कैसे ईबे (Ebay) पर बिक्री करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही व्यापार बहुत बड़ा हो या आप अपने घर के आसपास ही चीजें बेचने का प्रयास कर रहे हों, ईबे आपके लिए दुनियाभर में फैले खरीदारों तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है। इसपर शुरूआत करना बहुत आसान है और इस साइट पर 10 करोड़ संभावित खरीददार विजिट करते हैं, अपने उत्पादों को साइट पर सूचीबद्ध करके आप अपनी बिक्री शुरू कर सकते हैं।[१]

विधि 1
विधि 1 का 5:

ईबे पर शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साइट को थोड़ा एक्सप्लोर (explore) करें:
    ईबे को आसानी से खोजने के लिए अपने पसंदीदा सर्च इंजन पर जाएँ और बस ईबे टाइप करें। ईबे अपनी साइट को दुनियाभर के देशों के अनुकूल बनाता है, इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने देश की ही ईबे साइट देख रहे हों। भारत के लोगों के लिए ईबे की साइट www.ebay.in है।
    • ईबे के विक्रेता जानकारी पृष्ठ को देखें[२] इस पृष्ठ में ईबे की विक्रय नीति के बारे में चर्चा की जाती है।
    • ईबे की खोज सुविधा के साथ प्रयोग और कुछ लिस्टिंग (सूचीकरण) को ब्राउज़ करें। ईबे की सर्च का तरीका जानकर आपको लिस्टिंग करने में मदद मिलेगी।
      • "सॉर्ट (short)" मेन्यू के विकल्पों में बदलाव कर आप खोज परिणामों में परिवर्तन कर सकते हैं।
      • खोज परिणामों में सबसे ऊपर नजर आने वाली लिस्टिंग पर तथा प्राप्त बोली) को दर्शाने वाले स्थान पर अच्छे से निगाह रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खाते के लिए अच्छा सा नाम तय करें:
    ईबे आपको एक नाम उपलब्ध करा सकता है, लेकिन यदि आप कोई आकर्षक नाम चुनते हैं, तो इससे बिक्री की संभावना बढ़ सकती है। ऐसी किसी भी चीज से बचें जो विरोधाभासी हो या आपके द्वारा बेची जाने वाली वस्तु (सामग्री) की कीमत को कम करती हो। नाम का चुनाव ईबे की प्रयोगकर्ता नीति के अनुसार ही करें:[३]
    • ईबे के खाता नाम में कम से कम दो अक्षर होने चाहिए और किसी भी प्रकार का चिन्ह जैसे साइन, एम्परसेंड (ampersand/&), अपोस्ट्रोफी (apostrophe), कोष्ठक या कम/ज्यादा के चिन्ह या उसमें स्पेस या अंडरस्कोर(underscores) नहीं होने चाहिए। ईबे के लिए यूजरनाम हाइफ़न, समयसूचक या अंडरस्कोर से शुरू नहीं कर सकते हैं।
    • ईबे वेबसाइट या ईमेल पते को यूजरनाम के रूप में उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है ना ही कई संख्याओं के बाद “ईबे” शब्द या “e” अक्षर के प्रयोग की अनुमति देता है। यह ऐसे इस्तेमालकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले दुरुपयोग से बचाता है जो स्वयं को ईबे कर्मचारियों की तरह पेश करना चाहते हैं या ग्राहकों को ईबे के माध्यम से कम प्रतिष्ठित साइट पर री-डायरेक्ट कर देते हैं।
    • यदि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ट्रेडमार्क पर आपका कानूनी अधिकार नही है, तो उस ट्रेडमार्क (ब्रांड के रूप में) का उपयोग न करें।
    • "iselljunk" या "chickmagnet69" जैसे नाम गैर व्यावसायिक नजर आते हैं और खरीदारों को आपसे दूर कर सकते हैं। घृणित और अश्लील नामों को ईबे द्वारा बाधित किया जा सकता है।
    • चूंकि ईबे पर कई लोग पहले से ही मौजूद हैं, इसलिए जो नाम आप लेना चाहते हैं उसकी उपलब्धता जांचने के लिए पहले थोड़ा समय दें और आपका प्राथमिक या पसंदीदा नाम पहले से ही उपयोग में होने पर नये विकल्प को आजमाये।
    • आप अपनी यूजर आईडी को बाद में बदल सकते हैं। हालांकि, ऐसा आप ३० दिन में सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं और यदि आप ऐसा बार-बार करते हैं, तो आप पुनः लौट कर आने वाले अपने ग्राहकों को गंवा सकते हैं[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ईबे खाता बनाएं:
    ईबे के मुख्य पृष्ठ पर जाएँ और पृष्ठ के सबसे ऊपर “साइन-इन” लिंक देखें। अपना नाम और वैध ईमेल पता दर्ज करें तथा पासवर्ड (पासवर्ड में 6-64 अक्षर और कम से कम एक शब्द और एक चिन्ह होना चाहिए) चुनें। यह करने के बाद आपसे यूजर नाम चुनने के लिए कहा जाएगा।
    • आपके द्वारा दिए गए पते पर ईबे इमेल भेजेगा। अपने खाते की पुष्टि करने के लिए इमेल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • यदि आपका व्यापार पहले से है, तो आप व्यापार खाते के लिए भी साइन-अप कर सकते हैं। साइन-अप पृष्ठ पर “व्यापार खाता शुरू करें” पृष्ठ के ऊपर की तरफ स्थित लिंक पर क्लिक करें। अपने व्यापार का नाम और यहाँ आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने भुगतान की विधि या तरीका सेट करें:
    खरीदी और बिक्री के लिए ईबे द्वारा भुगतान के कई विकल्पों की पेशकश की जाती है, लेकिन अब तक का सबसे अधिक प्रचलित विकल्प पेपाल (paypal) है। ईबे वेबसाइट से निम्न लिंक द्वारा अपना पेपाल खाता बनाएं या www.paypal.com पर जाएँ।
    • पेपाल के साथ शुरुआत करना अच्छा है, बाद में बिक्री की प्रक्रिया से अधिक सहज होने पर या आपके खरीदार द्वारा किसी अतिरिक्त माध्यम के लिए कहे जाने पर अपने भुगतान के विकल्पों का विस्तार कर सकते हैं।
    • आपको अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी, इसलिए यह जानकारी तैयार रखें।
    • ईबे द्वारा प्रो पे (propay), स्क्रिल (skrill), क्रेडिट/डेबिट कार्ड भी विक्रेता के इंटरनेट व्यापारिक खाते से स्वीकार किये जाते हैं।
    • आप अन्य विकल्पों के लिए भी खोज कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके लिए बेहतर क्या है। अनुमति प्राप्त विकल्पों के बारे में जानने के लिए ईबे द्वारा स्वीकार्य भुगतान नीतियों को देखें।[५].
