कैसे काले रंग के पेंट पर जमे लिंट को हटाएँ (Remove Lint from Black Pants)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लिंट आपके कपड़ों पर टूटे, ढीले धागों से बना हुआ एक फ़ज (fuzz) या गुच्छे की तरह होता है। अपने कपड़ों से लिंट को हटाना जरा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आपके कपड़े काले हैं। काले कपड़ों को सफेद या भूरे रंग के लिंट से बचाने के लिए, आप अपने कपड़ों पर लिंट रोलर (Lint Roller) का इस्तेमाल कर सकते हैं या उन चीजों का और प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके लिंट को हटा सकते हैं जिन्हें आप घर पर ही पा सकते हैं। आप अपने काले कपड़ों पर लिंट को रोकने के लिए, इस गाइड में दिये हुए तरीकों को उपयोग कर सकते हैं ताकि आपके कपड़े साफ, चिकने और प्रोफेशनल दिखाई देते रहें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घरेलू चीजों की मदद से लिंट को हटाना (Removing Lint with Household Objects)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्कॉच टेप (scotch tape) का इस्तेमाल करें:
    आप लिंट को हटाने के लिए स्कॉच टेप या किसी दूसरे चिपचिपे, चिपकने वाले टेप की तरह आम घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेप के एक टुकड़े को इस तरह से मोड़ें, ताकि इसमें दो चिपचिपे साइड हों और फिर अपनी उंगली पर एक चिपचिपे साइड को रखें। अपने काले कपड़ों से लिंट को हटाने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें।[१]
    • यदि आप अपने कपड़ों के एक बड़े भाग से लिंट को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप लिंट को हटाने के लिए चिपचिपे कॉन्टैक्ट पेपर या चिपकने वाले ड्रॉअर लाइनर (adhesive drawer liners) का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब तक लिंट हट नहीं जाता, तब तक पेपर को कपड़ों पर दबाएं और रोल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कपड़ों के...
    अपने कपड़ों के ऊपर एक प्यूमिस स्टोन (pumice stone) को चलाने की कोशिश करें: आप प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करके भी लिंट को हटा सकते हैं। परंपरागत तरीके से यह आपके पैरों पर डैड स्किन (dead skin) से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन कपड़ों पर लिंट को हटाने के लिए भी प्यूमिस पत्थर को काम में लिया जा सकता है। प्यूमिस पत्थर को आप अपने लोकल मेडिकल स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।[२]
    • प्युमिस स्टोन से कपड़े के ऊपर कोई भी नुकसान नहीं पहुँचने की पुष्टि के लिए, अपने काले कपड़ों के ऊपर के एक छोटे से भाग पर आप प्युमिस स्टोन को चलाकर देख सकते हैं। यदि आप काले रेशम (silk) या पतले नायलॉन जैसे कपड़ों पर एक प्यूमिस पत्थर का उपयोग करते हैं, तो वे फट सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लिंट को एक...
    लिंट को एक हल्की गीली ड्रायर शीट की मदद से निकालें: कई बार एक नम ड्रायर शीट आपके काले कपड़ों से लिंट को हटाने के लिए एक प्रभावी तरीका हो सकता है। अपने कपड़ों पर नम ड्रायर शीट को तब तक रगड़ें जब तक कि लिंट को हटा नहीं दिया जाता है।[३]
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने कपड़ों पर लिंट को हटाने के लिए अपने ड्रायर का और एक साफ ड्रायर शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्रायर को "एयर ओनली (air only)" सेटिंग पर रखें और कपड़ों को साफ ड्रायर शीट के साथ ड्रायर में डालें। कपड़ों से लिंट को चले जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़ों को वॉशिंग मशीन में चलाएं:
    आप काले कपड़े को वॉशर में चलाकर भी, कपड़े से लिंट को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। अगर कपड़े को धोए जाने पर बहुत कलर निकलता है, तो इसके अंदर की साइड को बाहर करें और इसे इसी तरह से धोएं। यदि कपड़े पहले से ही लिंट से कवर हैं, तो लिंट को हटाने के लिए इसके सही साइड को बाहर करके धोएं।[४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक लिंट रोलर का इस्तेमाल करना (Using a Lint Roller)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक लिंट रोलर खरीदें:
    आप एक लिंट रोलर का इस्तेमाल करके, काले कपड़ों से लिंट को प्रभावी तरीके से हटा सकते हैं। लिंट रोलर एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जिसे कपड़ों पर एक चिपचिपा कागज या चिपकने वाला पैड चलाकर लिंट को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप अपने लोकल मेडिकल स्टोर पर या ऑनलाइन एक लिंट रोलर को खरीद सकते हैं।[५]
