कैसे कपड़ों पर लगे वेक्स को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने कभी भी आपके कपड़ों पर लेग वेक्स को निकाला है, तो आपको मालूम होगा कि उसे रगड़ने या कुरेदने से कोई फायदा नहीं होता है। हालांकि, ऐसी कुछ आसान प्रोसीजर मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप वेक्स को - जैसे कि केंडल वेक्स को - अपने कपड़ों से (और दूसरे फेब्रिक से भी) निकाल पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्सट्रा वेक्स को कुरेदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेक्स...
    वेक्स को सूख जाने दें: वेक्स निकालने के लिए आप चाहे किसी भी अप्रोच का इस्तेमाल क्यों कर रहे हों, अगर आप वेक्स को सूखने के बाद में निकालने की कोशिश करेंगे, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। हो सकता है कि ऐसा करना आपके द्वारा तुरंत दाग से छुटकारा पाने की आपकी इच्छा के विपरीत हो, लेकिन आपको वेक्स को गरम में भी निकालने की कोशिश नहीं करना है।
    • अगर आप वेक्स को गरम में ही रगड़ लेंगे, तो आप उसे कपड़े के बाकी के दूसरे एरिया पर भी फैला लेंगे और इस स्थिति को और भी ज्यादा बदतर बना देंगे।[१] इसलिए, वेक्स के गरम होने पर ही उसे तुरंत सिंक में लेकर जाने या फिर उसे अपने नाखून से कुरेदकर निकालने की अपनी इच्छा को रोकने की कोशिश करें।[२]
    • आप वेक्स को नेचुरली भी सूखने को छोड़ सकते हैं। या फिर आप उसे तेजी से सुखाने के लिए, कपड़े के ऊपर एक बर्फ का टुकड़ा भी रख सकते हैं या फिर उसे फ्रीजर में डाल सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप से जितना...
    आप से जितना हो सके उतने वेक्स को कुरेदकर निकाल दें: जैसे ही वेक्स सूख जाता है, फिर आपको गर्माहट का इस्तेमाल करने से पहले आसानी से निकलने वाले वेक्स को कुरेदकर निकाल लेना होगा। आप एक डल नाइफ या बिना धार के चाकू की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
    • अपने शरीर से दूर की दिशा में कुरेदें, ताकि आप गलती से खुद को चित न पहुंचा बैठें। एक डल नाइफ का इस्तेमाल करने के पीछे की वजह यही है कि तेज धार के चाकू से बहुत आसानी से आपके कपड़े पर छेद हो सकता है।
    • अगर कपड़ा बहुत नाजुक है, जैसे कि कोई सिल्क ड्रेस, तो आपको इसकी जगह पर एक चम्मच का यूज करना चाहिए और उसे बहुत हल्का वेक्स के ऊपर चलाना चाहिए। कपड़े के अंदर तक खोदने से बचें, नहीं तो आप कपड़े को बर्बाद कर देंगे। आपको एक डल नाइफ की जगह पर बार क्रेडिट कार्ड की किनार का भी इस्तेमाल करके देखना चाहिए।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आयरन की मदद से वेक्स निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेक्स को पिघलाने के लिए आयरन का इस्तेमाल करें:
    अगर आप आयरन का यूज करते हैं, तो आप केंडल वेक्स के जैसे वेक्स को – कपड़े के आयरन की मदद से – निकाल सकते हैं। आपको वेक्स को डल नाइफ या एक चम्मच की मदद से कुरेद लेने के बाद ही उस पर गर्माहट का इस्तेमाल करना चाहिए।[४]
    • फिर, कपड़े के ऊपर एक पेपर टॉवल रख दें। आप चाहें तो पेपर टॉवल की बजाय एक ब्राउन पेपर बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़े वेक्स के निकलने के बाद में आपको बार-बार पेपर बैग को बदलने की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो आयरन और पेपर टॉवल के बीच में एक पतला कपड़ा भी रख सकते हैं, जो कपड़े के वेक्स वाले एरिया के ऊपर दबना चाहिए।
    • गरम आयरन को पेपर या कपड़े के ऊपर प्रैस करें। ऐसा करने से आपके कपड़े की वेक्स जाकर पेपर बैग के ऊपर निकलने वाली है। आयरन को स्टीम सेटिंग पर नहीं होना चाहिए, नहीं तो ये काम नहीं करेगा। ये प्रोसीजर वेक्स के बड़े दाग के ऊपर अच्छी तरह से काम करती है। बस इतना ध्यान रखें कि आप आपके कपड़े को न जला बैठें।
    • फ्लीस या ऊन के जैसे फेब्रिक के ऊपर पेपर टॉवल की बजाय ब्लोटिंग पेपर का यूज करें। नहीं तो, आपको आखिर में आपके कपड़े के ऊपर पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े फंसे हुए मिलेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक लौंड्री प्रीवॉश स्टेन रिमूवर लगाएँ:
    आयरन वाली अप्रोच को ट्राय कर लेने के बाद, कपड़े को धोने से पहले उसके ऊपर लौंड्री प्रीवॉश स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करने से उसके ऊपर चिपके जिद्दी वेक्स या निशान को निकालने में मदद मिलेगी।
