कैसे Safari में कुकीज को इनेबल करें (Enable Cookies in Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे कुकीज (cookies) को आपके मैक या आईफोन के Safari ब्राउज़र पर एनेबल करें। कुकीज वह छोटी फ़ाइल होती हैं जिसे Safari, आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन की मेमोरी में, सेव करता है, जिससे भविष्य में आपका वेब अनुभव अधिक व्यक्तिगत (personal) और सुविधाजनक हो।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेस्कटॉप पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Safari खोलें:
    अपने मैक के डॉक पर, Safari एप के आइकॉन, जो एक नीले रंग के कंपस (compass) जैसा दिखता है, पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Safari
    पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एक मेन्यू आइटम है। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Preferences…
    पर क्लिक करें: यह विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ऊपर के निकट है। ऐसा करने से Safari Preferences विंडो खुलेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Privacy
    टैब पर क्लिक करें: यह Preferences विंडो में ऊपर है।
  5. Step 5 "Always allow" बॉक्स पर सही लगाएँ:
    यह विकल्प "Cookies and website data" हेडिंग के नीचे है। ऐसा करने से कुकीज आपके Safari ब्राउज़र पर एनेबल हो जाएंगी।
    • अपने कंप्यूटर पर थर्ड पार्टी कुकीज की संख्या कम करने के लिए, आप दूसरे, कम उदार, विकल्प को भी चुन सकते हैं, जैसे कि "Allow from websites I visit"।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आईफोन पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन की सेटिंग्स icon को खोलें:
    सेटिंग्स एप आइकॉन, जो ग्रे बॅकग्राउंड में गियर के सेट जैसा दिखता है, पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और Safari पर टैप करें:
    यह विकल्प, सेटिंग्स पेज पर, करीब एक-तिहाई नीचे की तरफ है।
  3. Step 3 "PRIVACY & SECURITY" हेडिंग तक नीचे स्क्रॉल करें:
    यह पेज में नीचे की ओर, करीब आधी दूरी पर है।
  4. Step 4 हरे रंग के "Block All Cookies" स्विच पर टैप करें icon:
    स्विच का रंग सफ़ेद हो जाएगा
    How.com.vn हिन्द: Iphoneswitchofficon.png
    , जिसका मतलब है कि आपके आईफोन का Safari ब्राउज़र अब कुकीज को अनुमति देगा।
    • अगर "Block All Cookies" स्विच का रंग सफ़ेद है, तो आपके आईफोन का Safari ब्राउज़र पहले से ही कुकीज को अनुमति दे रहा है।

टिप्स

  • कुकीज को एनेबल करने से आप प्रायः ज्यादा वेबसाइट्स को देख और एक्सैस कर पाएंगे, जो काम करने के लिए, या सही तरीके से डिस्प्ले करने के लिए, कुकीज का प्रयोग करते हैं।
  • उनकी खराब ख्याति के बावजूद, कुकीज मूल रूप से बहुत दुर्भावनापूर्ण (malicious) नहीं हैं।
  • अगर आईपैड पर कुकीज को एनेबल करने के लिए आपको सहायता की जरूरत है, तो "How to Enable Cookies on an iPad" पढ़ें।

चेतावनी

  • कुकीज अधिकतर आपकी लॉगिन जानकारी के वेबसाइट्स द्वारा याद रखने के लिए जिम्मेदार होती हैं। हालांकि यह आपके अपने कंप्यूटर या आईफोन पर सुविधाजनक है, लेकिन पब्लिक या शेयर्ड कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर कुकीज के इस्तेमाल से बचें।


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,०९८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?