कैसे खोए हुए टीवी के रिमोट को ढूंढें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी टीवी का रिमोट खो गया है! ज्यादा संभावना इस बात की है कि रिमोट सोफा, टीवी या उसके आसपास ही होगा। हर उस जगह पर रिमोट को तलाश करें जहां पर आपको लगता है कि रिमोट मिल सकता है और घरवालों की भी रिमोट को ढूंढने में मदद ली जाए। क्या आपने सोफे के कुशंस के बीच में भी अच्छे से देख लिया है?

विधि 1
विधि 1 का 3:

रिमोट को तलाशें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ख़ास जगहों पर तलाशें:
    इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि आप का रिमोट उसी कमरे में खोया होगा जिस कमरे में आप टीवी देख रहे थे। ज्यादातर लोग टीवी का रिमोट टीवी के करीब ही रख कर भूल जाते हैं या फिर जिस जगह पर बैठकर टीवी देख रहे होते हैं, वहां पर भी अक्सर रिमोट रखा रह जाता है। सोफे पर भी रिमोट खो जाना बहुत आम बात है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 छिपी हुई जगहों पर रिमोट को ढूंढे:
    किताबें, मैगजीन, चादर, कपड़े और हर उस चीज के नीचे रिमोट को ढूंढें जिसके नीचे रिमोट के मौजूद होने की संभावना हो। सोफे और कुर्सियों के कुशंस के बीच में भी रिमोट को तलाशें। फर्नीचर के नीचे और पीछे भी रिमोट को देखा जाए।
    • हॉल की अलमारी, बाथरूम की कैबिनेट, केतली के पीछे और उन सभी जगहों पर रिमोट को तलाशें जहां पर आप अपने साथ रिमोट को लेकर जा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस बात पर ग़ौर करें कि आप कहां पर गए थे:
    हो सकता है कि आप रिमोट आपके साथ बाहर लेकर गए हों और अनजाने में आप रिमोट को वहीं किसी जगह पर रखकर भूल गये हों। याद करें कि कहीं आपने बाथरूम जाते समय रिमोट किसी जगह छोड़ तो नहीं दिया था, अपने बेडरूम, किचन या घर के सामने वाले दरवाज़े के आसपास देखें।
    • फ्रिज के अंदर देखें। अगर आपने कुछ समय पहले ही फ्रिज से कुछ खाने पीने को निकाला था, तो हो सकता है कि खाने पीने की चीज को पकड़ते समय आपने रिमोट फ्रिज में ही रखा छोड़ दिया हो।
    • हो सकता है कि आपने हाल ही में फोन पर बात की हो और बात करते समय आपने रिमोट वहीं रखा छोड़ दिया हो। यह भी हो सकता है कि दरवाजे पर दस्तक होने पर दरवाजे की तरफ जाते समय आपने रिमोट कहीं रास्ते में ही छोड़ दिया हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चादर को हटाकर देखें:
    चादर को हटाकर देखना खासकर तब और जरूरी हो जाता है जब आप बेड पर लेटकर टीवी देख रहे हों। टीवी देखते समय अक्सर रिमोट चादर के नीचे दबा रह जाता है, ऐसे में इसे ढूंढने का सबसे आसान तरीका यह है कि चादर के नीचे हाथ डालकर तलाशें, जब तक कि आपको डिब्बे के आकार जैसी कोई चीज ना महसूस हो। अगर फिर भी रिमोट ना मिले तो बेड के नीचे इसको तलाशा जाए और इसके बाद बेड के आसपास की जगह को भी देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आसपास वालों से पूछें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने घर के सदस्यों से पूछें:
    अगर हाल ही में किसी ने रिमोट का इस्तेमाल किया है, तो वह आपको रिमोट का पता बताने में मदद कर सकता है। हो सकता है कि उसने रिमोट को ऐसी जगह पर रख दिया हो जहां पर आप रिमोट को ना रखते हों। यह भी मुमकिन है कि उसने अनजाने में रिमोट को घर की ऐसी जगह पर रख दिया हो जहां पर आप कम ही जाया करते हैं। भले ही घर का सदस्य रिमोट ढूंढने में आपकी मदद ना कर पाए, लेकिन फिर भी वह आपको यह बता सकता है कि रिमोट को कहां-कहां ढूंढा जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पता करें कि कहीं किसी और ने तो रिमोट नहीं उठाया:
    हो सकता है कि घर का सदस्य रिमोट उसके कमरे में लेकर गया हो और फिर वही पर रखकर भूल गया हो और यह भी मुमकिन है कि घर के किसी बच्चे ने शरारत में रिमोट को कहीं छिपा दिया हो। आपका कुत्ता भी चबाने के लिए रिमोट को लेकर जा सकता है! गौर करें कि रिमोट को कौन और क्यों लेकर जा सकता है।
    • बच्चों के खिलौनों वाले बॉक्स में देखें। यह नहीं कहा जा सकता कि बच्चे रिमोट को लेकर कब चले जाएं, इसलिए खिलौनो वाले डिब्बे की जरूर जांच की जाए!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी की मदद लें:
    रिमोट को अकेले ना ढूंढा जाए! अपने दोस्तों या घरवालों की‌ रिमोट को ढूंढने में मदद लें। उनकी मदद लेने के लिए आपके पास कोई ठोस वजह होनी चाहिए, इसलिए उनसे बोलें कि रिमोट अगर मिल गया तो सब साथ मिलकर फिल्म देखेंगे या उनसे बोलें कि रिमोट के मिलने पर हम 20 मिनट बाद शुरू होने वाला प्रोग्राम देख सकेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

