कैसे कार के फ़्लोर मैट्स की सफ़ाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी कार के फ़्लोर मैट्स को साफ़ करना, चाहे वे रबर के बने हों या अपहोल्स्ट्री के, आपकी कार के ओवरऑल लुक को सुधारने का शीघ्रतम तरीकों में से एक है। आपकी कार में से महक भी बेहतर आएगी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी कार के फ़्लोर मैट्स को साफ़ करने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर संभव हो,...
    अगर संभव हो, तो फ़्लोर मैट्स को निकालिए, चाहे वे रबर के हों या कपड़े के: कार के सभी दरवाज़े एक-एक करके खोलिए और अगर उनको निकाला जा सकता है, तब मैट्स को कार से बाहर निकालिए। उनको कार के अंदर ही साफ़ करने की कोशिश मत करिए।[१]
    • आप मैट्स को इसलिए निकालना चाहेंगे जिससे कि पानी से आपके कार का इंटीरियर खराब न हो जाये। इसके अलावा आपको ऑइली या फ़ोम कंसिस्टेंसी के पदार्थों को भी अपनी कार के गैस, क्लच और ब्रेक पेडल्स के कॉन्टेक्ट में नहीं आने देना चाहिए क्योंकि इसके कारण गाड़ी चलाते समय आपका पैर पेडल से फिसल सकता है, जो कि ख़तरनाक हो सकता है।
    • मैट्स को बाहर साफ़ करिए। आप मैट्स को गैस स्टेशन पर, अपने घर में पार्किंग लॉट में, या अपने गैराज के अंदर साफ़ कर सकते हैं। अधिकांश कार मैट्स को निकाला जा सकता है। मगर, कभी-कभी मैट्स कार के अंदर ही बिल्ट इन ही होते हैं। इन परिस्थितियों में आपको इन्हें कार के अंदर ही साफ़ करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े के फ़्लोर मैट्स को पहले वैक्यूम करिए:
    यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी कार के मैट्स को वैक्यूम करिए कि आप आगे सफ़ाई करने से पहले, सभी धूल के कणों और मिट्टी के टुकड़ों को सक्शन कर लें।
    • एक गीले कार्पेट मैट को साफ़ करना कठिन हो सकता है। आप कार्पेट फ़्लोर मैट्स पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क कर और उसे वैक्यूम से साफ़ करने से पहले, लगभग 10-20 मिनटों के लिए वहीं पर छोड़ कर, उसकी नमी को थोड़ा सुखा सकते हैं और बदबू कम कर सकते हैं।
    • मैट्स को दोनों तरफ़ वैक्यूम करिए, और यह सुनिश्चित कर लीजिये कि क्रंब्स तथा धूल को पूरी तरह से उसमें से हटा दिया जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गंदगी छुड़ाने के लिए मैट्स को झटकिए या पीटिए:
    इससे रबर या कपड़े के मैट्स में जमी हुई कुछ धूल निकाल जाएगी। यह काम बाहर करिएगा।
    • मैट को ज़मीन पर कुछ बार पटकिए।
    • मैट को पटकने के लिए कोई कड़ी सतह ढूंढ लीजिये। यह रबर और कपड़े के मैट्स के लिए काम करेगा। रबर मैट को साफ़ करने से पहले, आप शायद स्क्रेपर का इस्तेमाल कर, जमे हुये मैटीरियल को खुरच कर छुड़ा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रबर के कार फ़्लोर मैट्स को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छी क्वालिटी के रबर कार फ़्लोर मैट्स चुनिये:
    कार फ़्लोर मैट्स अक्सर रबर के बने होते हैं। विशेषकर उत्तर में जहां पानी बरसता है और बर्फ़ पड़ती है, और रबर मैट्स आपके इंटीरियर को नमी से सुरक्षित रखते हैं और दूसरे मैट्स की तुलना में जल्दी सूख भी जाते हैं।
    • आपको अच्छी क्वालिटी के रबर मैट्स ही लेने चाहिए, वरना उनमें छेद हो जाएँगे, जिसके कारण पानी आपके मैट के नीचे जम सकता है और आपका इंटीरियर फ़्लोर सड़ना शुरू हो सकता है।
    • अगर आपका इंटीरियर फ्लोर सड़ना शुरू हो जाएगा, तब थोड़े समय में आपकी कार में सचमुच बहुत बदबू आने लगेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक होज़ लीजिये:
    एक होज़ ले कर मैट को धो डालिए, मगर केवल मैट की गंदी साइड को। मैट्स के नीचे की साइड्स को गीला मत करिए।
    • होज़ की मदद से आप रबर फ़्लोर मैट्स पर पड़ी हुई मिट्टी या खाने के सामान के टुकड़े हटा सकेंगे।
