कैसे सफाई से लिखें (Write Neatly)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हम में से लगभग सभी लोगों ने बचपन में अच्छी तरह से लिखना सीखने के लिए किसी-न-किसी तरह की ट्रेनिंग जरूर ली होगी, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हम अपनी उन सीख को भूलते जाते हैं। खासतौर से आजकल के इस दौर में, जहां कम्यूनिकेशन और नोट्स बनाने का काम काफी हद तक कम्यूटर्स और सेल फोन से हो जाता है, ज़्यादातर लोग को ऐसी स्थिति में फँसा हुआ पाते हैं, जहां उन्हें लगता है कि उनके लिखने का तरीका पूरी तरह से गलत है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लिखने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेस्ट मटेरियल चुन लें:
    आपको केवल एक पेपर के पीस की और साथ में एक पेन या पेंसिल की जरूरत पड़ेगी — ये काफी आसान लग रहा है, है न? हालांकि, खराब क्वालिटी के मटेरियल भी आपकी लिखावट के ऊपर काफी प्रभाव डाल सकते हैं।
    • पेज को स्मूद या चिकना रहना चाहिए — इतना रफ नहीं होना चाहिए, कि उसमें आपके पेन की नोंक ही फँस जाए और आपके लिखे हुए शब्दों की लाइन में कोई भी गड़बड़ी लाएँ और न ही इतना स्मूद रहना चाहिए कि आपके पेन की नोंक बेकाबू होकर खुद ही बढ़ते जाए।
    • ऐसे लाइन वाले पेपर को चुनें, जिसे आपके कंफ़र्ट लेवल के हिसाब से सही तरीके से साइज किया गया हो — अगर आप बहुत बड़े अक्षर लिखा करते हैं, तो चौड़े रूल वाला (wide-ruled), अगर आप छोटे शब्द लिखते हैं, तो कॉलेज-रुल्ड (college-ruled) पेपर चुनें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ज़्यादातर प्रोफेशन में, एडल्ट्स को कॉलेज-रुल्ड पेपर की लिमिट में लिखना होता है, लेकिन अगर आप अभी भी यंग हैं और स्कूल में हैं, तो फिर कैसे भी लिखने से न घबराएँ।
    • अलग-अलग पेन का इस्तेमाल करके आपके लिए एक सही पेन की तलाश करें। कई तरह की स्टाइल मौजूद हैं, जिनमें से हर एक के अपने फायदे और अपने कुछ नुकसान हैं।[१]
    • फाउंटेन पेन (Fountain pens) में लिक्विड इंक का इस्तेमाल होता है और उनकी लिखने की टिप फ्लेक्सिबल होती है, जो स्टाइलाइज्ड, बेहतर हैंडराइटिंग के लिए अच्छी होती है। भले ही इससे एक खूबसूरत लाइन मिलती है, एक फाउंटेन पेन थोड़ा महंगा आ सकता है और साथ ही अपनी फाउंटेन पेन टेकनिक्स को बेहतर बनाने के लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है।
    • बॉलपॉइंट पेन (Ballpoint pens) एक पेस्ट इंक का इस्तेमाल करते हैं, जिसे कुछ लोग लिक्विड इंक के मुक़ाबले थोड़ा कम अपीलिंग पाते हैं; हालांकि, ये बेहद महंगे हो सकते हैं। ध्यान रखें कि बॉलपॉइंट के मामले में आप जितना खर्च करेंगे, आपको वैसा ही रिजल्ट मिलेगा — एक सस्ता पेन बेकार हैंडराइटिंग देगा, इसलिए थोड़ी ज्यादा पैसे खर्च में ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं है।
    • रोलरबॉल पेन (Rollerball pens) में एक “बॉल (ball)” डिलिवरी सिस्टम होता है, जो लगभग एक बॉलपॉइंट की तरह ही होता है, लेकिन ज़्यादातर लोग इन्हें इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें पेस्ट इंक की बजाय अच्छी क्वालिटी के लिक्विड का इस्तेमाल होता है। हालांकि, ये बॉलपॉइंट के जितने ज्यादा समय तक भी नहीं टिकते हैं।