समस्या की रोकथाम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिमोट को एहतियात से रखें:
    अगर आप भविष्य में रिमोट को ध्यान से रखेंगे, तो इसके खो जाने की संभावना कम हो जाएगी। जब भी आप रिमोट को कहीं पर रखें, तो उस जगह को अच्छे से याद रख लें ताकि गौर करने पर फौरन वह जगह ध्यान में आ जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिमोट को रखने की कोई खास जगह बनाएं:
    कभी भी रिमोट को उस जगह के अलावा और कहीं ना रखा जाए। यह जगह कॉफी टेबल भी हो सकती है, टीवी के पास भी हो सकती है, सोफे या टेबल से लगा हुआ "रिमोट कंट्रोल होल्डर (remote control holder)" भी हो सकता है।
    • अगर आपसे रिमोट बार-बार खो जाता है, तो एक रिमोट कंट्रोल होल्डर खरीद लिया जाए, ताकि आपके पास रिमोट को रखने के लिए एक खास जगह हो।
    • रिमोट के पीछे एक वेलक्रो (Velcro) की पट्टी लगाएं और इस पट्टी का दूसरा भाग टीवी पर लगाएं। टीवी देखने के फौरन बाद रिमोट को इससे चिपका दिया जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिमोट को चमकदार बनाएं:
    रिमोट पर चमकदार रंग वाला टेप, रिफ्लेक्टर या कोई और चमकदार चीज लगाएं। रिमोट से एक रिबन बांध दें, रिमोट के आसपास कोई चीज चिपकाकर इसके पंख बनाएं या फिर रिमोट के निचले हिस्से में प्लास्टिक के पैर चिपकाएं, यानी रिमोट के साथ कोई भी ऐसी चीज जोड़ दी जाए जिससे रिमोट के खो जाने पर उसको ध्यान में लाया जा सके! लेकिन रिमोट के साथ ऐसी चीज ना जोड़ें जिससे रिमोट की कार्य क्षमता प्रभावित हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूनिवर्सल रिमोट (universal remote) खरीदें:
    [२] यह रिमोट लगभग टीवी की सभी ब्रांड्स में काम कर जाते हैं और इनको रखने से आपको कई रिमोट रखने से भी छुटकारा मिल सकता है। टीवी, DVD प्लेयर, साउंड सिस्टम और दूसरे डिवाइसेस के लिए कई रिमोट रखने से एक रिमोट रखना बहुत आसान है। तीन-चार रिमोट का ध्यान रखने से एक रिमोट का ध्यान रखना बहुत आसान है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रिमोट से GPS ट्रैकर जोड़ें:
    बहुत सी कंपनियां अब छोटे और सस्ते ट्रैकिंग डिवाइस बना रही हैं जिनको आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।[३] इस ट्रैकर को अपने रिमोट से जोड़ें, ताकि रिमोट के खो जाने पर ट्रैकर की मदद ली जा सके। रिमोट के करीब होने पर आप आपके स्मार्टफोन को संकेत देने के लिए सेट कर सकते हैं। स्मार्टफोन की बहुत सी एप्स रिमोट के दूर होने पर भी आपको रिमोट ढूंढने में मदद दे सकती हैं।

