कैसे सैमसंग टीवी को रिसेट (reset) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको बताता है कि कैसे किसी सैमसंग टीवी को उसकी ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग (factory setting) पर रिसेट (reset) करें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

2014 से 2018 तक के स्मार्ट टीवी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिमोट पर Menu बटन को दबाएँ:
    यह आपके टीवी के मुख्य मैन्यू को खोलता है।[१]
    • यह तरीका 2014 की H सिरीज़ से आरम्भ होने वाले सभी स्मार्ट (smart) टीवी से लेकर 2018 की NU सिरीज़ तक लागू होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Support
    को चुने और Enter को दबाएं: स्क्रीन के दायीं तरफ विकल्प आएंगे।
    • Enter आपके रिमोट पर OK/Select की तरह दिखे सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Self Diagnosis
    को चुनें और Enter को दबाएँ: सेल्फ डाएग्नोसिस (self diagnosis) मैन्यू दिखाई देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Reset
    को चुनें और Enter को दबाएँ: एक सिक्योरिटी पिन (pin) स्क्रीन आएगी।
    • अगर यह विकल्प धूमिल हो, तो "Using the Service Menu" तरीके को देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पिन को डालें:
    आपने अगर पिन को कभी भी नहीं बदला है तब, 0000 डिफ़ाल्ट (default) है। यह रिसेट विंडो को खोलता है।
    • अगर आपने पिन को रिसेट किया है लेकिन वह क्या है यह याद नहीं आ रहा है, तो आपको सहायता के लिए सैमसंग की कस्टमर केयर टीम से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Yes
    को चुनें और Enter को दबाएँ: यह आपके टीवी की सभी सेटिंग्स (settings) को वापस फैक्ट्री की ओरिजिनल, डिफ़ाल्ट (default) में वापस ला देगा। यह तरीका कुछ मिनट (minutes) लेगा, और आपका टीवी एक से अधिक बार रिस्टार्ट (restart) हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पुराने माडल के स्मार्ट (smart) टीवी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिमोट पर EXIT की (key) को 12 सेकंड तक दबाएँ:
    आपको ऐसा करने के लिए टीवी को ऑन रखने की जरूरत पड़ेगी। जब तक आप बटन को दबाये रखेंगे, स्टैंडबाइ लाइट (standby light) बिना रुकावट के ब्लिंक (blink) करती रहेगी।[२]
    • यह तरीका 2013 से और उससे पूर्व के सभी माडलों पर काम करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 12 सेकंड बाद अपनी उँगली हटाएँ:
    फैक्ट्री की रिसेट विंडो दिखाई देगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 OK
    को चुने: टीवी अब फैक्ट्री की अपनी मूल सेटिंग पर अपने को रिसेट कर लेगा। रिसेट पूरा होने पर, टीवी बन्द हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टीवी को वापस चालू करें:
    टीवी के पुनः चालू होने पर, आप को सभी सेटअप (setup) प्रोसेसेस पर फिर से ले जाएंगे, जैसे कि आपने टीवी को अभी अभी खरीदा हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

Service (सर्विस) मैन्यू का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीवी को स्टैंडबाइ मोड (standby mode) पर रखें:
    आप यह तरीका सैमसंग टीवी के किसी भी मॉडल के लिए अपना सकते हैं, हाँलाकि यह आपका अंतिम सहारा होना चाहिए। टीवी को रिमोट कंट्रोल से बंद करके इसे स्टैंडबाइ (standby) मोड (mode) पर कर सकते हैं।
    • आप जान जाएंगे कि टीवी स्टैंडबाइ (standby) में है क्योंकि लाल, रिमोट कंट्रोल सेन्सर (sensor) लाइट, टीवी स्क्रीन के बन्द होने के बाद भी ऑन होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिमोट पर Mute 1 8 2 Power को दबाएँ:
    इन बटनों को एक के बाद एक थोड़ा शीघ्रता से दबाएँ। कुछ क्षणो बाद इसे एक मैन्यू को खोलना चाहिए।[३]
    • अगर आपका टीवी 10-15 सेकंड बाद कोई मैन्यू नहीं दिखाता, तो इनमे से कोई एक वैकल्पिक की (key) सीक्वेंस की कोशिश करें।[४]
      • Info Menu Mute Power
      • Info Settings Mute Power
      • Mute 1 8 2 Power
      • Display/Info Menu Mute Power
      • Display/Info P.STD Mute Power
      • P.STD Help Sleep Power
      • P.STD Menu Sleep Power
      • Sleep P.STD Mute Power
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Reset
    को चुने और Enter को दबाएँ: रिसेट विकल्प पाने के लिए, ऐरो (arrow) या चैनल (channel) की (keys) का प्रयोग करें। टीवी बन्द होकर रिसेट हो जाएगा।
    • आपके रिमोट पर एंटर (enter) इस प्रकार OK/Select आ सकता है।
    • Reset विकल्प Options नाम के मैन्यू के अंदर हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टीवी को पुनः खोलें:
    टीवी के फिर से ऑन होने पर यह फैक्ट्री की अपनी मूल डिफ़ाल्ट (default) सेटिंग पर रिसेट हो जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jocotra Cathey
सहयोगी लेखक द्वारा:
Jocotra Cathey
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Jocotra Cathey द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ११,३६३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टेलीविजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,३६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?