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कुछ छोटी वस्तुओं को खरीदकर अपनी छवि बनाएं:
    सुरक्षित मार्केटप्लेस के रूप में खुद को कायम रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया जो ईबे अपनाता है, वह खरीदार और विक्रेताओं को एक दूसरे के बारे में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करना है। खरीदार विक्रेता की प्रतिक्रिया रेटिंग को देखता है और कुछ वस्तुयें खरीदना अपनी प्रोफाइल में सकारात्मक रेटिंग जोड़ने का सबसे तेज तरीका है।
    • ऐसी छोटी वस्तुओं को खरीदें जो आप चाहते हों या जिनकी जरूरत आपको कभी-भी पड़ सकती हो और खरीदार के रूप में अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तुरंत भुगतान करें। खरीदी जा रहीं वस्तुओं के बारे में चिंतित न हों आप इन्हें दुबारा बेच भी सकते हैं। अपने आप को ईबे कम्युनिटी/समुदाय के एक विश्वसनीय सदस्य के रूप में स्थापित करने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
    • बिना ग्राहक प्रतिक्रिया वाले नए विक्रेताओं से संभावित खरीदार मत बना सकता है कि आप भरोसेमंद नहीं हैं और “कभी-भी गायब” हो सकते हैं और वे आपसे खरीदारी करने में संकोच कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना प्रोफाइल पृष्ठ बनाएं:
    यदि आप केवल छोटी वस्तुएं ही बेचते हैं, तो प्रोफाइल का बहुत विस्तृत होना आवश्यक नहीं है, लेकिन पिक्चर और कुछ जानकारी शामिल करने से ग्राहक को आपकी वैधता निश्चित करने में मदद मिल सकती है।
    • अधिक महंगी वस्तुओं को बेचने के लिए अपने बारे में अधिक जानकारी शामिल करना अधिक जरूरी है, खासतौर पर तब जब आप नए विक्रेता हैं।
    • आपके बारे में अधिक पता लगाने के लिए लोग इस जानकारी को जरूर पढ़ते हैं, इसलिए अपनी साख, जैसे संग्रहकर्ता के रूप में, रिटेलर के रूप में, व्यक्ति जिसे कुछ वस्तुओं की जानकारी हो, इत्यादि के बारे में समझाने के लिए यह अच्छा स्थान है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

चुनाव करे कि बेचना क्या है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वह बेचें जिसके बारे में आपको जानकारी हैं:
    ईबे ने शौकिया और संग्रह करने वाले लोगों के लिए नयी श्रेणी शुरू की है और यह अपना सामान पेश करने का बड़ा स्थान बना हुआ है। यदि आप सस्ते दामों और किसी खास श्रेणी की दुर्लभ वस्तुओं को खोजने में माहिर हैं, ऐसी वस्तुएं जिनके बारे में आप काफी जानते हों, उनमें विशेषज्ञता रखते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पता करे कि आप क्या नहीं बेच सकते हैं:
    जाहिरतौर पर, अवैध और खतरनाक वस्तुएं जैसे मानव शरीर के अंग, ड्रग्स, जीवित पशु और नियम विरुद्ध सेवाओं की अनुमति नहीं है। अन्य वस्तुएं बेची जा सकती हैं लेकिन केवल व्यस्को के लिए श्रेणी की वस्तुओं की बिक्री भी प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित और रोक लगाई गईं वस्तुओं के सम्बन्ध में ईबे की नीति देखें।[६] अपने खाते को निरस्त होने या स्थायी रूप से प्रतिबंधित होने से बचाने के लिए इसका पालन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसी वस्तु या...
    ऐसी वस्तु या सामान जो आपके पास पहले से है उसे बेचकर या छोटे स्तर से शुरू करके जोखिम कम किया जा सकता है: क्या बेचना है, इस बारे में यदि आप आश्वस्त नहीं हैं, तो कुछ बेचने से पहले वस्तुसूची (इन्वेंट्री) बनाने में जोखिम है। क्या बेचना है और इसमें शामिल लॉजिस्टिक (logistic) के बारे में अनुमान लेने के लिए कुछ छोटी वस्तुओं को ही सूचीबद्ध करें।
    • आप अपने घर की ऐसी चीजों से बिक्री शुरू कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप आगे नहीं करने वाले हैं या प्रयोग के तौर पर ऐसी वस्तुओं को ले सकते हैं जिन्हें आप वापस कर सकते हैं या अपने पास रख सकते हैं।
    • बहुत बड़ी इन्वेंट्री (वस्तुसूची) को लोड करने से पहले उसके साथ प्रयोग करना जरूरी है। आप लाभ कमाने के लिए वस्तुओं को बहुत ऊंची कीमत पर बेचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं अथवा ऐसी बहुत बड़ी अतिरिक्त इन्वेंट्री जिसे इधर-उधर करना मुश्किल हो जाये, या आप उन सभी को बेच ना पाये।
    • यदि आपके पास अपना मौजूदा कलेक्शन या व्यापार की वस्तुसूची पहले से है, तो आप शुरू करने के लिए तैयार हैं। थोड़ी बिक्री करने के बाद आपको ईबे पर अपना सामान बेचने के लिए अच्छा तरीके जानने में मदद मिल सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तय करें कि...