    • जेल इंक पेन (Gel ink pens) में यूज की जाने वाली जेल इंक लिक्विड इंक के मुक़ाबले काफी गाढ़ी रहती है और इससे स्मूद फील और ऐसी लाइन मिलती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। जेल इंक पेन कई तरह के कलर की वेराइटी में आया करते हैं, लेकिन ये काफी तेजी से सूख जाते हैं।
    • फाइबर टिप पेन (Fiber tip pens) इंक को देने के लिए एक फेल्ट टिप (felt tip) का इस्तेमाल करते हैं और काफी सारे राइटर पेज पर लिखते समय इनके इस खास — स्मूद, लेकिन थोड़े से घर्षण या रजिस्टेंस वाले अहसास को काफी पसंद करते हैं। क्योंकि इंक बहुत तेजी से सूखती है, इसलिए ये पेन लेफ्ट हैंड से लिखने वाले राइटर्स के लिए, जिनके हाथ से शब्द बाएँ से दाएँ जाते हैं, अच्छे ऑप्शन होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लिखने के लिए एक अच्छी टेबल की तलाश करें:
    लिखने के लिए अच्छे पोस्चर का इस्तेमाल करने वाला पहला कदम असल में लिखने के लिए एक अच्छी सर्फ़ेस चुनने के साथ शुरू होता है। अगर टेबल बहुत नीची हुई, तो लोगों की आदत होती है कि वो थोड़ा झुकने लगते हैं और उनकी स्पाइन या रीढ़ की हड्डी को घुमा लेते हैं, जिसकी वजह से बहुत दर्द और चोट भी हो सकती है। अगर ये बहुत ऊंची हुई, तो लोग उनके कंधों को कम्फ़र्टेबल से कहीं ज्यादा ऊंचा कर लेंगे, जिसकी वजह से उनकी गर्दन और कंधे में दर्द होना शुरू हो जाएगा। एक ऐसी टेबल पर बैठें, जिसके ऊपर आप लिखते समय आपकी कोहनी को लगभग 90-डिग्री के एंगल पर मोड़ सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक अच्छा राइटिंग पोस्चर तैयार करें:
    [२] जैसे ही आपको एक ऐसी टेबल मिल जाए, जो आपको झुकने से या अपने कंधों के ऊपर आने से रोक सके, तो आपको आपके शरीर को इस तरह से रखना है, ताकि ये आपकी पीठ, गर्दन और कंधे को उस दर्द से बचा सके, जो आपको गलत पोस्चर रखने पर मिलने वाला था।
    • अपने दोनों पैर के जमीन पर सीधा रखकर चेयर पर बैठें।
    • एकदम सीधा बैठें, अपनी पीठ और गर्दन को जितना हो सके, उतना स्ट्रेट रखें। अगर पोस्चर काफी मुश्किल है, तो ऐसे में आप चाहें तो टाइम-टाइम पर ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन समय के साथ मसल्स डेवलप हो जाएंगी और आपको लंबे समय तक सही पोस्चर बनाए रखने फेगा।
    • लिखते समय पेज को देखने के लिए अपने सिर को नीचे झुकाने की बजाय, अपनी आँखों को नीचे रखते हुए अपने सिर को जितना हो सके, उतना सीधा रखें। इससे भी आपके सिर में हल्का सा झुकाव आएगा, लेकिन इसे फिर भी पेज की तरफ पूरा लटका हुआ नहीं रहना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेज को 30 और 45 डिग्री के बीच के एंगल में रखें:
    [३] डेस्क की किनार के साथ में पूरा टच होकर बैठें, फिर आप जिस पेज पर लिख रहे हैं, उसे तब तक टर्न करें, जब तक कि ये आपके शरीर से 30 और 45 डिग्री के एंगल के बीच में नहीं आ जाता। अगर आप लेफ्ट हैंडेड हैं, तो पेज के ऊपरी किनार को आपके दाएँ तरफ पॉइंट करना चाहिए; अगर आप राइट-हैंडेड हैं, तो इसे आपके बाएँ तरफ पॉइंट करें।
