कैसे अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐतिहासिक काल से ही खास रस्सी बनाने वाली सामग्री जैसे चमड़ा (Leather), सन (Hemp), या सूती (Cotton) आदि से जूतों के फीते बनाएं जा रहे हैं।[१] हालांकि, प्राकृतिक फाइबर के अलावा सिंथेटिक फाइबर जैसे नायलॉन (Nylon), पॉलिएस्टर(Polyester) और इलास्टिक (Elastic) के उत्पादन के विकास के बाद अनेक प्रकार के फाइबर से जूतों के फीते (Shoelaces) बनाना संभव हुआ है। आजकल मिलने वाले फैशनेबल जूते तथा उनसे संबंधित वस्तुओं को आप अवश्य ही साफ सुधरा और नए जैसा रखना चाहेंगे। जूते के फीते साफ़ करने के तरीकों को जानने के लिए इस लेख को पढ़े।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफ़ेद फीते साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जूते के फीते निकाल लें:
    फीतों को आसान और प्रभावकारी तरीके से साफ़ करने के लिए उन्हें अपने जूतों से बाहर निकालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    अपने हाथों से या स्क्रब ब्रश से फीतों पर लगी ढीली मिट्टी या जमी हुई मैल साफ़ करें: सूखी, जमी हुई मैल और मिट्टी थोड़ा रगड़ने पर आसानी से निकल जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    एक प्लास्टिक के तसले (Basin) या परात में 3 बड़े चम्मच (44.4 मिलीलीटर) ब्लीच को 3.8 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें: आप पानी में थोड़ी मात्रा में साबुन या डिटर्जेंट मिला सकते हैं, ताकि फीतों की सफ़ाई करने में मदद मिल सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    फीतों को एक छोटी सी जाली वाले लॉन्डरी बैग (Laundry bag) में डालकर कुछ मिनटों के लिए तैयार किए गए घोल (Cleaning Solution) में रखें: चम्मच या पलटे की मदद से फीतों को पानी में हिलाते रहें। फीतों को पानी में तैरने से रोकने के लिए आप डिशवॉशर सेफ प्लेट को लॉन्डरी बैग के ऊपर रख सकते हैं।
    • नोट: ब्लीच वाले पानी में नंगे हाथ डालने से आपके हाथों में जलन हो सकती है, इसलिए याद से हाथों में दस्ताने (gloves) पहन लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फीतों को वॉशिंग मशीन में धो लें:
    फीतों को लॉन्डरी बैग (Laundry bag) में डालकर वॉशिंग मशीन में डालें, अब गरम पानी में ½ कप ब्लीच और डिटर्जेंट डालें और फीतों को धो लें।[२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फीतों को रस्सी...
    फीतों को रस्सी या कपड़े सुखाने वाले स्टैंड पर लटकाकर खुली हवा में सूखने के लिए रख दें: फीतों के किनारे पर लगे धातु की नोक (Aglets) को टूटने से और फीतों को सिकुड़ने से बचाने के लिए, इन्हें मशीन के ड्रायर में न सुखाएं। ऐसा करने से फीतों की बनावट या इलास्टिक फाइबर (Elastic Fibres) को नुकसान पहुँचकर उनके टूटने का खतरा हो सकता है। फीतों को पूरी तरह से सूखने के लिए कई घंटे लग सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    अगर सफाई के दौरान धातु की नोक (Aglets) टूट गई है तो, फीते के किनारे को लपेटने के लिए आप स्कॉच टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि जूतों के सूराख में से फीतों को डालना आसान हो जाएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रंगीन फीते साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    फीतों को आसान और प्रभावकारी तरीके से साफ़ करने के लिए उन्हें जूतों से बाहर निकालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    अपने हाथों से या स्क्रब ब्रश से फीतों पर लगी ढीली मिट्टी या जमी हुई मैल साफ़ करें: सूखी, जमी हुई मैल और मिट्टी थोड़ा रगड़ने पर आसानी से निकल जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    एक प्लास्टिक के तसले या परात को गरम पानी से भर दें और उसमें थोड़ी मात्रा में साबुन या डिटर्जेंट मिलाएं: फीतों को पानी में भिगोएं। साबुन, फैब्रिक में लगी मिट्टी के कण को निकालने में मदद करता है और इससे फीतों को साफ़ करना आसान हो जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    कुछ मिनटों के लिए फीतों को साबुन के घोल में भिगो दें: फीतों को