कैसे कार के छिले हुए क्लियर कोट को ठीक करें (Fix a Peeling Clear Coat on a Car)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपको अपनी पुरानी कार बहुत पसंद है लेकिन अब वह देखने में इतनी अच्छी नहीं लगती है। एक समय पर आपको उसकी चमक-दमक पर नाज़ था। लेकिन अब उसका क्लियर कोट या बिना रंग वाली फिनिश बुदबुदाने और छिलने लगी है। इसे गैर-परतबंदी (delamination) कहते हैं। कार को काफी पैसे खर्च करके दोबारा पेंट करवाना इसका सबसे अच्छा समाधान है। लेकिन अगर आपको कार को पेंट करने का थोड़ा तजुर्बा है तो आप कंप्रेस्ड एयर गन जैसे प्रोफेशनल टूल्स को यूज़ करके अपनी कार पर एक नया क्लियर कोट लगा सकते हैं। यदि छोटी-मोटी मरम्मत की ज़रूरत हो, जैसे कि हुड या पहियों के पास का क्लियर कोट छिल रहा हो तो आप उस जगह को एक एयरोसोल स्प्रे (aerosol spray) की मदद से खुद ठीक कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

केवल छिले हुए क्लियर कोट को बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिस जगह का...
    जिस जगह का पेंट छिल रहा है उसे 1000 ग्रिट के सैंडपेपर से रब करें: आप रब करते समय सैंडपेपर को दृढ़ता से दबाएँ और सतह पर गोल-गोल घुमाएं। आसपास की जगह, जहाँ का पेंट अभी सही सलामत है, वहां भी थोड़ा सा रब करें।[1]
    • यदि क्लियर कोट के नीचे का रंगीन पेंट अभी अच्छी हालत में है तो आप इतनी जोर से न रब करें कि वह भी निकल जाये।
    • अगर क्लियर कोट पहले से ही पूरा निकल गया है तो आप इस स्टेप को छोड़ दें और सीधे गीले सैंडपेपर से रब करें और साफ करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस हिस्से...
    आप जिस हिस्से की मरम्मत कर रहे हैं, वह जहाँ पर बाकी क्लियर कोट से मिलता है उस जगह को गीले सैंडपेपर से रब करें: आप 2000 ग्रिट के सैंडपेपर को एक घंटे के लिए पानी में भिगोयें। फिर मरम्मत करने की जगह आसपास के क्लियर कोट से जहाँ मिलती है, वहां की लाइन्स को उससे रब करके स्मूद बनायें। आप सैंडपेपर को गीला रखने के लिए ज़रूरत के मुताबिक बीच-बीच में पानी से भिगोयें।[2]
    • जब भी संभव हो आप काम करने की जगह को सीधा या चौकोर बनायें। इससे बाद में उस जगह पर आप आसानी से टेप लगा सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जहाँ पर क्लियर...
    जहाँ पर क्लियर कोट नहीं है उस जगह को अल्कोहल और विलायकों पर आधारित क्लीनर्स से साफ करें: आप ग्लास क्लीनर, जैसे एक अल्कोहल पर आधारित क्लीनर से उस जगह को साफ करें जिसे आपने अभी सैंडपेपर से रब किया है। उसके बाद आप एक विलायक पर आधारित पेंट करने की तैयारी करते समय यूज़ किया जाने वाला क्लीनर (paint prep cleaner) इस्तेमाल करें। आपको ये क्लीनर आपकी क्लियर कोट रिपेयर किट में मिलेगा या आप जो क्लियर कोट स्प्रे खरीदेंगे उसके साथ मिलेगा।[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साफ करे हुए...
    साफ करे हुए हिस्से को एक स्कफिंग पैड (scuffing pad) से स्क्फ़ करें: ये पैड्स, आप किचन के गंदे पॉट्स और पैन्स को साफ करने के लिए जो पैड्स यूज़ करते हैं उनके जैसे ही होते हैं। आप इनको ऑटोमोटिव सप्लाई रिटेलर्स (automotive supply retailers) से खरीद सकते हैं। आप स्टील वूल या सैंडपेपर न इस्तेमाल करें। यहाँ पर आप रंगीन पेंट को केवल एक हल्का सा खुरदरा टेक्सचर देना चाहते हैं।[4]
    • बाद में उस जगह को विलायक पर आधारित क्लीनर से साफ करें।
    • आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं यदि पहले सैंडपेपर से रब करने पर पेंट स्क्फ़ हो गया हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर काम कर रहे हैं उसके ऊपर ऐसा मास्किंग टेप लगायें जिसे आसानी से निकाला जा सकता है: आप पहले उस टेप को अपनी पैन्ट्स पर एक-दो बार लगायें और निकालें ताकि उसका गोंद कम हो जाये। आपने जहाँ से क्लियर कोट को हटाया है और उसके आसपास के थोड़े से क्षेत्र के चारोंओर टेप से एक घेरा बनायें। इस सुरक्षित ज़ोन के बाहर के हिस्से को थोड़ा और बढ़ाने के लिए आप एक प्लास्टिक शीट और थोड़ा और टेप यूज़ करें। इस तरह आपका क्लियर कोट स्प्रे कार पर केवल उस जगह पर पड़ेगा जहाँ पर आप चाहते हैं।[5]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्लियर कोट के...