    तय करें कि आप अपनी वस्तुओं को कैसे सोर्स (source) करेंगे: प्रायः आप क्या बेचते हैं इससे यह निर्धारित हो जाता है कि आप क्या पा सकते हैं। ईबे के लिए वस्तुएं सोर्स (सोर्स) करने में समय और मेहनत लग सकती हैं, इसलिए सोर्सिंग का ऐसा रास्ता खोजे, जो आपको पसंद हो और आप जिससे सहज हों।
    • मोलभाव के लिए ईबे अपने आप में ही अच्छा स्थान साबित हो सकता है। कुछ लोग ऐसी वस्तुएं देखते हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है, प्रस्तुति बेकार हो या उनका शीर्षक गलत लिखा गया हैं।
    • यदि आपको बचत स्टोर या भंडार बिक्री पसंद है, तो शुरू करने के लिए यह एक अच्छा स्थान है। याद रखें कि आपने जो खरीदा है उसे आप सामान्यता वापस नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपके पास ऐसी वस्तुएं बची रह सकती हैं, जो न बिकने के लिए आसान नहीं हैं या कभी भी ना बिक पाये।
    • मोलभाव के लिए डिस्काउंट, भण्डारगृह और आउटलेट स्टोर अच्छे स्थान हैं और यदि आपकी वस्तुएं नहीं बिकतीं हैं, तो आप इनकी वापसी नीति का भी लाभ उठा सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तय करें कि...
    तय करें कि हर सामान को सूचीबद्ध करने में आप कितना समय खर्च करेंगे: याद रखें कि आपको फोटो लेने हैं, विवरण लिखना है और आपके द्वारा बेची जाने वाली हर वस्तु को किस तरह ग्राहक को भेजेंगे यह भी बताना होगा। इसमें समय लगता है, एक ही प्रकार की वस्तुओं को बेचना और ऐसी वस्तुएं बेचना जिनके फोटो लेना और विवरण देना आसान है, इस प्रकार के सामनो को बेचना आसान रहता हैं।
    • थोक में या समान विशेषताओ वाली वस्तुओं को खोजें। इस तरह से आप सामान को सूचीबद्ध करने के लिए एक टेम्पलेट बना सकते हैं या कई वस्तुओं के लिए एक ही लिस्टिंग बना सकते हैं।
    • ऐसी वस्तुएं देखें जिनके फोटो लेना और विवरण लिखना आसान हो। प्रसिद्ध वस्तुओं को अक्सर कम विवरण की जरूरत होती है क्योंकि लोग उन्हें एक बार देखकर पहले ही समझ जाते हैं कि वास्तव में यह क्या है।
    • ऐसी वस्तुएं देखें जिन्हें आप एक ही प्रकार से आसानी से भेज सकते है, ताकि आप चीजों को तुरंत उठायें और भेजे जाने वाली सामग्री पर थोक छूट प्राप्त कर पायें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 शिपिंग और भंडारण लॉजिस्टिक (logistic) तय करें:
    बड़ी और भारी वस्तुओं पर लाभ कमाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनकी शिपिंग महंगी हो सकती है और इनके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत होती हैं।
    • खरीददार वस्तु की शिपिंग सहित कुल कीमत को देखते हैं, इसलिए शिपिंग लागत हमेशा बड़ा कारक हो सकता है यह तय करने में कि क्या किसी वस्तु को वाजिब दामो में बेचा जा सकता है।
    • भंडारण के स्थान को एक महत्वपूर्ण विषय मानकर विचार करें। घर से चीजों की बिक्री शुरू करने से काम करने वाले लोगों की संख्या कम की जा सकती है, लेकिन यदि आपका स्टॉक अधिक स्थान लेने लगे, तो फिर आपको मुश्किल होगी। क्या आपके पास उत्पादों को रखने व लपेटने (rap), पैक करने और खरीदी गईं वस्तुओं को स्टोर करने के लिए जगह है?
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 तय करें कि...
    तय करें कि आप अपनी इन्वेंट्री को कितनी जल्दी हटा सकते हैं और आप कितना इंतजार करने के इच्छुक है: सजग रहें कि ट्रेंड आपको पुराने स्टॉक के साथ छोड़ कर कभी भी खत्म हो सकता है। अन्य वस्तुओं के लिए आपको संग्रहकर्ता या अन्य इच्छुक खरीदार के आने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पता करें कि किस चीज की मांग है:
    जाहिरतौर पर, अधिक प्रचलित वस्तुओं के लिए ज्यादा लोग खोज करेंगे और बोली लगायेंगे। इसके लिए खास हुनर की जरूरत होती है और अक्सर सफल विक्रेता वे लोग होते हैं जो जानते हैं कि क्या बिकेगा। हालांकि, ईबे के पास प्रचलित वस्तुओं को पिन पॉइंट करने के कुछ टूल्स हैं।
    • ईबे का प्रचलित चीजो के लिए यह पृष्ठ देखें।[७] यहाँ सूचीबद्ध की गईं वस्तुओं में ब्रांड का नाम कपडे, इलेक्ट्रोनिक्स, गोल्ड ज्वेलरी, फैशन एसेसरीज और फ़ुटबाल के टी-शर्ट शामिल हैं।
    • पूर्ण लिस्टिंग देखें। इससे आपको यह पता चलता है कि कोई वस्तु कितनी बिकी, उन्हें कब बेचा गया और कितने में बेचा गया। यदि आपके मोबाइल में ईबे एप्प है, तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है, यदि आप स्टोर या भंडार सेल में हैं और यहाँ से कुछ ख़रीदा जाए या नहीं इस बारे में आश्वस्त हो सकते हैं।
      • ईबे के सर्च बॉक्स में पूछताछ के लिए जानकारी टाइप करें, फिर पृष्ठ के बाईं ओर मेनू के “केवल दिखाएँ (show only)” सेक्शन में “पूर्ण लिस्टिंग (completed)” या “बिक चुकी लिस्टिंग (sold listing)” के सामने दिए बॉक्स में सही का निशान लगाएँ।
      • मोबाइल एप्प के लिए अपने खोज शब्द दर्ज करें, फिर “रिफाइन (refine)” पर क्लिक करें। “सर्च रिफ़ाइन्मेन्ट ऑप्शन (Search refinement options)” में “पूर्ण लिस्टिंग (completed)” या “केवल बिक चुके सामान (sold items only)” के सामने सही का निशान लगाएँ।
    • खासतौर पर सेलर रिसर्च के लिए आप प्रोडक्ट बिल्ट का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। म्यूजिक सेलर के लिए popsike.com मुफ्त वर्जन है।
    • ध्यान रहे कि यदि कोई चीज लोकप्रिय है, तो आप की तरह कई अन्य विक्रेता भी इसी तरह की वस्तुएं बेच रहे होंगे। ऐसी स्थिति में बिक्री करना मुश्किल हो सकता है जो पहले से ही भरी हुई हो, क्योंकि खोज परिणामों की भारी संख्या के बीच खो जाना सामान्य है और कीमतें भी पहले से ही बहुत कम होती हैं। इसलिए एक छोटे सेलर के रूप में लाभ अर्जित करना असंभव हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

जो बेचना है, उसकी सूची तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बाजार का अध्ययन करें:
    ईबे पर वे वस्तुएं खोजें जिन्हें आप बेचना चाहते हैं, खासतौर पर पूर्ण लिस्टिंग, जो अच्छी कीमत पर बेची गई हो या वर्तमान लिस्टिंग जिसने कई बिड्स/बोलियो को आकर्षित किया हो।
    • ऐसे फोटो और जानकारी छांटें जो आपको संभावित खरीददार के रूप में अधिक मददगार लगती है, एक ही प्रकार की जानकारी आपके संभावित खरीदार के लिए अधिक मददगार होगी।
    • किन चीजों के कारण आपको विक्रेता विश्वसनीय लगा और तय करें कि विश्वसनीयता का यही भाव अपने ग्राहकों में लेन के लिए बनाना निश्चित करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लॉग-इन करें और...