घोल में अच्छे से भीगने दें। ऐसा करने से संभवतः फीते थोड़े से फूल जाएंगे और फीतों से मिट्टी अलग हो जाएगी। अगर आपको लगता है कि यह तरीका काम कर रहा है तो, फीतों को घोल में और थोड़ी देर के लिए भिगोएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    फीतों को रगड़ने के लिए एक छोटा स्क्रब ब्रश (या एक पुराना टूथब्रश) इस्तेमाल करें: सावधान रहें! अगर आप इसे बेरुखी से साफ़ करते हैं तो, इस प्रक्रिया के दौरान फीते के किनारे पर लगे धातु की नोक (Aglets) टूट या निकल सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    फीतों को खंगालने के लिए प्लास्टिक के तसले या परात में दुबारा से साफ़ पानी लें: अगर मिट्टी अभी नहीं निकली हैं, तो फीतों को अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए ऊपर लिखें चरण 2 से 6 फिर से दोहराएं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फीतों को रस्सी...
    फीतों को रस्सी या कपड़े सुखाने वाले स्टैंड पर लटकाकर खुली हवा में सूखने के लिए रख दें: फीते के किनारे पर लगे धातु की नोक (Aglets) को टूटने से और फीतों को सिकुड़ने से बचाने के लिए, इन्हें मशीन के ड्रायर में न सुखाएं। ऐसा करने से फीतों की बनावट या इलास्टिक फाइबर (Elastic Fibres) को नुकसान पहुँचकर उनके टूटने का खतरा हो सकता है। फीतों को पूरी तरह से सूखने के लिए कई घंटे लग सकते हैं।[३]
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    अगर सफाई के दौरान धातु की नोक (Aglets) टूट गई है तो, फीते के किनारे को लपेटने के लिए आप स्कॉच टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि जूतों के सूराख में से फीतों को डालना आसान हो जाएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चमड़े के फीते साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    टूथब्रश या उसी प्रकार के छोटे ब्रश से फीतों पर लगी मिट्टी और कीचड़ हटा दें: मिट्टी को पहले हटाने से फीते धोने की प्रक्रिया में कम मेहनत लगेगी और फैब्रिक को बचाने में भी मदद मिलेगी। चमड़े के फीते सिंथेटिक फीतों की तरह सोखनेवाले (absorbent ) नहीं होते हैं, और जिस तरह से सिंथेटिक फीतों को मिट्टी लगने पर देखभाल की ज़रूरत होती है, उस तरह ही खास देखभाल की ज़रूरत चमड़े के फीतों को नहीं होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    चमड़े के फीते साफ करने के लिए सैड्ल साबुन (saddle soap) और गरम पानी का इस्तेमाल करें: थोड़ी देर के लिए फीतों को भिगोएं, फिर हल्के हाथों से और अच्छी तरह पूरे फीते पर साबुन लगाएं। चमड़ी को अधिक समय तक साबुन के घोल में भिगोने से चमड़ी की चमक नष्ट होकर, उसका रंग फीका हो जाता है। फीतों को गीले कपड़े से पोंछ लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फीतों को कपड़े...
    फीतों को कपड़े या पुराने अखबार पर रखकर सूखने दें: फीतों को हवा में सूखने दें, और धूप में न रखें, क्योंकि धूप से चमड़ी का रंग फीका पड़ सकता है। अगले चरण का अनुसरण करने से पहले आपके फीते पूरी तरह से सूखने चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने जूते के फीते (Shoelaces) साफ़ करें
    फीतों की चमक बनाएं रखने के लिए उनपर पर ऑलिव ऑइल या नारियल तेल[४] जैसे नैचुरल ऑइल लगाएं: साफ़ कपड़े से तेल लगाएं। इस कार्य को करते समय याद से फीतों के नीचे एक पुराना कपड़ा बिछाए और अपने हाथों में दस्ताने पहनना न भूलें, क्योंकि चमड़ी पर लगाने वाला तेल फर्श पर गिरने से दाग छोड़ देता है। तेल को चमड़े में अवशोषित होने दें। इस प्रक्रिया से फीतों की चमड़ी नरम और अधिक चमकीली हो जाएगी। [५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फीतों को कई घंटों के लिए सूखने दें:
    एक घंटे बाद, फीते से अतिरिक्त तेल को पोंछ लें। जूते में फिर से फीते को डालने के लिए उसका पूरी तरह से सूखने का इंतज़ार करें, नहीं तो आपके जूतों में दाग पड़ जाएंगे और वह खराब भी हो सकते हैं। मिंक ऑइल (Mink oil) मनुष्यों के सीबम (human sebum) के समान होता है, और ज्यादातर फैब्रिक में ठीक से अवशोषित न होने पर यह चिपचिपा सा प्रतीत होता है।

