कैसे सफेद कपड़ों की सफेदी वापस पायें (Get White Clothes White Again)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कपड़े धोने के लिए अच्छे से अच्छे रूटीन का इस्तेमाल करने के बाद भी, सफेद कपड़ों को सफेद बनाए रखना मुश्किल ही होता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कई तरीके मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने कपड़े को पहले-ट्रीट (pre-treat) करने और धब्बों को हटाने के लिए सोख सकते हैं, जैसे कि बेकिंग सोडा या स्टेन फाइटिंग स्प्रे (stain-fighting spray) का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप अपने सफेद कपड़ों को धोते हैं, तब उन्हें हमेशा ही कलर वाले कपड़ों से अलग रखा करें। अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए आपके नॉर्मल डिटर्जेंट के साथ में जरा सा विनिगर भी इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

व्हाइट को ब्राइट बनाए रखने के लिए प्री-सोक (Pre-Soak) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक व्हाइटनिंग, डियोडराइजिंग...
    एक व्हाइटनिंग, डियोडराइजिंग ट्रीटमेंट के लिए, गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिला लें: 1 कप (180 grams) बेकिंग सोडा लें और उसे 4 लीटर गुनगुने पानी में मिला लें। एक ऐसे प्लास्टिक टब, वॉशबिन या ऐसी ही किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करें, जो आपके कपड़ों को अच्छे से रखने लायक बड़ा हो। अपने कपड़ों को नॉर्मल तरीके से धोने से पहले, करीब 8 घंटे के लिए बेकिंग सोडा मिक्स्चर में भिगोए रखें।[१]
    • अपने फोन पर एक अलार्म सेट कर दें, ताकि आप इसे भूलने न पाएँ और आपके कपड़ों को बहुत ज्यादा वक़्त के लिए पानी में भीगा न रहने दें।