    लॉग-इन करें और "सेल" या "माय ईबे" पर जाएँ या सबसे ऊपर दिए मुख्य पृष्ठ से आगे बढ़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी लिस्टिंग का शीर्षक दर्ज करें:
    शीर्षक आपके नीलामी (auction) के लिए लोगो का ढयां आकर्षित करने वाली प्रथम पंक्ति होती हैं। अच्छा शीर्षक न सिर्फ संभावित खरीदारों को यह जानने के लिए पर्याप्त जानकारी देता है कि लिस्टिंग देखने लायक है या नहीं, साथ ही यह आपकी वस्तुओं के लिए खोज कर रहे लोगों को भी आकर्षित करेगा।
    • सभी सम्बंधित शब्दों को शामिल करें और उनकी सही सही लिखें। शीर्षक में अपर्याप्त जानकारी बहुत कम संभावित खरीदार और/या बिडर्स को आकर्षित करेगी, इस कारण या तो वह वस्तु नहीं बिकेगी या फिर उसके दाम बहुत नीचे चले जायेंगे।
    • सम्बंधित शब्दों का ही इस्तेमाल करें। खोखले शब्द जैसे अच्छी” या “जबरदस्त” का इस्तेमाल न करें। आपके पास स्थान बहुत कम होता है, इसलिए इसका उपयोग लोगों द्वारा की जाने वाली खोज के शब्दों के अनुसार (कोई भी व्यक्ति ईबे पर उन वस्तुओं को नहीं खोजेगा जिनके शीर्षक "L@@K" या "AWESOME!!!!" हैं) करें।
    • यदि आपके पास स्थान हो तो वैकल्पिक स्पेलिंग और वाक्यांश शामिल करें। उदाहरण के लिए यदि आप आईपोड बेच रहे हैं, तो अपने शीर्षक में "म्यूजिक प्लेयर" रख सकते हैं। हालांकि, ईबे की खोज विविध वाक्यांश को स्वतः ही दिखा देगी, कभी-कभी यह ऑक्शन शीर्षक के अतिरिक्त कैटेगरी नाम भी जांचेगा। विशिष्ट शब्दों के साथ खोज करें और सामने आने वाले ऑक्शन के शीर्षक को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी वस्तु की अच्छी तस्वीर लें:
    ऐसे फोटो जिनमें वस्तु साफ़ नजर आती हो उन्हें लिस्टिंग में लगाया जा सकता है, बेकार फोटोग्राफ खरीददारों को बुरे लग सकते हैं। कोई सस्ता सा डिजिटल कैमरा लें या कैमरे वाला फोन लें यदि आपके पास न हो। अपनी लिस्टिंग के साथ कम से कम एक फोटो शामिल करना जरूरी है और एक से अधिक फोटो होने से निश्चित ही खरीदार का विश्वास बढ़ता है। प्रति लिस्टिंग के हिसाब से आप 12 फोटो रख सकते हैं।
  5. 5
    अच्छे प्रकाश का उपयोग करें: संभव हो तो अपने कैमरे का फ़्लैश बंद कर दें और प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें। बाहर जाएँ या खिड़की से फोटो लें।
    • वस्तु को अच्छा दिखाने के लिए फोटो को आवश्यकता के अनुसार घुमाएं या क्रॉप करें और फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर या ईबे के फोटो एडिटर का उपयोग पिक्चर की गुणवत्ता सुधारने के लिए करें।
    • उतने ही फोटो लें जितनी जरूरत खरीदारी ले लिए हो। अपनी वस्तुओं की हर उस कोण से फोटो लें जो आपको उपयोगी लगता हो।
    • अतिरिक्त विशेष फीचर, किसी खराबी को इंगित करते हुए फोटो लें। यह अतिरिक्त विश्वास खरीददार की दृष्टि से (सबसे कम कीमत की वस्तुओं को छोड़ कर) महत्वपूर्ण होता। कई बार सिर्फ एक ही फोटो भी पर्याप्त होता हैं।
    • किसी गंदी या भद्दी पृष्ठभूमि का उपयोग न करें और आसपास की किसी अव्यवस्था से बचें। छोटी वस्तुओं के लिए साफ़ और स्वच्छ पृष्ठभूमि दिखाने के लिए सफ़ेद कागज़ का उपयोग किया जा सकता है।
    • कभी भी अन्य लिस्टिंग में से या इंटरनेट पर कहीं और से फोटोग्राफ कॉपी न करें। बेईमानी या धोखाधड़ी से बचें, ऐसा करना कॉपीराइट का उल्लंघन होगा, इंटरनेट पर उपलब्ध लगभग सभी चीजें कॉपीराइट के अंतर्गत होती हैं, भले ही उस पर कॉपीराइट की सूचना दी गई हो या नहीं।
    • ईबे बिक्री हेतु अच्छे फोटो तैयार करने लिए निशुल्क फोटो लेने के तरीके देखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी वस्तु के लिए विवरण दर्ज करें:
    इसमें सभी सम्बंधित जानकारियों को शामिल करें। इसमें निर्माता, संगतता (compatibility) (उन वस्तुओं के लिए जिनका इस्तेमाल किसी अन्य वस्तु के साथ किया जाता है), आकार, वजन, स्थिति और इसी प्रकार की जानकारी को शामिल करें।
    • बहुत अधिक जानकारी शामिल करते वक़्त सावधान रहें। खरीदार ऐसी जानकारी को नहीं देखते हैं जो उनके लिए जानना जरूरी न हो, यदि उन्हें वांछित जानकारी ना मिले, तो वे “बैक (back)” बटन दबा देते हैं। अतिरिक्त जानकारी आपकी लिस्टिंग को खोजने के लिए सर्च इंजन हेतु मददगार हो सकती है।
    • सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को लिस्टिंग की शुरुआत में या उसके करीब ही रखें।
    • यदि आपको लिस्टिंग को डिजाइन करने की जरुरत महसूस हो, तो डिजाइन को साधारण रखें। कुछ विक्रेता अपनी लिस्टिंग को गैर जरूरी तत्वों से भर कर अव्यवस्थित कर देते हैं, जिससे लिस्टिंग को पढ़ने में मुश्किल होने लगती है। फोटो और टेक्स्ट से ही वस्तु को स्पष्ट बनाये रखें।
