कैसे काँच पर से मोम हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

काँच के वोटिव्स में मोमबत्तियों के जलने के बाद, उनके नीचे और किनारों पर मोम लगा रह जाता है। इस मोम को हटाकर आप उन्हें अच्छे किस्म के बहुप्रयोजन जार्स जैसे, नयी मोमबत्तियाँ जलाने या अन्य बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मोम को फ्रीज़ करके, पिघलाकर, या फ्लैट सरफेस पर से खुरचकर निकाल सकते हैं। आइये देखें यह कैसे करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मोम को फ्रीज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 काँच के जार या पीस को फ्रीज़र में रखें:
    छोटे वोटिव होल्डर्स और मोमबत्ती के जार्स के लिए फ्रीज़ करना सबसे अच्छा है। जब आपकी मोमबत्ती सामान्य कमरे के तापमान तक ठंडी हो जाये, उसे फ्रीज़र में रखें।
    • यदि गर्म मोमबत्ती स्टैंड को फ्रीज़र में रखेंगे, एकाएक तापमान बदलने की वजह से वह चिटक जायेगा। फ्रीज़र में रखने से पहले उसे छूकर देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोम को कम...
    मोम को कम से कम एक घंटे के लिए संकुचित (contract) होने दें: फ्रिज़ होते समय मोम संकुचित होने लगेगा और अपने को काँच से अलग खींच लेगा। अब आपके लिए मोम को हटाना आसान हो जायेगा। [१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    ग्लास जार में से मोम हटाने के लिए एक टेबल नाइफ इस्तेमाल करें: एक घंटे बाद काँच को फ्रीज़र में से निकालें और उसे अपनी हथेली पर थपथपाकर मोम को बाहर निकालें। बाकी मोम को अपनी उँगली या एक मंद चाकू से खुरचकर हटायें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    थोड़ी सी रुई को बेबी ऑइल या सिरके में भिगोयें और उससे मोम के बचे हुए टुकड़ों को हटायें। [२]एक हल्के से गीले पेपर टॉवल से रगड़कर भी आप मोम हटा सकते हैं। उसके लिए आपको कोहनी से थोड़ा जोर लगाना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोम को पिघलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा पानी उबालें:
    मोम को तैयार करते समय एक पात्र में स्टोव या माइक्रोवेव इस्तेमाल करके पानी उबालें। पानी को ज़्यादा तेज़ उबालने की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ जितना मोम को पिघलाने के लिए काफी हो। जैसे आप जल्दी से चाय पीने के लिए पानी उबालते हैं।
    • नहीं तो बर्तन धोते समय जार को गर्म कर सकते हैं। जितना गर्म सह सकते हैं उतने गर्म पानी के नीचे जार को रखें, फिर उसे थोड़ी देर के लिए सिंक में भिगोकर छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    काँच पर से मोम के बड़े टुकड़े हटाने के लिए, मोम पर एक पुराने चाकू से एक के बाद एक कई छोटे कट्स बनायें। [३]
    • इसके बदले आप एक फोर्क से मोम के छोटे टुकड़े अलग कर सकते हैं। काँच पर मोम की पतली परत हो तो आप यह स्टेप छोड़ सकते हैं। [४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    उबलते हुए गर्म पानी को काँच के जार या वोटिव पर उँडेलें: मोम को उसी समय पिघल कर पानी में तैरने लगना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मोम को ठंडा होने दें:
    पानी और मोम के मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक ठंडा होने दें। इतनी देर में मोम पानी के ऊपर थोड़ा सा सख्त होने लगेगा। इससे उसे निकालना आसान हो जायेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    काँच पर चिपके हुए बाकी मोम के टुकड़ों को एक चाकू से हल्के से निकालें। उन्हें मुलायम होना चाहिए और आसानी से निकल जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    एक स्क्रब स्पंज को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ें। इस गीले स्पंज से जार में बचे हुए मोम को हटायें। स्पंज की जगह आप एक पेपर टॉवल को गीला करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्लैट सरफेस पर से मोम को खुरचें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुरचने का सही उपकरण लें:
    एक फ्लैट सरफेस, जैसे काँच के टेबल टॉप पर से मोम हटाने के लिए एक तेज़ रेज़र ब्लेड या विंडो स्क्रेपर सबसे अच्छे हैं। ये पॉकेट नाइफ और अन्य राउंडिड ब्लेड्स से बेहतर हैं क्योंकि उनसे काँच पर खरोंच लग सकती है। जिस सरफेस को आप गर्म, या पोंछ, नहीं सकते है, उसपर मोम को बहुत हल्के से खुरचना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    खुरचने से पहले, एक स्पंज को, ज़्यादा गर्म पानी, में भिगोयें और मोम को उससे गीला करें ताकि मोम हल्का सा ढीला हो जाये। हो सकता है कि वह पोंछने से निकल जाये और खुरचने की ज़रूरत न हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    हल्के नरम स्ट्रोक्स करने की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करें ताकि रेज़र ब्लेड फिसल न जाये और काँच पर ब्लेड या स्क्रेपर से खरोंच न लगे। काँच पर से पूरी तरह से मोम निकल जाने तक खुरचते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काँच पर से मोम हटायें
    एक कपड़े को गर्म पानी में गीला करें और उससे काँच पर से बचे हुए मोम को हटायें और अच्छी तरह से साफ करें। यह ज़रुरी है नहीं तो काँच मोमी या धुँधला लगेगा।
    • इसके बदले में आप मोम पर ग्लास क्लीनिंग सल्यूशन स्प्रे करके एक पेपर टॉवल या मुलायम पुराने कपड़े से साफ कर सकते हैं। पूरी तरह से निकालने के लिए हो सकता है आपको यह कई बार करना पड़े। परिश्रमी बनें !

सलाह

  • सस्ती मोमबत्तियाँ ज़्यादा पेट्रोलियम वाले मोम से बनती हैं जिसे ज़्यादातर काँच पर से निकालना मुश्किल होता है। अच्छे किस्म की और प्रसिद्ध कम्पनीज़ की मोमबत्तियाँ खरीदने की कोशिश करें ताकि काँच पर से मोम को आसानी से हटा सकें।
  • फिर से इस्तेमाल करने योग्य वोटिव जार्स में नीचे कुछ छोटे चम्मच पानी डालकर रखें ताकि मोम न चिपके।
  • एक पुराना कपड़ा बिछाकर यह काम करें ताकि बचे हुए मोम से आपका टेबल या काउंटर टॉप खराब न हो।
  • काँच के मोमबत्ती के जार्स में से सब बचा हुआ मोम हटाकर, और साफ करके, उन्हें छोटे फूलदान या पेंसिल होल्डर्स जैसे इस्तेमाल करें या उनमें रचनात्मक चीज़ें रखकर घर में सजाएं।

चेतावनी

  • यह काम अपने रसोईघर या बाथरूम की सिंक पर न करें, मोम से नाली और प्लंबिंग सिस्टम बंद हो सकता है। बेकार मोम को कूड़ेदान में डालें।
  • मोम हटाते समय स्पंज या पेपर टॉवल से काँच के अंदर रगड़े नहीं, वह मैला हो जायेगा। काँच पर से मोम हटाते समय हमेशा हल्के स्ट्रोक्स इस्तेमाल करें। == चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी ==
  • फ्रीज़र
  • मंद चाकू
  • थोड़ी रुई या स्वॉब्स
  • बेबी ऑइल या सिरका
  • उबलते हुए पानी का पात्र
  • स्क्रब स्पंज या पेपर टॉवल्स
  • रेज़र ब्लेड या विंडो स्क्रेपर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल १,५७१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?