    सलाह: यलो पड़े एरिया, जैसे कि व्हाइट शर्ट की आर्मपिट्स या कॉलर्स पर रगड़ने के लिए एक बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। 4 चम्मच (18 grams) बेकिंग सोडा को 1⁄4 कप (59 mL) पानी के साथ मिला लें। इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर रगड़ने के लिए एक टूथब्रश या इसी तरह की किसी चीज का इस्तेमाल करें और इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पूरी तरह...
    एक पूरी तरह से प्री-सोक ऑप्शन के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें: 2 बड़े नींबू को काट लें और उन्हें पानी के एक बड़े पॉट में डाल दें। नींबू को 5 मिनट के लिए उबलने दें और फिर पॉट को बर्नर से हटा दें। सफेद कपड़ों को पॉट में डालें और उन्हें 1 घंटे के लिए उसी में रहने दें।[२]
    • नींबू न सिर्फ आपके कपड़ों को सफेद करता है, बल्कि ये आपके किचन को भी खुशबूदार बना देता है।
    • कपड़ों को पॉट में डालते वक़्त इस बात की बहुत सावधानी रखें, कि आप गलती से अपने आप को न जला बैठें। कपड़ों को पॉट में नीचे तक दबाने के लिए लकड़ी की चम्मच या और किसी ऐसी ही चीज का इस्तेमाल करें, ताकि वो पूरी तरह से भीग जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सफेद कपड़ों को...
    सफेद कपड़ों को सोखने के एक सिम्पल तरीके के लिए एक लौंड्री डिटर्जेंट चुनें: करीब 14 cup (59 mL) लौंड्री डिटर्जेंट या पाउडर को गुनगुने पानी से भरी सिंक में डाल दें। अपने सफेद कपड़े को सिंक में डाल दें और फिर उन्हें 2 घंटे के लिए सोखने दें।[३]
    • लौंड्री डिटर्जेंट को एक प्री-सोक की तरह इस्तेमाल करने के बारे में जानना, उस वक़्त के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, जब आपके पास में इस्तेमाल करने के लायक कोई दूसरा विकल्प न हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कॉटन के कपड़ों...
    कॉटन के कपड़ों को ज्यादा ब्राइट बनाने के लिए, उन्हें ब्लीच मिले पानी में भिगो दें: ब्लीच के साथ काम करते वक़्त हमेशा रबर ग्लव्स पहना करें और उसे अपनी आँखों के करीब न लेकर जाने के प्रति सावधान रहें। वॉशटब या बेसिन में 14 cup (59 mL) को 3.8 L पानी के साथ मिला लें। अपने कपड़ों को टब में डाल दें और उन्हें 5-10 मिनट के लिए सोखने दें। वक़्त बीतने के साथ, पानी को निकाल दें और अपने सफेद कपड़ों को वैसे ही धो लें, जैसे आप नॉर्मली किया करते हैं।[४]
    • एक टाइमर सेट कर दें, ताकि आप आपके कपड़ों को बहुत ज्यादा देर के लिए ब्लीच मिक्स्चर में न छोड़ पाएँ। ये असल में कपड़े को तोड़ना शुरू कर देगा और आपके कपड़े को बर्बाद भी कर देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धब्बे को बोरेक्स...
    धब्बे को बोरेक्स (borax) और लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट के मिक्स से ट्रीट करें: बोरेक्स को सोडियम बोरेट (sodium borate) भी कहा जाता है। एक छोटे बाउल में करीब 4 चम्मच (18 grams) बोरेक्स को 14 cup (59 mL) पानी के साथ मिला लें। इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर रगड़ने के लिए एक टूथब्रश का इस्तेमाल करें और अपने सफेद कपड़े को धोने से पहले इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।[५]
    • ये मेथड कॉफी के धब्बों या दागों के ऊपर अच्छी तरह से काम करती है, जिनका कलर बहुत ज्यादा ब्राउन या यलो हो जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक सिम्पल, क्विक...
    एक सिम्पल, क्विक स्टेन रिमूवर के लिए एक कमर्शियल स्टेन-ट्रीटिंट स्प्रे का इस्तेमाल करें: कमर्शियल प्रॉडक्ट्स अच्छे होते हैं, क्योंकि इनके लिए आपको किसी भी चीज को मिक्स करने या मापने की जरूरत नहीं होती है। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए एक “फॉर व्हाइट्स (for whites)” स्प्रे का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल करने से पहले, उसकी बॉटल के पीछे मौजूद इन्सट्रक्शन को देखने की पुष्टि कर लें। आमतौर पर, आपको उस दाग को स्प्रे से पूरा भिगाना होता है और उसे धोने से पहले, कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ना होता है।[६]
    • कुछ स्प्रे को कुछ खास तरह के कपड़ों पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, इसलिए बॉटल पर दिए हुए रिस्ट्रिक्शन को पढ़ने की पुष्टि कर लें, ताकि आप गलती से किसी कपड़े को बर्बाद न कर बैठें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कपड़े को व्हाइट विनिगर के साथ धोना (Washing Clothes with White Vinegar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सफेद कपड़ों...
    अपने सफेद कपड़ों को, कलर वाले कपड़ों से अलग रख दें: जब कपड़े धो रहे हों, तब अपने सारे गंदे कपड़ों में से छाँटने का वक़्त निकाल लें। कलर वाले कपड़ों को एक बास्केट में रखें और बाकी के सारे सफेद कपड़ों को एक और दूसरी बास्केट में रखें। सॉक्स, अंडरवियर, टॉवल्स और अंडरशर्ट्स को भूल न जाएँ।[७]
    • व्हाइट स्ट्रिप के कपड़ों को धोना थोड़ा सा कन्फ़्यूजिंग जरूर हो सकता है, क्योंकि ये अक्सर हमेशा डार्क और लाइट हुआ करते हैं। अच्छी बात ये है, कि आप इन्हें हर एक बैच डाल सकते हैं, बशर्ते जब तक आप कुछ सावधानियों का खयाल रखते हैं: अगर आप ब्लीच का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें अपने सफेद कपड़ों के साथ में मत धोएँ; अगर उसमें डार्क इंडिगो जीन्स, ब्लैक स्वेटशर्ट या लाल कपड़े पड़े हैं, तो उसे इनके साथ में मत धोएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फेब्रिक सॉफ्टनर में...
    फेब्रिक सॉफ्टनर में 12 cup (120 mL) व्हाइट विनिगर मिला लें: ज़्यादातर वॉशिंग मशीन्स में फेब्रिक सॉफ्टनर के लिए एक स्पेशल कम्पार्टमेंट होता है, लेकिन इसे व्हाइट विनिगर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप आपकी लौंड्री मशीन में सही मात्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए मेजरिंग कप का इस्तेमाल करें।[८]
    • घबराएँ नहीं, विनिगर से आपके कपड़ों में बदबू नहीं आएगी।
    • अपने सफेद कपड़ों को धोते वक़्त सीधे ब्लीच का इस्तेमाल मत करने लग जाएँ। ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से असल में आपके कपड़े यलो कर देता है। साथ ही, सिर्फ कॉटन से बने सफेद कपड़ों पर ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

    चेतावनी: ब्लीच और विनिगर को कभी भी एक-साथ इस्तेमाल मत करें। ये एक-साथ मिलने पर रिएक्ट कर देते हैं और नुकसानदेह भाप बनाते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वॉशिंग मशीन में लौंड्री डिटर्जेंट मिलाएँ:
    आप जिन कपड़ों को धोने वाले हैं, उनकी अपनी नॉर्मल मात्रा और लोड के साइज़ का इस्तेमाल करें। आप इसे कैसे करना चाहते हैं, उसके हिसाब से आप पानी को चालू कर सकते हैं और मशीन में कपड़े डालने से पहले डिटर्जेंट मिला सकते हैं; या फिर आप कपड़े डाल सकते हैं और फिर पानी और डिटर्जेंट को ऑन कर सकते हैं।[९]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, जिसमें ऑप्टिकल ब्राइटनर्स हों। ये आपके कपड़ों को और भी लाइट और ब्राइट बना सकते हैं।

