कैसे किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इसके पहले की आप किसी छेद की सिलाई करें, सबसे पहले उस फटे हुए भाग के साइज और उस पर पड़ी रगड़ के ऊपर, साथ ही उस कपड़े के टाइप पर ध्यान दें। एक सँकरी "फटी हुई सीम या अंदर की सिलाई" को सिलना किसी बड़े, कपड़े पर मौजूद छेद को सिलने से कहीं ज्यादा आसान होता है। अगर उस छेद से सीम खुल गई है, तो फिर आप एक मजबूत धागे से उसे वापस सिल सकते हैं। अगर वहाँ पर कपड़ा ही नहीं है, तो फिर आप छेद को धागे से भर सकते हैं या फिर छेद के ऊपर एक पैच सिल सकते हैं।[१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

सुई और धागा चुनना (Choosing the Needle and Thread)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 धागे का रोल और एक सुई ले आएँ:
    अगर मुमकिन हो, तो ऐसे धागे का यूज करें, जो आपके कपड़े के कलर से मैच करता हो। अगर टाँके या स्टिच कपड़े के बाहर से नजर नहीं आएंगे, तो फिर धागे के कलर के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो कपड़े को कोम्प्लीमेंट करने वाले एक वाइब्रेंट कलर के धागे को या फिर कपड़े के साथ कंट्रास्ट कलर भी चुन सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कपड़े के लिए सही सुई चुनें:
    अगर कपड़ा बहुत मोटा और कड़क है (डेनिम, लेदर और कई लेयर वाला कोई कपड़ा), तो एक तेज धार वाली, हैवी सुई चुनें, ताकि आप बहुत ज्यादा किसी मेहनत के उसे कपड़े के अंदर तक डाल सकें। अगर कपड़ा सॉफ्ट या पतला है, तो आप कोई भी सुई यूज कर सकते हैं – हालांकि आपको कोई बहुत नाजुक सुई भी नहीं यूज करना है।[२]
    • कॉटन, नाइलॉन, सिल्क, जूट, मिक्स्ड फेब्रिक और कोई भी दूसरा पतला, नर्म कपड़ा हल्की सुई से बेहतर सिल जाता है। सुई 1 से 2 इंच तक छोटी या फिर आपकी जरूरत के हिसाब से लंबी भी हो सकती है। अगर आप एक मोटी सुई—लगभग 1 mm मोटाई की—यूज कर रहे हैं, तो ये आपके कपड़े के ऊपर नजर आने वाले छेद बना देगी। आप चाहें तो, सिलाई करते समय आपकी उंगली पर सुई चुभने से बचने के लिए एक फिंगर कैप का यूज कर सकते हैं।
    • सुई को टूटने से बचाने के लिए एक मोटी सुई को चुनें। अगर आपकी उंगली पर दर्द हो रहा है, तो सुई को धकेलने के लिए एक सॉलिड बोर्ड का यूज करें। कुछ मोटे कपड़े, जैसे कि डेनिम के लिए किसी हार्ड सर्फ़ेस पर धकेले जाने की जरूरत होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    आपके पास में काफी सारा धागा होने की पुष्टि कर लें: अगर आपको शक है, तो फिर धागे का एक अंदाज लगाने के लिए, फटे हुए हिस्से के ऊपर धागे को फैलाकर देखें। आपको जितने धागे की जरूरत लग रही है, उससे करीब 10 इंच ज्यादा धागा लें। टाँके मारने का अंदर और बाहर वाला मोशन काफी सारा धागा लेता है और इसके बाद में आपको आखिर में एक फ़ाइनल नॉट बांधने के लिए भी सुई की लंबाई से ज्यादा लंबे धागे की जरूरत पड़ेगी। याद रखें: कपड़ा जितना मोटा होगा, आपको उतने ही ज्यादा धागे की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका कपड़ा 5mm से भी मोटा है, तो फिर आपको आपके द्वारा सोचे हुए से भी दोगुने धागे की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    धागे के सिरे के स्पिलट या बिखरे हुए नहीं, बल्कि एकदम टाइट होने का ख्याल रखें। अगर धागे का सिरा बिखरा हुआ है: तो उसे गीला करें, फिर अपनी उंगली से घुमाएँ, ताकि वो सुई पर मौजूद छेद में से आसानी से निकल सके।[३] अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो एक नीडल थ्रेडर (needle threader) यूज करके देखें।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    धागे के सिरे को पकड़ें। आखिरी के सिरे) वो भाग, जिसे आपने सुई के छेद में से नहीं निकाला है) को सुई के बाद कपड़े में स्लिप होने से रोकने के लिए एक छोटी गठान बांध दें।
