कैसे एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी नोट को मोड़कर उससे दिल बनाकर अपने पैसे को थोड़ा और मजेदार बनाकर किसी को एक खास तरह का गिफ्ट देने के लिए तैयार किया जा सकता है। अगर आप ओरिगामी (origami) में ज्यादा अच्छे हैं, तो आप इसमें एक सिक्के को रखने के लायक एक पॉकेट भी बना सकते हैं। फिर अपने इस क्रिएशन को एक स्पेशल सरप्राइज़ के लिए एक बर्थडे या हॉलिडे कार्ड में डाल दें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

नोट से एक बेसिक हार्ट शेप बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नोट को उल्टा...
    नोट को उल्टा रखें और नीचे की किनार को ऊपर 1⁄4 इंच (0.64 cm) तक मोड़ें: एक 10 रुपए (या आपकी मर्जी से किसी दूसरे) नोट को उल्टा करके रखें। पीछे वाली साइड का मतलब वो साइड, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर न हो। नीचे वाली किनार को आपकी ओर तब तक मोड़ें, जब तक कि आपको दूसरी साइड पर “10 रूपये” लिखा दिखना शुरू न हो जाए।[१]

    सलाह: एक ऐसे नोट को चुनें, जिसमें कोई सिकुड़न न हो और जो एकदम कड़क हो, ताकि उसे आसानी से फ़ोल्ड किया जा सके।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    नोट को हॉरिजॉन्टली आधे में मोड़ें, फिर उसे वापस खोल लें: नोट के दाएँ साइड को बाएँ साइड के ऊपर ले आएँ और फ़ोल्ड पर बीच से नीचे तक क्रीज़ कर लें। फिर नोट को खोल लें, ताकि वो सीधा रखा रहे।[२]
    • क्रीज़ करने से पहले सभी किनारों के लाइन अप होने की पुष्टि कर लें, ताकि फ़ोल्ड सीधे सेंटर पर से होकर गुजरे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    नीचे वाली किनार को ऊपर की तरफ मोड़ लें, ताकि वो सेंटर या बीच वाली क्रीज के साथ में लाइन अप करके रहें: बाईं निचली किनार को, नोट के निचले हिस्से के साथ में एक 45 डिग्री का एंगल बनाते हुए, नोट के बीच में लेकर आएँ। फिर ठीक इसके बाद में ऐसा ही निचली दाईं किनार के साथ में भी करें।[३]
    • किनारों को इस तरह से लाइन अप करें, ताकि वो क्रीज़ के साथ में बनकर चलें। उन्हें ओवर्लेप करने से या उनके बीच में गैप रखने से बचें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    बने हार्ट को उल्टा पलट लें और दोनों बीच के कोनों को किनार तक मिलाने के लिए मोड़ें: जैसे ही आप हार्ट को ऊपर की ओर ऐसे मोड़ लेते हैं, ताकि गांधी जी की तस्वीर आपकी साइड पर आ जाए, फिर बाएँ कोने को लें और उसे नीचे मोड़ें, ताकि किनारें जाकर ट्राएंगल शेप के साथ में लाइन अप हो जाएँ। ठीक ऐसा ही दाएँ सेंटर कॉर्नर को भी नीचे दाएँ तरफ फ़ोल्ड करते हुए भी दोहराएँ।[४]
    • देखें कि आपके फोल्ड्स से हार्ट के ऊपर सेंटर में एक V-शेप गैप बन रहा है या नहीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    ऊपर के 2 बाहरी कोनों को नीचे मोड़कर किनार के साथ में लाइन अप कर दें: जैसे फोल्ड्स आपने सेंटर में किए थे, उसी की तरह ही ऊपरी बाहरी बाएँ कोने लें और उन्हें दाएँ तरफ नीचे मोड़ दें, ताकि किनार जाकर हॉरिजॉन्टल किनार के साथ में मिल जाएँ। फिर, ऐसा ही दाएँ कोने के लिए भी उसे नीचे बाएँ तरफ लाने और 2 किनारों के साथ में लाइन अप करने के लिए करें।[५]
    • अपनी उँगलियों को फेरकर फोल्ड्स को उनकी जगह पर सिक्योर करते हुए, हर एक फ़ोल्ड पर आराम से क्रीज़ बना दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    साइड्स पर स्क्वेर करने के लिए पहले बाएँ और दाएँ बाहरी कोनों की टिप्स को या सिरों को मोड़ दें: दिल के बाहरी हिस्से पर बाएँ सिरे को पकड़ें और उसे करीब 1⁄2 इंच (1.3 cm) तक बीच में से मोड़ लें। फिर ठीक इसी तरह से दाएँ कोने के सिरे को भी इतनी ही मात्रा में सेंटर पर मोड़ लें। इससे आपके पेपर के दिल को एक घुमाव मिल जाएगा।[६]
    • अपने पूरे बने हार्ट को चेक करने के लिए, उसे पलट लें और उसकी किनारों को देखें। अगर वो बहुत ज्यादा नुकीली या ठोस हैं, तो हार्ट को वापस खोल लें और जब तक कि आपको आपकी पसंद का शेप न मिल जाए, तब तक आपके कॉर्नर फोल्ड्स को एडजस्ट करते रहें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सिक्का रखने लायक दिल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    हर एक कोने को अपोजिट किनार पर ऊपर मोड़ते हुए 4 क्रीज़ बनाएँ, फिर उन्हें खोल लें: पहले निचले बाएँ कोने को लेकर और उसे इस तरह से ऊपर की तरफ ऊपर मोड़ते हुए शुरुआत करें, ताकि नोट की बाईं किनार ऊपरी किनार के साथ में लाइन अप करें। फ़ोल्ड को क्रीज़ करें, फिर नोट को खोल लें और फिर से सभी चारों कोनों पर फ़ोल्ड को दोहराएँ।[७]
    • उदाहरण के लिए, ऊपर के 2 कोनों के लिए, उन्हें नीचे फ़ोल्ड करके नोट की निचली किनार के साथ में लाइन अप कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    सभी किनारों को हर एक साइड पर एक-साथ दबा दें, ताकि पेपर क्रीज़ के साथ में अच्छे से लाइन अप होकर बैठे: इससे नोट के बाएँ और दाएँ तरफ एक ट्राएंगल जैसा शेप बन जाएगा। उदाहरण के लिए, जब आप नोट की ऊपरी और निचली किनार को बाएँ साइड पर एक-दूसरे की तरफ दबाएँ, तब नोट खुद ही आपके द्वारा बनाई हुई क्रीज़ के साथ में बैठ जाना चाहिए। दाईं तरफ भी ऐसा ही दोहराएँ।[८]
    • अगर पेपर आराम से नहीं बैठ रहा है, तो एक बार फिर से वापस लौटें और आपके द्वारा किए हुए फोल्ड्स को दोबारा क्रीज़ कर दें।