    सलाह: हमेशा लौंड्री डिटर्जेंट को उसकी बॉटल पर दिए हुए इन्सट्रक्शन के मुताबिक सही मात्रा का इस्तेमाल करें। बहुत कम या बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना, असल में वक़्त के साथ आपके कपड़े को सफेद कर सकता है।[१०]

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गरम पानी का...
    गरम पानी का इस्तेमाल करें और लौंड्री के लोड को ठीक वैसे ही चला दें, जैसे आप नॉर्मली किया करते हैं: जब आपकी वॉशिंग मशीन व्हाइट विनिगर, लौंड्री डिटर्जेंट और कपड़ों के साथ तैयार हो जाए, फिर आप वैसे ही आगे बढ़ सकते हैं, जैसे आप नॉर्मली किस करते हैं। गरम पानी आपके कपड़ों के दाग निकालने में अच्छी तरह से मदद करेगा।[११]
    • कलर वाले कपड़ों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गरम पानी धीरे-धीरे उनके कलर को बहुत हल्का करते जाता है। इसी वजह से सफेद कपड़ों के लिए गरम पानी चुनना आपके लिए अच्छा रहता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपड़ों को ड्रायर...
    कपड़ों को ड्रायर में डालने से पहले उनके दाग के निकल जाने की पुष्टि कर लें: अगर आप दाग लगे कपड़े को ड्रायर में डाल देते हैं, तो गर्माहट दाग को कपड़े में ही जमा कर देगा, जिसकी वजह से फिर उसे निकाल पाना और भी मुश्किल हो जाता है। बचे हुए दाग के लिए जांच करें और अपने पसंद की स्टेन-ट्रीटमेंट मेथड को दोहराएँ। कपड़े को सुखाने से पहले, उसे धो लें और फिर से जांच लें।[१२]
    • कुछ बड़े दागों वाले कपड़े को 2-3 बार ट्रीट किए जाने और धोने की जरूरत पड़ेगी, खासकर ग्रास, वाइन या कॉफी के दागों के लिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने सफेद कपड़ों...
    अपने सफेद कपड़ों को अच्छी कंडीशन में बनाए रखने के लिए कम हीट का इस्तेमाल करें या उन्हें टाँगकर सुखाएँ: अगर आप ड्रायर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लो-हीट सेटिंग ही चुनें। अगर आप कर सकें, तो अपने कपड़ों को टाँगकर, या तो घर के बाहर या फिर ड्राइंग रैक पर सुखाएँ। ये अपने कपड़ों को सुखाने का सबसे कम बर्बादी वाला तरीका होता है, क्योंकि ये सबसे जेंटल ऑप्शन होते हैं और आपके फाइबर्स को ड्रायर के मुक़ाबले उतना स्ट्रेच नहीं करते हैं।[१३]
    • ये आपको ज्यादा काम करने के जैसा लग सकता है, लेकिन इससे पहले आपको इसके बारे में कुछ पता भी चले, अपने सफेद कपड़ों को कलर वाले कपड़े से अलग करके धोना आपकी आदत में आ जाएगा। और आपके कपड़े लंबे समय तक ज्यादा बेहतर दिखते रहेंगे!

सलाह

  • अपने सफेद कपड़ों पर कलर लगने से बचाने के लिए, उन्हें कलर वाले कपड़ों के साथ में धोने से बचें।[१४]
  • अगर हो सके, तो अपने सफेद कपड़ों को टाँगकर सुखाएँ, ताकि धूप फिर से उन्हें उनके सफेद रंग में ब्लीच कर सके।[१५]
  • अगर आप ब्लीच का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे सिर्फ कॉटन से बने हुए कपड़ों पर ही इस्तेमाल करें। उन्हें पॉली-ब्लेंड्स (poly-blends) पर इस्तेमाल करने से बचें।[१६]

चेतावनी

  • विनिगर और ब्लीच को कभी भी एक-साथ मत मिलाएँ। ये रिएक्ट कर देते हैं और हानिकारक धुआँ छोड़ते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अपने कपड़ों को ब्राइट बनाए रखने के लिए प्री-सोक इस्तेमाल करना

  • आपके पसंद की प्री-सोक मेथड
  • वॉशबेसिन या टब

कपड़े को व्हाइट विनिगर के साथ धोना

  • व्हाइट विनिगर
  • लौंड्री डिटर्जेंट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२५,८०२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५,८०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?