कैसे उनो गेम में जीतें (Win UNO)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप हमेशा खुद को उनो गेम में हारते हुए पाते हैं? उनो, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ में खेलने लायक एक बहुत मजेदार कार्ड गेम है, लेकिन इसमें हारना कभी भी मजेदार नहीं लगता है। बस कुछ स्ट्रेटजी के साथ, आप आपके गेम को बेहतर बना सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भी इम्प्रेस कर सकते हैं। तो, दिए हुए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और आपके उनो जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक गेम को सीखना (Learning the Basic Game)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गेम शुरू करें:
    उनो को 2 से 10 प्लेयर्स के बीच में खेला जा सकता है और ये 7 साल और इससे ज्यादा उम्र के लिए ठीक रहता है। हर एक प्लेयर को 7 कार्ड नीचे फेस किए रखकर बांटें। बचे हुए कार्ड्स को गेम खेलते समय सबके बीच में रखा जाएगा और एक डिस्कार्ड पाइल बनाने के लिए सबसे ऊपर के कार्ड को पलटा जाएगा। हर एक प्लेयर अपने हाथ में रखे कार्ड्स को देखेगा, जिन्हें वो बाकी के प्लेयर्स से छिपाए रखेगा।[१]
    • इसमें बस ये एक बदलाव हो सकता है कि आप और भी ज्यादा कार्ड्स बाँट सकते हैं। बाकी के गेम के नियम एक जैसे ही रहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गेम खेलें:
    पहले खेलने वाले प्लेयर को उसके हाथ में रखे कार्ड को डिस्कार्ड पाइल पर रखे कार्ड के साथ में मैच करना होता है। आप डिस्कार्ड पाइल से मैच होने वाले नंबर या कलर वाले कार्ड को खेल सकते हैं। जैसे, अगर एक ग्रीन 7 कार्ड को पलटा गया है, तो आप या तो कोई भी ग्रीन कार्ड खेल सकते हैं या फिर किसी भी कलर के 7 नंबर को खेल सकते हैं। आप चाहें तो एक्शन कार्ड भी खेल सकते हैं, जो कार्ड की गड्डी में मौजूद ऐसा कोई भी कार्ड होता है, जो एक नंबर कार्ड नहीं होता। स्किप, रिवर्स और 2 कार्ड्स निकालने के लिए, आपको डिस्कार्ड पाइल के कार्ड ले साथ में कलर मैच करना होगा। आप चाहें तो कभी भी एक वाइल्ड खेल सकते हैं और कभी भी 4 वाइल्ड ड्रॉ कर सकते हैं। अपना कार्ड खेलने के बाद, अगले प्लेयर की गेम खेलने की चांस आएगी।
    • अगर आपके पास में खेलने के लिए कार्ड नहीं है, तो आपको कार्ड निकालना होगा। अगर आपने एक ऐसा कार्ड निकाला है, जिसे आप यूज कर सकते हैं, तो आप उसे इस बार खेल सकते हैं। अगर आप निकाले हुए कार्ड को यूज नहीं कर सकते हैं, तो फिर गेम अगले प्लेयर पर पहुँच जाएगा।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 राउंड को पूरा करें:
    जब तक कि कोई एक प्लेयर अपने सारे कार्ड्स यूज नहीं कर लेता, तब तक गेम खेलना जारी रखें। जब आपके पास में एक कार्ड बचा रहे, तब आपको 'उनो' बोलना चाहिए। अगर दूसरे प्लेयर आपको एक कार्ड के साथ देख लेता हैं और आप उनो नहीं कहते हैं, तो आपको 2 कार्ड्स निकालने होंगे। जब एक प्लेयर अपने सारे कार्ड्स यूज कर लेता है, बचे हुए प्लेयर्स विनर को उनके कार्ड्स देंगे और फिर वो सभी के पॉइंट्स को एड करेगा। नंबर कार्ड्स की फेस वैल्यू उतनी ही रहती है, स्किप, रिवर्स और ड्रॉ 2 कार्ड्स की वैल्यू 20 पॉइंट होती है और वाइल्ड और वाइल्ड ड्रॉ 4 कार्ड्स की वैल्यू 50 पॉइंट्स रहती है। ऐसी सलाह दी जाती है कि प्लस फोर कार्ड्स को लास्ट में यूज करने के लिए रखा जाए। वजह ये है कि क्योंकि इसे किसी भी कलर कार्ड में यूज किया जा सकता है, इसलिए आप आपके कार्ड्स को जितना हो सकेगा, उतनी जल्दी खाली कर पाएंगे।
