कैसे एक केबल बॉक्स को रीबूट करें (Reboot a cable box)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्रोग्राम के ठीक से लोड नहीं होने, वीडियो के फ्रीज होने, या स्क्रीन ब्लैंक होने जैसे कई कारण हैं जिससे आपको अपनी TV के केबल बॉक्स को रीबूट करना पड़ सकता है। जब आप बॉक्स को रीसेट करते हैं, तो पहले सेटिंग्स मेनू पर जाएँ और रीस्टार्ट ऑप्शन को देखें। यदि आपकी स्क्रीन चिपक गई है या आपको मेनू ऑप्शन नहीं मिलता है, तो अपने केबल बॉक्स के मैनुअल रीसेट बटन को चेक करें। यदि दूसरे तरीक़ों ने काम नहीं किया तो आप बॉक्स को हार्ड रीसेट करने के लिए इसे अनप्लग कर सकते हैं। यदि आपको अभी भी समस्या हो रही है, तो प्रॉब्लम को ट्रबलशूट करने में मदद के लिए अपने केबल प्रोवाइडर को कांटेक्ट करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

केबल बॉक्स मेनू से रीबूट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने रिमोट को...
    अपने रिमोट को यूज़ करके केबल बॉक्स पर मेनू को ओपन करें: सुनिश्चित करें कि आपकी TV और केबल बॉक्स दोनों टर्न ऑन हैं जिससे आप स्क्रीन पर इमेज को देख सकते हैं। रिमोट को देखें जो आपके केबल बॉक्स को कंट्रोल करता है और मेनू वाले बटन को देखें, जोकि रिमोट के टॉप पर या बीच में होता है। एक बार आप बटन को क्लिक कर लेते हैं, तो आपकी TV स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेनू दिख जाना चाहिए।[१]
    • आपके रिमोट के बटन पर एक गियर की पिक्चर भी हो सकती है, या इस पर 2-3 हॉरिज़ॉंटल लाइन वाला आइकन हो सकता है। यदि आपको पता नहीं है कि मेनू बटन कहाँ है, तो बटन के कन्फ़िग्यरेशन को पता करने के लिए इसके यूजर मैन्युअल को देखें।
    • यदि आपके पास अपना रिमोट नहीं है तो आपके केबल बॉक्स के फ्रंट पैनल पर भी मेनू बटन हो सकता है।
    • यदि आपकी TV की इमेज चिपक गई है, तो आप मेनू को ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केबल मेनू के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएँ:
    स्क्रीन पर मेनू ऑप्शन में स्क्रोल करने के लिए अपने रिमोट पर एरो बटन को यूज़ करें। OK या Enter बटन पर क्लिक करने से पहले Settings या Support वाले ऑप्शन को देखें। आपके केबल बॉक्स की सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए स्क्रीन पर नए ऑप्शन के साथ एक अलग मेनू दिखाई देगा।[२]
    • कुछ केबल बॉक्स पर भी एरो बटन होते हैं जिससे आप मेनू को अपने रिमोट के बिना नेविगेट कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेटिंग्स में रीसेट...
    सेटिंग्स में रीसेट या रीस्टार्ट ऑप्शन को चेक करें: सेटिंग्स मेनू में ऑप्शन को स्क्रोल करें और और रीसेट या रीस्टार्ट बटन को सर्च करें। एक बार आपके द्वारा प्रोसेस को स्टार्ट करने के लिए हाइलाइट करने के बाद OK या Enter को दबाएँ। यदि कोई पॉप-अप कॉन्फ़र्मेशन पूछती है कि क्या आप रीस्टार्ट करना चाहते हैं, तो Yes ऑप्शन पर क्लिक करें।[३]
    • यदि आपके घर में मल्टिपल केबल बॉक्स हैं, तो हो सकता है कि आपके द्वारा मैन बॉक्स को रीस्टार्ट करने पर वे काम न करें।