    • आप आपके कपड़े को जितना हो सके, उतने गरम पानी में भी धो सकते हैं। अगर कपड़ा सफेद है, तो उस पर ब्लीच का यूज करें। नहीं तो, कलर ब्लीच यूज करें। ये स्टेप उस समय भी ज्यादा मायने रखता है, जब आपके किसी सफेद या हल्के रंग के कपड़े के ऊपर कलर्ड वेक्स गिर गया हो।
    • दाग के पूरे निकलने की पुष्टि कर लेने से पहलोए अपने कपड़े को ड्रायर में मत डालें। गर्माहट उस निशान को उल्टा और जमा देगी।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर आप किसी बहुत नाजुक मटेरियल के बने कपड़े को साफ कर रहे हैं, तो उसे हाथ से धोएँ या फिर उसे ड्राय क्लीन कराने ले जाएँ।[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वेक्स निकालने के लिए वैकल्पिक तरीके इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें:
    अगर आपके पास में आयरन नहीं है या आप उसे यूज नहीं करना चाहते हैं, तो आप वेक्स को पिघलाने और उसे निकालने के लिए जरूरी गर्माहट डालने के दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
    • दोनों साइड्स पर पेपर टॉवल रख दें, उस जगह के ऊपर 5 सेकंड के लिए गर्माहट डालने के लिए ब्लो ड्रायर का यूज करें और उसे पेपर टॉवल से ब्लोट करके निकाल लें। ये मेथड उन कपड़ों के ऊपर ज्यादा बेहतर काम करेगी, जिनके ऊपर बहुत गरम आयरन करके आप शायद उन्हें डैमेज कर सकते हैं।
    • अगर दाग रह जाता है, तो शायद आपको उसे निकालने के लिए एक स्टेन रिमूवर का यूज करना पड़ेगा और कपड़े को धोना पड़ेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े को उबलते पानी में डाल दें:
    कपड़े को उबलते पानी से भरी एक बड़ी केतली में डालना भी वेक्स को निकाल सकता है। उबलते पानी में बेकिंग सोडा मिलाना इसमें आपके काम आएगा।
    • एक बहुत बड़ी केतली लें। उसमें पानी उबाल लें। पानी में 5 से 6 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। एक छड़ी या रॉड की मदद से वेक्स लगे कपड़े को उसके साथ में उबलते पानी में भिगोएँ। करीब एक मिनट के बाद, वेक्स को खुद ही पानी में निकल जाना चाहिए।
    • कपड़े को कई बार पानी में डुबोएँ। वेक्स को नरम होने में केवल एक मिनट या थोड़ा और समय ही लगेगा और वेक्स केतली में गिर जाएगी। फेब्रिक को उबलते पानी में ज्यादा समय के लिए रखने से आपके कपड़े की डाइ निकल सकती है और उसे नुकसान हो सकता है।
    • फ्लीस या ऊन के जैसे फेब्रिक के लिए आप वेक्स एरिया के ऊपर टॉवल रख सकते हैं और टॉवल को आयरन कर सकते हैं। वेक्स एब्जोर्ब होकर और कपड़े के ऊपर आकर निकल आएगा। ये आपके कपड़े को उबलते पानी से खराब होने से बचा लेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेजीटेबल ऑइल या कार्पेट क्लीनर यूज करें:
    अगर निशान छोटा है, तो आप उसे निकालने के लिए वेजीटेबल ऑइल का यूज कर सकते हैं। वेक्स के ऊपर वेजीटेबल ऑइल की एक बूंद रखें। वैकल्पिक रूप से, आप उसके ऊपर से ज़्यादातर वेक्स को कुरेदकर निकाल लें, उस पर कार्पेट क्लीनर लगाएँ, उसे टूथब्रश से ब्रश करें और अपने कपड़े को वॉशर में रखकर धो लें।
    • एक्सट्रा वेक्स को पोंछने के लिए पेपर टॉवल का यूज करें। कपड़े को धो लें।
    • पेंट थिनर या गेसोलीन के जैसे किसी ज्यादा स्ट्रॉंग सलुशन का इस्तेमाल करें। हालांकि, आप निशान के ऊपर वेजीटेबल ऑइल के साथ में रबिंग अल्कोहल की बहुत थोड़ी सी मात्रा का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं।[६][७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़े को फ्रीजर में रखें:
    आपको बस ठंडक के द्वारा वेक्स के बहुत कड़क होने तक का इंतज़ार करना है। फिर, आप ज़्यादातर वेक्स को बाहर निकाल पाएंगे।
    • इस प्रोसेस के काम करने के लिए आपको अपने कपड़े को केवल एक घंटे के लिए ही फ्रीजर में रखना होगा।[८]
    • उस पर शायद थोड़ी वेक्स बची रह सकती है। अगर ऐसा ही है, तो कपड़े के वेक्स वाले एरिया के ऊपर एक बड़ा बाउल रख दें और उस बाउल को रबर बैंड से सिक्योर कर दें। फिर, वेक्स के ऊपर उबलता पानी डालें। इससे वो पिघल जाना चाहिए। कपड़े को हमेशा की तरह धो लें।
    • अगर आप किसी दूसरी मेथड के जरिए वेक्स को फ्रीज़ करना चाहते हैं, तो उसे तेजी से और सुरक्षित तरीके से फ्रीज़ करने के लिए उसके ऊपर किसी वार्ट रिमूवल स्प्रे से स्प्रे कर दें।