    • अपनी लिस्टिंग के लिए आसानी से पढ़े जा सकने वाले अक्षर, पर्याप्त बड़े टेक्स्ट चुनें और बहुत ज्यादा एनीमेशन, चटकीले रंग और अन्य विविधताएं न डालें। याद रखें कि कुछ खरीददारों की आँखें कमजोर होती हैं और वे बड़े अक्षर पसंद करते हैं। टेक्स्ट के आकार के उदाहरण में लिए “बड़ी प्रिंट किताब (large print book)” के बारे में विचार करें।
    • वस्तु में किसी भी प्रकार की त्रुटि के प्रति ध्यान दें। खरीददार इसके बारे में कैसे भी पता लगा लेगा इसलिए उन्हें उनका सोचने दें कि कौन सी समस्या महत्वपूर्ण है कौन सी नहीं। वस्तु की खामियों का सही तरीके से वर्णन करने से खरीददार का आपपर विश्वास बनेगा और संभवतः वह आपकी वस्तु खरीद लेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बिक्री का प्रारूप का चुनें:
    जो आपके लिए सुविधाजनक हो या जो आपकी वस्तु के लिए सर्वश्रेष्ठ हो आप उसे चुन सकते हैं।
    • ऑनलाइन नीलामी (auction)। नीलामी (auction) 1-10 दिन में ख़त्म हो जाता है और कभी-कभी आपको अपनी उस वस्तु की ऊंची कीमत भी मिल सकती है, क्योंकि इससे खरीददार को एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता करने का प्रोत्साहन मिलता है तथा एक सामान के साथ-साथ दूसरा सामान जीतने का अवसर भी मिलता है।
      • यह अच्छी बात है जब आपके पास बेचने के लिए कुछ ऐसा हो जिसके लिए लोग बार-बार खोज कर रहे हों और उसके लिए लड़ने वाले हों, जैसे खेल की कोई का यादगार दुर्लभ चीज।
      • नीलामी (auction) प्रारूप तब भी उपयोगी है जब आपको नहीं पता है कि वस्तु किस कीमत पर बेचनी चाहिए और भविष्य में इसी तरह के उत्पाद के लिए कीमत निर्धारण में आपकी मदद कर सकता है।
    • बाय नाउ वाली वस्तुएं निश्चित कीमत वाली वस्तुएं हैं। वे खरीददार को कुछ खरीदने और उसे तुरंत उन तक पहुंचाने की अनुमति देती हैं, बजाय इसके कि वे नीलामी (auction) ख़त्म होने का इंतजार करें।
      • यह उन वस्तुओं के लिए अच्छा है जिन्हें लोग या तो दैनिक रूप से खरीदते हैं या उन वस्तुओं के लिए जिनकी आपूर्ति मांग की तुलना में कम हो और जहाँ आप प्रतियोगी कीमत पेश करना चाहते हैं।
      • ऐसी वस्तुएं जिनकी जरूरत लोगों को तुरंत होती है, नीलामी (auction) में ज्यादा बोलिया प्राप्त कर पाना उनके लिए संभव नहीं होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी उत्पाद की...
    अपनी उत्पाद की कीमत तय करने के लिए ध्यान रखें कि आपने उसके लिए कितना भुगतान किया, कितना समय खर्च किया, ईबे की फीस और शिपिंग की लागत सभी को शामिल करें: याद रखे कि यदि आपसे कोई वस्तु खरीदी जाती है या ऑक्शन ख़त्म हो जाता है, बिक्री के लिए एक बाध्यकारी समझौता बनाया जाता है और बिना दोनों पक्षों के बिक्री को निरस्त करने पर सहमत हुए इससे निकलना मुश्किल है। अपने ईबे सामान की कीमत तय करने का तरीका जाने के लिए अधिक जानकारी देखें।
    • आप किसी भी वक़्त कीमत को निश्चित कीमत वाली वस्तुओं से बदल सकते हैं या ऑक्शन की वस्तुओं के लिए पहली बोली लगने से पहले ऐसा कर सकते हैं।
    • कम कीमत से शुरू होने वाली बोली (बिड्स) अधिक बिडर्स को आकर्षित करती है और आपकी वस्तु में रुचि बढ़ाती है तथा ज्यादा कीमत में अपनी वस्तुएं बेचने के परिणाम बेहतर हो सकते हैं। लेकिन यदि कोई वस्तु अधिक रुचि नहीं जगाती है या अधिक समय तक दृश्यमान नहीं है, तो आपको उसका अंतिम बिक्री मूल्य काफी कम मिल सकता है।
    • कम कीमत से शुरू होने वाली बिड की पेशकश करने पर आपकी वस्तु के लिए आप एक “आरक्षित” मूल्य तय कर सकते है, लेकिन इसके लिए ईबे के भुगतान करने को कहता हैं और कुछ खरीदारों को यह कष्टप्रद लग सकता है।
    • शिपिंग और हैंडलिंग के लिए अधिक शुल्क न लें। हालांकि, कम कीमत पेश करने पर तथा हैंडलिंग और सप्लाई के लिए शिपिंग मूल्य को थोड़ा बढ़ाना सहायक सिद्ध होता है, जाहिरतौर पर बढ़ाए गए शिपिंग चार्ज के कारण बहुत से खरीददार दूर हो सकते हैं।
    • ईबे द्वारा आपको भेजे जाने वाले बिल पर नजर रखें और समय पर भुगतान करने वाले बनें। आपको कमीशन शुल्क और लिस्टिंग से अन्य शुल्क ओवरटाइम का भुगतान करना होगा। साथ ही बिक्री के लिए अपनी वस्तुओं की लिस्टिंग में सक्षम बने रहने के लिए आपको नियमित और पूर्ण भुगतान करना होगा। शुरुआत में आपको यह फीस चौंका सकती है, इसे अपने व्यापार के खर्चे के एक हिस्से के रूप में लें और जल्द ही आपको पता चल जाएगा कि ये आपके उत्पादों और प्रयासों की लागत को पूरा करने के लिए जरूरी है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 तय करें कि...
