कैसे अपनी चप्पल या स्लिपर्स को धोएँ (Wash Slippers)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक अच्छी स्लिपर्स (slippers) की पेयर ठीक किसी बुजुर्ग इंसान की रज़ाई की तरह होती हैं। हमारा दिल उनसे जुड़ जाता है। केवल इनके पुराने होने और—असल में—थोड़े से गंदे हो जाने की वजह से हमें इन्हें एक बेकार नहीं समझ लेना चाहिए। डरने की बात नहीं है! मटेरियल के अनुसार, आप अपनी स्लिपर्स को आसानी से धो सकते हैं और उनकी लाइफ को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी कॉटन स्लिपर्स को धोना (Washing Cotton Slippers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें मशीन में धोने के बारे में सोचें:
    कॉटन एक सबसे कॉमन स्लिपर मटेरियल है। ठीक कॉटन के कपड़ों की तरह ही, सभी कॉटन स्लिपर्स को भी वॉशिंग मशीन में सेफली धोया जा सकता है।[१]
    • बस अपनी स्लिपर्स को सिकुड़ने या छोटा होने से बचाकर रखने के लिए वार्म (हॉट नहीं) सेटिंग का इस्तेमाल करें। एक जेंटल साइकिल का यूज करें, जिससे उनके शेप के ऊपर कोई असर न पड़े।[२] अगर आप उन्हें अपने बाकी के कपड़ों के साथ मशीन में डालना चाहते हैं, तो फिर इन्हें एक स्वेटर को रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक दूसरे वॉशिंग मशीन बैग में रखकर मशीन में डालें।[३]
    • सुखाने के लिए लो हीट सेटिंग (low heat setting) का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो उन्हें हवा में सूखने के लिए भी रख सकते हैं।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी सिंक में गुनगुना पानी भरें:
    अगर आप अपनी स्लिपर्स को मशीन में धोने का रिस्क नहीं लेना चाहते, तो आप अपनी कॉटन स्लिपर्स को हाथ से भी धो सकते हैं।[५] सिंक के स्टॉपर का यूज करें और सिंक में गुनगुना, साबुन का पानी भर लें। बस जरा सा लौंड्री डिटर्जेंट आपके काम आएगा।[६]
    • हैंड-वॉशिंग डिटर्जेंट में खुद ही इन्हें इस्तेमाल किए जाने की मात्रा के बारे में दिया गया होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्लिपर्स को उसमें...
    स्लिपर्स को उसमें डालें और उन्हें थोड़ा हाथ से घुमाएँ: आपको सुनिश्चित करना है कि साबुन का पानी उनके मटेरियल में अंदर तक भर जाना चाहिए। अपनी उँगलियों से या फिर एक नरम कपड़े से अंदर की लाइनिंग के ऊपर घिसकर, उन पर जमी हुई गंदगी को लूज कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन्हें पानी में ही रहने दें:
    साबुन का पानी कॉटन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अपनी स्लिपर्स को हल्का सा स्क्रब करने के बाद, 10 मिनट के लिए पानी में ही रखा रहने दें।[७] साबुन के पानी में सारी गंदगी निकलने की वजह से आपको उसका रंग बदलता हुआ दिखाई देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लिपर्स को धोएँ:
    स्लिपर्स के अच्छी तरह से सोख जाने के बाद पानी को सिंक से बाहर निकल जाने दें। पहले की ही तरह, उतने ही गरम पानी का नल चलाएं और अपनी स्लिपर्स को अच्छी तरह से धोएँ।[८] अपनी स्लिपर्स को धोने के दौरान थोड़ा दबाएँ भी, ताकि आप स्पंज या लुफा पर लगे रह गए एक्सट्रा साबुन को बाहर निकाल लें।
