कैसे कार के पिस्टन रिंग को साफ करें (Car ke Piston Rings Kaise Saaf Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपकी कार ठीक से नहीं चल रही है और बहुत अधिक धुआं छोड़ रही है, तो इसका कारण गंदे पिस्टन के छल्ले हो सकते हैं। लेकिन इसे कैसे ठीक करें? ज्यादातर मामलों में, पूरी तरह से सफाई करना, इस समस्या को तुरंत हल कर देगा। यह कई बार काफी मुश्किल काम हो सकता है, खासकर अगर आपने पहले कभी कार की मरम्मत नहीं की है। शुक्र है, इस गाइड में इस प्रक्रिया के संबंध में आपके सभी सवालों के जवाब तैयार किया गए हैं! (How to Clean Piston Rings in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 7:

पिस्टन रिंग क्या काम करती हैं (What do the piston rings do?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पिस्टन रिंग ईंधन...
    पिस्टन रिंग ईंधन और निकलने वाली गैसों (exhaust) को आपके इंजन ब्लॉक में प्रवेश करने से रोकते हैं: एक नॉर्मल कार में, इंजन के प्रत्येक पिस्टन में पिस्टन हेड के शीर्ष पर स्थित तीन रिंग होते हैं। ये सभी रिंग मिलकर दहन प्रक्रिया (combustion process) के दौरान इंजन को ऑयल और धुएं से बचाते हैं ताकि कार अधिक सुचारू रूप से चल सके।[१]
    • 3 पिस्टन के छल्ले में पिस्टन के टॉप से लेकर बॉटम तक एक कम्प्रेसन रिंग, एक वाइपर रिंग और एक ऑयल रिंग होती है। ये तीनों मिलकर आपके इंजन को साफ रखने का काम करती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 7:

पिस्टन रिंग के गंदे होने की जांच कैसे करें? (How do I know if the piston rings are dirty?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंजन की पॉवर...
    इंजन की पॉवर में कमी और बढ़ा हुआ धुआं इसके मुख्य लक्षण हैं: समय के साथ, पिस्टन के छल्ले के आसपास तेल और गंदगी जमा हो जाएगी, जिसकी वजह से ये ठीक से हिलने-डुलने में असमर्थ हो जाएंगे पूरी तरह से हिलना भी बंद हो जाएंगे। जब ऐसा होता है, तो ईंधन और धुआं इंजन में प्रवेश करेगा, जिसकी वजह से गाड़ी का प्रदर्शन कम हो जाएगा। इसके मुख्य संकेत में कार से बड़ी मात्रा में सफेद या काले धुएं का दिखना और गाड़ी को एक्सलरेट करने पर पॉवर का कम होना शामिल है।[२]
    • कम गाड़ी की पॉवर और बड़ी मात्रा में धुएं का दिखना अन्य चीजों के कारण भी हो सकता है। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि इसका कारण क्या है, तो समस्या का निदान करने के लिए कार को किसी मैकेनिक के पास लेकर जाएं।
    • ये सभी एक क्षतिग्रस्त या फटे पिस्टन रिंग के भी संकेत हो सकते हैं। इस मामले में, आपको उन्हें बदलवाने की आवश्यकता होगी।
विधि 3
विधि 3 का 7:

क्या पिस्टन रिंग को खुद से साफ किया जा सकता है? (Can I clean the piston rings myself?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, बशर्ते आपके...
    हाँ, बशर्ते आपके पास में कार के ऊपर काम करने का थोड़ा अनुभव होना चाहिए: यहां तक ​​कि अगर आप पिस्टन के छल्ले को साफ करने की सबसे सरल विधि का उपयोग करते हैं, तो इसमें काफी मेहनत लगती है और कुछ गलतियां आपके इंजन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यदि आपको कार या इंजन के काम का अनुभव नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप इस काम को किसी प्रोफेशनल से करा लें। नहीं तो, यदि आप ऑटोमोटिव समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और कार पर काम कर सकते हैं, तो इसे स्वयं करें!
विधि 4
विधि 4 का 7:

पिस्टन रिंग को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है? (What’s the best way to clean piston rings?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे अच्छे परिणामों...
    सबसे अच्छे परिणामों के लिए पिस्टन को हटा दें और गंदगी के अवशेषों को हटा दें: ये एक कठिन काम है और आपको पूरा ऑयल निकालकर, सभी केबल और पाइप को हटाकर, इंजन और ट्रांसमिशन बोल्ट को हटाकर और फिर इंजन को हुड से उठाकर इंजन को हटाना होगा। उसके बाद, पिस्टन को इंजन के नीचे से बाहर निकालें। एक बार पिस्टन निकल जाने के बाद, तीनों रिंग को हटा दें और पार्ट्स क्लीनर को सभी खांचे पर स्प्रे करें। किसी समतल आकार के उपकरण से रिंग के खांचे से किसी भी जमी हुई गंदगी या धूल को खुरचें। इसके अलावा, पिस्टन रिंग को भी स्प्रे करें और कपड़े से पोंछ लें। जब आपका काम हो जाए, तो पिस्टन को वैसे ही फिर से इकट्ठा करें जैसे वे थे और उन्हें वापस कार में रख दें।[३]
    • पिस्टन की सफाई के लिए एक विशेष उपकरण आता है जिसे "ग्रूव क्लीनर (groove cleaner)" कहा जाता है, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। कुछ मैकेनिक पिस्टन पर खांचे को साफ करने के लिए पुराने क्षतिग्रस्त पिस्टन के छल्ले का भी उपयोग करते हैं क्योंकि वे पूरी तरह से स्लॉट में फिट हो जाते हैं।
    • अधिकांश पार्ट क्लीनर स्प्रे यहाँ काम करेंगे। बस सुनिश्चित करें कि आप एक डि-ग्रीजर (de-greaser) या कार्बन क्लीनर का उपयोग करते हैं जो विशेष रूप से कार के लिए डिज़ाइन किया गया है।
    • यह एक जटिल काम है जिसके लिए उच्च स्तर के ऑटोमोटिव कौशल की आवश्यकता होती है। यदि आपने पहले कभी कार को ठीक करने का काम नहीं किया है, तो बेहतर होगा अगर आप इस काम को किसी प्रोफेशनल से करा लें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