    क्लियर कोट के एयरोसोल कैन को लें और सतह पर स्प्रे करें:कैन के लेबल पर जो निर्देश दिए गए हैं उसके मुताबिक उसे हिलाएं। आपको उसे कितनी दूर से और किस तरह स्प्रे करना है ये जानने के लिए भी उसके लेबल को देखें। आपको स्प्रे करते समय मूव करते रहना चाहिए ताकि पेंट की एक बराबर की परत बनें। स्प्रे करने के बाद आप पहली परत को कम से कम पांच मिनट तक सूखने दें या उसे सूखने के लिए उतना समय दें जितना कि कैन पर बताया गया है।[6]
    • कभी-कभी आपको हर सूखे हुए कोट के ऊपर बहुत फाइन सैंडपेपर (जैसे कि, पानी से भीगा हुआ 1500 ग्रिट या 2000 ग्रिट) को फेरने के निर्देश दिए जा सकते हैं। आप कैन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और एक टैक क्लॉथ से धूल और मलबे को पोंछें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसी तरह से क्लियर कोट की एक दूसरी परत लगायें:
    ऐसे दो कोट काफी होते हैं लेकिन कैन पर जो बताया गया है आप वैसा ही करें। आप हर कोट को कम से कम पांच मिनट तक सूखने दें, उसके बाद अगला कोट लगायें।[7]
    • जब अंतिम कोट सूख जाये तो आप टेप और प्लास्टिक की शीट को हटायें।
    • मरम्मत के काम को पूरा करने के बाद आप कई घंटो तक या रात भर इंतज़ार करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मरम्मत करे हुए...
    मरम्मत करे हुए हिस्से को आसपास की जगहों के साथ ठीक से ब्लेंड करने के लिए कार फिनिश लगायें: आप 2000 ग्रिट के सैंडपेपर को मरम्मत करे हुए हिस्से पर हल्के से फेरें। फिर एक पॉलिश करने वाला कंपाउंड और एक बिजली से चलने वाले बफर (motorized buffer) से मरम्मत करी हुई जगह और बाकी क्लियर पेंट के मिलने की जगह को ब्लेंड करें ताकि उनके बीच में ज्यादा अंतर न दिखाई दे।[8]
    • यदि ज़रूरत हो तो आप उस जगह को हाथ से रब करके चमकाएं। लेकिन दूसरे दिन आपके हाथों में दर्द हो सकता है, इसके लिए रेडी रहें!
विधि 2
विधि 2 का 3:

रंगीन कोट और क्लियर कोट को बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी कार के फैक्ट्री पेंट का कलर कोड को पता करें:
    यदि क्लियर कोट के छिलने की वजह से उस जगह का रंगीन कोट फीका हो गया है, अथवा खुरच या छिल गया है तो आपको रंगीन पेंट की समस्या को भी हल करना चाहिए। आप अपनी कार पर एक टैग को खोजें जिसमें उसका कलर कोड लिखा हो, जैसे कि 1993 की काली फोर्ड ब्रोंको (Ford Bronco) के लिए M1724A। ये वह रंग है जो फैक्ट्री में यूज़ किया गया था।[9]आप पहले ड्राइवर की साइड का दरवाज़ा खोलें और कुंडी या लैच के नीचे देखें, फिर ज़रूरत हो तो बाकी जगहों पर देखें जहाँ आमतौर पर टैग्स लगे होते हैं जैसे कि ट्रंक के अंदर या हुड के नीचे।[10]
    • यदि आपको पेंट कोड न मिले तो आप अपनी कार के डिटेल्स, जैसे कि उसका मेक, मॉडल और जिस साल में वह बनी थी, के आधार पर ऑनलाइन सर्च करें या एक ऑटो पार्ट्स रिटेलर से पता करें। नहीं तो, आप किसी कार के पेंट की दुकान में एक सैंपल, जैसे कि गैस कैप को ढकने वाले दरवाजे को ले जाकर उससे मैच करने वाला पेंट खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ऑल-इन-वन टच-अप किट खरीदें:
    सुविधापूर्वक काम करने के लिए आप एक ऑल-इन-वन किट खरीद सकते हैं। उसमें आपको मरम्मत करने के लिए जिस चीज की भी ज़रूरत होगी वह मिल जाएगी, जैसे कि सैंडपेपर्स, टैक क्लॉथ्स, विभिन्न रंगीन और क्लियर सप्रेस, वगैरह। आप अपना पेंट कोड यूज़ करके एक किट ऑर्डर कर सकते हैं जिसमें आपकी कार के फैक्ट्री पेंट के रंग से मैच करने वाला रंग दिया जायेगा।[11]
    • यदि आप सब चीजों को अलग-अलग खरीदना चाहें तो प्राइमर, पिगमेंट, और क्लियर कोट के स्प्रे खरीदें। साथ ही, भिन्न ग्रिट के सैंडपेपर (आमतौर पर 200 से 2000 ग्रिट के बीच), अल्कोहल और विलायकों पर आधारित क्लीनर्स, और धूल व मलबे को हटाने के लिए टैक क्लॉथ्स भी खरीदें। इसके अलावा, आप जो पेंट प्रोडक्ट चुनेंगे उसके लिए जो निर्देश दिए गए हैं उसके मुताबिक कुछ और चीजों की ज़रूरत हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप एकदम नीचे...
    आप एकदम नीचे मेटल या बेस मटेरियल तक सैंडपेपर से रब करें: आपकी किट में जो ज्यादा भारी ग्रिट का सैंडपेपर (जैस कि, 200 ग्रिट) दिया गया है उसे इस्तेमाल करें। फिर छोटे टुकड़ों और धूल को एक टैक क्लॉथ से पोंछकर हटायें। उसके बाद जो क्लीनर या क्लीनर्स दिए गए हैं उनको यूज़ करके जगह को साफ करें।[12]
    • सैंडपेपर से रब करने और सफाई करने के बाद आप किट में दिए गए निर्देशों के अनुसार, उस तैयार करी हुई जगह के चारोंओर टेप लगायें। इसकी जगह, आप एक मास्किंग टेप के गोंद को कम करने के लिए एक - दो बार अपनी पैन्ट्स पर लगायें और निकालें, फिर उसे और एक प्लास्टिक शीट को यूज़ करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप ऑटोमोटिव प्राइमर के लगभग तीन कोट्स लगायें:
    किट या कैन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। आमतौर पर तीन कोट्स लगाये जाते हैं, लेकिन आपको उससे कम या ज्यादा कोट्स लगाने के निर्देश दिए जा सकते हैं। हर एक कोट को लगाने के बाद प्राइमर को सूखने के लिए कुछ समय दें। फिर एक फाइन ग्रिट (जैसे कि, 1500) के सैंडपेपर से सतह को हल्के से स्क्फ़ करें। अगला कोट लगाने से पहले उसे टैक क्लॉथ से पोंछें।[13]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जितने रंगीन कोट्स...
    जितने रंगीन कोट्स लगाने के लिए बताया गया हो उतने लगायें: इसके लिए भी तीन कोट लगाने की सलाह दी जाती है। हर एक कोट लगाने के बाद जब पेंट सूख जाये, आप फाइन ग्रिट सैंडपेपर यूज़ करें और एक टैक क्लॉथ से धूल को पोंछें।[14]
    • पेंट के कोट्स को एकरूप बनाने के लिए आप स्मूद और स्थिर गति से स्प्रे करें। आपको कितनी दूर से स्प्रे करना चाहिए और क्या तकनीक इस्तेमाल करनी चाहिए, ये जानने के लिए आप प्रोडक्ट के निर्देशों को देखें।
    • ध्यान रखें कि आपको स्प्रे करने का काम एक हवादार जगह पर करना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्लियर कोट के...
    क्लियर कोट के कई कोट्स लगाकर पेंट करने के काम को पूरा करें:आपको शायद क्लियर कोट के दो या तीन कोट्स लगाने के निर्देश दिए जायेंगे। कोट्स के बीच में आपको बहुत फाइन सैंडपेपर यूज़ करना होगा, हो सकता है कि आपको 1500 या 2000 ग्रिट पेपर को गीला करके उस जगह को रब करना पड़े। इसके लिए आप सैंडपेपर को पानी से भिगोयें और आवश्यकता के अनुसार बीच-बीच में गीला करें।[15]
    • काम को आगे बढ़ाने से पहले आप क्लियर कोट के अंतिम कोट को रात भर सूखने दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मरम्मत करी हुई...