    चेतावनी: अपने केबल बॉक्स को रीसेट करने से आपके द्वारा इस पर रिकॉर्ड या सेव किया गया कॉन्टेंट मिट जाएगा। TV स्क्रीन पर एक चेतावनी पॉप-अप होगी जो आपको बताएगी कि क्या आप किसी भी कंटेंट को खो देंगे।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने केबल बॉक्स...
    अपने केबल बॉक्स के पूरी तरह से रिबूट होने का इंतजार करके देखें कि क्या यह काम किया है: आपके केवल बॉक्स को फिर से बूट होने में थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए इसके रीस्टार्ट होने पर धैर्य रखें। केबल बॉक्स के रिबूट होने पर आपके TV की इमेज फ़्लैश ऑन और ऑफ हो सकती है या इसमें लोडिंग बार आ सकता है। एक बार सिस्टम के वापस बूट हो जाने पर, चेक करके देखेंगे क्या आपको पहले जैसी प्रॉब्लम हो रही है।[४]
    • यदि आपको अपने केबल बॉक्स में अभी भी प्रॉब्लम हो रही है, तो आप इसे फिर से रीस्टार्ट करने की कोशिश कर सकते हैं या आप अपने केबल प्रोवाइडर के कस्टमर सपोर्ट को कांटेक्ट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैनुअल रीसेट बटन को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने केबल बॉक्स...
    अपने केबल बॉक्स के आगे या पीछे रीसेट बटन को खोजें: अपने केबल बॉक्स के आगे की तरफ़ रीसेट लेबल वाले छोटे गोल बटन को चेक करें। यदि आपको केबल बॉक्स में आगे की तरफ़ बटन नहीं दिखता है, तो पॉवर कॉर्ड के पास बैक पैनल में चेक करें।[५]
    • यदि आपको अपने केवल बॉक्स पर रीसेट बटन नहीं मिलता है, तब इसे इसकी बजाय पावर बटन को होल्ड करके रिसेट किया जा सकता है। यदि आप बॉक्स को रीसेट करने के उचित तरीके को पता करना चाहते हैं तो यूजर मैनुअल को चेक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बॉक्स के डिस्प्ले...
    बॉक्स के डिस्प्ले या लाइट के टर्न ऑफ होने तक बटन को होल्ड करके रखें: रिसेट बटन को दबाएं और इसे लगभग 10 सेकंड के लिए होल्ड करके रखें। आपको लाइट या डिस्प्ले ब्लैक दिखना चाहिए और फैन रन होना बंद हो जाएगा। जैसे ही आपको लाइट ऑफ दिखती है, तो रिसेट बटन को छोड़ दें।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 केबल बॉक्स को...
    केबल बॉक्स को 5-10 मिनट के लिए पूरी तरह से रिसेट होने दें: जैसे ही आपका केबल बॉक्स रीस्टार्ट होता है, तो डिस्प्ले की लाइट ब्लिंक होगी या यह “Boot” बताएगी। आपको बॉक्स रीस्टार्ट होने पर अपनी TV स्क्रीन पर एक लोडिंग बार या आइकन भी दिख सकता है। केबल बॉक्स को अकेला छोड़ दें और इसकी लोडिंग के पूरा होने तक रिमोट पर किसी भी बटन को टच न करें।[७]
    • यदि आपका बॉक्स लोड होने पर अटक जाता है या 10-15 मिनट बाद अपनी TV पर आपको कोई इमेज नहीं दिखती है, तो अपने केबल प्रोवाइडर को कांटेक्ट करें जिससे कि वह आपकी मदद कर सकें।

    चेतावनी: आप रिबूट करने पर अपने घर में दूसरे केवल बॉक्स को यूज़ नहीं कर सकते हैं।

विधि 3
विधि 3 का 3:

केबल बॉक्स को अनप्लग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पॉवर केबल को आउटलेट अनप्लग करें:
    उस केबल को खोजें जो आपके केबल बॉक्स से वॉल आउटलेट तक जाती है। अपने केबल बॉक्स के ऑन होने पर, इसे पावर से डिस्कनेक्ट करने के लिए प्लग को वॉल से खींचें। डिस्प्ले टर्न ऑफ़ हो गया है इसे सुनिश्चित करने के लिए अपने केबल बॉक्स के सामने चेक करें।[८]
    • कॉर्ड को खींचने की बजाय प्लग को इसके बेस से पकड़ें क्योंकि इससे आप इसे नुक़सान पहुँचा सकते हैं।

    सलाह: अगर आपके केबल बॉक्स के वॉल प्लग तक पहुँचना मुश्किल है, तो आप उस कॉर्ड को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं जहां यह बॉक्स में प्लग होती है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कम से कम...
    कम से कम 1 मिनट गुजरने के बाद केबल को वापस वॉल में प्लग करें: अपने केबल बॉक्स को वापस आउटलेट में प्लग करने से पहले कम से कम 1 मिनट तक इंतजार करें। सुनिश्चित करें कि प्लग आउटलेट में ठीक से लग गया है और यह ढीला नहीं है क्योंकि इसे कनेक्शन में समस्या हो सकती है। अपने केबल बॉक्स को पॉवर ऑफ़ लेकिन अगले एक मिनट के लिए प्लग में लगा कर छोड़ दें।[९]
    • अपने केबल बॉक्स को ऐसे आउटलेट से प्लग करने से बचें जो एक लाइट स्विच से कंट्रोल होता है क्योंकि इससे कनेक्टिविटी या पॉवर जाने की समस्या हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 केबल बॉक्स पर...
    केबल बॉक्स पर पॉवर बटन को दबाएं जिससे कि यह वापस बूट हो सके: एक बार आप केबल बॉक्स को वापिस प्लग कर देते हैं, मशीन में आगे की तरफ़ या अपने रिमोट पर मेन पॉवर बटन को दबाएँ। बॉक्स के डिस्प्ले की लाइट टर्न ऑन हो जानी चाहिए या इसके स्टार्ट होने पर “Boot” दिखानी चाहिए। रिबूट काम करता है या नहीं इसे देखने के लिए फिर से यूज़ करने की कोशिश करने से पहले सिस्टम के रीस्टार्ट होने के दौरान 5-10 मिनट इंतज़ार करें।[१०]
    • यदि आपका केबल बॉक्स अभी भी काम नहीं करता है तो अपनी केबल कम्पनी को कांटेक्ट करें।

सलाह

  • यदि आपको अपने केबल बॉक्स में लगातार प्रॉब्लम आ रही हैं, तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से नया बॉक्स ले सकते हैं। उनके कस्टमर सपोर्ट को कांटैक्ट करें या बॉक्स को टेक्निशन से चेक कराने के लिए उनके किसी फ़िज़िकल लोकेशन पर ले जाएँ।[११]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Adam Paris
सहयोगी लेखक द्वारा:
Adam Paris
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Adam Paris द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १,६८१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टेलीविजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?