कैसे विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए सीख पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट पेंट एक क्लासिक विंडो प्रोग्राम है जो विंडोज 10 जैसे एडवांस्ड वर्शन में भी उपलब्ध है।

विधि 1
विधि 1 का 8:

माइक्रोसॉफ्ट पेंट एप ओपन करना (Opening Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon आइकन पर क्लिक करें:
    स्क्रीन में नीचे-बायें कोने में मौजूद विंडो लोगो पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 paint
    टाइप करें: सर्च बार में paint टाइप करने पर कंप्यूटर द्वारा पेंट प्रोग्राम सर्च किया जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंट एप आइकन को ढूँढें:
    स्टार्ट मेनू में, पेंट आइकन एप को ढूँढें, जिसमें एक पेंट पैलेट (pallete) पेंट के साथ दिखाई देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Paint
    आइकन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेंट एप आइकन के करीब दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर, एक नया पेंट विंडो खुल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 8:

ड्रॉइंग एंड इरेज़िंग (Drawing and Erasing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टूलबार का निरीक्षण करें:
    टूलबार, पेंट विंडो के ऊपरी तरफ मौजूद होता है, जिसमें आपको पेंट कैनवास के लिए इस्तेमाल होने वाले आवश्यक विकल्प दिखाई देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्राइमरी कलर सिलेक्ट करें:
    "Color 1" बॉक्स में अपने मनचाहे रंग को सेट करने के लिए, पेंट विंडो में ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद पैलेट में से किसी भी रंग (कलर) पर क्लिक करें। यह वही कलर है जिसका इस्तेमाल आप कैनवास पर लेफ्ट माउस बटन के इस्तेमाल के साथ करेंगे।
    • आप विंडो स्क्रीन पर ऊपरी-दाहिनी कोने में मौजूद Edit colors ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मनचाहे रंग को सिलेक्ट कर सकते हैं। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कलर व्हिल से अपने मनचाहे रंग (कलर) और शेड को सिलेक्ट करके OK बटन पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेकंडरी कलर को सिलेक्ट करें:
    कलर पैलेट के बाईं तरफ मौजूद "Color 2" बॉक्स पर क्लिक करें, फिर सेकंडरी कलर के तौर पर आप जो भी रंग इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस रंग (कलर) पर क्लिक करें। आप राइट माउस बटन का इस्तेमाल करके इस कलर को कैनवास पर एक्टिवेट कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ब्रश टाइप सिलेक्ट करें:
    पेंट विंडो स्क्रीन की ऊपरी तरफ मौजूद Brushes ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आप जिस टाइप का ब्रश टिप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लाइन साइज़, शेप, और विड्थ प्रभावित हो जाएगी।
    • यदि आप केवल एक रेगुलर फ्री-फॉर्म लाइन ड्रॉ करना चाहते हैं, तो "Tools" सेक्शन में मौजूद पेंसिल के आकार वाले "Pencil" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लाइन की मोटाई (thickness) सिलेक्ट करें:
    कलर पैलेट के बाईं तरफ मौजूद Size ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर उस मोटी लाइन पर क्लिक करें जिसे आप ड्रॉइंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ड्रॉ करने के...
    ड्रॉ करने के लिए, माउस बटन को कैनवास पर क्लिक करके ड्रैग करें: कैनवास पर लाइन ड्रॉ करने के लिए, लेफ्ट माउस बटन को होल्ड करके माउस को ड्रैग करें।
    • सेंकडरी कलर का इस्तेमाल करने के लिए राइट माउस बटन को होल्ड करके माउस ड्रैग करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ड्रॉ किए गए सेक्शन में रंग भरें:
    "Tools" सेक्शन में मौजूद "Fill with color" टूल पर क्लिक करें जो एक पेंट बकेट जैसे दिखने वाला आइकन है, फिर कैनवास पर क्लिक करें ताकि पूरा सेक्शन आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए प्राइमरी कलर से रंग जाएं (यदि आप सेक्शन को सेकंडरी कलर से रंगना चाहते हैं, तो राइट-क्लिक करें)।
    • यदि कैनवास सेक्शन अलग-अलग भागों में बटा है (मान लें कि कैनवास दो भागों में विभाजित हुआ है), तो जिस सेक्शन पर आप क्लिक करेंगे केवल वह सेक्शन रंग से भर जाएगा।
    • यदि आपका कैनवास ब्लैंक है या उसमें कोई भी सेक्शन नहीं बना है, तो "Fill with color" टूल का इस्तेमाल करने पर आपका पूरा कैनवास सिलेक्ट किए गए कलर से रंग जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मिस्टेक होने पर इरेज़ करें:
    "Tools" सेक्शन में मौजूद गुलाबी रंग के "Eraser" आइकन पर क्लिक करके आप इरेज़र फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इरेज़र का इस्तेमाल करने के लिए, आइकन पर क्लिक करें और इरेज़र को ड्रैग करके इमेज़ से उस पोर्शन को मिटाएं जिसे आप इरेज़ करना चाहते हैं।
    • इरेज़र डिफॉल्ट रूप से सेकंडरी कलर का इस्तेमाल करेगा, इसलिए आपको सेकंडरी कलर को सफेद रंग में रीसेट करने की आवश्यकता होगी (या यदि आपके ड्रॉइंग में बैकग्राउंड भिन्न रंग का है, तो इमेज को इरेज़ करने से पहले सेकंडरी कलर को उस कलर में रीसेट करें)।
विधि 3
विधि 3 का 8:

