबसाइट्स पर कुछ अनचाहे टूलबार्स, थर्ड पार्टी एप्लिकेशन्स एड कर देती हैं और थर्ड पार्टी एड्स भी ला देते हैं।
    • VPN Gate, TunnelBear, ProtonVPN, Windscribe, Cyber Ghost और Starter VPN जैसी कुछ विश्वसनीय फ्री सर्विसेज मौजूद हैं। एक बात नोट कर लें, कि ज़्यादातर फ्री ऑप्शन्स, आपको और ज्यादा डेटा के लिए चार्ज करने से पहले, एक डेटा लिमिट ऑफर करती हैं, यूजर्स डेटा को थर्ड पार्टी को सेल करता है, एक फ्री प्लान के चलते कई सारे एप एड्स एड करती हैं या फ्री ट्रायल लेबल करती है। लेकिन ProtonVPN के जैसी कुछ वीपीएन सर्विसेज, जैसे कि उनकी वेबसाइट्स में बताया गया है, इन पर प्राइवेसी में दखल देने वाली एड्स, मैलवेयर नहीं, बैंडविड्थ लिमिट्स होती नहीं और ये चोरी से यूजर डेटा सेल नहीं करती है। हालांकि, इसमें कुछ लिमिट्स भी होती हैं, जैसे कि सर्वर्स और डिवाइसेज पर एक्सेस, जिन्हें आप एक-साथ यूज कर सकते हैं।
    • ज़्यादातर वीपीएन विंडोज (Windows), मैक (Mac), टेबलेट्स (tablets) और स्मार्टफोन्स पर भी काम करते हैं।
    • वीपीएन को कंपनी में हर किसी को प्राइवेटली कनेक्ट करने और कंपनी के सेंसिटिव डेटा को बचाए रखने के लिए भी यूज किया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी इच्छा के मुताबिक वीपीएन डाउनलोड कर लें:
    अपने पसंदीदा वीपीएन की वेबसाइट पर जाएँ। आपको होमपेज पर ही एक डाउनलोड बटन नजर आना चाहिए या फिर पेज के नेविगेशन बार में डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिखना चाहिए। डाउनलोड बटन क्लिक करें और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए वर्जन डाउनलोड करने के लिए प्रॉम्प्ट्स फॉलो करें।
    • अगर आपको काम के लिए वीपीएन की जरूरत है, तो फिर वीपीएन सॉफ्टवेयर पाने के लिए कंपनी के आईटी डिपार्टमेन्ट (IT department) से कांटैक्ट करें। आपको आपके कंपनी के सर्वर को अपने कंप्यूटर पर एक्सेस करने के लिए, अपने कंप्यूटर पर एक क्लाईंट सॉफ्टवेयर (client software) इन्स्टाल करना होगा। आपका कंप्यूटर वीपीएन सॉफ्टवेयर के साथ में कंपेटिबल है या नहीं, आपका आईटी डिपार्टमेन्ट इसे तय करेगा और साथ ही अगर आपका कंप्यूटर कंपेटिबल नहीं है, तो उसे कंपेटिबल बनाने में आपकी मदद करेगा और सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने में और वीपीएन तक आपके एक्सेस को कॉन्फ़िगर करने में आपकी मदद करेगा।
    • कई सारे सॉफ्टवेयर आईओएस (iOS) और एंड्राइड (Android) पर डाउनलोड के लिए भी ऑप्शन्स देते हैं। अगर आप आपके कंप्यूटर में, कंपनी की वेबसाइट पर हैं, तो अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद लिंक को क्लिक करें। आपको आपके फोन के एप स्टोर पर पर भेज दिया जाएगा।
    • अगर आप पर्सनल कंप्यूटर पर नहीं हैं और वीपीएन को सीधे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अपने फोन के एप स्टोर पर जाएँ और सीधे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के लिए VPN के लिए सर्च करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपना वीपीएन सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें:
    एक बार जब आप आपके कंप्यूटर पर वीपीएन सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं, फिर डाउनलोड हुई फ़ाइल को लोकेट करें। उसे ओपन करें और इन्स्टाल और स्टार्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट्स फॉलो करें। CyberGhost जैसे कुछ वीपीएन अकाउंट तैयार किए बिना सीधे यूज करने के लिए रेडी होते हैं। दूसरे वीपीएन के ऊपर आपको ईमेल एड्रेस से साइन अप करना होता है।