सलाह

  • अगर आपके भाई बहन हैं, तो हो सकता है कि वह रिमोट उनके साथ ले गए हों। इसलिए इसके बारे में उनसे पूछा जाए।
  • एक रिमोट होल्डर बनाएं या खरीदें, ताकि भविष्य में यह सब दोबारा ना हो।
  • अगर एक बार ढूंढने पर रिमोट ना मिले, तो तलाश जारी रखी जाए! याद करने की कोशिश करें कि आपने आखरी बार रिमोट कब देखा था या कब इस्तेमाल किया था। टीवी के पीछे भी देखें।
  • बहुत सी कंपनियां टीवी के रिसीवर पर एक बटन देती हैं, जिसको दबाने से रिमोट आवाज करता है और उस पर एक लाइट जलने लगती है। जिससे रिमोट को ढूंढना आसान हो जाता है।
  • इस समस्या के आसान उपाय के लिए एक सस्ता "यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल (universal remote control)" खरीद लिया जाए: जो सभी टीवी की ब्रांड्स पर काम कर सके। ऐसा करने से आपके इस्तेमाल में आने वाले कई रिमोट की जगह यह रिमोट ले लेगा। एक यूनिवर्सल रिमोट इमरजेंसी के लिए भी कहीं अलग रख दिया जाए।
  • रिमोट को ढूंढने के लिए दूसरे लोगों की मदद लें। जितने ज्यादा लोग रिमोट को ढूंढने में मदद करेंगे उतने जल्दी रिमोट को ढूंढा जा सकेगा।
  • बहुत सी कंपनियां टीवी के रिसीवर पर "Locate Remote" की सुविधा भी देती हैं। टीवी पर इस बटन को ढूंढ कर दबाएं और फिर रिमोट की आवाज से इसको ढूंढें![४]

चेतावनी

  • रिमोट के ना मिलने पर आपको दूसरा रिमोट खरीदना पड़ सकता है। इस स्थिति में ऐसा रिमोट खरीदें जो किसी भी टीवी पर काम कर सके या आपकी टीवी का रिमोट ना मिलने तक यूनिवर्सल रिमोट खरीद कर काम चलाया जाए।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,४६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टेलीविजन
आर्टिकल समरी (Summary)X

टीवी के खोए हुए रिमोट को पाने के लिए, सबसे पहले पिछले कुछ पल याद कर अपने कदमों को दोबारा उन्हीं जगहों पर लेकर जाने की कोशिश करें, जहां से आप गुजरे हैं, ताकि आपको समझ आ सके कि आपने इसे कहाँ छोड़ा है। जैसे, अगर आप पानी पीने के लिए किचन तक गए थे, तो हो सकता है कि आप रिमोट को किचन के काउंटर पर रख आए हों या फिर शायद आपने उसे फ्रिज पर रख दिया हो! काउच के कुशन के नीचे या फिर फर्नीचर के पीछे और नीचे जैसी छिपी हुई जगहों पर देखें। ब्लैंकेट या कपड़े जैसी उन सभी चीजों को उठा लें, जिनके नीचे रिमोट के छिपे होने की संभावना है। अगर आप अभी भी आपके रिमोट को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो फिर आपके किसी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर से उसे ढूँढने में आपकी मदद करने का कहें और उसमें ही कोई गेम बनाने की कोशिश करें। आप चाहें तो इस बात से सहमत हो सकते हैं कि जिसे भी सबसे पहले रिमोट मिलेगा, उसे टीवी पर देखने के लिए अपनी पसंद का प्रोग्राम चुनने का मौका मिलेगा! फैमिली मेंबर्स और हाउसमेट्स से उनके द्वारा रिमोट को देखने के बारे में पूछने की सलाह पाने के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?