शेप या आकार बनाना (Creating a Shape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कलर सिलेक्ट करें:
    उस रंग पर क्लिक करें जिसे आप शेप या आकार के आउटलाइन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  2. Step 2 यदि आवश्यक है तो "Fill" ऑप्शन को सिलेक्ट करें:
    यदि आप केवल आकृति की आउटलाइन ड्रॉ करने के बजाय आकृति में रंग भी भरना चाहते हैं, तो "Color 2" बॉक्स पर क्लिक करें और फिर जिस रंग को आप आकृति में भरना चाहते हैं उस रंग पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस आकार या...
    उस आकार या शेप को ढूँढे जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: टूलबार में मौजूद "Shapes" सेक्शन में उपलब्ध शेप्स या आकार देखने के लिए स्क्रॉल अप या डाउन करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी मनपसंद शेप या आकार सिलेक्ट करें:
    उस आकार पर क्लिक करें जिसे आप ड्रॉइंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लाइन की मोटाई सिलेक्ट करें:
    Size ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में से आप जितनी मोटी लाइन चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  6. Step 6 यदि आवश्यक है, तो "Outline" ऑप्शन सिलेक्ट करें:
    डिफॉल्ट रूप से, शेप की आउटलाइन का रंग "Color 1" बॉक्स के कलर के समान ही होगा; यदि आप चाहे तो कलर की कंसिस्टेंसी बदल सकते हैं या उसे पूरी तरह से हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Outline ऑप्शन में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें, फिर ऑप्शन पर क्लिक करें (उदाहरण के लिए, No outline ऑप्शन को चुनें)।
  7. Step 7 यदि चाहे तो "Fill" ऑप्शन को सिलेक्ट करें:
    यदि आप "Fill" कलर ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं, तो आप जिस शेप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें आप "Fill" ऑप्शन एड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Fill ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Solid color पर क्लिक करें।
    • अपने ड्रॉइंग को एक स्टाइलाइज़्ड फिल टेक्सचर (stylized fill texture) देने के लिए आप चाहे तो अलग-अलग "Fill" ऑप्शन्स (जैसे Crayon) को सिलेक्ट कर सकते है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कैनवास पर माउस...
    कैनवास पर माउस को क्लिक करें और तिरछा (diagonally) ड्रैग करें: ऐसा करने पर शेप ड्रॉ हो जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 शेप या आकार को एंकर (Anchor) करें:
    जब शेप आपके मनचाहे साइज़ और लोकेशन में फिट हो जाएं, तब माउस बटन को रिलीज़ करें और फिर पेंट कैनवास के बाहरी तरफ क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