    • मैक (Mac) पर, आपको आमतौर पर .dmg फ़ाइल लॉंच करना होगा और फिर आप से एप्लिकेशन को ड्रैग करके Applications फोल्डर में लेकर जाने को कहा जाएगा। अगर आपका कंप्यूटर पासवर्ड से प्रोटेक्ट होगा, तो फिर पहली बार लॉंच करने पर आप से पासवर्ड की माँग की जाएगी।
    • विंडोज (Windows) पर, आपको आमतौर पर .exe फ़ाइल रन करना होती है और इन्स्टालेशन प्रॉम्प्ट्स फॉलो करना होते हैं। एक बार आपके वीपीएन के इन्स्टाल हो जाने के बाद, अपने Start मेन्यू से एप्लिकेशन लॉंच करें।
    • आपके स्मार्टफोन पर, अपनी होमस्क्रीन से एप लॉंच करें। अगर आपके पास में पहले से ही एक अकाउंट नहीं होगा, तो फिर आप से एक अकाउंट तैयार करने के लिए बोला जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यूज करने की शर्तें (टर्म्स) पढ़ लें:
    अगर आप वीपीएन को पर्सनल यूज ले लिए यूज कर रहे हैं, तो फिर यूज करने की टर्म्स को पढ़ लेने की पुष्टि करें। कुछ वीपीएन, खासतौर पर फ्री वाले, शायद थर्ड पार्टी एप्लिकेशन इन्स्टाल कर सकते हैं या फिर आपको एक डेटा लिमिट भी दे सकते हैं। सुनिश्चित कर लें, कि आप जानते हैं, कि आपका वीपीएन आपको क्या देने वाला है, वो आप से क्या चाह रहा है और वो किस तरह की इन्फोर्मेशन को कलेक्ट कर रहा है।[३]
    • किसी खास सॉफ्टवेयर के बारे में क्या बोला गया है, को जानने के लिए Reddit जैसे किसी ऑनलाइन फॉरम को सर्च करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वीपीएन यूज करना (Using a VPN)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने वीपीएन सॉफ्टवेयर को लॉंच करें:
    एक बार जैसे ही आप अपने वीपीएन को डाउनलोड और इन्स्टाल कर लेते हैं, तो अब वक़्त उसे स्टार्ट करने का है। अपने Applications फोल्डर, Taskbar, या desktop/home स्क्रीन पर अपने एप्लिकेशन को लोकेट करें।
    • विंडोज (Windows) पर, हो सकता है, आपके डेस्कटॉप पर एक आइकॉन मौजूद हो या फिर आपको शायद स्क्रीन के लोअर लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज (Windows) आइकॉन पर क्लिक करना पड़े और Taskbar या Programs मेन्यू से प्रोग्राम सिलेक्ट करना पड़े।
    • मैक (Mac) पर, आप आपके वीपीएन को आपके ‘’’Applications’’’ फोल्डर में पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें:
    ज़्यादातर वीपीएन एप्लिकेशन्स आपको कुछ फॉलो करने में आसान प्रॉम्प्ट्स देंगे, जिन्हें अगर आप पहली बार सॉफ्टवेयर यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए फॉलो करना आसान होता है। CyberGhost जैसी कुछ सर्विसेज पर आपको कुछ भी नहीं करना होता है, इन पर आपको सिर्फ एप्लिकेशन के सेंटर पर मौजूद यलो बटन को क्लिक करना होता है। वहीं TunnelBear जैसे दूसरे, आप से पहले एक अकाउंट सेट अप करने की माँग करते हैं। आप चाहें तो अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से, अपने प्रेफरेंसेज को एडिट भी कर सकते हैं।[४]
    • ज़्यादातर एप्लिकेशन्स आपको आपके कंप्यूटर को स्टार्ट करते ही, ऑटोमेटिकली कनेक्ट होने के ऑप्शन भी देते हैं।