    • जब आप लिखने की प्रैक्टिस करें, फिर ऐसे एडजस्टमेंट्स के साथ में एंगल करें, ताकि ये आपके लिए कम्फ़र्टेबल फील हो और आपको ज्यादा सही तरीके से लिखने देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लिखने से पहले अपने हाथों को स्ट्रेच करें:
    [४] रिटन कम्यूनिकेशन के लिए कम्प्यूटर्स और सेल फोन्स के आने के बाद, इसका हैंडराइटिंग के ऊपर काफी नेगेटिव असर पड़ता है — एक स्टडी से पता चला है कि 33% लोगों को उनकी खुद की लिखाई को पढ़ने में मुश्किल होती है।[५] लोगों के द्वारा अपने हाथ से लिखने के बीच की फ्रिक्वेन्सी में कमी, इसके पीछे का एक और लक्षण है, अगर आप आपके हाथों को इस तरह से इनेक्टिव होने के लिए स्ट्रेच नहीं करते हैं, तो आप खुद को कहीं ज्यादा तेजी से क्रेम्प महसूस करता पाएंगे।
    • अपने हाथों को एक मुट्ठी में जकड़ें और इस पोजीशन को 30 सेकंड के लिए बनाए रखें। फिर अपनी उँगलियों को चौड़ा फैला लें और उन्हें भी 30 सेकंड के लिए ऐसा ही रखें। चार से पाँच बार इसे दोहराएँ।
    • अपनी उँगलियों को इतना नीचे झुकाएँ, ताकि सभी की टिप आपके उंगली के जाइंट पर, जहां ये आपकी हथेली से मिलती है, को छूए। 30 सेकंड के लिए इसे बनाए रखें, फिर रिलीज करें। ऐसा ही चार से पाँच बार दोहराएँ।
    • अपने हाथ को टेबल पर हथेली नीचे करके रखें। हर एक उंगली को एक बार में एक उंगली करके उठाएँ और स्ट्रेच करें, फिर उन्हें नीचे करें। आठ से दस बार दोहराएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्रिंट में सफाई से लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेन/पेंसिल को सही तरह से पकड़ें:
    ज़्यादातर लोग उनके स्ट्रोक्स के ऊपर कंट्रोल पाने के लिए पेन को बहुत ज़ोर से पकड़ते हैं, लेकिन इसकी वजह से अक्सर हाथ में दर्द होता है, जिसकी वजह से बहुत घिसी हुई लिखाई आती है। पेन को आपके हाथ में हल्का सा पकड़ा हु रखा रहना चाहिए।
    • अपनी इंडेक्स फिंगर को पेन पर सबसे ऊपर, राइटिंग पॉइंट से करीब एक इंच दूर रखें।
    • अपने अंगूठे को पेन के साइड पर रखें।
    • पेन के निचले हिस्से को आपके मिडिल फिंगर के साइड में सपोर्ट करें।
    • आपकी रिंग या पिंकी फिंगर को कम्फ़र्टेबल और नेचुरली खुला रहने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लिखते समय अपनी पूरी आर्म का इस्तेमाल करें:
    ज़्यादातर बुरी लिखावट असल में लोगों के द्वारा उनकी उँगलियों अकेले का इस्तेमाल करके उनके अक्षरों को “ड्रॉ” करने की कोशिश करते समय आती हैं। प्रोपर राइटिंग टेक्निक में आपकी उंगली से लेकर कंधे तक की सभी मसल्स का शामिल होना जरूरी होता है और इससे स्टार्ट-एंड-स्टॉप मोशन, जो कि अक्सर “ड्रॉइंग” आर्टिस्ट का रहता है, की बजाय, पेन का स्मूद मूवमेंट मिलता है। आपकी उँगलियों को आपकी राइटिंग के पीछे फोर्स डालने की बजाय, ज़्यादातर एक गाइड की तरह काम करना चाहिए। इनके ऊपर ध्यान दें:[६]
