कैसे व्हाट्सएप पर ऑटोकरेक्ट फीचर को बंद करें (Turn Off Autocorrect on WhatsApp)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको टेक्स्ट एंटर करते समय स्पेलिंग में होने वाली गलतियों को व्हाट्सएप (WhatsApp) के द्वारा ऑटोमेटिकली सुधारना रोकना सिखाएगी। व्हाट्सएप ऑटो-करेक्शन को एनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन नहीं देता है, लेकिन आप आपके स्मार्टफोन या कम्यूटर के ऑटोकरेक्ट (Autocorrect) फीचर को डिसेबल करके आपकी टाइपिंग की गलतियों को व्हाट्सएप के द्वारा सही किए जाने से रोक जरूर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

आईफोन पर (On iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आइफोन की सेटिंग्स icon को खोलें:
    सेटिंग्स एप आइकॉन को दबाएँ, जो कि ग्रे बैकग्राउंड पर गियर्स के सेट की तरह दिखाई देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और icon General दबाएँ:
    यह आपके आइफोन के स्क्रीन के ठीक नीचे, सेटिंग्स पेज के ऊपर की तरफ होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें और Keyboard को दबाएँ:
    यह General पेज से लगभग आधा नीचे होता है।
  4. Step 4 हरे "Auto-Correction" स्विच icon को दबाएँ:
    स्विच सफ़ेद
    How.com.vn हिन्द: Iphoneswitchofficon.png
    हो जाएगा। ये बताता है कि आपका आइफोन अब व्हाट्सएप में या फिर फिर टेक्स्ट एंटर करने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले किसी दूसरे एप में, आपकी स्पेलिंग की गलतियों को अब ऑटोमेटिकली सही नहीं करेगा।
    • आप चाहें तो ऑटोमैटिक कैपिटलाइजेशन को डिसेबल करने के लिए हरे "Auto-Capitalization" स्विच को भी बंद कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

स्टॉक एंड्रॉयड (Stock Android) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके एंड्रॉयड के सेटिंग्स को खोलें:
    नोटिफ़िकेशन मेनू को नीचे लाने के लिए स्क्रीन को ऊपर से नीचे तक स्वाइप करें, फिर मेनू के ऊपर-दाएँ कोने में मौजूद Settings आइकॉन को दबाएँ।
    • कुछ एंड्रॉयड पर, आपको नोटिफ़िकेशन मेनू को देखने के लिए दोनों उँगलियों के साथ नीचे स्वाइप करना पड़ेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और System को दबाएँ:
    यह ऑप्शन पेज के नीचे की तरफ होता है।
    • यदि आप सेटिंग्स पेज में Languages & input या Language & keyboard ऑप्शन देखते हैं, तो इसे दबाएँ, फिर अगले स्टेप को स्किप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Languages & input
    को दबाएँ: यह सिस्टम मेनू पर ऊपर के तरफ होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Virtual keyboard
    को दबाएँ: यह ऑप्शन पेज पर ऊपर के तरफ होता है। ऐसा करने से आपके सभी इन्स्टाल कीबोर्ड्स की लिस्ट खुलती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपका कीबोर्ड सिलैक्ट करें:
    अपने डिफ़ाल्ट कीबोर्ड के नाम (जैसे, Google) को दबाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Text correction
    को दबाएँ: यह मेनू पर ऊपर के तरफ होता है।[१]
  7. Step 7 टील "Auto-correction" स्विच icon को दबाएँ:
    ऐसा करने से स्विच ग्रे
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Switch Off
    हो जाएगा, जो ये बताता है कि आपका एंड्रॉयड अब व्हाट्सएप में या फिर टेक्स्ट एंटर करने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले किसी दूसरे एप में, आपकी स्पेलिंग की गलतियों को अब ऑटोमेटिकली सही नहीं करेगा।
    • आप चाहें तो इसी तरह से "Auto-capitalization" फीचर को भी डिसेबल कर सकते हैं।
    • आपके एंड्रॉयड के स्क्रीन साइज के अनुसार, "Auto-correction" स्विच को देखने के लिए आपको शायद नीचे तक भी स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

