कैसे हाइपरलिंक क्रिएट करें (Create a Link or Hyperlink)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी ऑनलाइन कंटेन्ट के लिए कई अलग-अलग तरीके से एक लिंक तैयार करना सिखाएगी। आप चाहें तो साइट पर एक लिंक तैयार करने के लिए वैबसाइट के एड्रेस को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं, लिंक के एड्रेस को टेक्स्ट के अंदर छिपाने के लिए लिंक को ईमेल एड्रेस में एड कर सकते हैं या फिर HTML का यूज करके लिंक को वैबसाइट पर प्रोग्राम कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक लिंक को कॉपी और पेस्ट करना (Copying and Pasting a Link)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस वेबपेज की लिंक चाहते हैं, उस पर जाएँ:
    किसी वैबसाइट के खास पेज की लिंक को पाने के लिए, आपको पहले उस पेज पर जाना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेबपेज का एड्रेस सिलेक्ट करें:
    वेब ब्राउज़र में सबसे ऊपर वेबपेज के एड्रेस को टैप या क्लिक करें। ऐसा करने से एड्रेस हाइलाइट हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एड्रेस को कॉपी करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • मोबाइल (Mobile) - प्रॉम्प्ट होने पर Copy टैप करें। आपको शायद एड्रेस पर टैप और होल्ड करना होगा या फिर कुछ फोन पर पहले Select All टैप करना होगा।
    • डेस्कटॉप (Desktop) - लिंक जब हाइलाइट रहे, तभी Ctrl+C (विंडोज) या Command+C (मैक) दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लिंक को पोस्ट करने की एक जगह की तलाश करें:
    लिंक को आप किसी भी फील्ड में (जैसे कि, फेसबुक पर एक स्टेटस बॉक्स में, माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में, आपके फोन के मैसेजिंग एप में, बगैरह) पोस्ट कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी लिंक को पेस्ट करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • मोबाइल (Mobile) - टेक्स्ट फील्ड पर टैप और होल्ड करें, फिर प्रॉम्प्ट होने पर Paste टैप करें।
    • डेस्कटॉप (Desktop) - टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें, फिर Ctrl+V (विंडोज) या Command+V (मैक) दबाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी लिंक को टेस्ट करें:
    जैसे ही आप आपकी लिंक को पेस्ट कर लेते हैं, फिर उस पर टैप या क्लिक करके एक बार चेक करें कि वो आपको एक सही लोकेशन तक ही ले जा रही है या नहीं।
    • लिंक जब सिलेक्ट होने के लिए तैयार होगी, आमतौर पर तब उसका कलर चेंज होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ईमेल में हाइपरलिंक एड करना (Adding a Hyperlink to an Email)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वैबसाइट का एड्रेस...
    वैबसाइट का एड्रेस कॉपी करें: एक हाइपरलिंक वैबसाइट के लिए एक लिंक होती है, जो कि टेक्स्ट की तरह छिपी रहती है। हाइपरलिंक उस समय मददगार होती हैं, जब आप किसी ईमेल के फ़्लो में एक अजीब से वेब एड्रेस की वजह से रुकावट डाले बिना, उसमें एक पेज लिंक करना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर पर अपने चाहे हुए ईमेल को ओपन करें:
    ज़्यादातर ईमेल सर्विस (email services) आपको एक ईमेल पर लिंक एड करने देते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको मोबाइल एप की बजाय ईमेल की वैबसाइट का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
    • अगर आप आपके ईमेल इनबॉक्स पर साइन इन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले लॉगिन करने के लिए अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को एंटर करें।
    • आउटलुक (Outlook) में आप हाइपरलिंक नहीं बना सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक नई ईमेल विंडो ओपन करें:
    ये स्टेप आपके ईमेल प्रोवाइडर के अनुसार बदल भी सकता है:
    • जीमेल (Gmail) - पेज के अपर-लेफ्ट साइड में COMPOSE पर क्लिक करें।
    • याहू (Yahoo) - पेज के अपर-लेफ्ट साइड में COMPOSE पर क्लिक करें।
    • एप्पल मेल (Apple mail) - पेज में सबसे ऊपर मौजूद एक नीले पेन और पैड
      How.com.vn हिन्द: iPhone New Note
      आइकॉन को क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ईमेल के बॉडी सेक्शन पर क्लिक करें:
    ये "Subject" सेक्शन के नीचे मौजूद एक बड़ा, खाली स्पेस होता है। ऐसा करने के बाद आप एक हाइपरलिंक बना सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हाइपरलिंक आइकॉन पर क्लिक करें:
    ज़्यादातर ईमेल प्रोवाइडर्स पर, ये आइकॉन दो चैन लिंक की तरह दिखता है; आप इसे आमतौर पर "New Email" विंडो के बॉटम में पाएंगे। इस आइकॉन पर क्लिक करने से एक हाइपरलिंक सामने आएगी।
    • एप्पल मेल पर, हाइपरलिंक ऑप्शन "New Email" विंडो में सबसे ऊपर मौजूद www आइकॉन होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपकी लिंक पेस्ट करें:
    "Link" या "Hyperlink" टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें, फिर Ctrl+V (विंडोज) या Command+V (मैक) दबाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ...
    अपना हाइपरलिंक टेक्स्ट एंटर करें: "Text to display", "Text" या "http://" फील्ड में उसस टेक्स्ट को एंटर करें, जिसे आप एक लिंक की तरह डिस्प्ले करना चाहते हैं।
    • जैसे, आप चाहें तो जब कोई इंसान आपके ईमेल में "click here" पर क्लिक करेगा, तब एक पेज तक लेकर जाने वाली लिंक को एक्टिवेट करने के लिए "click here" लिख सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 OK
    या Save क्लिक करें: ऐसा करने से आपकी हाइपरलिंक जाकर आपके ईमेल में पोस्ट हो जाएगी। आप फिर अपनी बाकी की ईमेल तैयार करने के लिए बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