    • आप चाहें तो उन्हें धोने के लिए सिंक में और साफ पानी भर सकते हैं। उन्हें 10 मिनट के लिए सोखने दें। आप चाहें तो सारा साबुन बाहर निकालने के लिए उन्हें नल के नीचे रखकर भी धो सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक्सट्रा पानी बाहर निकाल दें:
    अपने स्लिपर्स को निचोड़ें नहीं। ऐसा करने से उनका शेप बिगड़ जाएगा। बल्कि, एक्सट्रा पानी निकालने के लिए उनके ऊपर कुछ पॉइंट्स या जगहों पर दबाएँ।[९]
    • आप चाहें तो एक्सट्रा पानी को सोखने के लिए उन्हें टॉवल में भी दबा सकते हैं।[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उन्हें सूखने दें:
    स्लिपर्स को हवा में सुखाने के लिए एक साइड रख दें। आप चाहें तो अपने ब्लोड्रायर पर वार्म सेटिंग यूज करके भी इन्हें सुखा सकते हैं।[११]
    • ब्लोड्रायर स्लिपर्स के अंदर के सॉफ्ट, कॉटन वाले भाग को भी फ्लफ कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्वेड स्लिपर्स धोना (Washing Suede Slippers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टॉवल से पोछें:
    आप स्वेड लेदर की स्लिपर्स को पानी में भिगोकर हाथ से या मशीन से नहीं धो सकते हैं। अगर आप से स्वेड के ऊपर कुछ गिर गया है, तो उसे साफ करने के लिए एक टॉवल से उसे ब्लोट करें और पोंछें।[१२]
    • अगर स्वेड वॉटरप्रूफ है, तो आप एक गीली टॉवल का इस्तेमाल करके गिरी हुई गंदगी को साफ कर सकते हैं। अगर नहीं, तो फिर एक सूखी टॉवल का ही इस्तेमाल करें।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्वेड क्लीनिंग किट का इस्तेमाल करें:
    अगर कुछ ऐसा गिरा है, जिससे आपके स्वेड पर दाग पड़ सकता है, तो आपको भी मालूम है कि केवल टॉवल से साफ करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा, फिर इसके बाहरी हिस्सों के लिए एक स्वेड क्लीनिंग किट का इस्तेमाल करें।[१४] एक स्वेड क्लीनिंग किट के साथ में एक स्टेन एरेज़र और एक छोटा, कड़क स्वेड ब्रश भी आएगा, जिसे इरेज़र के साथ में इस्तेमाल किया जाएगा।[१५]
    • एक स्वेड ब्रश, नेल फ़ाइल या सॉफ्ट टेक्सचर सैंडपेपर भी मिट्टी या खरोंच के निशानों को निकाल सकता है। इससे स्वेड के रोएँ का टेक्सचर भी वापस मिल जाएगा।[१६]
    • जैसे ही स्लिपर्स का बाहरी भाग साफ हो जाए, फिर आगे जाकर भी इनकी सफाई करने को आसान बनाने के लिए उन पर एक स्वेड-सेफ वॉटरप्रूफिंग स्प्रे से स्प्रे कर दें।[१७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अंदर के हिस्सों...
    अंदर के हिस्सों के लिए बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें: बेबी वाइप्स आपको स्वेड को गीला किए बिना, उसे स्क्रब करने की सुविधा दे देती हैं। ये कॉटन और फ्लीस लाइन इंटीरियर, दोनों के ही लिए काम करेगा।[१८] बेबी वाइप्स में नमी ज्यादा नहीं होती है और इनमें बहुत थोड़ा सा डिटर्जेंट भी रहता है।[१९] अब जब तक कि आपको वाइप्स पर गंदगी निकलते दिखना बंद नहीं हो जाती, तब तक इनके एक या दो पीस लेकर स्लिपर्स के अंदर की सफाई करें।
    • वैकल्पिक रूप से आप चाहें तो एक वॉशक्लॉथ गीला कर सकते हैं और फिर उससे स्लिपर्स के अंदर घिसना शुरू करने से पहले उस पर किसी ऊनी कपड़ों के डिटर्जेंट या फिर किसी दूसरे माइल्ड सोप, जैसे कि बेबी शैम्पू की एक या दो बूंद ले सकते हैं।[२०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिटर्जेंट को साफ...