    • अगर आपके पास होज़ न हो तब आप बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि होज़ के प्रेशर से मैट पर जमे हुये लूज़ मैटीरियल को हटाने में मदद मिल सकती है। आप कार वॉश में भी जा सकते है जहां उनको प्रेशर से धो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रत्येक मैट पर साबुन लगाइए:
    लौंड्री साबुन और बेकिंग सोडा को पानी में मिलाइए। इससे गंदगी फ़िज़ (fizz) हो कर बाहर निकल जाएगी। अगर आपके पास बेकिंग सोडा न हो, तब किसी भी तरह लिक्विड साबुन का इस्तेमाल करिए।
    • आप स्प्रे साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं या एक गीले रैग से आप साबुन लगा सकते हैं। रबर मैट्स से गंदगी छुड़ाना मुश्किल नहीं होता है, उसलिए आम तौर पर साबुन और पानी से काम चल सकता है।
    • अपने पानी के होज़ में कुछ अधिक प्रेशर का इस्तेमाल करिए, और मैट्स को जितनी बढ़िया और अच्छी तरह से धो सकते हैं, वैसे धो डालिए। आप रबर के फ़्लोर मैट्स को बेबी वाइप्स और हैंड सैनिटाइज़र से भी धो सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कार मैट्स को सुखाइए:
    मैट्स को कार में रखने से पहले सुखा लेना चाहिए, मगर अगर आप उनको गैस स्टेशन पर धो रहे होंगे, तब उतना इंतज़ार नहीं कर पाएंगे।
    • उस परिस्थिति में, सभी मैट्स को उनकी जगह पर रख दीजिये, और अपनी एयर कन्डीशनिंग को पूरी हीट पर चला दीजिये, और पंखे के स्विच को भी पूरी पावर पर चला दीजिये।
    • सबसे बढ़िया और सबसे तेज़ सुखाने के लिए, एसी लोकेशन स्विच को फीट वार्मिंग की ओर कर दीजिये, चूंकि उसके कारण मैट्स सबसे तेज़ी से सूख सकेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कपड़े के कार फ़्लोर मैट्स को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेकिंग सोडा को...
    बेकिंग सोडा को अपहोलस्टर्ड कार फ़्लोर मैट्स पर रगड़िए: कार के फ़्लोर मैट्स से धब्बों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा अच्छा होता है।
    • पेट्स, खाने के सामान तथा अन्य गंदगी की महक को बेकिंग सोडा की मदद से न्यूट्रलाइज़ किया जा सकता है।[२]
    • आप एक कड़े स्क्रब ब्रश के ब्रिसल्स पर पानी के साथ बेकिंग सोडा लगा कर फ़्लोर मैट्स को उससे घिस कर साफ़ कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कार मैट्स पर साबुन का पानी लगाइए:
    आप साबुन के पानी में डिटर्जेंट भी मिला सकते हैं, और उनको साफ़ करने के लिए आप मैट्स को एक कड़े ब्रश से घिस सकते हैं।
    • दो चम्मच वॉशिंग पावडर में उतनी ही मात्रा में कोई भी शैंपू मिलाइए। फिर इस मिक्स्चर अपनी कार के फ़्लोर मैट्स को घिसिए। आप इस मिक्स्चर का इस्तेमाल अपनी कार के बम्पर को साफ़ करने के लिए भी कर सकते हैं, जो कि सिर्फ़ प्लास्टिक का बना हो। क्लीनिंग मैटीरियल के लिए आपके पास बहुत ऑप्शन उपलब्ध हैं।
    • एक छोटे हैंड ब्रश (कड़े ब्रिसल्स वाला) या डेक स्क्रबर ब्रश से, कोमलता से मैट पर से गंदगी छुड़ा दीजिये। ज़ोर से घिसिए। सभी साबुन को पानी से धो डालिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्प्रे क्लीनर को ट्राई करिए:
    आप मैट पर कार्पेट क्लीनर स्प्रे कर उसे 30 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं। या आप विशेष अपहोल्स्ट्री क्लीनर खरीद सकते हैं जो अधिकांश ऑटो शॉप्स में मिल सकता है।[३]
    • कार्पेट क्लीनर को या तो एवापोरेट (evaporate) हो जाना चाहिए या मैट द्वारा सोख लिया जाना चाहिए। उसके बाद हैंड ब्रश का इस्तेमाल करिए, ताकि आप कार्पेट क्लीनर को पूरे मैट पर फैला दें।
    • आप एक बोतल व्हाइट विनेगर में उतना ही गरम पानी मिला कर आप अपना स्प्रे भी बना सकते हैं, और उसे अपने कार मैट्स पर स्प्रे कर सकते हैं। उसे ब्रश से घिस दीजिये। यह तरीका खास तौर से नमक के धब्बों को छुड़ाने के लिए बहुत कारगर होता है।[४].