    • आपके पास में टीसीपी ओवरराइड्स (TCP overrides) के ऑप्शन भी हो सकते हैं। टीसीपी ओवरराइड का मतलब, अगर आपका इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपके कनेक्शन को रोक देता है, तो ऐसे में आप आपके वीपीएन को टीसीपी (Transmission Control Protocol) यूज करने के लिए फोर्स कर सकते हैं, जो ज्यादा स्टेबल, लेकिन कभी-कभी हल्का सा स्लो होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पूछे जाने पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें:
    अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो आपको शायद साइन इन करना पड़ सकता है। अगर आप कंपनी के वीपीएन या पर्सनल सॉफ्टवेयर का यूज कर रहे हैं, ये आपको आपके नेटवर्क पर एक सिक्योर एक्सेस दे देगा। इस पॉइंट से, इसके ऑपरेशन, आपकी कंपनी के द्वारा उसके वीपीएन एक्सेस को कॉन्फ़िगर किए जाने के तरीके के हिसाब से अलग हो सकते हैं।
    • वीपीएन सॉफ्टवेयर शायद एक ऐसी नई विंडो खोलकर दे सकता है, जो एकदम आपके ऑफिस के डेस्कटॉप की तरह दिखता है, जिसे वर्च्युयलडेस्कटॉप (virtual desktop) के नाम से जाना जाता है, जहां से आप आपके कंपनी के रिसोर्सेज को एक्सेस कर सकते हैं। या, आपको शायद आपके वेब ब्राउज़र को लॉंच करना पड़ अकता है और आपको एक ऐसे सिक्योर वेब एड्रेस को एंटर करना होगा, जहां से आप आपके कंपनी रिसोर्सेज को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपका वीपीएन सेशन एक वर्च्युयल डेस्कटॉप लॉंच नहीं करता है, तो इसके लिए आपके आईटी डिपार्टमेन्ट को आपको अपने रिसोर्सेज को एक्सेस करने के इन्सट्रक्शन देने चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने वीपीएन को रन करें:
    अब जैसे कि आप साइन अप हो चुके हैं, फिर आप अपनी आइडेंटिटी को प्रोटेक्ट करने के लिए, किसी नेटवर्क पर प्रोटेक्टेड फाइल्स को एक्सेस करने लिए या आपकी कंट्री में उपलब्ध नहीं होने वाले कंटेन्ट और वेबसाइट्स को एक्सेस करने के लिए वीपीएन रन करना शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो वीपीएन को ऑटोमेटिकली लॉंच होने की इजाजत देने और किसी रैंडम नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए अपनी सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं या फिर चुन सकते हैं, कि कब और कैसे कनेक्ट होना है।
    • अगर आप एक फ्री वीपीएन यूज कर रहे हैं, तो संभावना है कि आपको हर महीने सिर्फ एक सीमित मात्रा में ही फ्री डेटा मिलने मिलेगा। या फिर आपको एक टाइम लिमिट दी गई होगी। इन वजहों के लिए, बेहतर होगा, अगर आप आपके वीपीएन को सिर्फ तभी एक्टिवेट करें, जब आपको आपके आईपी एड्रेस (IP address) को सिक्योर करना हो। उदाहरण के लिए, आपको आपके वीपीएन को शायद तब यूज करना चाहिए, जब आप कॉफी शॉप जैसे किसी पब्लिक वाई-फ़ाई पर हों, लेकिन घर पर नहीं। या फिर किसी ऐसे वीपीएन को चुनने के बारे में सोचें, जो ऊपर दर्शाए अनुसार आपके डेटा को लिमिट नहीं करता हो।
    • आप चाहें तो अलग देश में नेटफ्लिक्स (Netflix) देखने के लिए, मूवी और ऐसे शो, जिन्हें आप नॉर्मली आसानी से नहीं पा सकते हैं, के लिए वीपीएन यूज कर सकते हैं। ऐसे वीपीएन, जो आपके आईपी एड्रेस को चेंज करके, आपके ब्राउजिंग करने की लोकेशन को चुनने देता है, वो आपको उस लोकेशन को भी चेंज करने देता है, जहां से आप देख रहे हैं। अगर आप यूके में हैं, तो आप अमेरिकन नेटफ्लिक्स देखने के लिए यूएस में ही कहीं की लोकेशन को चेंज कर सकते हैं।[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्विक वीपीएन एक्सेस के लिए होला (Hola) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Hola.org पर जाएँ...