    डिटर्जेंट को साफ करने के लिए एक गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें: एक बार सफाई हो जाने के बाद, एक साफ, गीले वॉशक्लॉथ से अंदर के हिस्से को पोंछकर साफ कर लें। बचे रह गए डिटर्जेंट को भी हटा दें। बेबी वाइप्स काफी माइल्ड होते हैं कि इसकी शायद जरूरत न पड़े, लेकिन अच्छा रहेगा अगर आप ऊनी कपड़ों के डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू की एक या दो बूंद इस्तेमाल कर लेंगे।[२१]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्हें हवा में सूखने के लिए छोड़ दें:
    आपको अपनी स्वेड की स्लिपर्स के ऊपर हीट का इस्तेमाल नहीं करना है, इसलिए आपको उन्हें दोबारा पहनने से पहले, हवा में सूखने के लिए भरपूर टाइम देना होगा। न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करना, नमी सोखने के लिए हीट का इस्तेमाल करने से ज्यादा बेहतर तरीका होता है, इसलिए आप चाहें तो इन्हें जल्दी सूखने में मदद करने के लिए, इनके अंदर न्यूजपेपर की बॉल बनाकर भी भर सकते हैं।[२२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

लेदर स्लिपर्स धोना (Washing Leather Slippers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक लेदर-सोफ़ सोप का इस्तेमाल करें:
    लेदर शूज के लिए बने प्रॉडक्ट्स से आपको केवल बाहरी हिस्सों को ही साफ करना चाहिए। इसमें लेदर प्रॉडक्ट्स के लिए बने नॉन-एंजाइम लिक्विड सोप भी शामिल हैं।[२३] आप बाकी के शूज से गंदगी और खरोंच के निशान हटाने के लिए जिन भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं आप उसी लेदर शूज क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।[२४]
    • अगर स्लिपर्स के अंदर का हिस्सा भी लेदर का है, तो इंटीरियर की सफाई करने के लिए उसी प्रोसेस का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्हें एक सॉफ्ट, कॉटन के कपड़े से चमकाएँ:
    लेदर क्लीनर से इनकी सफाई करने के बाद, तो इन्हें करीब 5 मिनट के लिए रखा रहने दें। फिर एक साफ, सॉफ्ट, कॉटन के कपड़े से इन्हें चमका दें।[२५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक लेदर शू कंडीशनर लगाएँ:
    लेदर स्लिपर्स को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रखने के लिए, सफाई के बाद एक शू कंडीशनर का इस्तेमाल करें।[२६] लेदर नेचुरल कंडीशनर को सिंथेटिक के जितना आसानी से एब्जोर्ब नहीं करेगा। इन्हें बेहतर तरीके से रखने में मदद के लिए, इन पर कंडीशनर लगाएँ।[२७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्लिपर्स के अंदर...
    स्लिपर्स के अंदर के हिस्से की सफाई के लिए बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें: फ्लीस लाइन स्लिपर्स के लिए, ठीक स्वेड फ्लीस लाइंड स्लिपर्स के लिए इस्तेमाल की गई प्रोसेस का ही इस्तेमाल करें। बेबी वाइप्स, जिनमें नमी कम रहती है और इनमें बहुत थोड़ा सा डिटर्जेंट भी होता है।[२८] जब तक कि वाइप्स के साथ में गंदगी के निशान निकलते दिखना बंद नहीं हो जाते, तब तक दोनों स्लिपर के अंदर के हिस्से को बेबी वाइप्स से साफ करते रहें।
    • आप चाहें तो वैकल्पिक रूप से ऊनी कपड़ों के डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू की एक या दो बूंदों के साथ एक हल्के गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करके भी स्लिपर्स के अंदर और बाहर के हिस्से को स्क्रब कर सकते हैं। इस तरीके से साफ करने के लिए, बाद में रह गए साबुन के अवशेषों को हटाने के लिए एक दूसरे गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लिपर्स को हवा में सूखने दें:
    आपको अपनी लेदर की स्लिपर्स के ऊपर हीट का इस्तेमाल नहीं करना है। आपको उन्हें हवा में सूखने के लिए भरपूर टाइम देना होगा। स्वेड की ही तरह, न्यूज़पेपर के टुकड़े को मोड़ के स्लिपर के अंदर डालना उनकी लाइनिंग से एक्सट्रा नमी सोखने का एक अच्छा तरीका होगा, जो उनके सूखने की प्रोसेस को जरा से तेज कर देगा।

सलाह

