कैसे विंडोज 7 में लेंग्वेज चेंज करें (Change the Language in Windows 7)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज 7 आपको ज़्यादातर इंटरफ़ेस के लिए डिस्प्ले लेंग्वेज को बदलने की अनुमति देता है। यदि आपके पास विंडोज 7 अल्टीमेट या एंटरप्राइज है, तो यह प्रोसैस काफी सीधी और सबसे व्यापक होती है। यदि आप विंडोज 7 स्टार्टर, बेसिक या होम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप लेंग्वेज इंटरफेस पैक इन्स्टाल कर सकते हैं, जो आपकी चुनी हुई लेंग्वेज में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एलिमेंट्स को ट्रान्सलेट करता है। आप कीबोर्ड इनपुट लेंग्वेज को भी बदल सकते हैं ताकि आप दूसरी लेंग्वेज में आसानी से टाइप कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डिस्प्ले लेंग्वेज (Ultimate और Enterprise)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंट्रोल पैनल खोलें:
    यदि आप विंडोज 7 अल्टीमेट या एंटरप्राइज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप ऐसे लेंग्वेज पैक इन्स्टाल कर सकते हैं, जो ज़्यादातर विंडोज इंटरफेस को ट्रान्सलेट करते हैं। ये केवल अल्टीमेट और एंटरप्राइज के लिए उपलब्ध हैं। यदि आप स्टार्टर, बेसिक या होम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप लेंग्वेज इंटरफेस पैक (LIPs) इन्स्टाल कर सकते हैं। ये इंटरफ़ेस के कुछ हिस्सों को ट्रान्सलेट करते हैं और इसके लिए बेस लेंग्वेज इन्स्टाल करने की जरूरत होती है। डिटेल्स के लिए अगला भाग देखें।
    • आप स्टार्ट मेनू से कंट्रोल पैनल खोल सकते हैं।
  2. Step 2 "View by" मेनू...
    "View by" मेनू पर क्लिक करें और "Large icons" या "Small icons" को सिलैक्ट करें: यह आपको किसी भी कंट्रोल पैनल विकल्प को जल्दी से एक्सेस करने की अनुमति देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विंडोज अपडेट को सिलैक्ट करें:
    आप किसी भी उपलब्ध लेंग्वेज पैक को डाउनलोड करने के लिए विंडोज अपडेट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Step 4 "# optional updates are available" लिंक पर क्लिक करें:
    यदि लिंक नहीं है, तो "Check for updates" पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस लेंग्वेज को...
    जिस लेंग्वेज को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके बॉक्स को चेक करें: लेंग्वेज को सिलैक्ट करने के बाद OK पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 .
    Install updates पर क्लिक करें: आपको UAC द्वारा जारी रखने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है और आपको एडमिनिस्ट्रेशन पासवर्ड इनपुट करने के लिए कहा जा सकता है।
    • लेंग्वेज पैक को डाउनलोड होने में कुछ मिनट लग सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कंट्रोल पैनल पर...
    कंट्रोल पैनल पर लौटें और "Region and Language" को सिलैक्ट करें: Keyboards and Language टैब को सिलैक्ट करें।
  8. Step 8 "Choose a display...
    "Choose a display language" ड्रॉप-डाउन मेनू से आपके द्वारा अभी-अभी इन्स्टाल की गई लेंग्वेज को सिलैक्ट करें: आपकी सभी इन्स्टाल लेंग्वेज यहाँ लिस्ट की गई होंगी।[१]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 .
    Apply और फिर लॉगआउट करने के लिए Log off now पर क्लिक करें: जब आप विंडोज़ में वापस लॉग इन करेंगे, तो आपके द्वारा किए गए बदलाव लागू हो जाएंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 यदि कुछ प्रोग्राम्स...
    यदि कुछ प्रोग्राम्स में लेंग्वेज डिस्प्ले नहीं हो रही है, तो अपने सिस्टम के लोकेशन को बदलें: हो सकता है कि कुछ प्रोग्राम आपकी नई लेंग्वेज को तब तक डिस्प्ले न करें, जब तक कि आप उस क्षेत्र से मेल खाने के लिए अपनी सिस्टम लोकेल सेटिंग्स नहीं बदल देते हैं।
    • कंट्रोल पैनल खोलें और "Region and Language" को सिलैक्ट करें।
    • Administrative टैब पर क्लिक करें और Change system locale पर क्लिक करें।
    • उस लेंग्वेज को सिलैक्ट करें, जिसे आपने अभी इंस्टॉल किया है और OK पर क्लिक करें: आपको अपने कंप्यूटर को फिर से स्टार्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।[२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिस्प्ले लेंग्वेज (कोई भी वर्जन)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेंग्वेज पैक और...
