कैसे एक काँच की बोतल को काटें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बोतल से बनाये हुए सुंदर गुलदान देखकर आपको आश्चर्य होता होगा कि काँच को कैसे काटते हैं। यह एक सरल प्रक्रिया है, कुछ उपाय करके आप भी काँच से कुछ बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं ! एक काँच की बोतल को सफाई से बराबर काटने के लिए, इन चार उपायों में से एक करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

लौ के साथ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    जिस जगह पर बोतल को टूटना चाहिए वहाँ पर एक काच-कर्तक (glass cutter) या एक काच बरमा की अनी (glass drill bit) से एक रेखा खुरचें। बिल्कुल ठीक रेखा बनाने के लिए आप चाहें तो किसी चीज़ का सहारा लें या अन्दाज़ से बनायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    अभी जो रेखा बनाई है उसे गर्म करें। इसके लिए आप एक मोमबत्ती या छोटी ब्युटेन टॉर्च (butane torch) इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्माई को रेखा पर संकेंद्रित करें और लगातार बोतल को घुमाते रहें ताकि सब जगह बराबर से गर्माई पहुँच सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल को 5 मिनट गर्म करने के बाद, जिस हिस्से को तोड़ना चाहते हैं उसे ठंडे पानी में डुबोयें। आप यह काम सिंक पर या एक पात्र में ठंडा पानी भरकर करें, चाहें तो पानी में बर्फ डालें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    संभव है कि बोतल को टूटने के लिए ज़्यादा प्रतिबल की ज़रूरत हो और उसे एक बार गर्म करके ठंडा करना प्रयाप्त न हो। बार बार गर्म करके ठंडा करें ताकि बोतल टूट जाये।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    काँच के किनारों को साफ करने के लिए एक खुरदरा चौकोर रेगमाल लें। नोकदार स्थानों को साफ करके, बारीक कण वाला रेगमाल इस्तेमाल करें। अपने हाथों को कटने से बचाने के लिए आपको यह तुरंत करना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल में कलम रखें, उसमें पियें या एक सुंदर गुलदान बनायें। आपके पास अनगिनत विकल्प हैं ! [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

उबलते हुए पानी के साथ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    अपनी बोतल को चिटकाने के लिए आपको एक तनाव की रेखा बनानी है। इसके लिए वांछित टूटने के स्थल पर एक साफ रेखा खुरचें। एक काच-कर्तक या काच बरमा अनी से काँच के चारों ओर एक अकेली, बराबर रेखा खुरचें। अतिव्यापन करती हुई रेखायें न बनायें नहीं तो आपकी काट दांतेदार होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    आपको एक सिंक पर काम करना पड़ेगा जहाँ बहता हुआ ठंडा पानी मिले और एक चाय की केतली में आप पानी उबाल सकें। इस प्रक्रिया में आप बोतल पर बारी बारी गर्म पानी फिर ठंडा पानी डालते जायेंगे ताकि बोतल खुरची हुई रेखा पर टूट जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल को सिंक के ऊपर पकड़ें और खुरची हुई रेखा पर धीरे धीरे गर्म पानी उँडेलें। ज़्यादा चौड़ी जगह पर न उँडेलें क्योंकि आप सिर्फ खुरची हुई रेखा पर गर्माई से दबाव डालना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल के चारोंओर की रेखा पर गर्म पानी डालने के बाद, उसे सिंक में बहते हुए ठंडे पानी के नीचे रखें। पहली बार में हो सकता है कि बोतल न टूटे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल को ठंडे पानी से हटाकर, दबाव की रेखा पर फिर से उबलता हुआ पानी उँडेलें। बोतल के चारोंओर पानी उँडेलने के बाद उसे फिर से ठंडे पानी में डुबोयें । इस प्रकार दो या तीन बार करने के बाद बोतल को खुरची हुई रेखा पर सफाई से टूट जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    काँच के किनारों को खुरदरे रेगमाल से नियमित करें। जब वे दांतेदार न रह जायें, बारीक कण वाला रेगमाल लेकर उनको बराबर और चिकना बनायें। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