    • अगर आप एक टॉर्न निट वियर (torn knit wear) पर टाँके करने का सोच रहे हैं, तो फिर आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करना होगी। निट वियर या ऊनी कपड़े में दूसरे कपड़ों के मुक़ाबले ज्यादा बड़े गैप्स होते हैं। यहाँ, शुरुआत करने का तरीका दिया है, आपको धागा पड़ी हुई सुई पर गठान बनाना होगी, ताकि धागे को अपनी जगह पर बने रहने के लिए पकड़ बनाने लायक कुछ मिल जाए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

किसी उखड़ी हुई सीम को सिलना (Sewing a Split Seam)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उखड़ी हुई सिलाई की पहचान करें:
    किसी बड़े छेद के मुक़ाबले, स्प्लिट सीम को सिलना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। इसका मतलब: जहां कपड़े के दो हिस्सों को सिलकर जोड़ा जाता है, धागा टूट गया हो या फिर छूट गया है और सिलाई अब खुल चुकी हो, जिसकी वजह से "छेद" बन गया हो। ज़्यादातर मामलों में, आप उन्हें एक बार फिर से वापस सिल सकते हैं।[५]
    • ये एक पॉकेट के अंदर हो सकता है, जिसकी वजह से पॉकेट के अंदर की चीजें बाहर गिर जाती हैं। ये स्लीव की सिलाई पर भी दिख सकती है, जिसकी वजह से आपकी कोहनी बाहर निकलने लग जाती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    सिलाई को बाहर ले आएँ। आप कपड़े के लिए उचित हीट सेटिंग का यूज करके, कपड़े पर हल्का आयरन कर सकते हैं और सिलाई को एक बार फिर से वापस पिन कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    स्ट्रेंथ के लिए सीम लाइन पर छोटे, अच्छे टाँके के साथ हाथ (सुई और धागा) से या मशीन से ओरिजिनल सीम के साथ सिल लें। ओरिजिनल सीम के अच्छे वाले हिस्से को ऊपर रखें और धागे को अच्छी तरह से नॉट करने का ख्याल रखें। इस काम को पूरा करने के लिए, आराम से किसी भी निकले हुए धागे को काट दें।
    • कभी-कभी, आपको सीम की बजाय, ऊपरी स्टिचिंग के साथ में काम करना होता है: जैसे कि ऐप्लके (applique) या एक पैच पॉकेट के लिए होता है। इस मामले में, आपको धागे को ओरिजिनल के साथ में ठीक-ठीक मैच करना होता है, क्योंकि यही वो है, जो बहुत ज्यादा नजर आएगा। रिपेयर करने के लिए स्टिच लेंथ बनाने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

छेद को मजबूत करना (Reinforcing a Hole)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    अगर छेद बहुत बड़ा है, तो इसके लिए आपको थोड़े से कपड़े की जरूरत पड़ेगी। अगर पॉकेट भी निकल गया था, तो आपको उसे भी सिलना होगा। पैच को भी ठीक कपड़े के ही कलर का होना चाहिए और इसे इतना भी बड़ा होना चाहिए कि छेद पर सिलाई हो जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    जहां पर कपड़ा गायब रहता है, वहाँ पर सिलाई करना – किसी ट्राउजर के घुटने पर या फिर किसी जैकेट की कोहनी पर मौजूद छेद को सिलने के मुक़ाबले सबसे ज्यादा मुश्किल तरह का छेद होता है। एक्सट्रा कपड़ा एड किए बिना छेद पर सिलाई करने की कोशिश मत करें। ये केवल कपड़े के शेप के हिसाब से जुड़कर और एक मेसी लम्प बनाकर, कपड़े को एक-साथ जोड़ेगा।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक रिएन्फोर्सिंग पैच का यूज करें:
    अगर छेद पूरा सीम लाइन पर या फिर कपड़े के बीच में कहीं पर (सीम के अलावा कहीं भी) बिखर गया है, तो फिर आपको उस एरिया को मजबूत या रिएन्फोर्स करना होगा। कपड़े के जैसे ही वजन और कलर के एक छोटे कपड़े साइज काट लें। पैचिंग कपड़े को राइट साइड ऊपर करके, छेद के नीचे बिछा लें। फिर, छेद की किनारों को दबाए या मोड़े बिना, जितना हो सके, उतना करीब ले आएँ। पैच की पकड़ बनाए रखने के लिए जितना हो सके, उतने फेब्रिक (पैच और गारमेंट) को पकड़ते हुए, छेद की किनारों पर सिलाई मशीन के छोटे जिग-ज़ैग मोशन का यूज करें।[७]
