कैसे एक्सेल में टेक्स्ट को ट्रंकेट या छोटा करें (Truncate Text in Excel)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में डेटा के अपीयरेंस को कम करना सिखाएगी। ऐसा करने के लिए, आपके पूरे, बिना रिकॉर्ड किए गए डेटा को पहले एक्सेल में एंटर करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रंकेट टेक्स्ट लेफ्ट और राइट फॉर्मूला का यूज करना (Truncating Text Using the LEFT and RIGHT Formulas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Microsoft Excel) को खोलें:
    यदि आपके पास पहले से एंटर किए गए डेटा के साथ एक मौजूदा डॉक्युमेंट है, तो आप इसे खोलने के लिए इसे डबल-क्लिक कर सकते हैं; अन्यथा, आपको एक नई वर्कबुक खोलने और अब अपना डेटा एंटर करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस सेल (cell)...
    उस सेल (cell) को सिलैक्ट करें, जहाँ आप चाहते हैं कि ट्रंकेट (Truncate) टेक्स्ट दिखाई दे: यह तरीका आपके स्प्रैडशीट में पहले से मौजूद टेक्स्ट के लिए यूजफुल है।
    • ध्यान दें कि यह सेल उस सेल से अलग होनी चाहिए, जिसमें आपका टार्गेट टेक्स्ट दिखाई देता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने सिलेक्ट किए...
    अपने सिलेक्ट किए सेल में लेफ्ट या राइट फॉर्मूला टाइप करें: लेफ्ट और राइट फॉर्मूला को एक ही आधार पर बनाया गया है, हालाँकि लेफ्ट फॉर्मूला आपके सेल के टेक्स्ट के बाएँ तरफ से केरेक्टर डिस्प्ले करता है और राइट फॉर्मूला दाएँ तरफ से केरेक्टर डिस्प्ले करता है। फॉर्मूला कोटेशन मार्क्स के बिना "=DIRECTION(Cell Name, Number of characters to display)" है। उदाहरण के लिए:[१]
    • =LEFT(A3, 6) सेल A3 में पहले 6 केरेक्टर डिस्प्ले करता है। यदि A3 में टेक्स्ट "Cats are better" कहता है, तो ट्रंकेट टेक्स्ट आपके सिलेक्ट किए सेल में "Cats a" पढ़ेगा।
    • =RIGHT(B2, 5) सेल B2 में आखिरी 5 केरेक्टर डिस्प्ले करता है। यदि B2 में टेक्स्ट "I love How.com.vn" कहता है, तो ट्रंकेट टेक्स्ट आपके सिलेक्ट किए सेल में "kiHow" पढ़ेगा।
    • ध्यान रखें कि खाली जगह केरेक्टर के रूप में काउंट किए जाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फॉर्मूला पूरा होने पर Enter को दबाएँ:
    आपका सिलेक्ट किए सेल ऑटोमेटिकली ट्रंकेट टेक्स्ट से भर जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

MID फॉर्मूला का यूज करते हुए टेक्स्ट को ट्रंकेट करना (Truncating Text Using the MID Formula)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस सेल को...
    उस सेल को सिलैक्ट करें, जहाँ आप चाहते हैं कि ट्रंकेट टेक्स्ट दिखाई दे: यह सेल उस सेल से अलग होनी चाहिए, जिसमें आपका टार्गेट टेक्स्ट दिखाई देता है।
    • यदि आपने अपना डेटा एक्सेल में पहले से नहीं जोड़ा है, तो आपको पहले ऐसा करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सिलेक्ट किए सेल में MID फॉर्मूला टाइप करें:
    MID आपके सिलेक्ट किए सेल के टेक्स्ट के शुरू के और आखिरी के केरेक्टर को काट देता है। MID फॉर्मूला सेट करने के लिए, आप कोटेशन मार्क्स के बिना "=MID(Cell Name, Starting Character Number, Number of characters to display)" टाइप करते है। उदाहरण के लिए:
    • =MID(A1, 3, 3) सेल A1 से 3 केरेक्टर को डिस्प्ले करता है, जिनमें से पहला टेक्स्ट में बाएँ तरफ से तीसरा केरेक्टर है। यदि A1 का टेक्स्ट "racecar" कहता है, तो सिलेक्ट किए टेक्स्ट आपके सिलेक्ट किए सेल में "cec" पढ़ेगा।
    • इसी तरह, =MID(B3, 4, 8) सेल B3 से 8 केरेक्टर को डिस्प्ले करता है, जो बाएं से चौथे केरेक्टर से स्टार्ट होता है। यदि B3 के टेक्स्ट में कहा गया है कि "bananas aren't people", तो आपके सिलेक्ट किए सेल में छोटा ट्रंकेट "anas are" पढ़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फॉर्मूला पूरा होने पर Enter को दबाएँ:
    यह आपके सिलेक्ट किए सेल में ट्रंकेट टेक्स्ट को एड कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टेक्स्ट को कई कॉलम में बाँटना (Splitting Text Into Multiple Columns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस सेल को...
    उस सेल को सिलैक्ट करें, जिसे आप डिवाइड करना चाहते हैं: यह एक ऐसा सेल होना चाहिए, जिसमें जगह के कंपेयर में अधिक केरेक्टर हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Data
    पर क्लिक करें: यह आपके एक्सेल पेज के ऊपर की तरफ टूलबार में होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Text to Columns
    को सिलैक्ट करें: आपको यह ऑप्शन डेटा टैब के "Data Tools" सेक्शन में मिलेगा।
    • यह फ़ंक्शन एक एक्सेल सेल के सेल के कंटैंट को अलग कॉलम में डिवाइड करता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Fixed Width
    को सिलैक्ट करें: Text to Columns पर क्लिक करने के बाद विंडो खुल जाएगी, जिसे "Convert Text to Columns Wizard Step 1 of 3" कहा जाएगा। विंडो में दो ऑप्शन: "Delimited" और "Fixed Width" होंगे। डीलिमिटेड (Delimited) का मतलब है कि केरेक्टर, जैसे टैब या कॉमा हर फ़ील्ड को डिवाइड करेगा। जब आप किसी दूसरे एप्लिकेशन जैसे डेटाबेस से डेटा इम्पोर्ट कर रहे हों, तो आप आमतौर पर डीलिमिटेड को सिलैक्ट करेंगे। फिक्स ऑप्शन का मतलब कि फील्ड्स कॉलम में इस तरह से लाइन अप रहते हैं , जिनके बीच अलग-अलग फील्ड के लिए स्पेस रहती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Next
    पर क्लिक करें: यह विंडो तीन ऑप्शन दिखाती है। यदि आप एक ब्रेक लाइन बनाना चाहते हैं, तो उस पोजिशन पर क्लिक करें, जहाँ आप टेक्स्ट को ब्रेक करना चाहते हैं। यदि आप ब्रेक लाइन को डिलीट करना चाहते हैं, तो लाइन पर डबल क्लिक करें। लाइन को एडजस्ट करने के लिए, इसे क्लिक करें और डेटा के चारों ओर खींचें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    पर क्लिक करें: इस विंडो में कई ऑप्शन, "General", "Text," "Date" and "Do not import column (skip)" है। जब तक आप अपने सेल के फ़ॉर्मेटिंग को उसकी नैचुरल स्टेट से कुछ अलग करने के लिए फोर्स नहीं करना चाहते, तब तक आप इस पेज को स्किप कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Finish
    पर क्लिक करें: आपके टेक्स्ट को अब दो या अधिक सेल के बीच डिवाइड किया जाना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८९२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?