    • आप चाहें तो एक बड़ा लिंट रोलर भी खरीद सकते हैं, जो आपके कपड़ों के ऊपर के एक बड़े भाग को कवर करेगा, जिससे आप एक ही बार में लिंट की ज्यादा मात्रा को हटा सकेंगे। आप छोटे लिंट रोलर्स पर भी खर्च कर सकते हैं, जिन्हें आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आप अपने कपड़ों के किसी भी छोटे से भाग पर से लिंट को हटाना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने काले कपड़ों के ऊपर लिंट रोलर को रोल करें:
    एक लिंट रोलर को खरीदने के बाद, फिर आप किसी भी लिंट से छुटकारा पाने के लिए अपने कपड़ों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। काले कपड़े को एक फ्लैट, उभरी हुई सतह जैसे कि, एक टेबल पर बिछाएँ। फिर, लिंट को हटाने के लिए, कपड़ों के ऊपर, लंबे स्ट्रोक में लिंट रोलर को रोल करें। कपड़े को कई भागों में बांटकर उसके ऊपर लिंट रोलर को रोल करें, ताकि आप कपड़े से सारे लिंट को हटा सकें।
    • यदि आपके काले कपड़ों पर लिंट बहुत अधिक है, तो आपको कई बार अपने कपड़ों पर लिंट रोलर चलाने की जरूरत हो सकती है। यदि लिंट रोलर पर एक चिपचिपा पेपर है, तो उपयोग किए गए पेपर को निकाल दें ताकि अब आपके रोलर पर एक ताजा चिपचिपा पेपर हो जिसे आप लिंट को हटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लिंट रोलर को...
    लिंट रोलर को एक ऐसी जगह पर रखें, जहां यह आसानी से मिल सके: यदि आपके काले कपड़े पर अक्सर लिंट हो जाते हैं, तो आपको लिंट रोलर को किसी ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर उसे ढूँढना या उस तक पहुँचना आसान हो। आप अपने बैग में या अपने पर्स में एक लिंट रोलर को पैक कर सकते हैं। आप अपने ऑफिस की डेस्क पर या स्कूल में अपने लॉकर में भी एक लिंट रोलर को रख सकते हैं। इस तरह, इसे पाना और उपयोग करना आसान हो जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने काले कपड़ों के ऊपर लिंट जमने से रोकना (Preventing Lint on Your Black Clothing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कपड़ों को ज्यादा न धोएं:
    अपने कपड़े अक्सर धोने से भी आपके कपड़ों पर अधिक लिंट हो सकता है, क्योंकि हर बार धोने से आपके कपड़ों पर धागे ढीले हो जाते हैं और लिंट बन जाते हैं। यदि आप जानते हैं कि आपके कपड़ों में लिंट होने का खतरा है, तो उन कपड़ों को कम धोने की कोशिश करें। अपने कपड़ों को बहुत ज्यादा धोना, उन्हें दूसरे तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उन्हें कम धोना ही सबसे अच्छा है।[६]
    • उदाहरण के लिए, आपके पास एक काला स्वेटर हो सकता है जिसे आप एक टैंक टॉप के साथ पहनते हैं। आप इस स्वेटर को धोने से पहले एक से दो बार पहनने की कोशिश कर सकते हैं।
    • हालांकि, यदि इसे पहनते हुए आपको पसीना महसूस होता है, तो आपको पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए इसे अधिक बार धोने की जरूरत हो सकती है। आप अपने कपड़ों से पसीने की बदबू को हटाने के लिए, इसे हवा से सुखाने की कोशिश भी कर सकते हैं ताकि आप इसे बिना धोए फिर से पहन सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कपड़ों को हवा में सूखने दें:
    अपने कपड़ों को ड्रायर में सुखाना भी अक्सर इन पर लिंट के बनने का कारण हो सकता है। अपने काले रंग के कपड़ों को ड्रायर में सुखाने के बजाय उन्हें हवा में लटकाकर सुखाने की कोशिश करें। इससे उन पर जमा होने वाले लिंट की मात्रा कम हो जाएगी।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ड्रायर को...
    अपने ड्रायर को इस्तेमाल करने से पहले, उसमें से लिंट को साफ करें: यदि आप अपने कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस्तेमाल करने से पहले मशीन में से लिंट को साफ करना सुनिश्चित करें। आपको ड्रायर में फंसे हुए लिंट को चैक करना चाहिए और इसे खाली करना चाहिए।[८]
    • आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए, कि ड्रायर के अंदर के किसी दूसरे हिस्से में कोई लिंट नहीं है। ड्रायर से लिंट को साफ करना, आपके कपड़ों को लिंट में ढंके होकर ड्रायर से बाहर आने से रोकेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं। यह आर्टिकल ९,६४२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,६४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?