कैसे कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पेपर के कोन (cone), फनल या कीप कई तरह के होममेड क्राफ्ट्स में उपयोगी हो सकता है। क्या आपको अपने पेपर रॉकेट के लिए या अपने स्नोमैन के लिए कोन नोज की आवश्यकता है? क्या आप पार्टी की हैट बनाना चाहते हैं? पेपर कोन की कई वेराइटी मौजूद हैं, और साथ में उन्हें बनाना भी बहुत आसान है। जब आप एक बेसिक कोन को पूरा कर लेते हैं फिर आप उसमें कुछ अलग करके और अपनी पसंद के अनुसार सजावट शामिल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डिस्क मेथड से पेपर कोन बनाना (Making a Paper Cone Using the Disc Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पेपर डिस्क बनाएँ:
    आपके कोन की ऊंचाई आपके सर्कल की रेडियस या त्रिज्या से निर्धारित होगी। त्रिज्या जितनी बड़ी होगी, फ़नल उतना ही ज्यादा लंबा होगा। आप चाहें तो ऊपर दिए टेम्प्लेट का एक प्रिंट आउट ले सकते हैं और आप जिस पेपर को यूज करना चाहते हैं, उस पर उसे ट्रेस कर सकते हैं। अगर आप अपनी खुद की डिस्क बनाने का फैसला करते हैं, तो उसके शेप को राउंड बनाने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करें।
    • गलत माप के साथ काम करना आखिर में तैयार हुई आपकी कोन को बहुत प्रभावित करेगा। इसलिए सर्कल को संभावित रूप से गोल बनाने के लिए थोड़ा ज्यादा कोशिश करना एक अच्छा विचार है।
    • अपने डिस्क का आकार बनाने के लिए आप एक कंपास का उपयोग भी कर सकते हैं या किसी गोल चीज, जैसे ढक्कन या कंटेनर की आउटलाइन को भी ट्रेस कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    अपने खुद के वेज या पट्टी बनाने के लिए सर्कल से दो साइड्स को काटने के लिए टेम्पलेट का उपयोग करें। अपना खुद का वेज बनाने के लिए डिस्क के सेंटर को मार्क करें। एक पट्टी बनाने के लिए अपने रूलर की मदद से सेंटर से दो सीधी रेखाएँ खींचें।अगर रेखाएं एक साथ करीब हैं, तो इससे एक संकरी पट्टी बन जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप एक सँकरे निचले भाग वाला एक चौड़ा शंकु तैयार होता है।
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि बिंदु को कहाँ रखा जाए, तो डिस्क के केंद्र का पता लगाने के लिए कम्पास या प्रोट्रैक्टर का उपयोग करें। यदि आप शुरुआत करने के लिए डिस्क को आउटलाइन करने के लिए एक प्रोटेक्टर यूज कर रहे हैं, तो डिस्क के चारों ओर ट्रेस करने से पहले एक पॉइंट बनाना आपका समय बचा सकता है।
    • आप एक पेंसिल और एक रूलर की सहायता से त्रिभुजाकार आकृति भी बना सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    एक छोटे आधार के साथ एक शंकु बनाने के लिए, एक बड़ा त्रिकोण पट्टी काट लें। कैंची या शिल्प चाकू का प्रयोग करें और पट्टी को जितना हो सके, उतना स्ट्रेट काट लें। यदि आप इस चरण में कोई गलती करते हैं, तो आपको फिर से शुरू करना पड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    अपने कोन के शेप के लिए, अपने डिस्क के एक कटे हुए सिरे को दूसरे के ऊपर एक कोन के शेप में रखें। उन्हें एक साथ रखें और सुनिश्चित करें कि दोनों साइड्स को निचली लाइन एक समान रूप से ओवरलेप हो। इससे आपकी डिस्क पर आपका मनचाहा कोन शेप मिल जाएगा, जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।
    • अगर शुरुआत में दोनों साइड ठीक तरीके से नहीं मिलते हैं, तो पेपर को खोलें और दोबारा शुरू करें।
    • अपने पेपर पर कोई भी ठोस क्रीज़ या धारी न बनाएँ। आपकी कोन को गोलाकार होना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    एक बार जब आप शंकु बनाने के लिए सिरों को एक साथ मिला लें, फिर उसे टेप कर दें, ताकि पेपर से एक कोन बन जाए। दो साइड्स को साथ लाकर कोन के अंदर के साइड को टेप करें, ताकि ये हल्का सा ओवरलेप करें और ओवर्लेप को टेप से जोड़ दें। इसके साथ, आपकी कोन इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