    Hola.org पर जाएँ और अपने ब्राउज़र पर होला (Hola) इन्स्टाल कर लें: होला एक सहयोगी (P2P) नेटवर्क है, जो ब्राउज़र एक्सटेंशन के रूप में आता है। आप चाहें तो एक क्विक और फ्री वीपीएन एक्सेस के लिए, अपने ब्राउज़र पर बड़ी आसानी से होला इन्स्टाल कर सकते हैं।[६]
    • होला मैक और पीसी पर, साथ ही आईओएस और एंड्राइड पर भी काम करता है। आप इसे आपके कंप्यूटर पर या फिर एप स्टोर (App store) से डाउनलोड कर सकते हैं। या, फिर क्विक व्यू के लिए, आप एक्सटेंशन को क्रोम (Chrome), फायरफॉक्स (Firefox) और ओपेरा (Opera) पर इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • होला आपकी कुछ एक्टिविटीज को पीर टू पीर (peer to peer) नेटवर्क से रिरूट करता है और आपको आपके आईपी एड्रेस को मास्क करने में मदद करता है। ये बाकी के दूसरे वीपीएन एप्लिकेशन्स के जैसे पूरी तरह से रिरूट नहीं करता है, लेकिन ये यूज करने की सहूलियत के हिसाब से इफेक्टिव जरूर होता है।
    • एक बार होमपेज पर, "Get Hola, it's Free!" लिखी हुई ब्लू बटन पर क्लिक करें। अपने ब्राउज़र के लिए या इन्स्टाल करने वाली डिवाइस के लिए मौजूद प्रॉम्प्ट्स फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होला एनेबल करें:
    एक बार जैसे ही आप होला इन्स्टाल कर लेते हैं, फिर आपको आपके ब्राउज़र टूलबार में एक बटन नजर आएगी। इसे हल्के से फ्लेम (लौ) में एक स्माइली फेस से पहचाना जाता है। होला सर्विस एक्टिवेत करने के लिए क्लिक करें।
    • अगर होला बंद है, तो फ्लेम ग्रे हो जाएगा और आपको उस पर "Off" नजर आएगा।
    • आइकॉन को क्लिक करें और फिर पॉपअप बॉक्स के लोड होने तक इंतज़ार करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी इच्छा के...
    अपनी इच्छा के मुताबिक, चाही हुई कंट्री पर क्लिक करें: होला एक्टिवेट करते वक़्त, आपके सामने कई सारी कंट्रीज से ब्राउज़ करने का ऑप्शन आएगा। इसी तरह से होला की वीपीएन सर्विस आपके आईपी एड्रेस को मास्क करती है।
    • उपलब्ध सारी कंट्रीज की लिस्ट को ओपन करने के लिए "More" ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • एक बार जब आप एक कंट्री पर क्लिक कर लेते हैं, आपका पेज रिलोड होगा और ऐसे एक्ट करेगा, जैसे कि आप आपकी चाही हुई लोकेशन से ब्राउज़ कर रहे हैं।
    • ये न सिर्फ आपकी आइडेंटिटी को प्रोटेक्ट करने के हिसाब से मददगार है, बल्कि ये आपको आपके एरिया में उपलब्ध नहीं होने वाली वेबसाइट्स पर भी एक्सेस देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 होला को आपके...