    तय करें कि आपकी नीलामी (auction) कब शुरू और बंद करनी है: ऑक्शन शुरू करने के बाद यह 1, 3, 5, 7 या 10 दिन में ख़त्म हो जाती है। जब ऑक्शन समाप्त होता है और जितने लंबे समय में यह ख़त्म होता है इससे वस्तुओं के ब्रिकी मूल्य पर असर पड़ता है। खरीदी के उच्च समय पर अपने ऑक्शन को समाप्त करने की समयावधि तय करने से आपको उच्च विक्रय मूल्य मिल सकता है।
    • ऑक्शन को सप्ताहांत में ख़त्म करने से ज्यादा लोगों तक पहुंचना आसान होता है। इसलिए आपकी वस्तुओं का अच्छा मूल्य मिलने का अवसर बढ़ जाता हैं। [८]
    • कई वस्तुएं भी मौसम के अनुसार होती हैं इसलिए इन वस्तुओं को बेचने के लिए साल के अन्य समय की तुलना में साल का ये समय अच्छा होता है। उदाहरण के लिए, बीच (beach) के सामानों की बिक्री गर्मियों में अच्छी रहेगी, जबकि स्कीस (skies) सर्दियों में अच्छे बिकेंगे।
    • कुछ खास श्रेणियों के लिए आप ईबे का नियोजित प्रमोशन देख सकते हैं।[pages.ebay.com/sell/resources.html here] इसे देखें और आपके सामान की श्रेणी जब हाईलाइट हों, तब अपनी बिक्री की योजना बनाएं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 मैत्रीयता का भाव रखें:
    कई विक्रेता संभावित ग्राहकों को डराने-धमकाने का अतिरिक्त प्रयास करते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि कीमत नहीं देने वाले बोली लगाने वालो के लिए खतरों से भरे कई पृष्ठ बनाना (बड़े, रंगीन फॉण्ट की स्थिरता से) महत्वपूर्ण होता है। ऐसा ना करें, आप ऐसी स्टोर से खरीददारी नहीं करना चाहेंगे जहाँ स्टोर के मालिक द्वारा आपके हर कदम पर निगाह रखी जाती है, न ही आप ऐसी दुकान से कुछ खरीदना चाहेंगे जहाँ दुकान का क्लर्क अन्य ग्राहकों की शिकायतें करता हो। इंटरनेट भी कुछ हद तक ऐसा ही है, अपने संभावित ग्राहकों से चोर या अपराधियों के समान व्यवहार करना उन्हें अपनी बेइज्जती लगती है। इस तरह के प्रयास को त्याग दें।
    • यदि आप अपनी नीतियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी शामिल करते हैं, तो यह विवरण आपके उत्पाद के विवरण से लंबा नहीं होना चाहिए।
    • वापसी नीति का ऑफर दें। यह न सिर्फ ईबे पर आपको छूट के योग्य बनाने में मदद करता है, बल्कि यह खरीदारों को भी खरीदी के लिए उकसाता है। बहुत कम खरीददार ही सामान वापस करते हैं, इसलिए खरीदारों को सामान वापसी पर कीमत लौटाने की सुरक्षा का भाव देकर आप अधिक लाभ कमा सकते हैं।
    • खरीदारों के प्रश्नों के जवाब दें, चूंकि नीलामी (auction) अपनी गति से चल रही है। इसके प्रति सरल और हमेशा धेर्यवान, स्पष्ट, पेशेवर और मित्रवत रहें। खरीदार अनुत्तरित प्रश्नों को पसंद नहीं करते हैं और इसका असर आपके पेशे पर पड़ता है, इसलिए प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 सेव (save) करने से पहले हर चीज को दो-बार जांच लें:
    सुनिश्चित रहें कि जब आप सारे काम पूर्ण कर चुकें तब अंत में (आप "अवलोकन" पृष्ठ पर हैं) दुबारा जांच करें और "सबमिट (submit)” दबाएँ। यदि आप सबमिट (submit) बटन को नहीं दबाते हैं, तो वह जानकारी दर्ज नहीं होगी। फिर आपके पास पुष्टि करने का एक ईमेल आएगा कि आपका उत्पाद ईबे पर सूचीबद्ध कर लिया गया हैं।
    • अपनी स्पेलिंग जांचें: बेकार लिस्टिंग में इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन किसी न किसी प्रकार से इसका प्रभाव होता ही है। बड़े शब्दों का प्रयोग और चिन्हों का सही इस्तेमाल लिस्टिंग को पढ़ना आसान बना देता है।
    • किसी भी गलती को सुधारें। पहली बोली लगने तक आप गलतियों को सुधारना जारी रख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

लेनदेन पूर्ण करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नीलामी (auction) देखें:
    सामने हो रहे बदलावों को देखकर आपको रुचि का अनुमान लग जाएगा और यदि कुछ लोग ही देख रहे हैं तो साइट के बारे में ब्राउज़ कर रहे लोगों को आकर्षित करने के लिए आपको ऑक्शन में बदलाव करने की जरूरत हो सकती है। किससे काम बनता है और किससे नहीं, यह समझना सीखें और जरूरत के अनुसार बदलाव लागू करें।]
    • जरूरत पड़ने पर ऑक्शन को समाप्त कर दें। ऑक्शन के नियत समय से १२ घंटे पहले इसे समाप्त करने की योग्यता आपको दी जाती है। हालांकि, इसका उपयोग बहुत ही संयम से किया जाना चाहिए, क्योंकि देखने वाले बिड करने के प्रति उत्सुक हो सकते हैं और उन्हें यह पता चलता है कि आप ऐसा आदतन करते हैं, तो उन्हें निराशा होगी। इसे कुछ अपवाद वाली स्थितियों के लिए रखें जैसे टूटा, खो जाना या चोरी का सामान। बेचने के लिए उत्पादों को एक बार लिस्टेड करने पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख दें।
    • रिजर्व कीमत को कम रखें। ऑक्शन के आखिरी १२ घंटे से पहले रिजर्व मूल्य को कम कर पाना संभव है, यदि आपको लग रहा है कि आपको बिड्स नहीं मिल रही हैं।