    • टेप का एक स्ट्रेट पीस आपकी कोन को सबसे अच्छी स्थिरता दे देगा। अंदर मौजूद टेप के कई पीस से गड़बड़ी होगी। अच्छा होगा कि आप एक हाथ का इस्तेमाल टेप को लगाने के लिए करें, जबकि दूसरे से कोन को उसके शेप में बनाए रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ़ोल्ड करने के तरीके से पेपर कोन बनाना (Making a Paper Cone Using the Folding Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    [१] अगर कॉमन डिस्क मेथड से आपको आपकी पसंद की कोन नहीं मिली, तो आप एक पेपर ट्राएंगल के साथ में कोन का शेप बनाना शुरू कर सकते हैं। इसे सही तरीके से एक कोन में रोल करने के लिए, इसमें एक लंबी साइड और दो एक बराबर लंबाई की छोटी साइड रहना चाहिए। ट्राएंगल जितना बड़ा होगा, आपकी कोन भी उतनी ही बड़ी बनेगी। माप को और कट्स को जितना हो सके, उतना सही लेने की कोशिश करें।
    • जरा सी भी गलती की वजह से कोन टेढ़ी बन सकती है या उससे भी बदतर, इतनी छोटी बनेगी कि उस पर टेप लगाना मुश्किल हो जाएगा।
    • इसी तरह से, आप एक हाफ सर्कल के साथ भी इसी प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। एक हाफ सर्कल से एक स्मूद ऊपरी हिस्सा बनेगा।[२]
    • अगर आप खुद से मेजरमेंट्स नहीं लेना चाहते हैं, तो ट्राएंगल के टेम्पलेट्स भी उपलब्ध हैं। सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे टेम्पलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें एक लंबी साइड और दो छोटी, एक समान लंबाई की साइड्स हैं।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    अपने पेपर के दूर वाले कोने को सेंटर में रोल कर लाएँ:[४] एक सबसे दूर के कोने को लें और उसे सेंटर में रोल करें, ताकि पेपर की किनार आपके ट्राएंगल के बीच के भाग को टच करे। अपने दूसरे हाथ से, दूसरे कोने को लें और उसे ऊपर से रोल करें, ताकि ये दूसरे कोने के चारों ओर से लपेटकर आए। जब ये पूरा हो जाए, आपके पास में कोन का एक नॉर्मल शेप अपनी जगह पर होगा।
    • अगर आपको कोनों को एक साथ रोल करने में मुश्किल हो रही है, तो शायद ये इसलिए, क्योंकि आपने ट्राएंगल को भरपूर चौड़ा नहीं काटा है।
    • चौड़े ट्राएंगल के विपरीत सिरे दूर के कोने होते हैं।
    • जब आप दूसरे कोने को रोल करें, तब पहले वाले रोल किए कोने को उसकी जगह पर रोके रखें।[५] दोनों कोने के लिए एक हाथ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    [६] अगर रोल परफेक्ट नहीं बने हैं, तो उम्मीद है कि आपको कोन को समान बनाने के लिए पेपर को थोड़ा सा शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी। रोल किए फोल्ड्स को जरूरट के अनुसार टाइट करें। अगर आपको लगता है कि आपने दो कोनों को समान रूप से फ़ोल्ड नहीं किया है, तो एक बार फिर से ट्राई करने को लेकर न घबराएँ।
    • अगर कोन के शेप से बाहर पेपर की बहुत बड़ी लंबाई निकली हुई है, तो ये शायद इसलिए, क्योंकि असली शीट शायद एक समान शेप में नहीं थी। अगर ऐसा ही मामला है, तो आप एक चाकू की मदद से अतिरिक्त भाग को काटकर आगे बढ़ सकते हैं। जब तक कि आपकी कोन का आधार एक समान है, लोगों को पता भी नहीं चल पाएगा कि उसे बनाते समय आप से क्या गलती हुई थी।
    • ये वैसे तो काफी आसान प्रोसेस है, लेकिन इसे सही कर पाने के लिए आपको ऐसा कुछ बार करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    पेपर के एक्सट्रा पीस को कोन के अंदर ही फ़ोल्ड कर दिया जाना चाहिए। ये कोन को स्मूद दिखाता है और साथ में फोल्ड्स को उनके आकार को बनाए रखने में भी मदद करता है। अगर रोल को ठीक से किया गया है, तो उनमें कम से कम एक ऐसा ट्राएंगुलर सिरा होना चाहिए, जिसे अंदर की तरफ फ़ोल्ड किया जाना चाहिए।[७]
    • अगर चाहे किसी भी वजह से आपके पास में फ़ोल्ड करने के लिए भरपूर पेपर नहीं बचा है, फिर आप बेस के ऊपर एक टेप की पट्टी को आपकी कोन के बाहर से लेकर अंदर लगाकर इस परेशानी को फिक्स कर सकते हैं।