    • जैसे ही कोई प्लेयर 500 पॉइंट पर पहुँच जाता है, तब गेम खत्म हो जाता है और उस प्लेयर को विनर डिक्लेयर कर दिया जाता है।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

नंबर और कलर्स यूज करना (Using the Numbers and Colors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सबसे बड़े कार्ड्स को पहले खेलें:
    जब उनो स्कोर होता है, तब आप अपने हाथ के जिन कार्ड्स को विनर को देते हैं, वो इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके हाथ में कितने कार्ड्स रह गए हैं। नंबर कार्ड्स को उनकी फेस वैल्यू से जोड़ा जाता है, इसलिए 9 कार्ड की वैल्यू 9 पॉइंट्स रहेगी, 8 कार्ड की वैल्यू 8 और इसी तरह से वैल्यू एड होती रहेगी। क्योंकि, आप भी नहीं चाहेंगे कि आपके पास आपके हाथ में ज्यादा पॉइंट्स न बचे रहें, इसलिए बड़े नंबर के कार्ड्स को पहले खेलें। इस तरह से, अगर कोई और आपके पहले राउंड को जीत जाएगा, तो आपके पास में कम पॉइंट्स बचे रहेंगे।
    • अगर आपके पास में खेल से अलग कलर में ज्यादा बड़े नंबर हैं, इसलिए आपके हाइ कार्ड्स के सबसे छोटे नंबर को मैच करके खेलने के साथ कलर को चेंज करके खेलें।
    • इसका एक एक्सेप्शन है 0 कार्ड। हर एक गड्डी में केवल 40 कार्ड्स रहते हैं, इसलिए अगर आप आपके अपोनेंट के द्वारा कार्ड के कलर को चेंज होने से बचाना चाहते हैं, तो गेम के दौरान कलर चेंज करने से बचने के लिए, फिर उनके लिए एक दूसरे कलर के उसी नंबर को खेलना ज्यादा मुश्किल बना दें।[४][५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कलर्स को निकालें:
    अगर आपके पास में एक ही कलर के कई सारे कार्ड्स हैं, कलर के बदलने से पहले जितने हो सकें, उतने ज्यादा एक कलर को निकालने की कोशिश करें। आप भी नहीं चाहेंगे कि आप चार अलग-अलग कलर के ठीक करीब पर अपने गेम को खत्म करें। ये आपके लिए गेम को जीत पाना और भी ज्यादा मुश्किल बना देगा।
    • ध्यान रखें कि आपके पास में मौजूद कलर वाले सबसे ज्यादा कार्ड्स को मैच करके आपके पास में मौजूद कलर्स को चेंज कर सकते हैं।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने अपोनेंट्स के ऊपर भी ध्यान दें:
    अगर आपके अपोनेंट ने एक ही कलर के कुछ कार्ड्स खेले हैं, तो आपको उनके द्वारा खेले जाने वाले कार्ड्स के कलर को चेंज करने की संभावना को कम करने की जरूरत पड़ेगी। आप उसी नंबर के कार्ड को अलग कलर में खेलकर भी ऐसा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर आप देखते हैं कि आपके साथी प्लेयर ने कुछ टर्न खेल ली हैं, क्योंकि उनके पास में खेले जाने वाला कलर नहीं है, तो उसी कलर को खेलते रहने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करें। ये उन्हें और भी कार्ड्स को निकालने और आपके गेम जीतने की संभावना को बढ़ा देगा।[७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक्शन कार्ड इस्तेमाल करना (Using the Action Cards)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्किपर कार्ड्स खेलें:
    स्किप कार्ड्स आपके बाद के प्लेयर को उनकी टर्न को छोड़ने और उनके द्वारा उनो को खेलने से रोकने के लिए अच्छे होते हैं। इसे तब खेलें, जब आपके आगे वाले प्लेयर के पास में उनो हो, जिससे उनकी टर्न स्किप हो जाएगी और अगले प्लेयर को खेलने का मौका मिलेगा। इससे आपको खेलने किए एक और टर्न भी मिल जाएगी। जब ऐसा हो और गेम आपके पास आ जाए, तब एक और दूसरी स्ट्रेटजी ट्राई करें या फिर सुनिश्चित करें कि आपके हाथ में मौजूद कार्ड कार्ड सबसे ज्यादा पॉइंट रखता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा भी स्किप कार्ड्स नहीं खेल रहे हैं। एक या दो को होल्ड करना आपके फ़ेवर में काम कर सकता है, लेकिन उन्हें इकट्ठे करते जाना, आपके इनके साथ में पकड़े जाने पर, काफी सारे पॉइंट्स एड कर देगा।
    • अगर आप टू प्लेयर उनो खेल रहे हैं, तो आप आपके स्किप्स को तुरंत यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको ऑटोमेटिकली एक और चांस खेलने को मिल जाती है। बस ध्यान रखें कि एक ऐसे स्किप के साथ में एंड करें, जो मैच हो सके। आपको इसलिए एक ऐसे कार्ड को नहीं निकालना है कि आप उस कलर को मैच ही न कर सकें।
    • ऐसे में ऐसे कार्ड्स को यूज करने की सलाह दी जाती है, जो आपको लगता है कि आपके अपोनेंट के पास में है। इसलिए, वो एक कार्ड को निकालेगा और अगर उसे कार्ड नहीं मिला, तो अगली टर्न आपकी हो जाएगी।[८][९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिवर्स कार्ड्स यूज करें:
    रिवर्स कार्ड्स गेम की डाइरैक्शन को चेंज कर देता है। ये तब आपके काम आ सकते हैं, जब आप गेम प्ले को मेनिपुलेट करने की कोशिश में हों, जिससे ये वहाँ चला जाए, जहां प्लेयर के पास में कम कार्ड्स हों, ताकि उनके पास में खेलने का चांस ही न रहे। अगर अगले प्लेयर के पास में आपके मुक़ाबले कम कार्ड्स हैं या उनो है, तब एक रिवर्स कार्ड खेलें। ये उनकी टर्न को ले जाता है और आपके साथी प्लेयर को एक कार्ड निकालने के लिए मजबूर कर देता है।
    • अगर आप दो लोगों के साथ में खेल रहे हैं, तो रिवर्स कार्ड्स ठीक स्किप कार्ड्स की तरह काम करते हैं। ऐसे मामले में, आप स्किप और रिवर्स कार्ड्स को जितना हो सके, उतनी जल्दी यूज कर सकते हैं। ये आपके हाथ में मौजूद कार्ड्स के नंबर को तेजी से कम करने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप एक-साथ कई सारे रिवर्स कार्ड्स भी नहीं रोक रहे हैं। ये उपयोगी होते हैं, लेकिन अगर आप इनके साथ में पकड़े गए, तो ये हर एक 20 पॉइंट्स के बराबर भी रहते हैं।[१०][११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वाइल्ड कार्ड्स यूज करें:
    वाइल्ड वर्ड्स गेम प्ले के कलर को चेंज कर देते हैं। ये तब बहुत उपयोगी होते हैं, जब आपके पास में केवल कुछ ही कलर बचे रह गए हों और आपके पास में ज्यादा कार्ड्स भी नहीं हैं। इसे उस कलर को बदलने के लिए खेलें, जो आपको लगता है कि आपके पास में नहीं होगा। आप चाहें तो गेम के कलर को आपके पास में मौजूद सबसे ज्यादा कलर वाले गेम पर चेंज करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। ऐसा करने से आप ज्यादा से ज्यादा कार्ड्स को खेल लेते हैं और गेम जीतने में भी आपको मदद मिलती है।