    • इससे वो पूरी तरह से "फिक्स" नहीं हो जाएगा, लेकिन ये काम चलाने लायक तो हो ही जाएगा। अगर कपड़ केजुअल है, तो फिर अप एक कंट्रास्टिंग कलर या पैटर्न के एक्सट्रा फेब्रिक को खरीद सकते हैं और उस छेद को थोड़ा सा डेकोरेटिव बनाने के लिए, पैचेस को कई एरिया में सिल सकते हैं। कपड़े के बाहर से ये पैच करें या फिर एक डिजायनर टच पाने के लिए इसी तरह से ऐप्लके का यूज करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    फटे हुए एरिया से करीब एक इंच पहले से सिलाई करना शुरू करें। अगर मौजूदा कोई टाँका ढीला पड़ गया है या फिर निकल गया है, तब ये खासतौर से जरूरी होता है। सिरों से थोड़ा सा पीछे स्टिच करना कपड़े को सपोर्ट देगा और उसे आगे फटने से रोक लेगा। सुई को कपड़े में अंदर डालें और सावधानी के साथ धागे को कपड़े के अंदर और बाहर डालते जाएँ। कंसिस्टेन्सी के लिए, हर एक स्टिच के बीच में करीब 2 mm की दूरी बनाए रखने की कोशिश करें।
    • अगर वो छेद खासतौर पर ज्यादा बिखर गया है, तो फिर टाँके लगाना शुरू करने के पहले, एक लिक्विड सीम सीलेंट के साथ रिएन्फोर्स करके देखें। ये उस फिक्स को ज्यादा मजबूत या टिकाऊ बनाने में मदद करेगा।
    • अगर कपड़ा बहुत ज्यादा टाइट है, तो फिर शायद गारमेंट के पहनने के बाद, एक टाँका शायद फिर से फट जाएगा। छेद के नीचे कपड़े की एक और परत लगाकर देखें और फिर ज्यादा मजबूती के लिए उस कपड़े को सिल लें। अगर उस कपड़े के साथ में ये ठीक लगे, तो उस एरिया पर बटन लगाकर देखें। उस छेद को रफू करने के बारे में सोचें, ताकि वो हिस्सा कई सारे इंटरलेसिंग टांकों से भर जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    अब जब तक कि सिलने के लायक कुछ न रह जाए, तब तक इसी तरह से रिपीट करते रहें।
    • अगर वो कपड़ा बहुत बुरी तरह से फट चुका है, तो उसे शायद एक "ओवर-लॉकिंग" की जरूरत है। कपड़े को पकड़ें और उसे सिलें, ताकि फटा हुआ हिस्सा अंदर की तरफ मुड़ा रहे। कपड़े को दो से तीन बार मोड़ें, फिर कपड़े को फिर से फटने से रोकने के लिए, उसे "बंद" करके स्टिच करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    कपड़े को खींचें और दबाएँ। इस बात का ख्याल रखें कि फटा हुआ हिस्सा बीच में टांकों के साथ नहीं घूम रहा है। स्टिच किए एरिया को अपनी उँगलियों के बीच में दबाएँ। फिर, बीच के एयर गैप्स या कहीं भी कपड़े की असमानता को हटाने के लिए स्टिच चलाएं। इस काम को पूरा करने के लिए, एक गठान बनाएँ और धागे को काट लें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी छेद को पैच करना (Patching a Hole)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    हैवी कपड़ों के लिए एक आयरन-ऑन पैच (iron-on patch) का यूज करके देखें: आप उस पैच को छेद के ऊपर रख सकते हैं, फिर उसे पैच को कपड़े के साथ में जोड़ने लायक भरपूर गर्माहट के साथ फ्लेट आयरन कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप किनारों पर टाँके लगाकर, आयरन-ऑन-पैच को रिएन्फोर्स करें। स्क्वेर कॉर्नर्स को कपड़ों पर आयरन करने के पहले, उन्हें राउंडेड शेप में ट्रिम कर दें। टाँके और कॉर्नर ट्रिमिंग पैच की लाइफ को बढ़ा देंगे।[८]
    • आयरन-ऑन-पैच डेनिम और कैनवस जैसे हैवी फेब्रिक्स के लिए काफी अच्छे होते हैं। हालांकि, ये पतले कपड़े के शेप को बिगाड़ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैच को बहुत छिपा हुआ बनाएँ:
    अगर वो छेद कपड़े का नजर आने वाला हिस्सा है, तो फिर अंदर की तरफ से अपना खुद का एक पैच बना लें। अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है, तो फिर जहां तक हो सके, कपड़े के ही जैसी प्रॉपर्टी वाला, लगभग उसी के जैसे कलर का एक पैच खरीद लें।[९]