HTML इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेक्स्ट एडिटर (text editor) ओपन करें:
    ये ऐसा कोई भी प्रोग्राम (जैसे कि, माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड या नोटपैड) हो सकता है, जो आपको टेक्स्ट एंटर करने की सुविधा देता हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंटेन्ट के आपकी वैबसाइट पर होने की पुष्टि करें:
    अगर आप आपकी वैबसाइट पर कंटेन्ट लिंक करना चाहते हैं, तो वो पेज या आइटम, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं, उसे आपकी वैबसाइट पर रहना चाहिए।
    • जैसे, अगर आप अपनी वैबसाइट पर एक फोटो लिंक कर रहे हैं, तो उस फोटो को आपकी वैबसाइट पर रहना चाहिए और आपको उस पेज का एड्रेस मालूम होना चाहिए, जहां पर ये फोटो होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना लिंक टेक्स्ट तैयार करें:
    ये ऐसा कुछ होगा, जिस पर क्लिक करते ही लिंक के पेज पर एक्सेस मिल जाए। अपने टेक्स्ट एडिटर में सीधे आपकी पसंद के शब्द या फ्रेज टाइप करें।
    • जैसे, आप चाहें तो अपने टेक्स्ट के लिए "LINK" का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर लोग क्लिक करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लिंक टेक्स्ट को टैग्स के बीच रखें:
    हाइपरलिंक्स को "<a>" टैग, एक लिंक टेक्स्ट (जैसे, "LINK") और एक क्लोजिंग टैग (</a>) से दर्शाया जाता है।
    • आपकी शुरुआती लिंक को ऐसा दिखना चाहिए: <a>LINK</a>
  5. Step 5 "href" एट्रिब्यूट (attribute) का इस्तेमाल करें:
    हाइपरलिंक की डेस्टिनेशन को इंडिकेट करने के लिए ओपन टैग के अंदर href= टाइप करें। "href" एट्रिब्यूट ब्राउज़र को बताएगा कि लिंक पर क्लिक किए जाने पर उसे किस जगह पर डाइरैक्ट किया जाए या पहुंचाया जाना है।
    • आपका इंकंप्लीट टैग कुछ इस तरह से नजर आना चाहिए: <a href=>LINK</a>
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक वैबसाइट एड्रेस एंटर करें:
    "href=" and ">" के बीच में, वैबसाइट के लिए एड्रेस टाइप करें, एड्रेस के पहले और बाद में कोट्स (") लगाना न भूलें। जैसे, ये एक इंटरनल लिंक हो सकती है, आपकी वैबसाइट पर ही एक दूसरा पेज हो सकता है या फिर किसी दूसरी वैबसाइट पर मौजूद पेज की तरह एक एक्सटर्नल लिंक भी हो सकता है।
    • उदाहरण के लिए, यूट्यूब (YouTube) को लिंक करने के लिए, आपकी लिंक कुछ इस तरह नजर आएगी: <a href="https://www.youtube.com">LINK</a>
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी लिंक पोस्ट करें:
    अपनी लिंक को अपनी वैबसाइट पर पोस्ट करने के लिए, आपको साइट के कोड के पेज पर एक्सेस की जरूरत पड़ेगी। आप उसे सिलेक्ट करके और फिर Ctrl+C (विंडोज) या Command+C (मैक) प्रैस करके लिंक कॉपी कर सकते हैं, फिर Ctrl+V या Command+V दबाकर उसे अपनी वैबसाइट के कोड पेज पर पेस्ट कर सकते हैं।

सलाह

  • ऑनबोर्डिंग (onboarding) या सिलेबस जैसी चीजों के लिए ईमेल में रिसोर्सेज लिस्ट बनाते समय हाइपरलिंक मददगार होते हैं।

चेतावनी

  • हाइपरलिंक को पब्लिश करने से पहले हमेशा उसके सिंटेक्स को दोबारा जरूर चेक किया करें। एक छूटा ब्रैकेट या शब्द भी लिंक को ब्रेक कर सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २४,१८३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,१८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?