    लेंग्वेज पैक और लेंग्वेज इंटरफ़ेस पैक (LIPs) के बीच अंतर को समझें: ट्रेडीशनल लेंग्वेज पैक ज़्यादातर UI एलिमेंट्स को ट्रान्सलेट करते हैं और केवल अल्टीमेट और एंटरप्राइज़ यूजर्स (ऊपर दिए गए सेक्शन को देखें) के लिए उपलब्ध हैं। बाकी सभी के लिए, LIP हैं। ये छोटे पैक हैं, जो इंटरफ़ेस के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले भागों को ट्रान्सलेट करते हैं। उन्हें एक बेस-लेंग्वेज इन्स्टाल करने की जरूरत होती है, क्योंकि सब कुछ ट्रान्सलेट नहीं होता है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 LIP डाउनलोड पेज पर जाएं:
    आप सभी उपलब्ध LIPs यहां ब्राउस कर सकते हैं
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जरूरतों को चेक करें:
    टेबल का तीसरा कॉलम आपको बताएगा कि LIP को किस बेस लेंग्वेज की जरूरत होती है, साथ ही यह विंडोज़ के किन वर्जन के साथ काम करता है।
    • यदि LIP को अल्टीमेट या एंटरप्राइज की जरूरत है, तो आपको लेंग्वेज बदलने के लिए विंडोज की अपनी कॉपी को अपग्रेड करना होगा।
  4. Step 4 "Get it now" लिंक पर क्लिक करें:
    इससे आपके द्वारा चुनी गई लेंग्वेज का पेज खुल जाएगा। पेज उस लेंग्वेज में डिस्प्ले किया जाएगा।
  5. Step 5 "Download" बटन पर क्लिक करें:
    यह लेंग्वेज फ़ाइल्स को डिस्प्ले करने वाली एक नई विंडो खोलेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कंप्यूटर के...
    अपने कंप्यूटर के लिए उचित फ़ाइल को सिलैक्ट करें: आपके पास 32-बिट या 64-बिट फ़ाइल के बीच चुननें का विकल्प होगा। आप स्टार्ट मेनू को खोलकर, "Computer" पर राइट-क्लिक करके और "Properties" को सिलैक्ट करके अपने पास मौजूद वर्जन को पा सकते हैं। "System type" एंट्री को देखें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फ़ाइल के लिए...
    फ़ाइल के लिए बॉक्स को चेक करें और फिर "Download" बटन पर क्लिक करें: LIP फ़ाइल आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 डाउनलोड की गई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें:
    यह लेंग्वेज इंस्टॉलर को आपकी नई लेंग्वेज के साथ अपने आप से सिलैक्ट कर देगा। इंस्टालेशन शुरू करने के लिए Next पर क्लिक करें।
    • लेंग्वेज इन्स्टाल होने से पहले आपसे माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) शर्तों को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रीडमी (Readme) फाइल्स का रिव्यू करें:
    आपके द्वारा सिलैक्ट की गई लेंग्वेज के लिए रीडमी फ़ाइल इन्स्टाल होने से पहले डिस्प्ले की जाएगी। आमतौर पर आपको इसको रिव्यू करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इसमें पहले से मालूम समस्याओं या अनुकूल समस्याओं के बारे में जानकारी हो सकती है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 लेंग्वेज इन्स्टाल होने का इंतज़ार करें:
    इसमें कुछ समय लग सकता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपनी नई लेंग्वेज को सिलैक्ट और लागू करें:
    इन्स्टालेशन पूरा होने के बाद, आपको अपनी सभी इन्स्टाल लेंग्वेज की एक लिस्ट दिखाई देगी। अपनी नई-इन्स्टाल लेंग्वेज को सिलैक्ट करें और Change display language पर क्लिक करें।
    • यदि आप चाहते हैं कि वेलकम स्क्रीन और साथ ही किसी भी सिस्टम अकाउंट में बदलाव हो, तो लेंग्वेज की लिस्ट के नीचे मौजूद बॉक्स को चेक करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 बदलावों को पूरा करने के लिए लॉग आउट करें:
    अपनी नई लेंग्वेज लागू करने के लिए आपको लॉग आउट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। जब आप वापस लॉग इन करते हैं, तो विंडोज़ नई लेंग्वेज का इस्तेमाल करेगा। कोई भी चीज़ जिसका LIP के साथ ट्रान्सलेट नहीं किया गया है, उसे बेस लेंग्वेज में डिस्प्ले किया जाएगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 यदि कुछ प्रोग्राम...