    • खरीदारों पर नजर रखें। कुछ कारणों के चलते कुछ खरीदारों को बाधित करना संभव है, जैसे जो पेपाल से भुगतान नहीं कर सकते है, ऐसे देश के खरीददार, जहाँ आप सामान भेज नहीं सकते और ऐसे खरीददार जिनकी प्रतिक्रिया बुरी या निम्न रही हो। और आप स्वीकृत खरीदारों की सूची भी बना सकते हैं इससे उन खरीददारों को बिड करने की स्वतः अनुमति मिल जायेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब कोई वस्तु जाये तो उसके लिए तैयार रहें:
    जब आपको किसी वस्तु के बिक जाने का सन्देश मिले, तो तुरंत खरीदार को इनवॉइस भेज दें, यदि आपको कुछ घंटों में भुगतान नहीं मिलता है तो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रतिक्रिया दें:
    जब ग्राहक अपनी ओर से मोलभाव पूरा कर चुके तो प्रतिक्रिया देना व्यापार की दृष्टि से अच्छा है। सामान भेजने के दिन फीडबैक शामिल करना आप दोनों के लिए अच्छा रिकॉर्ड है और यदि आप सभी सही काम कर रहे हैं, तो इस दौरान प्रतिक्रिया देने में कोई जोखिम भी नहीं है।
    • खरीददार से फीडबैक के लिए सहजता से कहना ठीक है, यदि आपके पास ऐसा करने के लिए समय और इच्छा हो। उन्हें सिर्फ एक बार पूछें, उनके पीछे ना पड़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी वस्तुओं को सफाई और सुरक्षा के साथ पैक करें:
    यदि सामान मजबूती के आधार से कमजोर है तो ठीक तरह से ना की गई पैकिंग के परिणाम स्वरूप वस्तु टूट सकती है और खरीददार नाख़ुश हो सकता है। इसी तरह बढ़िया पैकेजिंग से बिक्री के प्रति खरीददार की प्रतिक्रिया बेहतर हो सकती है। ध्यान रखें कि आपके द्वारा शिपिंग के लिए अदा की जाने वाली कीमत (बॉक्स, पेडिंग इत्यादि) को वाजिब दामों में तय करें या इसे शिपिंग और हैंडलिंग फीस में जोड़ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यदि आप किसी...
    यदि आप किसी खरीददार या अन्य विक्रेता से असंतुष्ट हैं, तो उनसे संपर्क करके सहजता के साथ समस्या पर बात करें: नकारात्मक प्रतिक्रिया का उपयोग सिर्फ आखिरी समय पर ही करें, यदि समस्या का समाधान नहीं किया जा सके।
    • नकारात्मक प्रतिक्रिया देने के बजाए हमेशा बातचीत का प्रयास करें, क्योंकि यदि आपने कोई गलती कर दी है, तो उन्हें हटा पाना या बदलना मुश्किल है। याद रखे कि क्या पता आपका भुगतान भेजने के बजाए आपके खरीददार की कार दुर्घटना हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जीवन में ऐसी बातें होती रहती हैं।
    • प्रतिक्रिया भेजते समय सावधानी बरतें। फीडबैक पृष्ठ पर गलत वक्तव्य देने पर आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है, इसलिए ध्यान रखें कि अपने रिमार्क के लिए आप खुद ही जिम्मेदार है। ईमानदार और पेशेवर रहें और इन सबके आगे जाकर बचपने में या गुस्से में आकर कोई भी हरकत न करें।
    • नकारात्मक प्रतिक्रिया आपको खरीददार की नजर में गैर भरोसेमंद बना सकती है तथा विक्रेता आपको कुछ बेचने से पहले दो बार सोचेगा। उपयुक्त कारणों के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया का अनुसरण करें। किसी का नाम लेकर कुछ न कहें।
    • वास्तविक फीडबैक को ही स्थान देकर फीडबैक सिस्टम को ईमानदार रखें और सकारात्मक प्रतिक्रिया के “व्यापार” से बचें। यदि खरीददार तुरंत भुगतान करता है, तो विक्रेता को सकारात्मक फीडबैक देने चाहिए। यदि कहे अनुसार वस्तु वाजिब समय पर पहुँच जाती है, तो खरीददार को सकारात्मक फीडबैक देना चाहिए। ऐसा विक्रेता जो खरीदार के सकारात्मक फीडबैक का इंतजार करता है, वह वास्तव में व्यापारिक प्रतिक्रिया है। इस तरह के कार्यों से फ़ीडबैक रेटिंग को बढ़त मिलती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपनी लिस्टिंग को प्रमोट (promote) करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप कोई...
    यदि आप कोई कलात्मक या घर पर बनी कोई भी वस्तु बेच रहे हैं, तो अपने उत्पाद के लिए ईबे समुदाय में भाग लें: वस्तु संग्रहकर्ता इस समूह से जुड़ते हैं, चूंकि अक्सर कलाकार/क्राफ्टर विक्रेता और कई कलाकार/क्राफ्टर भी खरीदार होते हैं। कुछ शौकिया लोग अपनी खरीददारी के लिए पैसे जुटाने हेतु बिक्री करते हैं। विषय वस्तु पढ़ें, प्रसन्न और मित्रवत रहें, किसी लड़ाई में न पड़ें और जो पसंद हो उसकी तारीफ़ करें। दोस्त बनाने और ऊंचे संपन्न समुदाय से जुड़ने का यह अच्छा तरीका है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी लिस्टिंग को...
    अपनी लिस्टिंग को प्रमोट करने के लिए सोशल नेटवर्किंग की शक्ति का इस्तेमाल करें: उदाहरण के लिए यदि आप कलाकार या क्राफ्टर हो, तो अपनी लिस्टिंग के बारे में ब्लॉग बनायें। उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर साझा करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शिपिंग की कीमत...