    • केवल अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके न लिखें; आपको अपनी फोरआर्म और कंधे को भी शामिल करना होगा।
    • हर कुछ शब्दों को लिखने के लिए अपने हाथ को न उठाएँ; लिखते समय अपने हाथ को आराम से पूरे पेज पर मूव करने के लिए, आपको आपके पूरे आर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
    • अपनी कलाई को जितना हो सके उतना स्टेबल या स्थिर रखें। आपके फोरआर्म्स को मूव होना चाहिए, आपकी उँगलियों को पेन को अलग-अलग शेड्स में गाइड करना चाहिए, लेकिन आपको ज्यादा भी मोड़ने की जरूरत नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिम्पल लाइंस और सर्कल्स के साथ प्रैक्टिस करें:
    सही हैंड पोजीशन और राइटिंग मोशन का इस्तेमाल करके, पेपर की लाइंड शीट के ऊपर एक पूरी लाइन लिखें। लाइन को आराम से दाईं तरफ बढ़ते जाना चाहिए। पेज की अगली लाइन पर, सर्कल्स को पूरा एक-समान और राउंड बनाने की कोशिश करते हुए, सर्कल की एक पूरी लाइन लिखें। जब तक कि आपको आपके पेन के ऊपर कंट्रोल नहीं मिल जाता, तब तक हर रोज 5-10 मिनट के लिए आपकी लाइंस और सर्कल्स में प्रोपर टेकनिक्स का इस्तेमाल करें।
    • अपनी लाइंस को एक ही लंबाई का और एक ही एंगल पर रखने के ऊपर ध्यान रखें। सभी सर्कल्स की गोलाई बोर्ड के ऊपर एक-जैसी गोल रहना चाहिए, उन सभी को एक बराबर साइज का रखें और लगभग एक-दूसरे के करीब रहना चाहिए।
    • शुरू-शुरू में, आपकी लाइंस और सर्कल्स थोड़ी स्लोपी या झुकी हुई सी नजर आएंगी। आपकी लाइंस की लंबाई शायद अलग हो सकती है, लेकिन वो शायद सभी एक ही एंगल पर नहीं बनी होंगी। आपके कुछ सर्कल शायद एकदम पूरे गोल रहेंगे, जबकि दूसरे ओब्लोंग या अलग शेप के रहेंगे। कुछ सफाई के साथ बंद होंगे, जबकि दूसरे पेन मार्क के खत्म होने वाली जगह पर एक-दूसरे को ओवरलेप करते रहेंगे।
    • फिर भले ये काम बहुत सिम्पल ही क्यों न लग रहा हो, लेकिन अगर आपकी लाइंस और सर्कल शुरुआत में टेढ़े नजर आ रहे हैं, तो इसे लेकर परेशान न हो जाएँ। रेगुलर बेसिस पर बहुत कम समय के लिए इसके ऊपर काम करते रहें और आपको प्रैक्टिस के साथ में एक सुधार नजर आना शुरू हो जाएगा।
    • लाइन और कर्व्स के ऊपर ये बढ़ा हुआ कंट्रोल बाद में आपके शब्दों को शेप देने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब अलग-अलग शब्दों को लिखने की तरफ बढ़ें:
    [७] एक बार जैसे ही आप प्रोपर पोस्चर, हैंडग्रिप और राइटिंग मोशन के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, फिर आपको असल शब्दों के ऊपर अपना ध्यान लगाना शुरू करना चाहिए। लेकिन अभी एक पूरे सेंटेन्स को लिखने की प्रैक्टिस करना शुरू मत करें — बल्कि, हर एक शब्द की लाइन लिखने की प्रैक्टिस करें, ठीक वैसे ही जैसे आपने बचपन में शुरू-शुरू में लिखना शुरू किया था।
    • हर एक शब्द को एक लाइन वाले पेज पर कम से कम 10 बार केपिटल और 10 बार लोअर-केस में लिखें।
    • हर बार कम से कम तीन बार हर एक शब्द पर जाएँ।