  • अग्स (Uggs) और मिनेटोन्का (Minnetonka) स्लिपर्स के जैसी कई सारी ब्रांड्स की स्लिपर्स भेड़ या हिरण की स्किन से बनी होती हैं।ये भी ठीक स्वेड के ही जैसे वेल्वेट जैसे या नरम रोएँ वाली होती हैं, इसलिए इन्हें भी ठीक स्वेड की ही तरह ट्रीट करें।
  • अपनी प्यारी स्लिपर्स से बदबू हटाने के लिए, आप ऐसा कर सकते हैं:
    • उनके अंदर न्यूजपेपर की बॉल बनाकर पूरा भर दें। न्यूज़पेपर अंदर मौजूद बदबू पैदा करने वाली नमी को हटा सकता है।[२९]
    • पहनने से पहले इनके अंदर स्नीकर्स बॉल की एक पेयर डाल दें। ये शू से आने वाली बदबू को कम करती हैं।[३०]
    • स्लिपर्स के अंदर बेकिंग सोडा फैलाएँ, इसे बदबू सोखने के लिए कुछ मिनट का टाइम दें और फिर बेकिंग सोडा को वेक्यूम करके निकाल दें।[३१]

चेतावनी

  • स्लिपर्स के ऊपर के टैग पर शायद उनकी सफाई के लिए खास क्लीनिंग इन्सट्रक्शन दिए होंगे। अपनी स्लिपर्स पर कोई भी नुकसान पहुँचने से रोकने के लिए हमेशा इन्सट्रक्शन के टैग को पढ़कर ही उनकी सफाई किया करें।
  • अगर टैग पर क्लीनिंग इन्सट्रक्शन नहीं हैं, तो फिर उनकी सफाई के तरीके को उनके मटेरियल के आधार पर चुनें।
  1. http://jezebel.com/how-to-keep-your-sweaters-and-slippers-clean-and-pill-f-1460309508
  2. http://jezebel.com/how-to-keep-your-sweaters-and-slippers-clean-and-pill-f-1460309508
  3. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  4. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  5. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  6. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  7. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  8. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  9. https://www.thehairpin.com/2012/01/ask-a-clean-person-stanky-slippers-ganky-humidifiers-and-manky-uggs/
  10. http://jezebel.com/how-to-keep-your-sweaters-and-slippers-clean-and-pill-f-1460309508
  11. http://www.justsheepskin.com/cleaning-and-care.aspx
  12. http://www.justsheepskin.com/cleaning-and-care.aspx
  13. https://www.thehairpin.com/2012/01/ask-a-clean-person-stanky-slippers-ganky-humidifiers-and-manky-uggs/
  14. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  15. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  16. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  17. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  18. http://www.onlyslippers.com/mens-slippers/slippercareguidearticle.cfm
  19. http://jezebel.com/how-to-keep-your-sweaters-and-slippers-clean-and-pill-f-1460309508
  20. https://www.thehairpin.com/2012/01/ask-a-clean-person-stanky-slippers-ganky-humidifiers-and-manky-uggs/
  21. https://www.thehairpin.com/2012/01/ask-a-clean-person-stanky-slippers-ganky-humidifiers-and-manky-uggs/
  22. https://www.thehairpin.com/2012/01/ask-a-clean-person-stanky-slippers-ganky-humidifiers-and-manky-uggs/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Marc Sigal
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Marc Sigal. मार्क सिगाल, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ButlerBox नाम की एक ड्राइ क्लीनिंग और शू केयर सर्विस के फाउंडर हैं। ButlerBox लक्ज़री अपार्टमेंट बिल्डिंग, क्लास A ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग सेंटर, और अन्य सुविधाजनक लोकेशन में कस्टम-डिज़ाइन्ड, रिंकल-रेसिस्टेंट लॉकर रखती है, जिससे आप दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, अपने आइटम को डाल और उठा सकें। मार्क के पास कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा से Global and International Studies में बीए है। यह आर्टिकल १,८५७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?