    • इन कार्ड्स को भी बहुत ज्यादा इकट्ठा न करें। अगर आप राउंड के आखिर में इनके साथ में अटके रह जाते हैं, तो आखिर में ये पूरे 50 पॉइंट का नुकसान करा देते हैं।[१२][१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रॉ 2s (+2) और वाइल्ड ड्रॉ 4s (+4) खेलें:
    ड्रॉ 2 आपके आसपास के लोगों के हाथों को भरने और उनके जीत नहीं पाने की पुष्टि के लिए अच्छे कार्ड्स होते हैं। अगर आपके बाद के प्लेयर के पास में केवल कुछ ही कार्ड्स बचे हैं, तो उनसे दो कार्ड्स निकलवाने के लिए एक ड्रॉ 2 खेलें। इससे आपको एक फायदा मिलेगा, क्योंकि उन्हें कार्ड्स निकालना पड़ेगा और साथ ही उनका एक कार्ड खेलने का मौका भी खत्म हो जाएगा। वाइल्ड ड्रॉ 4 भी इसी तरीके से काम करते हैं, लेकिन आप चाहें तो आपके कार्ड्स के कलर से ज्यादा मैच करते हुए कलर में बदलते हुए, इन्हें अपने फायदे के लिए यूज कर सकते हैं। इस तरह से, आप आपके बाद वाले प्लेयर को और भी कार्ड्स निकालने के लिए मजबूर कर देंगे और आपको आपके हाथ से और भी कार्ड्स खेलने का मौका भी मिल जाएगा।
    • अगर आप देखते हैं कि आपके पहले वाले प्लेयर के पास में कम कार्ड्स बचे हैं, तो रिवर्स यूज करें और फिर ड्रॉ 2 और वाइल्ड ड्रॉ 4 करें। हालांकि, ये अभी भी एक कार्ड खेल सकते हैं, इनके पास में अगली टर्न आ जाएगी, जिससे उनका हाथ फिर से भर जाएगा और आप जीत के ज्यादा करीब पहुँच जाएंगे।
    • अगर आप इनमें से कुछ कार्ड्स को फायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए इकट्ठे करके रखने का प्लान कर रहे हैं, तो वाइल्ड 4 की बजाय ड्रॉ 2 खेलते रहें। अगर आप एक वाइल्ड ड्रॉ 4 के साथ में पकड़े जाते हैं, तो ये 50 पॉइंट्स की वैल्यू रखेगा, लेकिन एक ड्रॉ 2 केवल 20 पॉइंट के बराबर रहेगा।[१४][१५]

सलाह

  • आप चाहें तो अपनी उनो स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए कई अलग-अलग स्ट्रेटजी यूज कर सकते हैं।
  • एक कलर चेंज के साथ में गेम खत्म करें।
  • फाल्स फेस जेस्चर भी अहम भूमिका अदा करता है।
  • आपके द्वारा खेले जाने वाली कार्ड्स के अनुसार अपनी स्ट्रेटजी बनाएँ। इसका मतलब कि हर हाथ के लिए आपको स्ट्रेटजी चेंज होती है, लेकिन इससे लॉन्ग लास्टिंग रिजल्ट्स मिलेंगे।

चेतावनी

  • वाइल्ड ड्रॉ 4 के लिए, एक कम जाना माना रूल इस प्रकार है: आप केवल तभी एक ड्रॉ 4 खेल सकते हैं, जब आपके पास में कुछ भी खेलने को न रहा हो। अगर वो प्लेयर, जो ड्रॉ 4 करने को कहता है, उन्हें लगता है कि आपके पास में और कोई कार्ड खेलने को है,तो वो आपको चैलेंज कर सकते हैं, जिसका मतलब कि उन्हें आपके कार्ड्स के हाथ को देखने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास में ऐसा कोई कार्ड है, जिसे आप खेल सकते थे, तो आपको चार कार्ड्स भी निकालने होंगे। अगर वो गलत हुए और उनके पास में केवल एक ही कार्ड था, तो उन्हें अब दोगुने कार्ड्स निकालने होंगे। ये एक अच्छी ट्रिक है, खासतौर से कार्ड्स को छिपाने या दबाने वाले लोगों के लिए।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Derek Pederson
सहयोगी लेखक द्वारा:
Derek Pederson
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Derek Pederson द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १,५९९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?