    होला को आपके द्वारा एक्सेस नहीं की जा सकने वाली साइट्स पर एक्सेस करने के लिए यूज करें: आपके आईपी एड्रेस को रूट करने और उसे छिपाने के अलावा, आप चाहें तो, अगर आप किसी दूसरी कंट्री में हैं, तो होला को नेटफ्लिक्स देखने के लिए यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो आपके एरिया में रेस्ट्रिक्टेड दूसरी साइट्स को भी एक्सेस कर सकते हैं।
    • हालांकि नेटफ्लिक्स की लाइसेन्स रेस्ट्रिक्शन की वजह से हर कोई नेटफ्लिक्स के सेम कंटेन्ट पर एक्सेस नहीं का सकता है। वैसे तो हमारे देश में ऑनलाइन कंटेन्ट की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी मौजूद है, लेकिन जरूरी नहीं, कि इसे आप किसी दूसरी कंट्री में भी एक्सेस कर सकें।
    • उदाहरण के लिए, आप नेटफ्लिक्स पर जाकर और फिर होला को दूसरी कंट्री में देखने के लिए, एक्टिवेट करने के लिए क्लिक कर सकते हैं। अगर आप इंडिया के बाहर हैं, तो इंडिया से ब्राउज़ करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप इंडिया में, ब्रिटिश नेटफ्लिक्स के ऐसे कंटेन्ट को देखना चाहते हैं, जो आपके लिए इंडिया में उपलब्ध नहीं है, तो यूनाइटेड किंग्डम (United Kingdom) से ब्राउज़ करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

सलाह

  • आपका आईटी डिपार्टमेन्ट आपको शायद एक डिफ़ाल्ट वीपीएन पासवर्ड देकर, फिर आपको अपना खुद का पासवर्ड सेट करने की अनुमति दे सकता है। एक ऐसा पासवर्ड यूज करें, जो एकदम यूनिक हो, लेकिन उसे याद रखना आसान हो और उसे लिखकर न रखें या न ही उसे अपने कंप्यूटर के आसपास किसी जगह पर चिपका कर रखें। बर्थडेट्स, अपने किसी करीबी इंसान के नाम को या फिर ऐसी किसी भी चीज़ का यूज मत करें, जिसे कोई बहुत आसानी से पता लगा सके।
  • अगर आप आपके पासवर्ड को भूल गए हैं या फिर वीपीएन आपको एक्सेस करने की अनुमति नहीं दे रहा है, तो इसके बारे में अपने आईटी डिपार्टमेन्ट को जानकारी दे दें।
  • अगर आपको आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना पड़ा या फिर रीइन्स्टाल करना पड़ा, या फिर आपके कंप्यूटर को रिस्टोर करना पड़ा, तो ऐसे में फौरन अपने आईटी डिपार्टमेन्ट को कांटैक्ट करें। शायद आप आपकी वीपीएन सेटिंग्स को खो सकते हैं।
  • आप जिस वीपीएन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का प्लान कर रहे हैं, उसे डाउनलोड करने से पहले फॉरम्स पर जाकर उसके ऊपर रिसर्च करें। सुनिश्चित कर लें, कि सॉफ्टवेयर आप से किसी भी तरह के अनचाहे डेटा को कलेक्ट नहीं कर रहा है।
  • घर पर एक सिक्योर नेटवर्क का यूज नहीं करने पर, ज़्यादातर फ्री वीपीएन ही काफी होते हैं।
  • अगर आप वीपीएन के लिए पे कर रहे हैं, सुनिश्चित कर लें, कि आपके पेमेंट्स प्राइवेट और सिक्योर हैं और आपका वीपीएन आपको, आपके लिए जरूरी सर्विस प्रोवाइड करता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,२५३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?