    शिपिंग की कीमत को कुल कीमत में या न्यूनतम बिड में शामिल करें: लोग ऐसी चीजें देखते हैं जो सस्ती या जिनमे शिपिंग फ्री हो, जो बदले में उन्हें खरीदारी करने के लिए इच्छुक कर सकता है। यदि आप इसकी पेशकश करते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें पता हो कि आप यह ऑफर कर रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपना फीडबैक बनाने के लिए सस्ती वस्तुएं बेचें:
    आपका फीडबैक स्कोर ईबे पर खरीदी और बिक्री का अक्सर मुख्य रूप से देखा जाने वाला भाग है। खरीददार समान या लगभग समान लिस्टिंग के बीच में से तय करते हैं, विक्रेता की रेटिंग ऊंची होना निश्चित ही उपयोगी है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तय करें कि...
    तय करें कि क्या आप ईबे पर पॉवरसेलर बनने की दिशा में काम करने के इच्छुक हैं: आपसे ऐसा बनने के लिए नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसकी काफी संभावना है कि आप ईबे के लिए ऐसे बन पायें:
    • आप प्रति माह लगातार निश्चित बिक्री राशि अर्जित करते हैं (इसके लिए ईबे की योग्यता, अपने समय और क्षेत्र के अनुसार जांचें)।
    • आपको लगातार तीन महीने तक बिक्री की न्यूनतम राशि बरकरार रखनी है।
    • आपके पास अच्छे फीडबैक हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब तक यह...
    जब तक यह स्टेट्स आपको प्रदान नहीं किया जाता, ईबे सेलर यूनाइट ब्लॉग (ebay seller unite blog) देखें: यह powersellersblog.com पर है। इससे आपको बिक्री के लिए अच्छी सलाहें मिलेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ईबे पर शॉप या स्टोर खोलने के बारे में सोचें:
    यदि आप खुद के सामानों को विशिष्ट यूआरएल द्वारा सर्च इंजन पर दिखाने करने में समर्थ होना चाहते हैं, इसमें आपके द्वारा बनाई गई विशिष्ट श्रेणियों में एक साथ वस्तुओं की समूह बिक्री करना चाहते हैं और यदि आप अपने नियमित और अन्य खरीददारों के लिए एक रुचिकर प्रोफाइल बनाना चाहते हैं, तो यह आकर्षक हो सकता है।
    • यहाँ लंबी समयावधि के लिए कम शुल्क, “निश्चित दर” लिस्टिंग जैसे लाभ हैं, लेकिन ये सामान केवल आपकी शॉप पर ही दिखाए जाते हैं, न कि सामान्य नीलामी सूची में।
    • साथ ही स्टोर या शॉप के स्वामित्व के लिए मासिक शुल्क भी है, जो अपनी वस्तुएं बेचने पर के लिए जरूरी है। एक शुरुआती विक्रेता के लहजे से पहले अन्य स्टोर या शॉप को देखें और सेलिंग का कुछ अनुभव लेकर इसकी शुरूआत करना अच्छा है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 समाप्त।

सलाह

  • भले ही आप नौसिखिये विक्रेता है या जिसने कुछ समय के लिए ही बिक्री की हो, आपको यह पता होना चाहिए कि सफलता का कोई राज़ नहीं है। सच्चाई यह है कि आपको अपने तरीके से ही बिक्री शुरू करनी चाहिए जब तक आपको वह तरीका पता न चल जाए जो आपके लिए, आपकी वस्तुओं के लिए और आपके नजरिये के लिए सबसे अधिक सफल हो। अपने कॉमन सेन्स, अच्छे आंकलन और शोध कौशल पर विश्वास रखें। साथ ही साथ बेहतरीन संवाद करने वाले बनें और आप ईबे पर सफलता के साथ बिक्री करने में समर्थ हो जायेंगे।
  • निशुल्क बिक्री प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। ईबे पर बिक्री कैसे करें, इस बारे में कई दर्जन किताबें उपलब्ध हैं। आपके स्थानीय पुस्तकालय में भी आपको कम से कम एक किताब जरूर मिल जायेगी और यह पर्याप्त होनी चाहिए (चूंकि वे सभी लगभग एक ही बातें कहती हैं और खरीदने के लिए एक ही काफी है)।

चेतावनी

  • ईबे पर की जाने वाली कोई भी बिक्री उसी प्रकार अंतिम है जैसे कहीं अन्यत्र किया जाने वाला अनुबंध। यदि आप ईबे पर किसी ऑक्शन में कुछ बेचने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो आप अपना मन इसलिए नहीं बदल सकते कि वस्तुएं बड़ी कीमत पर नहीं पहुंचीं। यह काफी हद तक संभव है “किसी वस्तु पर पैसे गँवा देना यदि आप शुरूआती कीमत वह रखते हैं जो आपके लिए बहुत कम हो” और यदि केवल एक ही व्यक्ति उसके लिए बोली लगाता हो।
  • विदेश में बिक्री के प्रति सावधान रहें। ज्यादातर वस्तुएं पूरी तरह सही होती हैं और आपके बिडिंग पूल को बड़ा सकती हैं। हालांकि, ऐसी चीज जो भारत में पूरी तरह वैध है, लेकिन हो सकता है कि बाहर के अन्य देशों में वह अवैध हो (या कहीं अवैध हो और अन्य देश में वैध)।
  • गैर कानूनी वस्तुएं न बेचें। ऐसा करने पर आपके लिए परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
  • ईबे के बाहर किसी वस्तु को बेचने का ऑफर या भुगतान स्वीकार न करें। यह ईबे नीति के विरुद्ध है और यदि आपकी बिक्री का अनुभव आपके लिए बुरा रहता है, तो आपको इबे से कोई सहायता नहीं मिलेगी।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

रेफरेन्स

  1. Ian Peel, Saving & Selling Online, p. 38, (2010), ISBN 978-1-84836-519-3
  2. http://pages.ebay.in/sellerinformation/index.html
  3. eBay Username Policy
  4. http://pages.ebay.com/help/account/change-userid.html
  5. http://pages.ebay.com/help/policies/accepted-payments-policy.html
  6. http://pages.ebay.com/help/policies/items-ov.html
  7. pages.ebay.com/sellercentral/hotitems.pdf.
  8. Ian Peel, Saving & Selling Online, p. 55, (2010), ISBN 978-1-84836-519-3
  9. Ian Peel, Saving & Selling Online, (2010), ISBN 978-1-84836-519-3 – research source
  1. http://www.stanweb.com – research source
  2. http://www.newlifeauctions.com www.newlifeauctions.com – research source

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 92 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ९७,०५४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७,०५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?