क्या पिस्टन रिंग को निकाले बिना साफ किया जा सकता है? (Can I clean the piston rings without removing them?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अंदर जमी हुई...
    अंदर जमी हुई गंदगी को घोलने के लिए इंजेक्टर क्लीनर को पिस्टन में डालें: यह इंजन को हटाए बिना पिस्टन को साफ करने का एक सबसे आसान तरीका है। पहले इंजन के चारों ओर के सभी स्पार्क प्लग को हटा दें। उसके बाद, प्रत्येक फ्यूल इंजेक्टर स्लॉट में थोड़ी मात्रा में इंजेक्टर क्लीनर डालें। जमी हुई गंदगी को घोलने के लिए पिस्टन को 8 से 10 घंटे तक सोखने दें। उसके बाद, फ्लुइड को साफ करने के लिए बिना स्पार्क प्लग को वापिस जोड़े बिना कुछ सेकंड के लिए इंजन शुरू करें। फिर, स्पार्क प्लग को वापिस अपनी जगह पर रखें और अपनी कार को चालू करें।[४]
    • इस तरीके से रिंग्स पूरी तरह से साफ नहीं होंगी, लेकिन ये कुछ गंदगी बिल्डअप को कम जरूर कर सकता है और कार को पहले अधिक सुचारू रूप से चला सकता है।
    • इंजेक्टर क्लीनर को गिराएँ नहीं, नहीं तो आप इंजन को ओवरफ़्लो कर सकते हैं। गिरने से रोकने के लिए फनल या कीप का इस्तेमाल करें।
विधि 6
विधि 6 का 7:

क्या इंजन फ्लश से पिस्टन के छल्ले भी साफ हो सकते हैं? (Will flushing my engine clean the piston rings?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह रिंग को...
    यह रिंग को बेहतर तरीके से मूव करेगा, लेकिन इसे साफ नहीं करेगा: इंजन फ्लश में आमतौर पर गंदगी और जमाव को हटाने के लिए इंजन के अंदर ऑयल को फैलाया जाता है। ये विधि पिस्टन के छल्ले पर जमा कुछ गंदगी को ढीला करने के लिए हटा सकती है, और अस्थायी रूप से कार के प्रदर्शन में सुधार कर सकती है, लेकिन प्रभाव स्थायी नहीं है। यह विधि पिस्टन को साफ करने के लिए उनके चारों तरफ की गंदगी को पूरी तरह से साफ करने के लिए पर्याप्त नहीं है।[५]
    • फिर भी इंजन फ्लश आपके इंजन को साफ करने और उसे चालू रखने का एक शानदार तरीका है। हालांकि, पिस्टन के छल्ले की सफाई के लिए यह एक अच्छा समाधान नहीं है।
विधि 7
विधि 7 का 7:

क्या अपने पिस्टन रिंग को दोबारा गंदा होने से बचाया जा सकता है? (Can I prevent my pistons from getting dirty again?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पूरी तरह से...
    पूरी तरह से तो नहीं, लेकिन आप अच्छी देखभाल से गंदगी के जमाव से छुटकारा पा सकते हैं: कार गंदी हो जाती हैं; यह एक सच्चाई है और आप ऐसा होने से रोक नहीं सकते हैं। इसमें अगर आप कुछ कर सकते हैं, तो वो है कुछ मेंटेनेंस टिप्स के साथ इस प्रक्रिया को धीमा करना। यह गंदगी के निर्माण को पूरी तरह से नहीं रोक सकता है, लेकिन यह इसकी तीव्रता को कम कर सकता है और इंजन को ठीक से चालू रख सकता है।[६]
    • अपने इंजन में जमा गंदगी और अवशेषों की मात्रा को कम करने के लिए अच्छी क्वालिटी के गेसोलीन का उपयोग करें।
    • सभी चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुनिश्चित करें कि कार का तेल नियमित रूप से बदला जाता है।
    • अपनी कार निर्माता द्वारा सुझाए गए समय के अनुसार कार के ऑयल और फ़िल्टर को बदलें।

सलाह

  • अपनी कार को वार्षिक निरीक्षण के लिए ले जाने से आपको गंभीर होने से पहले गंदे पिस्टन जैसी समस्याओं की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

चेतावनी

  • यदि आपको खुद से अपनी कार की मरम्मत करने के बारे में संदेह है, तो इसे इस काम में माहिर प्रोफेशनल के पास ले जाएं। एक छोटी सी गलती इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है और कार को चलाना खतरनाक में बना सकती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Audra Fordin
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड ऑटोमोटिव टेक्निशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Audra Fordin. ऑड्रा फोर्डिन एक सर्टिफाइड ऑटोमोटिव टेक्निशियन, Women Auto Know की संस्थापक और फ्लशिंग, न्यूयॉर्क में Great Bear Auto Repair की मालिक हैं। 38 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, इन्हें विदेशी और घरेलू ऑटो मरम्मत के बारे में गहन ज्ञान है। ऑड्रा को The Today Show, Inside Edition और Anderson Cooper जैसे कई न्यूज और टॉक शो में दिखाया गया है। यह आर्टिकल २,६५७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?