    • वैकल्पिक रूप से, एक ऐसा पैच चुनें, जो हटके नजर आए। कुछ लोगों के लिए कपड़े के ऊपर पैच लगाना, उनकी अपनी स्टाइल की पसंद से जुड़ा होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to किसी छेद पर सिलाई करें (Sew Up Holes)
    सबसे पहले, निकले हुए धागों को ट्रिम कर लें और छेद की किनारों को सीम सीलेंट से ट्रीट कर लें। दो पैचेस बनाएँ: एक बॉटम के लिए किसी भी कपड़े के साथ और एक मैचिंग/सेल्फ फेब्रिक के साथ टॉप पैच के लिए।[१०] बॉटम पैच की किनारों को सीम सीलेंट से ट्रीट करें। फिर, कपड़े के छोटे से हिस्से को आपके टॉप पैच की किनार पर ले जाएँ और इस मुड़ी हुई किनार को अपनी जगह पर आयरन कर दें।
    • अपनी सिलाई मशीन पर फ्री एम्ब्रॉइडरी सेटिंग का यूज करें। नीचे के पैच को छेद के नीचे रखें और स्टिचिंग की लाइंस को छेद की सारी किनारों को बॉटम पैच पर लेकर आने के लिए, बहुत करीब से चलाएँ।
    • बॉटम पैच को अपनी जगह पर सिलें: फटे हुए छेद के ऊपर पूरे में एक "कपड़ा" जैसा बनाते हुए, आगे और पीछे, और ऊपर और नीचे टाँके मारें। छेद को रिएन्फोर्स करने के लिए बॉटम पैच की किनारों के ऊपर पूरे में स्ट्रेट टाँके मारें।
    • टॉप पैच के साथ कवर करें। एक फ़ोल्डेड साइड को फेब्रिक के नीचे रखें, ताकि ये पूरी तरह से मशीन की स्टिचिंग को कवर करे। कपड़े के ऊपर मशीन के धागे से हाथ से सिलाई (ऐप्लके स्टाइल) करें। मजबूती के लिए धागे को कई बार चारों तरफ घुमाएँ। अगर आपको "रस्टिक (घिसा हुआ, पुराना)" लुक अच्छा लगता है, आप इस पैच के चारों तरफ ब्लैंकेट स्टिच (blanket stitch) से एम्ब्रॉइडर कर सकते हैं।

सलाह

  • टाँके छिपाने के लिए, कपड़े को उल्टा कर दें। इस तरह से, टाँके केवल अंदर से ही नजर आएंगे।
  • जंग लगी सुई का यूज मत करें।
  • किसी भी तरह के कपड़े पर मौजूद अनचाहे टांकों को निकालने के लिए एक सीम रिपर (seam ripper) का यूज करें।
  • सुई को एक पैकेट, एक बॉक्स में रखें या फिर उन्हें किसी पेपर पीस पर हॉरिजॉन्टली लगा दें। अगर आप सुई को बार-बार खो देते या कहीं भी छोड़ देते हैं, तो फिर उसमें जरा सा धागा लगा छोड़ दें, ताकि वो जब भी गिरे, तब आप उसे आसानी से ढूँढ सकें।
  • नियमित रहें! हो सकता है कि आपकी पहली कोशिश शायद स्ट्रेसफुल रहे, लेकिन सिलाई करना प्रैक्टिस के साथ बेहतर होते जाता है।
  • एक ऐसे धागे का यूज करें, जो कपड़े से मैच करता हो। ये आमतौर पर सिलाई के काम को थोड़ा सा कम हटके दिखाने में मदद करता है।
  • अगर आप एक ऐसे कपड़े की सिलाई कर रहे हैं, जो आसानी से उखड़ जाता है, तो छेद की किनारों को लिक्विड सीम सीलेंट की थोड़ी सी मात्रा से कोट कर दें। सीलेंट के सूखने के बाद, एक्सट्रा निकले हुए धागों को काटकर अलग कर दें। सीम सीलेंट को ज़्यादातर फेब्रिक और क्राफ्ट स्टोर्स पर बेचा जाता है और ये आपकी सिलाई की वर्कबास्केट के लिए एक यूजफुल एडिशन हो सकते हैं।
  • अगर सुई टूट जाती है: उसे एक पेपर में लपेटें और उसे फेंक दें। आपको आपके अभी तक बनाए हुए टांकों को दोबारा खोलने की जरूरत नहीं है! धागे वाली सुई अभी भी कपड़े से जुड़ी रहेगी। धागे को अंदर और बाहर रोल करें और आपके आखिरी टाँके को आखिरी पर बांध दें। फिर, धागे को तोड़ दें और टूटी हुई सुई को कपड़े से निकाल दें। नई सुई के साथ आगे बढ़ें।[११]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कैंची
  • सुई
  • धागा
  • सीम रिपर (ऑप्शनल)
  • अपनी उंगली को सुई के चुभने से बचाने के लिए फिंगर कैप या थिंबल (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,०८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,०८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?