    • पूरे बोर्ड के ऊपर यूनिफ़ोर्मिटी के ऊपर काम करें: हर एक “a” को बाकी के सभी “a” के साथ एक-समान दिखना चाहिए और “t” शब्द के एंगल को “l” की ही तरह होना चाहिए।
    • हर एक शब्द का निचले हिस्से को पेज की लाइन के ऊपर ही रहना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक पूरे पैराग्राफ को लिखने की प्रैक्टिस करें:
    आप एक बुक से एक पैराग्राफ को कॉपी कर सकते हैं, फिर खुद से पैराग्राफ को लिखें या फिर इस आर्टिकल के किसी एक पैराग्राफ को कॉपी कर लें। हालांकि, जब आप पेनग्राम्स (pangrams) या ऐसे सेंटेन्स को लिखने की प्रैक्टिस करते हैं, जिसमें अल्फाबेट के सभी शब्द रहते हैं, तब आप सारे बेस कवर कर लेंगे।[८] आप आपके खुद के पेनग्राम्स बनाकर भी थोड़े मजे कर सकते हैं, इन्टरनेट पर इनके बारे में सर्च करें या फिर इन उदाहरणों को देखें:
    • The quick brown fox jumped over the lazy dogs.
    • Jim quickly realized that the beautiful gowns are expensive.
    • Few quips galvanized the mock jury box.
    • Pack my red box with five dozen quality jugs.
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएँ:
    आपकी हैंडराइटिंग में एकदम रातोंरात चमत्कार होने की उम्मीद न लगा लें — मसल्स को इतने सालों से गलत तरीके से लिखने की आदत को पूरी तरह से मिटाने में काफी समय लग सकता है। हालांकि, समय और धैर्य के साथ, आपको आपकी हैंडराइटिंग में काफी अच्छा सुधार नजर आएगा।
    • अपने शब्दों में जल्दबाज़ी न करें। भले ही कुछ मामलों में — उदाहरण के लिए, अगर आप क्लास या ऑफिस के लिए नोट्स ले रहे हैं — तब आपको बहुत तेजी से लिखने की जरूरत पड़ेगी, जब भी मुमकिन हो, आपकी राइटिंग प्रोसेस को धीमा कर लें और फिर आपके सभी शब्दों को एक-समान बनाने के ऊपर ध्यान दें।
    • समय के साथ, जब आपके हाथ और आर्म को इस नए राइटिंग मोशन के तरीके की आदत लग जाएगी, फिर आप आपकी धीमी प्रैक्टिस के साथ में लिखावट में आई सफाई को तेज लिखने के दौरान भी बनाकर रख सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जब भी मुमकिन हो, हाथ से ही लिखा करें:
    अगर आप आपकी हैंडराइटिंग को सुधारने को लेकर सीरियस हैं, तो आपको उसके प्रति कमिटमेंट दिखाना होगा। भले ही आपके मन में पेन और पेपर की बजाय बड़ी आसानी से लैपटाप या टेबलेट पर नोट्स लेने का मन होना मुमकिन है, लेकिन अगर आप आपके राइटिंग हैंड और आर्म की ट्रेनिंग लगातार नहीं करते रहेंगे, तो आपकी हैंडराइटिंग धीरे-धीरे वापस पहले की तरह होना शुरू कर देगी।
    • आपके प्रैक्टिस सेशन की टेकनिक्स को अब असली दुनिया में उतार लें: अपने साथ में एक अच्छा पेन और पेपर लेकर चलें; लिखने के लिए एक सही ऊंचाई वाली सर्फ़ेस की तलाश करें; अच्छा पोस्चर बनाए रखें; पेज को कम्फ़र्टेबल एंगल पर रखकर, पेन को सही तरीके से पकड़ें; और आपकी आर्म्स को पेज के ऊपर मूव करने के साथ अपनी उँगलियों को आपको गाइड करने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कर्सिव में सफाई से लिखना (Writing Neatly in Cursive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ठीक उसी तरह...
