कैसे शब्दों से अपनी गर्लफ्रेंड का दिल पिघलाएं (Melt Your Girlfriend's Heart with Words)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा कोई परफेक्ट तरीका नहीं है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी गर्लफ्रेंड का दिल पिघलाने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि उसे कौन सी चीज सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी, इस बारे में उसका अपना एक यूनिक टेस्ट होगा। आप उसे अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए शब्द चुनते समय उनके व्यक्तित्व पर ध्यान दें। आपको लंबा भाषण देने की भी जरूरत नहीं है। अक्सर, यह एक छोटा सा इशारा हो सकता है जो हमारे लिए असाधारण रूप से रोमांटिक, सेक्सी या सार्थक होता है और जब अपनी गर्लफ्रेंड के दिल को पिघलाने की बात आती है तो वही सच होता है। अगर आप भी शुरुआत करने के ऐसे तरीकों की तलाश में हैं, जिससे उसके दिल को खुश किया जा सके, तो आप सही जगह पर हैं। (10 Romantic Ways to Melt Your Girlfriend's Heart with Words)

विधि 1
विधि 1 का 10:

एक निकनेम इस्तेमाल करें (Use a pet name)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बस नॉर्मल कन्वर्जेशन में एक निकनेम दें:
    अगर आप पहले से ऐसा करने की आदत में नहीं हैं, तो वो इसके साथ में थोड़ा सरप्राइज़ हो जाएगी और वो बाद में इस तरह से ब्लश करेगी कि आप सोच भी नहीं सकते। हालांकि “babe” के अलावा कुछ और ऐसा क्रिएटिव चुनने की कोशिश करें, जो उसकी पर्सनेलिटी के बारे में कुछ दर्शा सके।[१]
    • और भी अधिक क्यूट, ट्रेडीशनल साइड के लिए आप “Sweetheart,” “Cutie-pie,” या “Sunshine” आजमा सकते हैं।
    • एक और भी सेक्सी अप्रोच के लिए, आप “Hot stuff,” या “Delicious” चुन सकते हैं।
    • एक पर्सनलाइज अप्रोच चुनने की कोशिश करें। अगर उसकी आँखें खूबसूरत हैं, तो “Bright eyes” के जैसा कुछ सच में क्यूट लगेगा। अगर उसका एटिट्यूड गुस्सैल टाइप का (fiery) है, तो आप “Firecracker” जैसा कुछ कह सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

"आई लव यू" को नए तरीके से बोलें (Say “I love you” in a new way)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 भले ही "आई...
    भले ही "आई लव यू" कहना बेशक स्वीट है, लेकिन ये एक तरह से हमेशा इस्तेमाल होने वाला और कुछ हद तक उबाऊ भी है: इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन तीन छोटे शब्दों का एक बड़ा भावनात्मक प्रभाव हो सकता है, लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति को हर समय यह बताने के आदी हैं कि आप उससे प्यार करते हैं, तो भाषा अपनी शक्ति को थोड़ा खो सकती है। अगली बार जब आप उसे "आई लव यू" कहें, तो थोड़ा और डिस्क्रिप्टिव बनने की कोशिश करें।[2] आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “तुम जिस तरह से मुझे देखती हो, वो तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता है।”
    • “मैं तुम्हारे बारे में हर बात पसंद करता हूँ।”
    • “इतने महीने तुम्हारे साथ रहने के बाद, तुम्हारे लिए मेरे प्यार में कोई कमी नहीं आई है।”
    • “मैं अपने दिल में हमेशा तुम्हारे लिए जगह रखूँगा।”
विधि 3
विधि 3 का 10:

मदद करने की इच्छा जताएँ (Offer to help)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी के लिए...
    किसी के लिए मदद करने की इच्छा दिखाना अक्सर किसी को भी खुश कर सकता है: हर किसी की प्यार की एक अलग भाषा होती है और कई महिलाएं मदद करने की इच्छा को प्यार की तरह समझ लेती हैं। जब हम दिलों को पिघलाने के बारे में सोचते हैं, तो हम अक्सर फ्लर्टी वाक्यांशों और सेक्सुअल चुटकुलों की कल्पना करते हैं। लेकिन संभावना है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी मदद करने की इच्छा को सराहेगी और इसका मतलब उसके लिए एक चीजी लाइन से कुछ और अधिक हो सकता है![3]
    • अगर वो स्कूल या ऑफिस में हो, तो इस तरह का कुछ कहना, "क्या मैं आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कुछ कर सकता हूँ?" या "मैं तुम्हारी मदद कैसे कर सकता हूँ? मैं केवल तुम्हें खुश करना चाहता था," ये भी काफी आगे तक जाएगा।
    • अगर वो चिंतित लगती है, तो आप ऐसा कह सकते हैं, “ऐसा लगता है कि आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं। क्या मैं आपका ध्यान भटकाने के लिए कुछ कर या कह सकता हूँ?”
    • एक और भी प्लेफुल अप्रोच के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "माइ क्वीन, क्या मैं तुम्हारे लिए कुछ कर सकता हूँ?”
    • प्यार की भाषा (पुष्टि के शब्द, क्वालिटी टाइम, फिजिकल टच, सपोर्ट करना और गिफ्ट्स रिसीव करना) को अक्सर पाँच तरीकों की तरह माना जाता है, जिसे लोग प्यार को पाने और देने के लिए अपनाते हैं। भले अगर मदद करने मदद करना आपकी गर्लफ्रेंड के प्यार की प्राइमरी लेंग्वेज नहीं है, लेकिन संभावना है कि वो आपके इस जेश्चर की सराहना करेगी।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उसे बताएं कि वो सही है (Tell her she’s right)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये सेक्सी तो...
    ये सेक्सी तो नहीं है, लेकिन आपकी ओर से "मैं गलत था" कहा जाना काफी मायने रख सकता है: ठीक वैसे ही, जैसे मदद करने की इच्छा जताना प्यार का एक एक्स्प्रेसन हो सकता है, लेकिन गलती स्वीकार करना सम्मान का एक बड़ा संकेत है, और सम्मान आकर्षक है। चाहे आप अपने पार्टनर के साथ में सबसे अच्छा सुपरहीरो कौन है के बारे में असहमति जता रहे हैं या फिर आप उसके द्वारा तीत में बोली गई किसी बात के लिए उसे सही जताना चाहते हैं, संभावित रूप से उसे अपने दिल में कम से कम कुछ तो महसूस होगा।[4] आप ऐसा कह सकते हैं:
    • “आप जानते हैं, मुझे आपको अक्सर सुनने का मौका मिला। आप कई बातों में सही हैं।”
    • “कल हमारे बीच में हुई बातचीत आपको याद है? वैसे मैंने उसके बारे में विचार किया और आप सही थी! मुझे नहीं मालूम कि मैंने आप पर शक क्यों किया।”
विधि 5
विधि 5 का 10:

सच्चे बनें (Be over-the-top genuine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी भावनाओं को...
    अपनी भावनाओं को ईमानदारी और स्पष्ट रूप से व्यक्त करें: सब कुछ ईमानदारी से बताकर अपने बारे में सब कुछ खुलकर सामने रखने की अपनी क्षमता दिखाएं। लोगों के लिए मिलने वाली छोटी-छोटी तारीफों या दूसरों के द्वारा की गई सराहना को भूलना आसान होता है। आपके थोड़ा और एक्स्प्रेसिव होने से, संभावना है कि वो आपके द्वारा कही जाने वाली बातों को सच में और अधिक महसूस करेगी।[5] आप उसे ऐसा कह सकते हैं:
    • “हर दिन, जब मैं तुम्हारे साथ में होता हूँ, वो मुझे मिला सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट है। मैं तुम्हें अपनी ज़िंदगी में पाकर बहुत खुश हूँ।”
    • “तुमसे मिलना हमेशा मेरे दिन का सबसे अच्छा पल होता है। मैं व्यक्त नहीं कर सकता कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखती हो।”
    • “तुम्हारे ऊपर सब-कुछ अच्छा दिखता है। डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द नहीं है, जो मेरे ऊपर आपके प्रभाव को सही तरह से जता सके।”
विधि 6
विधि 6 का 10:

फनी अप्रोच चुनें (Go for a funny approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हँसी का मतलब...
    हँसी का मतलब ये नहीं निकल जाता कि उसका दिल नहीं पिघल रहा है! ऐसी कोई चीजी, स्वीट और फ़्लर्टी बात चुनें, जो उसे ब्लश करा सके, ताकि वो एक अलग रंग में ढल जाए। ये उसके दिल को पिघलाने का एक अच्छा तरीका है और संभावित रूप से वो आपके साथ में हँसना भी एंजॉय करेगी।[6] अप इस तरह का कुछ आजमा सकते हैं:
    • “मैंने अल्फाबेट को फिर से अरेंज करके देखा है, लेकिन पता नहीं क्यों मुझे समझ नहीं आ रहा है कि U और I क्यों अलग नहीं हो पा रहे हैं।”
    • “क्या तुम्हारे पैरेंट बेकर हैं? नहीं? ये तो बहुत अजीब है, क्योंकि तुम एक क्यूटी पाई हो।”
    • “क्या तुम्हारे पास में बैंड-एड है? पता नहीं क्यों तुम्हारी याद में मेरे घुटने पर बार-बार चोट लग रही है?”
विधि 7
विधि 7 का 10:

उसके साथ में भविष्य की कल्पना करें (Fantasize about the future with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको उसके साथ...
    आपको उसके साथ में अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए सुनना उसके लिए बहुत मायने रख सकता है: हो सकता है कि वो ब्लश भी करे। ये आप बेहतर जानते होंगे कि उसे स्माइल कराने के लिए आप क्या कह सकते हैं? उसे याद दिलाएं कि ​​आपका संबंध काफी समय तक रहने वाला है। बस उसके साथ अपने भविष्य के बारे में सपने देखें, और आप बहुत जल्दी उसके दिल को पिघलते हुए देखेंगे।[7] आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “क्या तुम्हें लगता है कि रिटायर होने के बाद भी हम इसी तरह से खुश रहेंगे, जैसे हम आज हैं?”
    • “अगर हमारे बच्चे हुए, तो तुम उन्हें क्या नाम देना पसंद करोगी? मैं सोच रहा हूँ अगर लड़की हुई तो नेहा रखेंगे, लेकिन मुझे लड़के का कोई नाम नहीं समझ आ रहा है।”
    • “10 साल बाद तुम कहाँ रहना पसंद करोगी? क्या तुम तब भी दिल्ली में ही रहना चाहोगी? मैं इसका फैसला नहीं कर पा रहा हूँ।”
विधि 8
विधि 8 का 10:

उसके लिए एक गाना या कविता लिखें (Write her a song or poem)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी लड़की का...
    किसी लड़की का दिल जीतने के लिए एक बड़े रोमांटिक एक्ट की तुलना में और कुछ शायद काम नहीं आएगा: यदि आपको लगता है कि शब्द पर्याप्त नहीं हैं, तो एक गाना या कविता उसके लिए काफी अहमियत रख सकते हैं। भले आप एक अच्छे सिंगर नहीं हैं या फिर आपने कभी किसी कोई प्यार की कविता नहीं लिखी है, लेकिन ऐसा करने की आपकी कोशिश मात्र भी उसे बहुत खुश कर सकती है। उसके बारे में जिस बात को लेकर आपको गर्व है, उसे लफ्जों में व्यक्त करने का भरपूर समय लें। भले ही यह आपको थोड़ा शर्मनाक लगे, वह शायद इसे कभी नहीं भूल पाएगी।[8]
    • यदि आप एक-दूसरे के पास नहीं रहते हैं, या आप अभी एक-दूसरे से दूर हैं, और आपने एक गाना लिखा है, तो इसे रिकॉर्ड कर लें या फिर गाना गाते हुए अपना वीडियो बनाएँ और उसके साथ में उसे शेयर करें।
    • यदि आपको अपने द्वारा लिखी गई कविता को शेयर करने में बहुत शर्म आ रही है, तो आप इसे हमेशा उसे भेज सकते हैं ताकि वह इसे स्वयं पढ़ सके।
विधि 9
विधि 9 का 10:

किसी कोट का इस्तेमाल करें (Borrow a quote)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वैसे तो ओरिजिनल...
    वैसे तो ओरिजिनल की बात कुछ और ही होती है, लेकिन अगर आपको शब्द नहीं मिल रहे हैं, तो आप किसी और के शब्दों को इस्तेमाल कर सकते हैं! इनके असली स्त्रोत को दर्शाना है या नहीं, ये आपका फैसला है। हो सकता है कि आपके खुद के शब्द न होने की वजह से वो इसे पसंद न करे, लेकिन अगर उसे पता चलता है कि ये ओरिजिनल नहीं है और आपने उसके असली स्त्रोत को भी नहीं दर्शाया है, तो शायद वो इसके साथ में खुश नहीं होगी। आप चाहें तो उसे जानकारी देने के लिए हमेशा साथ में ऐसा लिख सकते हैं, “मैंने इस कोट को देखा और इससे मुझे तुम्हारी याद आई”![9] अगर आप एक अच्छे कोट की तलाश में हैं, तो इन्हें आज़माएँ:
    • “मैं तुमसे आज जितना प्यार करता हूँ, शायद ही कभी करूंगा, और मैं ये भी जानता हूँ कि मैं कल भी ऐसा ही कहूँगा। (I swear I couldn’t love you more than I do right now, and yet I know I will tomorrow.)” (Leo Christopher)
    • “मुझे तुमसे दूर करने या तुमसे न मिलने के लिए फोर्स न करो। तुम जहां जाओगी, मैं भी वहीं जाऊंगा। तुम जहां रुकोगी, मैं भी वहीं रुकूँगा। (Do not urge me to leave you or turn back from you. Where you go, I will go. Where you stay, I will stay)” (Shelby Mahurin)
    • “मैं तुम्हारे बारे में जिस तरह से फील करता हूँ, वो दिल की धड़कन की तरह है—कोमल लेकिन स्थिर, और हमेशा मौजूद। (The way I feel about [you] is like a heartbeat—soft and persistent, underlying everything.)” (Becky Albertalli)
    • “अगर कभी कोई ऐसा दिन आए जब हम साथ नहीं रह सकते, तो मुझे अपने दिल में बसा लेना। मैं हमेशा वहीं रहूंगा। (If there ever comes a day when we can't be together, keep me in your heart. I'll stay there forever.)” (Winnie the Pooh)
विधि 10
विधि 10 का 10:

इसे शॉर्ट एंड स्वीट रखें (Keep it short and sweet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ चीजों को...
    कुछ चीजों को कल्पना पर छोड़ देना भी सेक्सी होता है: आपको उसे प्रभावित करने के लिए लंबा भाषण देने की जरूरत नहीं है। वास्तव में, आप शायद चीजों को थोड़ा रहस्यमय और अस्पष्ट रखकर उसे खुश कर सकते हैं। इसे सरल रखें और इसके बारे में ज्यादा न सोचें। एक अतिरिक्त विशेष प्रभाव के लिए, इन दिए हुए उदाहरण में से एक या अधिक वाक्यांशों को ऐसे समय में जोड़ें जब उसे शायद इसकी उम्मीद न हो और शायद आपको उसकी भावनाओं की लहर देखने को मिल जाए।[10] ये कुछ इस्तेमाल करने योग्य लाइन के उदाहरण हैं:
    • “आप इतनी प्यारी हैं, कि कभी-कभी आपको न देखना मुश्किल हो जाता है।”
    • “अगर हम आज रात साथ होते तो मैं तुम्हारे लिए क्या करता।”
    • “जब तुम मुझे इस तरह देखती हो, तब बहुत खूबसूरत दिखती हो।”

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल ४,०४५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?