    मरम्मत करी हुई जगह को चमकाएं ताकि वह ठीक से ब्लेंड हो जाये: एक 2000 ग्रिट के सैंडपेपर को उस जगह पर हल्के से फेरें। फिर एक पॉलिशिंग कंपाउंड और बिजली से चलने वाला बफर इस्तेमाल करें। आप चमकाने का काम अपने हाथ से भी कर सकते हैं लेकिन पुराने और नए क्लियर कोट के बीच का अंतर ज्यादा नज़र आयेगा।[16]
विधि 3
विधि 3 का 3:

सुरक्षित और यथार्थवादी रहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर काम करने जा रहे हैं वहां पर एक फ्रेश एयर वेंटिलेशन सिस्टम सेट करें: एक कार के क्लियर कोट की मरम्मत करते समय उत्पन्न होने वाली केमिकल युक्त फ्यूम्स (fumes) और धूल के कणों के खतरों को नज़रअंदाज़ न करें। पक्का करें कि आपकी काम करने की जगह हवादार है। धूप, संघनन, और हवा में उड़ने वाली धूल व मलबे के कारण, बाहर क्लियर कोट की मरम्मत करना इतना उचित नहीं है। लेकिन आप एक गेराज की खिडकियों और दरवाज़ों को खोलकर ये काम कर सकते हैं। अगर आप वहां पर पंखें और निकास पंखें लगायें तो और भी अच्छा है।[17]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सांस लेने की...
    सांस लेने की प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के उपाय करें: आप जहाँ काम कर रहे हैं, वह जगह चाहें जितनी भी हवादार हो आपको अपने फेफड़ों को धूल और केमिकल्स से बचाने के लिए कुछ पूर्वोपाय करने चाहिए। आप एक पतले सर्जिकल मास्क की जगह एक एक्टिवेटिड चारकोल फेस मास्क (activated charcoal face mask) खरीदकर यूज़ करें।[18]
    • आप आँखों को धूल और फ्यूम्स से सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय करें। केवल चश्मे से काम नहीं चलेगा, आपको गॉगल्स पहनने चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप मरम्मत करने...
    आप मरम्मत करने के लिए जो प्रोडक्ट यूज़ कर रहे हैं उसके साथ जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें: बाज़ार में कार के क्लियर स्प्रे की मरम्मत करने के लिए बहुत तरह के स्प्रे उपलब्ध हैं। हर प्रोडक्ट को यूज़ करने के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं, जैसे कि सतह को तैयार करने का तरीका, स्प्रे करने की तकनीक, सूखने का समय, कोट्स की संख्या, वगैरह भिन्न हो सकते हैं। आप सैंडपेपर से रब करने या स्प्रे करने से पहले उन निर्देशों को पढ़ें।[19]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सबसे अच्छे परिणाम...
    सबसे अच्छे परिणाम के लिए आप अपनी कार को किसी प्रोफेशनल से दोबारा पेंट करवाएं:मार्केट में मिलने वाले, खुद मरम्मत करने के प्रोडक्ट्स बुदबुदाने वाले, और छिले हुए क्लियर कोट के हिस्सों को ठीक करने के लिए बहुत उपयोगी हैं। लेकिन गौर से देखने पर मूल पेंट और मरम्मत करे हुए पेंट के बीच का अंतर हमेशा दिखाई देता है। यदि आप चाहते हैं कि मरम्मत का कोई निशान न हो तो आप अपनी कार को दोबारा पेंट करने का काम किसी प्रोफेशनल को सौंपें।
    • प्रोफेशनल पेंटर्स उस जगह पर से, एकदम नीचे मेटल या फाइबरग्लास तक, सारे पेंट को हटाकर दोबारा पेंट करेंगे। हो सकता है कि वे केवल एक हिस्से को दोबारा पेंट करें, जैसे कि कार के हुड को। नहीं तो, पूरी कार को दोबारा पेंट करने की ज़रूरत हो सकती है जिसके लिए कई हज़ार रूपये लग सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Angel Ricardo
सहयोगी लेखक द्वारा:
Ricardos Mobile Auto Detail के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Angel Ricardo. एंजेल रिकार्डो, वेनिस, कैलिफोर्निया में प्रधान कार्यालय वाले रिकार्डोस मोबाइल ऑटो डिटेल का मालिक है। मोबाइल डिटेलिंग में 10 वर्षों से अधिक के अनुभव वाला एंजेल, अभी भी अपनी ग्राहक सेवा तथा ऑटो डिटेलिंग कौशल को सुधारने के लिए ऑटो डिटेलिंग प्रशिक्षण लेता रहता है। यह आर्टिकल १,८५१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?