सलाह

  • कुरेदने के लिए छोटी प्लास्टिक क्लिप्स भी एक बड़े चाकू की बजाय, सभी तरह के छोटे काम करने में मदद करेगी।
  • केंडल के साथ में सावधानी रखें। उनसे आग लगने का खतरा रहता है।
  • आप टेबलक्लॉथ जैसे दूसरे फेब्रिक के ऊपर से वेक्स को निकालने के लिए भी इसी प्रोसीजर का यूज कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास में आयरन नहीं है, तो एक हेयर स्ट्रेटनर का यूज करें!
  • आयरर्निग मेथड को फर्नीचर के ऊपर यूज करते समय सावधानी बरतें। अगर आप यूज करने से पहले उसे चेक नहीं करते हैं, तो आखिर में आपको आपके कपड़े के ऊपर एक आयरन के साइज का छेद बना मिलेगा।

मेथड अनवार्निश लकड़ी के फर्नीचर के ऊपर एसीटोन (नेलपॉलिश रिमूवर) के लिए भी काम करती है। (एक सॉफ्ट कपड़ा शायद ज्यादा बेहतर काम करेगा।)

  • कोई भी प्रॉडक्ट यूज करने से पहले हमेशा पहले अपने कपड़े के केयर लेबल को चेक करके देख लिया करें।[९]

चेतावनी

  • उबले पानी के साथ में सावधानी बरतें। अपने वॉशिंग मशीन में चीजों को रखने के लिए रबर ग्लव्स का यूज करें।
  • इस मेथड को ज़्यादातर ड्राय क्लीन किए जाने वाले कपड़ों के ऊपर मत यूज करें; अक्सर आप इन्हें आसानी से गीला नहीं कर पाते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कपड़ा
  • पानी
  • हीट सोर्स (आयरन, उबलता पानी या ब्लो ड्रायर)
  • संभावित रूप से, बेकिंग सोडा या वेजीटेबल ऑइल
  • पेपर टॉवल, पतला कपड़ा या ब्राउन पेपर बैग

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kamel Almani
सहयोगी लेखक द्वारा:
लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kamel Almani. कामेल अलमानी एक लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट हैं और Amman, Jordan बेस्ड WashyWash, एक टॉक्सिन-फ्री और इको फ्रेंडली लौंड्री और ड्राय क्लीन सर्विस के मालिक हैं। WashyWash में कामेल और उनका स्टाफ Blue Angel सर्टिफाइड और डर्मेटॉलॉजी द्वारा टेस्ट किए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता है। ये इको-फ्रेंडली, सुविधाजनक और गुणवत्तापूर्ण सफाई सेवा प्रदान करने के लिए EcoClean और डिजिटल टेक्नॉलॉजी को भी मिलाते हैं। कामेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, अम्मान से डिजाइन में BA किया है। यह आर्टिकल २,०२५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?