तागे के साथ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    आपके पास तागा न हो तो कोई भी मोटी सूती सुतली ले सकते हैं। जिस जगह पर आप बोतल को तोड़ना चाहते हैं वहाँ 3-5 बारी तागा लपेटें। दोनों अंतिम भागों को बाँधें और अतिरिक्त तागा काट दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    तागे को खिसकाकर बोतल पर से उतारें और एक छोटे पात्र या ढक्कन पर रखें। उसके ऊपर थोड़ी सी नेल पॉलिश या एसीटोन डालकर उसे पूरा भिगोयें। बाद में आप अतिरिक्त एसीटोन बोतल में वापस उँडेल सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    तागे को लेकर दुबारा उसी जगह पर लपेटें जहाँ आप बोतल को तोड़ना चाहते हैं। कोशिश करके तागों को एक दूसरे के पास, कसकर रखें ताकि बोतल बराबर और साफ ढंग से टूटे।
  4. 4
    तागे को आग पर जलायें: बोतल पर तागे में आग लगाने के लिए एक दियासलाई या लाइटर इस्तेमाल करें। बोतल को धीरे धीरे घुमायें ताकि बोतल के चारोंओर का तागा अनुकूल तेज़ी से जले।.

  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    अपनी सिंक या ठंडे पानी से भरा हुआ एक पात्र तैयार रखें - चाहें तो बर्फ भी डाल सकते हैं। जब तागे पर लगी हुई आग बुझ जाये, बोतल के उस हिस्से को तागे के साथ सीधे ठंडे पानी में रखें। जहाँ तागा लपेटा था वहाँ बोतल को सफाई से टूट जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    एक खुरदरा रेगमाल इस्तेमाल करके बोतल के टूटे हुए हिस्से में दांतेदार किनारों को बराबर करें। नोकदार हिस्सों को हटाने के बाद एक बारीक कण के रेगमाल से उन्हें बराबर और चिकना बनायें। आपका काम पूरा हो गया ! [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक ड्रेमेल (Dremel) के साथ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    इस उपाय में ड्रेमेल काटने का काम करेगा पर आपको कहाँ काटना है यह मालूम होना चाहिए। जिस जगह पर आप बोतल को काटना चाहते हैं वहाँ मास्किंग टेप की दो स्ट्रिप्स एक दूसरे के करीब (पर एक दूसरे को न छुयें !) लगाकर, बोतल के चारोंओर एक पतली रेखा बनायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    ड्रेमेल के अंत में एक काच-कर्तक अनी (glass cutter bit) जोड़ें। धीरे से टेप लगी हुई रेखा पर काँच को चारोंओर काटें। सफाई से काटने के लिए हो सकता है कि आपको एक ही हिस्से पर कई बार करना पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक काँच की बोतल को काटें
    बोतल के टूटने पर कुछ दांतेदार किनारे हो सकते हैं, जिनको बराबर करना पड़ेगा। पहले एक खुरदरा रेगमाल लेकर नोकदार टुकड़ों को बराबर करें। फिर उसकी जगह बारीक कण वाला रेगमाल लें और सतह को चिकना बनायें। आपका काम पूरा हो गया ! [४]

सलाह

  • खपरा आरी या टाइल सॉ इस्तेमाल करते समय एक ग्लास डायमंड टिप ब्लेड लें। आरी में ब्लेड को ठंडा करने के लिए ज़्यादा पानी रखें। बोतल को धीरे से आरी में से धक्का देकर एक पूर्ण काट बनायें।
  • बोतल को ठंडे पानी में डालने के अतिरिक्त, तापमान के सब बदलाव क्रमशः होने चाहियें। नहीं तो बोतल नष्ट हो जाएगी।
  • यदि आप बालक हैं, किसी व्यस्क के निरीक्षण में काम करें।
  • यदि इन उपायों से बोतल को काटना मुश्किल लगता है, आप ऑनलाइन एक वाइन-बॉटल कटर ऑर्डर कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 23 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ११,५४१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,५४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?