    ठीक उसी तरह के क्वालिटी मटेरियल और पोस्चर का इस्तेमाल करें, जैसा आपने प्रिंट के लिए किया था: प्रिंट में लिखने में और कर्सिव में लिखने के बीच में केवल शब्दों के आकार का फर्क ही होता है। कर्सिव लिखते समय, इस आर्टिकल के पहले दो सेक्शन में बताई हुई सभी सलाह को ध्यान में रखकर चलें: अच्छी क्वालिटी के मटेरियल, एक राइटिंग डेस्क, अच्छा पोस्चर और पेन के चारों तरफ प्रोपर हैंड पोजीशनिंग।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कर्सिव अल्फ़ाबेट की याद करें:
    आपको शायद पहले बचपन में लोअर और अपरकेस में शब्दों को लिखना सिखाया गया होगा। हालांकि, अगर आप, ज़्यादातर एडल्ट्स की तरह ही, कई सालों से कर्सिव स्क्रिप्ट की प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं, तो शायद आप पाएंगे कि आप शब्दों को बनाना ही भूल चुके होंगे। भले ही इनमें से ज़्यादातर शब्द ठीक प्रिंट वाले शब्दों के जैसे ही होते हैं, लेकिन कुछ — जैसे कि “f” लोअर और अपर केस में — समान नहीं होते हैं।
    • किसी स्टोर के “स्कूल” डिपार्टमेन्ट से एक कर्सिव हैंडराइटिंग बुक खरीद लें या फिर अगर आपको वो यहाँ नहीं मिल रही है, तो स्टेशनरी चले जाएँ। अगर इनमें से कोई भी ऑप्शन आपके लिए काम नहीं कर रहा है, तो ऑनलाइन खरीद लें।
    • आप चाहें तो इन शब्दों को ऑनलाइन एकदम फ्री में पा सकते हैं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपर और लोअरकेस में हर एक शब्द की प्रैक्टिस करें:
    ठीक जैसा आपने प्रिंट राइटिंग के लिए किया था, आपको सभी कर्सिव लेटर्स की बारीकी से ठीक वैसे ही प्रैक्टिस करना चाहिए, जैसे आप तब करते थे, जब आप कर्सिव के एक नए स्टूडेंट थे। ध्यान रखें कि आप हर एक शब्द के लिए सही स्ट्रोक पैटर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं।[१०]
    • शुरुआत में, शब्दों को अलग ही रखें। हर एक लेटर के इटरेशन को अकेला रखकर, 10 केपिटल A-s की एक लाइन लिखें, 10 लोअरकेस a-s की एक लाइन, केपिटल B-s की एक लाइन बगैरह लिखें।
    • लेकिन याद रखें कि कर्सिव में, लेटर एक-दूसरे से कनैक्ट रहते हैं। जब आप लेटर्स को अलग से प्रैक्टिस करने में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, फिर पिछले स्टेप को रिपीट करें, लेकिन हर एक लेटर को आगे कनैक्ट करें।
    • ध्यान दें कि अपरकेस अक्षरों के लिए एक पंक्ति में जुड़े होने के लिए कर्सिव में कोई तय तरीका नहीं है; इसलिए आप एक सिंगल अपरकेस A लिखेंगे और फिर इसे 9 लोअरकेस a-s की एक लाइन से जोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अलग-अलग लेटर्स के साथ कनैक्शन को परफेक्ट करें:
    कर्सिव और प्रिंट में शब्दों के शेप के फर्क के अलावा, उनके बीच का सबसे बड़ा फर्क बेशक यही है कि शब्द के सभी अक्षर कर्सिव में पेन स्ट्रोक्स के साथ जुड़े रहते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप एक बार भी ऐसा सोचे बिना कि वो कैसे दिखने वाले हैं, किन्हीं भी दो लेटर्स को स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे से कनैक्ट करना सीख जाएँ। इसकी प्रैक्टिस करने के लिए, अल्फ़ाबेट के टेढ़े-मेढ़े पैटर्न को फॉलो करें बोर होने से बचने के लिए, इनके बीच में लगातार बदलाव करते रहें और समय के साथ आपको सभी तरह के कनैक्शन को सीखे में मदद करे।