    • अगर आपके द्वारा फ़ोल्ड किए जा रहे कोन के स्लॉट ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं, तो कोन पर अपनी पकड़ को ढीला करके या दबा के ट्राई करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    भले ही खुले सिरों को फ़ोल्ड करने से कोन का आकार स्थिर हो जाना चाहिए, लेकिन सीम को अंदर की तरफ टेप करना उनकी पकड़ को बनाए रखने की पुष्टि करेगा। टेप की एक पट्टी लें और उसे सीमे के साथ में लाइन करें। अगर आपको लगता है कि इनके अलग होने का खतरा अभी भी है, तो अतिरिक्त पट्टियाँ लें और उन्हें सीम के ऊपर से लेकर नीचे तक लगाएँ। टेप लगाने के बाद, आपके पास में इस्तेमाल करने के लायक कोन रहेगी।
    • लूज सिरे को भी टेप लगाकर दबाया जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी कोन को विशेष बनाना (Specializing Your Cone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सही पेपर चुनें:
    यदि आपके पास पहले से एक स्पष्ट विचार है कि आप किस चीज के लिए शंकु बना रहे हैं, तो यह उस सामग्री पर विचार करने में मदद करता है जिसका आप उपयोग कर रहे हैं। कुछ प्रकार के कागज दूसरों की तुलना में कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ बेहतर होते हैं।
    • यदि आप एक डेकोरेटिव कोन बनाना चाहते हैं, तो प्रिन्टर पेपर इसके लिए सही रहेगा। इसमें आपको कलर करने या ड्रॉइंग करने की बहुत संभावना मिल जाती है।
    • अगर आप पार्टी हैट बना रहे हैं, तो एक मोटा कंस्ट्रक्शन पेपर सही रहेगा।[८]
    • अगर आप बेकिंग के लिए फनल बना रहे हैं, तो पर्चमेंट पेपर बेस्ट रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    अगर आप कोन को बेकिंग के लिए बना रहे हैं, तो एक फनल की जरूरत होगी। कैंची लें और सिरे को काटकर अलग कर दें। उस ओपनिंग से, आप फनल को दबाकर आइसिंग या सिरप को डालना कंट्रोल कर सकते हैं।
    • अगर आपके फनल का छेद ज्यादा बड़ा नहीं है, तो उसे फिर से काटकर ट्राई करें। हालांकि एक बात का ख्याल रखें कि आप जितना ज्यादा ऊंचा काटते हैं, उसकी वजह से फनल का छेद भी उतना ही बड़ा बनते जाएगा। अच्छा होगा कि आप फनल को सावधानी और काबू के साथ में काटें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    अगर आप डेकोरेटिव कोन या पार्टी हैट बना रहे हैं, तो उसमें पैटर्न एड करना मजेदार होगा। अपनी पसंदीदा पेंसिल लें और कुछ ड्रॉ करें। पैटर्न (जैसे कि टेढ़ी किनार या स्वर्ल्स) कोन के लिए सबसे अच्छे होते हैं, लेकिन आप चाहें तो उस पर कुछ लिख भी सकते हैं। पार्टी हैट या कैप के लिए, एक शब्द लिखना (जैसे "Happy Birthday") कोन को उस मौके के लिए खास बनाने में मदद कर सकता है।
    • अगर आपको चिंता है कि आप से गलती हो जाएगी, तो पहले पेंसिल से एक पैटर्न बना लें।
    • अच्छा होगा अगर आप कोन पर बनाने से पहले पैटर्न को एक पेपर पर ड्रॉ कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कागज़ से एक फनेल या कोन (Funnel or Cone) बनायें
    [९] पेपर कोन को डेकोरेट करने के लिए कई सारे तरीके मौजूद हैं। भले आपको आइडिया को खुद से ही सोचने की कोशिश करना चाहिए, लेकिन दूसरे के द्वारा बनाए क्रिएटिव काम को देखना भी आपको प्रेरणा दे सकता है। अलग अलग कोन बनाने के तरीकों के साथ एक्सपेरिमेंट करें। कुछ खास तरह के मटेरियल से अपनी कोन को डेकोरेट करें। होम क्राफ्ट के लिए संभावनाएं अनगिनत हैं।

सलाह

  • प्रैक्टिस परफेक्ट बनाती है। आप जितनी ज्यादा कोन बनाएँगे, वो उतनी ही बेहतर तरह से बनना शुरू हो जाएंगी।
  • प्रिन्टर पेपर का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • शुरुआती माप के साथ में जल्दबाज़ी न करें। ये क्रिएटिव डेकोरेटिंग की तरह मजेदार तो नहीं होंगे, लेकिन शुरुआत में हुई गलती की वजह से आपको अपने काम को वापिस शुरू से शुरू करना पड़ सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,४३६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?