सलाह

  • नए फीते खरीदने का विचार करें और जूतों को उत्पादकों के निर्देशानुसार साफ़ करें। अक्सर नए फीते खरीदना किफायती साबित होता है और मैले फीतों को धोने में समय भी व्यर्थ नहीं होता है।

चेतावनी

  • ब्लीच का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें क्योंकि ब्लीच के संपर्क में आने से त्वचा के जलने का खतरा होता है और कपड़ों के रंग फीके पड़ जाते हैं।


वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rio Jongsae Kim
सहयोगी लेखक द्वारा:
डिजाइनर शू एंड बैग केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rio Jongsae Kim. रियो जोंगसे किम एक डिजाइनर शू एंड बैग रिपेयर स्पेशलिस्ट और वैंकूवर, बीसी, कनाडा में स्थित Kim’s Shoe & Bag Repair के मालिक हैं। 40 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Rio and Kim’s Shoe & Bag Repair जूते, हैंडबैग और एक्सेसरीज़ सहित चमड़े और लग्जरी चीजों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में माहिर हैं। क्वालिटी रिपेयर और रिस्टोरेशन के प्रति रियो के अनुभव और डेडिकेशन ने उनके काम को Yahoo, Insider और MSN पर प्रदर्शित किया है। यह आर्टिकल २,२३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
आर्टिकल समरी (Summary)X

अपने जूतों के फीते या शू-लेसेस साफ करने के लिए सबसे पहले शू-लेसेस को जूतों में से निकाल लें। उसके बाद टूथब्रश से शू-लेसेस पर जमी हुई धूल को साफ कर लें। फिर शू-लेसेस को किसी बाउल या कप के अंदर रखकर उन्हें गर्म पानी में डुबो दें और उसके बाद इस पानी के अंदर कुछ बूंदें लिक्विड साबुन की मिलाई दें। अगर आपकी शू-लेसेस सफेद हैं, तो आप पानी के अंदर 1/4 कप ब्लीच भी मिला सकते हैं, पर ध्यान रखें कि यह आपके हाथों और कपड़ों पर ना लगे। अब 1 मिनट तक पानी को घोलें जिससे बर्तन में खूब सारा झाग बन जाए। अब शू-लेसेस को इस घोल के अंदर कम से कम 10 मिनट के लिए डुबो कर रखें। इसके बाद शू-लेसेस को इस घोल में से निकाल कर धो लें और इस घोल को फेंक दें । अब आखिर में शू-लेसेस को पेपर टॉवल पर रखकर सूखने के लिए छोड़ दें। किस तरह रंगीन फीतों को साफ किया जाए, यह जानने के लिए, आगे पढ़ें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?