    • सामने से पीछे, मिडिल में काम करते हुए: a-z-b-y-c-x-d-w-e-v-f-u-g-t-h-s-i-r-j-q-k-p-l-o-m-n
    • पीछे से सामने, मिडिल में काम करते हुए: z-a-y-b-x-c-w-d-v-e-u-f-t-g-s-h-r-i-q-j-p-k-o-l-n-m
    • सामने से पीछे, एक लेटर को छोड़ते हुए: a-c-e-g-i-k-m-o-q-s-u-w-y; b-d-f-h-j-l-n-p-r-t-v-x-z
    • पीछे से सामने, दो लेटर्स को छोड़ते हुए और हमेशा इनके साथ खत्म करते हुए: z-w-t-q-m-k-h-e-b; y-v-s-pm-j-g-d-a; x-u-r-o-l-i-f-c
    • और इसी तरह से आगे बढ़ते जाएँ। आप से जितने हो सके, उतने अलग पैटर्न तैयार करें — यहाँ पर असली मकसद है, अलग-अलग लेटर के बीच में एक कनैक्शन तैयार करने का।
    • इसे करने का एक और फायदा ये है कि जैसे कि लेटर से खुद कोई असली शब्द तैयार नहीं होता है, इसलिए आपकी राइटिंग की स्पीड को कोई असर नहीं पड़ेगा। खुद को धीमा करने के लिए फोर्स करके, आप लेटर की प्रैक्टिस करेंगे और उन्हें एक सोचे-समझे तरीके से कनैक्ट कर सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने सेंटेन्स और पैराग्राफ लिखें:
    ठीक जैसा आपने पिछले सेक्शन में किया था, वैसे ही अब जब आप अलग-अलग लेटर को लिखने में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, तो फिर आपको असली शब्दों, सेंटेन्स और पैराग्राफ लिखने की ओर बढ़ना होगा। आपने प्रिंट हैंडराइटिंग के लिए जिन पेनग्राम्स का यूज किया था, अभी भी उन्हीं का इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पेन को धीमा लेकिन अच्छे से मूव करें:
    प्रिंट हैंडराइटिंग के साथ, आप एक लेटर या फिर कुछ लेटर्स को लिखने के बाद अपने पेन को उठाते हैं, जो आपकी खुद की इच्छा पर निर्भर करता है। हालांकि, कर्सिव में, आपको आपका पेन उठाने के पहले कई सारे लेटर लिखने होते हैं। इसकी वजह से पेनमेंशिप के फ़्लो में मुश्किल पैदा हो सकती है।
    • हो सकता है कि हर एक या दो लेटर को लिखने के बाद आपके मन में अपने हाथ को रोकने का ख्याल आए। न केवल ये आपके शब्दों के फ़्लो में रुकावट डालेगा, बल्कि अगर आप लिक्विड इंक पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी वजह से इंकब्लोट (एक जगह पर इंक इकट्ठी हो जाना) भी होगा।
    • आप शब्दों के बीच में आपके पेन को रोक नहीं रहे हैं, इसका ध्यान रखने के लिए धीमे और पूरे ध्यान के साथ में लिखें। कर्सिव स्क्रिप्ट को एक-समान, स्मूद स्पीड के साथ में आगे बढ़ना चाहिए।

सलाह

  • लिखते समय झुके नहीं। उदाहरण के लिए, बाएँ तरफ न झुकें, क्योंकि आप जब बाद में आपके लिखे को पढ़ेंगे, तब उसे पढ़ने के लिए आपको झुकना पढ़ेगा, इसलिए सीधे बैठें और एक शार्प पेंसिल इस्तेमाल करें।
  • अपना पूरा समय लें। अगर आपका फ्रेंड आप से पहले पूरा कर ले, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। जब तक कि आप सफल नहीं हो जाते, तब तक प्रैक्टिस करते रहें।