    क्या आपको मालूम है?

    इस खास तरह के फ़ोल्ड को वॉटरबॉम्ब बेस (waterbomb base) बोला जाता है। ये काफी सारी ओरिगामी के लिए पॉपुलर बेस शेप होता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    बाएँ ट्राएंगल को वापस नोट के पीछे ट्राएंगल के बेस पर फ़ोल्ड करें: इसे माउंटेन फ़ोल्ड (mountain fold) के नाम से जाना जाता है। नोट को बाईं तरफ क्रीज़ कर दें, जहां ट्राएंगल को आप से दूर फ़ोल्ड करने पर उसकी लंबी वाली किनार आती है।[९]
    • अगर आपको ऐसा आसान लगे, तो आप पहले नोट को उल्टा पलट सकते हैं और जहां आप ट्राएंगल को आपकी तरफ फ़ोल्ड करते हैं, वहाँ इसकी बजाय वेली फ़ोल्ड (valley fold) करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    नोट को हॉरिजॉन्टली पूरा आधे में मोड़ लें, ताकि ट्राएंगल की किनारें एक-दूसरे के ऊपर लाइन अप हो जाएँ: नोट के सेंटर को पाएँ, जिसे आप नोट को बीच से वर्टीकली आधे में मोड़कर देख सकते हैं। अब उसी पॉइंट पर एक फ़ोल्ड करें और साथ में 2 लंबी किनारों को अलाइन करें, ताकि वो ठीक एक-दूसरे के ऊपर ही रहें।[१०]
    • किनारों को लाइन अप करने के बाद फ़ोल्ड को आराम से क्रीज़ करें, ताकि पेपर उसके शेप को बनाए रखे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    हर एक ट्राएंगल के ऊपर और नीचे के हिस्से को बाहरी कोने की तरफ मोड़ें: हर एक ट्राएंगल शेप में कई सारी ऊपरी लेयर रहती हैं। बाएँ साइड से शुरू करें और टॉप लेयर के नीचे के कोनों को फ़ोल्ड करके बाहरी बाएँ कोने के ऊपर मिला दें। फिर ऊपरी कोने को नीचे मोड़ दें। इससे ट्राएंगल शेप में सबसे ऊपर एक छोटा सा स्क्वेर बनेगा। ऐसा ही दूसरी साइड के लिए भी दोहराएँ।[११]
    • इस तरह से मोड़ें, ताकि नीचे वाली किनार ट्राएंगल के सेंटर में जाकर लाइन अप हो जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    हर एक फ्लेप या पल्ले को उठाएँ और एक छोटा सा स्क्वेर बनाने के लिए उसे उसी के ऊपर ही दबाएँ: आपके पिछले फोल्ड्स से ट्राएंगल शेप के ऊपर 4 छोटे फ्लेप्स बने थे। 1 फ्लेप लें और क्रीज़ को धकेलें, ताकि पेपर एक स्क्वेर में बदल जाए। ऐसा ही बाकी के 3 फोल्ड्स के साथ भी करें।[१२]

    क्या आपको मालूम है?