    • अगर मैट्स पर च्विंग गम हो, तब आप पीनट बटर और नमक वहाँ लगाइए, और उसके बाद च्विंग गम के बचे खुचे हिस्से को छुड़ाने के लिए मैट्स को स्क्रब करिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पावर वॉशर या स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करिए:
    एक और विकल्प है कि मैट्स पर स्टीम क्लीनिंग वैक्यूम का इस्तेमाल करें। इसे कार फ़्लोर मैट्स पर वैसे ही काम करना चाहिए, जिस तरह यह आपके घर के अंदर करता है।
    • अगर आपके घर पर पावर वॉशर नहीं है, तब आपको ये आम तौर पर कार वॉश में मिल सकता है, और आप वहाँ पर अपने फ़्लोर मैट्स को पावर वॉश कर सकते हैं।
    • आप अपने नियमित डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके, कार फ़्लोर मैट्स को अपनी वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं। पहले स्टेन रिमूवर को स्प्रे कर दीजिये।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फ़्लोर मैट्स को फिर से वैक्यूम करिए:
    इससे कुछ पानी सोख लिया जाएगा और कुछ बची खुची गंदगी के पार्टिकल्स भी मैट्स से साफ़ हो जाएगी।
    • एक वेट/ड्राई वैक (शॉप वैक) को रिकमेंड किया जाता है क्योंकि वो नमी को हटाने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं।[६] होज़ अटैचमेंत वाले वैक्यूम क्लीनर भी ठीक काम करेंगे क्योंकि उनमें सक्शन करने की क्षमता होती है।
    • 680 वॉट्स या उससे अधिक पावर वाले हूवर को लीजिये, ताकि आपको पर्याप्त पावर मिल सके। उसके बाद मैट लीजिये और बेहतर सक्शन के लिए पतली होज़ का इस्तेमाल करके हूवर से उसे साफ़ कर लीजिये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ़्लोर मैट्स को पूरी तरह सुखा लीजिये:
    फ़्लोर मैट्स को सुखाने के लिए उन्हें या तो कहीं टांग दीजिये या उन्हें ड्रायर में डाल कर सुखा लीजिए। अगर उनको सुखाया नहीं जाएगा तब उनमें से नमी की मस्की (musky) महक आती रहेगी।
    • आप उन पर साफ़ ताज़ा सेंट (scent) भी छिड़क सकते हैं। उन्हें धूप में सूखने के डाल दीजिये। इससे भी उनकी महक में ताज़गी आने में सहायता मिलेगी।
    • आप कपड़े के फ़्लोर मैट्स को ड्रायर में भी डाल सकते हैं। उसके बाद अगर कुछ अतिरिक्त फ़र मैट से लटकता हुआ दिखे तब उसे रेज़र से काट दीजिये (पूरे मैट पर रेज़र चला दीजिये और अतिरिक्त फ़र ग़ायब हो जाएगा)।

सलाह

  • कोशिश करिए कि कार में कुछ खाया न जाये।

चेतावनी

  • सुनिश्चित करिए कि आप गीले मैट्स को ऐसे वैक्युम से साफ़ न करें जो उसके लिए डिजाइन न किया गया हो।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Angel Ricardo
सहयोगी लेखक द्वारा:
Ricardos Mobile Auto Detail के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Angel Ricardo. एंजेल रिकार्डो, वेनिस, कैलिफोर्निया में प्रधान कार्यालय वाले रिकार्डोस मोबाइल ऑटो डिटेल का मालिक है। मोबाइल डिटेलिंग में 10 वर्षों से अधिक के अनुभव वाला एंजेल, अभी भी अपनी ग्राहक सेवा तथा ऑटो डिटेलिंग कौशल को सुधारने के लिए ऑटो डिटेलिंग प्रशिक्षण लेता रहता है। यह आर्टिकल १,१४१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?