  • आपकी लिखाई कितनी गंदी है पर नहीं, बल्कि इसमें कैसे सुधार हुआ है, पर ध्यान दें।
  • एक या और पैराग्राफ लिखने के बाद, पीछे झुकना बंद करें और अपने काम को देखें। अगर ये साफ है, तो फिर इसी तरह से लिखना जारी रखें; अगर नहीं, तो फिर उसमें सुधार करने के तरीके की तलाश करें।
  • अगर आपको पूरे अल्फ़ाबेट को लिखने का मन नहीं है, तो फिर कुछ अलग चीजें, जैसे कि आपका नाम, आपका फेवरिट फूड बगैरह लिखें।
  • चौड़े रूल वाले पेपर के साथ शुरुआत करें। बड़ा और लाइन के बीच में लिखना आपके सभी शब्दों के साइज को एक-सा बनाए रखने में मदद करेगा और आप भी बाद में जाकर छोटी-छोटी डिटेल्स को अच्छे से देख पाएंगे। आगे बढ़ने के साथ छोटे रूल इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
  • आपको जैसे भी कम्फ़र्टेबल लगे, उसी तरीके से लिखें; अगर आपको कोई चीज साफ लग रही है, लेकिन आपका फ्रेंड उससे भी साफ लिख रहा है, तो उनके जैसा बनने की कोशिश न करें। आपको आपके तरीके से लिखना चाहिए।
  • आप क्यों साफ लिखना चाहते हैं, उसके पीछे की वजह पर ध्यान दें। अगर आप कभी भी हताश महसूस करें, तो फिर उस समय अपनी साफ लिखने के पीछे की वजह को याद करना शुरू कर दें।
  • पहले अपने मन को साफ कर लें, फिर उन शब्दों या अक्षरों के बारे में सोचें, जिन्हें आप लिखना चाहते हैं। आपके ध्यान को एक शब्द के ऊपर रखें और फिर धीरे से उसे पेपर पर लिख लें।
  • लगातार मसल मेमोरी बनाने के लिए एक पेपर के ऊपर उन शब्दों को लिखें, जिन्हें साफ लिखने में आपको मुश्किल होती है।
  • बेहतर ग्रिप के लिए और लिखना शुरू करने के लिए पेन को हल्के से और आराम से पकड़ें। आप चाहें तो अच्छा फ़्लो पाने के लिए जेल पेन की जगह पर बॉलपेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • स्ट्रेस न लें! आमतौर पर, स्कूल के बच्चों की लिखाई बड़े होने के साथ सुधर जाती है।
  • अगर आप आपके आगे बैठे किसी को आप से पहले फिनिश करते हुए पाते हैं, तो खुद से कहें कि शायद उसने बस जल्दी में उसे पूरा कर दिया है और उसने अपना पूरा समय नहीं लिया।
  • आपके हाथ में दर्द उठना शुरू हो सकता है, तो इसके लिए पहले से तैयार हो जाएँ।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Courtney Copriviza
सहयोगी लेखक द्वारा:
एलीमेंट्री स्कूल टीचर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Copriviza. कर्टनी कोप्रिविज़ा मुई, हवाईयन आइसलैंड बेस्ड एक एलीमेंट्री स्कूल टीचर हैं | कर्टनी ने एलीमेंट्री एजुकेशन, क्लासरूम मैनेजमेंट और सोशल और इमोशनल डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन किया है | इन्होनें अर्बन एजुकेशन से माइनर से कम्युनिकेशन में BA की डिग्री और सेंटा क्लारा यूनिवर्सिटी से टीचिंग में MA की डिग्री हैसल की है | कर्टनी ने मेड्रिड, स्पेन से हाई स्कूल की पढ़ाई भी की है | ये एजुकेशन में कापा डेल्टा Pi इंटरनेशनल ओनर्स की मेम्बर भी हैं | यह आर्टिकल ३,२७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: लेखन सुधार | शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?