सैमसंग गेलेक्सी पर (On Samsung Galaxy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सैमसंग गैलक्सी के सेटिंग्स को खोलें:
    स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर दिखाई देने वाले मेनू के ऊपर-दाएँ कोने में Settings आइकॉन
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings
    को दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और General management को दबाएँ:
    यह सेटिंग्स मेनू के नीचे के तरफ होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Language and input
    को दबाएँ: यह ऑप्शन सामान्य मैनेजमेंट पेज के ऊपर होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 On-screen keyboard
    को दबाएँ: आप इसे पेज के "KEYBOARDS" सेक्शन मे पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना कीबोर्ड सिलैक्ट करें:
    अपने सैमसंग गैलक्सी के करेंट कीबोर्ड (जैसे, Samsung Keyboard) को दबाएँ।
  6. Step 6 नीले "Predictive text" स्विच को दबाएँ:
    यह स्क्रीन के ऊपर "Predictive text" हेडिंग के दाएँ में होता है। ऐसा करने से स्विच सफ़ेद हो जाएगा, जो यह बताता है कि आपका सैमसंग गैलेक्सी अब से व्हाट्सएप में या फिर टेक्स्ट एंटर करने के लिए आपके द्वारा यूज किए जाने वाले किसी दूसरे एप में आपकी स्पेलिंग की गलतियों को ज्यादा लंबे समय तक ऑटोमेटिकली सही नहीं करेगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon को खोलें:
    स्क्रीन के नीचे-बाएँ कोने में विंडोज लोगो को क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 autocorrect
    टाइप करें: ऐसा करने से सेटिंग्स मेनू में ऑटोकरेक्ट के लिए सर्च होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Autocorrect misspelled words
    को क्लिक करें: आप इसे स्टार्ट मेनू के ऊपर की तरफ देखेंगे।
  4. Step 4 "On" icon स्विच को क्लिक करें:
    यह "Autocorrect misspelled words" हेडिंग के नीचे होता है। ऐसा करने से आपके विंडोज 10 कंप्यूटर पर, व्हाट्सएप के साथ, प्रोग्राम के लिए ऑटोकरेक्ट डिसेबल होगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एप्पल मेनू खोलें icon:
    स्क्रीन के ऊपर-बाएँ कोने में एप्पल लोगो को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 System Preferences…
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के ऊपर के तरफ होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Keyboard
    पर क्लिक करें: यह सिस्टम प्रेफरेंस विंडो में होता है। ऐसा करने से एक नई विंडो खुलती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Text
    पर क्लिक करें: यह टैब कीबोर्ड विंडो के ऊपर की तरफ होता है।
  5. Step 5 "Correct spelling automatically" बॉक्स को अनचेक करें:
    आप इसे कीबोर्ड विंडो के ऊपर पाएंगे। ऐसा करने से व्हाट्सअप सहित, आपके मैक पर प्रोग्राम, आपकी टाइपिंग को ऑटोमेटिकली सही करने से रोक देंगे।

सलाह

  • यदि आप एंड्रॉयड का उपयोग कर रहे हैं, तो आप देखेंगे कि कीबोर्ड ऑप्शन के नाम यहां पर बताए की तुलना में थोड़ा अलग तरीके से लेबल किए गए रहेंगे। उदाहरण के लिए, आपके एंड्रॉयड में Languages & input ऑप्शन की जगह Language & keyboard मेनू आइटम देख सकते हैं।

चेतावनी

  • चूँकि व्हाट्सएप विशेष रूप से मैसेजिंग के लिए ऑटो-करेक्ट को डिसेबल करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिए ऑटो-करेक्ट को डिसेबल करने की वजह से दूसरे टाइपिंग या मेसजिंग एप में भी ऑटो-करेक्ट डिसेबल कर दिया जाएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४१५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?