    यदि कुछ प्रोग्राम नई लेंग्वेज को नहीं पहचानते हैं, तो एक नया सिस्टम लोकेल सेट करें: कुछ लेंग्वेज के लिए डिज़ाइन किए गए कुछ प्रोग्राम लेंग्वेज को केवल तभी डिस्प्ले करेंगे, जब सिस्टम उस विशेष क्षेत्र पर सेट हो।
    • स्टार्ट मेनू पर क्लिक करें और कंट्रोल पैनल खोलें।
    • "Region and Language" विकल्प खोलें।
    • Administrative टैब पर क्लिक करें और फिर Change system locale पर क्लिक करें।
    • उस लेंग्वेज को सिलैक्ट करें, जिसे आपने अभी इन्स्टाल किया है और जब प्रॉम्प्ट हों, तो अपने कंप्यूटर को रिबूट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इनपुट लेंग्वेज (Input Language)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंट्रोल पैनल खोलें:
    आप अपने विंडोज इंस्टॉलेशन में अतिरिक्त कीबोर्ड लेआउट जोड़ सकते हैं, जो आपको अलग-अलग लेंग्वेज को टाइप करने की अनुमति देगा।
  2. Step 2 "View by" ड्रॉप-डाउन...
    "View by" ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें और "Large icons" या "Small icons" को सिलैक्ट करें: इससे सही विकल्प खोजने में आसानी होगी।
  3. Step 3 "Region and Language" को सिलैक्ट करें और फिर .
    Keyboards and Languages टैब पर क्लिक करें: Change keyboards... बटन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दूसरी लेंग्वेज इन्स्टाल करने के लिए .
    Add पर क्लिक करें: उपलब्ध लेंग्वेज की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वह कीबोर्ड लेंग्वेज...
    वह कीबोर्ड लेंग्वेज को सिलैक्ट करें, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं: लेंग्वेज को आगे बढ़ाएं और फिर "Keyboard" विकल्प को आगे बढ़ाएं। उस लेंग्वेज के खास रूप को सिलैक्ट करें, जिसे आप बॉक्स को चेक करके चाहते हैं। लेंग्वेज को एड करने के लिए OK पर क्लिक करें।
    • यदि अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग बोलियाँ बोली जाती हैं, तो लेंग्वेज के पास कई विकल्प होंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लेंग्वेज बार का...
    लेंग्वेज बार का इस्तेमाल करके लेंग्वेज के बीच स्विच करें: यह टास्कबार में, सिस्टम ट्रे और क्लॉक के बाएं ओर मौजूद होता है। एक्टिव लेंग्वेज का ब्रीफ नाम डिस्प्ले किया जाएगा। ब्रीफ़ नाम पर क्लिक करने से आप अपनी अलग-अलग इनपुट तरीकों के बीच स्विच कर सकेंगे।
    • आप इन्स्टाल लेंग्वेज के द्वारा साइकिल (cycle) Win+Space को भी दबा सकते हैं।
    • यदि आपको लेंग्वेज बार नहीं मिल रही है, तो टास्कबार पर राइट-क्लिक करें, "Toolbars" को सिलैक्ट करें और फिर "Language bar" पर क्लिक करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Scott St Gelais
सहयोगी लेखक द्वारा:
आईटी कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Scott St Gelais. स्कॉट सेंट गेलिस एक आईटी सलाहकार और फीनिक्स, एरिज़ोना में Geeks के मालिक हैं। दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, स्कॉट कंप्यूटर सर्विस और रिपेयर, डेवलपमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स और वेबसाइट ऑथरिंग में माहिर हैं। स्कॉट ने हाई टेक इंस्टीट्यूट से अपनी Technical Associates Degree प्राप्त की और Google द्वारा आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट पूरा किया। फीनिक्स में Geeks माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर नेटवर्क और इंटेल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर गोल्ड पार्टनर का सदस्य है। यह आर्टिकल २,०६५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?