    इसे ओरिगामी में स्क्वेश फ़ोल्ड (squash fold) कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें फ़ोल्ड के 2 साइड्स को खोलना और फिर उन्हें नए फोल्ड्स में “स्क्वेश” करना शामिल होता है।

  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    हर एक स्क्वेर के बाएँ और दाएँ कोने को इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि इनकी किनारें सेंटर पर आकर लाइन अप हो जाएँ: ऐसा करने से एक पतंग जैसा शेप बन जाना चाहिए। हर एक स्क्वेर के 2 अपोजिट कोनों को मिडिल क्रीज़ में खींचकर, हर एक किनार के हर एक क्रीज़ के ऊपर बैठने की पुष्टि करते हुए ले आएँ।[१३]
    • किनारों को ऊपर लाइन करें, ताकि वो एक-दूसरे को टच करें। उन्हें ओवर्लेप करने से या उनके बीच में गैप छोड़ने से बचें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    अभी बनाए हर एक नए 8 फोल्ड्स को उठाएँ और उन्हें उन पर ही नीचे दबा दें: ये स्क्वेश फोल्ड्स ठीक, आपके द्वारा पहले बनाए फोल्ड्स की ही तरह होते हैं। एक काइट शेप से किसी भी एक फ़ोल्ड को खींचें, फिर उसे क्रीज़ पर नीचे दबा दें, ताकि पेपर से छोटे-छोटे ट्राएंगल शेप्स बन जाएँ। ऐसा सभी 8 काइट शेप फोल्ड्स के लिए करें।[१४]
    • अगर आपको इतने छोटे फोल्ड्स के ऊपर काम करने में मुश्किल हो रही है, तो फोल्ड्स को उठाने के लिए ट्वीजर्स की पेयर का यूज करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    फ़ोल्ड के कोने सिक्के को अपनी जगह पर बनाए रखते हैं, ताकि वो हिलकर बाहर न निकले। सिक्के को बीच में दबा दें, ताकि कोने सिक्के की किनारों के आसपास बने रहें।
    • एक छोटे आकार का सिक्का इसमें नहीं फँस पाएगा, क्योंकि वो इसमें से बाहर निकलकर गिर जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक नोट को मोड़कर दिल बनाएँ
    नीचे की लेयर को फ़ोल्ड कर दें, ताकि ये सबसे ऊपर के हार्ट शेप के पीछे छिपा रहे: पीछे मौजूद रेक्टेंगुलर पीस को लें और उसे नीचे करीब 1 इंच (2.5 cm) में मोड़ दें। इससे आपके पास में हार्ट के ऊपर वाले 2 घूमे हुए हिस्से आ जाएंगे।[१५]
    • पीछे की तरफ फ़ोल्ड को अच्छी तरह से क्रीज़ करें, ताकि वो नीचे ही रहें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 छोटे पीस को...
    छोटे पीस को हार्ट के नीचे, उसके पीछे बाहर की ओर निकला हुआ मोड़ें: निचली वाली लेयर के कोनों को लें, जो हार्ट के ठीक बेस पर नजर आ रहे हैं और फिर उन्हें हार्ट के पीछे मोड़ दें, ताकि आपको अब वो नजर नहीं आएँ। इससे हार्ट का नीचे वाला नुकीला सिरा बन जाएगा।[१६]
    • अपने नाखून और उंगली को आराम से फ़ोल्ड के साथ हार्ट के पीछे चलाएं, ताकि वो अपनी जगह पर बना रहे।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Amy Guerrero
सहयोगी लेखक द्वारा:
आर्ट और क्राफ्ट स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Amy Guerrero. एमी ग्युरेरो एक कला और शिल्प विशेषज्ञ और Sunshine Craft Co. की मालिक हैं, जो फीनिक्स, एरिज़ोना में स्थित एक क्राफ्टिंग स्टूडियो है। एमी मैक्रैम, DIY क्राफ्टिंग और फाइबर कला सिखाने में माहिर हैं। वह एट होम प्रोजेक्ट DIY शिल्प किट की एक श्रृंखला विकसित करने के साथ-साथ मासिक व्यक्तिगत और ऑनलाइन कार्यशालाएं प्रदान करती है। एमी ने फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से औद्योगिक डिजाइन में BS किया है। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में भी काम किया है। सनशाइन क्राफ्ट कंपनी एक रचनात्मक केंद्र है जो रचनात्मकता और सामुदायिक जुड़ाव को प्रेरित करने के लिए किसी भी शिल्प परियोजना के लिए कार्यशालाओं, उपकरणों और संसाधनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह आर्टिकल १,६३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?