टेक्स्ट एड करना (Adding Text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेक्स्ट कलर सिलेक्ट करें:
    "Color 1" बॉक्स पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट के लिए जो कलर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 A
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको पेंट विंडों में ऊपरी तरफ टूल्स सेक्शन में दिखाई देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टेक्स्ट के लिए लोकेशन सिलेक्ट करें:
    अपने कैनवास पर उस जगह को सिलेक्ट करें जहाँ आप टेक्स्ट लिखना चाहते हैं, फिर उस जगह पर क्लिक करें। आपको डॉटोड लाइन के साथ एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टेक्स्ट का फॉन्ट बदलें:
    टूलबार में "Font" सेक्शन में, ऊपरी तरफ टेक्स्ट बॉक्स में मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू में से आप जिस फॉन्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फॉन्ट साइज़ बदलें:
    फॉन्ट नेम के नीचे मौजूद बॉक्स में नंबर पर क्लिक करें, फिर जो फॉन्ट साइज़ आप चाहते हैं, उस नंबर पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टेक्स्ट में फॉर्मेंटिंग एड करें:
    यदि आप टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलाइज़ में लिखना चाहते हैं, और/या अंडरलाइन करना चाहते हैं, तो टूलबार में मौजूद "Font" सेक्शन में उपलब्ध B, I, और/या U बटन पर क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि आवश्यक हो तो, टेक्स्ट बॉक्स का साइज़ बढ़ाएं:
    चूंकि आपने डिफॉल्ट फॉन्ट और साइज़ को अपने अनुसार बदल दिया है, आपको टेक्स्ट बॉक्स को बढ़ाने की आवश्यकता हो सकती है। टेक्स्ट बॉक्स के साइज़ को बढ़ाने के लिए, माउस कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स के एक कोने पर रखें और उसे टेक्स्ट बॉक्स के सेंटर से दूर तिरछा ड्रैग करते जाएं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 टेक्स्ट एंटर करें:
    टेक्स्ट बॉक्स में, आप जो टेक्स्ट डिस्पले करना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 यदि चाहे तो टेक्स्ट को एक बैकराउंड दें:
    यदि आप नहीं चाहते हैं कि टेक्स्ट को कैनवास के बैकराउंड में लिखा जाएं, तो टूलबार में मौजूद "Background" सेक्शन में Opaque ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • "Color 2" बॉक्स में मौजूद सेंकडरी कलर आपके टेक्स्ट के बैकराउंड के तौर पर सेट हो जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 टेक्स्ट को एंकर (Anchor) करें:
    जब आप अपने टेक्स्ट को एडिट कर लेंगे, तब टेक्स्ट को एंकर करने के लिए कैनवास पर कहीं पर भी क्लिक करें (या कैनवास के बाहर कहीं पर भी क्लिक करें)।
    • एक बार टेक्स्ट एंकर हो जाएं, तो आप उसे मूव नहीं कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

इमेज़ ओपन करना (Opening an Image)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 File
    ऑप्शन पर क्लिक करें: पेंट विंडो में ऊपरी-बाएं कोने में आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर एक मेनू दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ओपन ऑप्शन पर क्लिक करें:
    यह ऑप्शन मेनू में मध्य भाग में मौजूद होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर फाइल एक्सप्लोरर विंडो खुल जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फोटो सिलेक्ट करें:
    आप पेंट में जिस फोटो को ओपन करना चाहते हैं, उस फोटो के फाइल लोकेशन पर जाएं, फिर उस फोटो को सिलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Open
    बटन पर क्लिक करें: यह बटन आपको विंडो में निचली-दाहिनी तरफ दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने पर फोटो पेंट विंडो में अपलोड हो जाएगा, और आपका पेंट कैनवास रीसाइज़ हो जाएगा ताकि उसमें फोटो फिट हो सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेंट विंडो में...
    पेंट विंडो में इमेज़ को खोलने के लिए राइट-क्लिक मेनू का इस्तेमाल करें: जब पेंट विंडो पहले से ओपन नहीं हो और यदि आप इमेज़ को पेंट विंडो में ओपन करना चाहते हैं, तो इमेज़ पर राइट-क्लिक करें, फिर मेनू में Open with ऑप्शन सिलेक्ट करें, और पॉप-आउट मेनू में Paint ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
विधि 6
विधि 6 का 8:

इमेज़ को क्रॉपिंग और रोटेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Select
    ऑप्शन पर क्लिक करें: पेंट टूलबार में, ऊपरी-बाईं तरफ यह ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Rectangular selection
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में मौजूद होता है।
    • यदि आप खुद से सिलेक्शन ड्रॉ करना चाहते हैं, तो आप Rectangular selection ऑप्शन की बजाय Free-form selection ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद का सिलेक्शन तैयार करें:
    माउस को क्लिक करके सिलेक्ट किए गए लेआउट को ऊपरी-बाईं तरफ से निचली-दाहिनी तरफ डायगोनली अर्थात तिरछा ड्रैग करें।
    • यदि आप free-form selection का इस्तेमाल करते हैं, तो माउस को क्लिक करके उस आइटम के चारों तरफ ड्रैग करें, जिसे आप क्रॉप करना चाहते हैं। लेकिन आगे बढ़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सिलेक्शन के दोनों सिरे जुड़े हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्रॉप Crop ऑप्शन पर क्लिक करें:
    यह ऑप्शन पेंट विंडो में ऊपरी तरफ मौजूद होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर, केवल सिलेक्टेड एरिया के अंदर मौजूद फोटो का हिस्सा वैसे ही रहेगा और सिलेक्टेड एरिया के बाहरी तरफ मौजूद फोटो का हिस्सा हट जाएगा।
    • यदि आप सिलेक्टेड सेक्शन से बाहरी तरफ मौजूद हिस्से को डिलीट करना चाहते हैं और अंदर मौजूद फोटो का हिस्सा वैसे ही रहने देना चाहते हैं, तो क्रॉप की जगह Del की को दबाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Rotate
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेंट विंडो में ऊपरी तरफ मौजूद होता है। इसे क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फोटो को घुमाने...
    फोटो को घुमाने यानि रोटेट करने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करें: फोटो को घुमाने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेनू में से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • उदाहरण के लिए, Rotate right 90º ऑप्शन पर क्लिक करने पर फोटो घूम जाएगी अर्थात फोटो का सबसे दाहिनी तरफ का कोना निचली तरफ घूम जाएगा।
विधि 7
विधि 7 का 8:

इमेज़ को रीसाइज़ करना (Resizing an Image)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Resize
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेंट टूलबार में होता है। इसे क्लिक करने पर, एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगा।
  2. Step 2 "Maintain aspect ratio" बॉक्स पर क्लिक करें:
    यह ऑप्शन आपको विंडो के मध्य भाग में दिखाई देगा। इस बॉक्स पर क्लिक करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि फोटो के साइज़ में बदलाव करने पर भी फोटो विकृत नहीं होगा।
    • यदि आप फोटो की लंबाई को बढ़ाना चाहते हैं बिना चौड़ाई को बढ़ाएं, (या इसका उलटा करना चाहते हैं), तो इस स्टेप को स्किप करें।
  3. Step 3 "Percentage" बॉक्स चेक करें:
    यह बॉक्स रीसाइज़ विंडो में ऊपरी तरफ मौजूद होता है।
    • यदि आप किसी स्पेसिफिक पिक्सेल रेटिंग में एपने इमेज़ को रीसाइज़ करना चाहते हैं, तो "Percentage" बॉक्स के बदले "Pixels" बॉक्स पर क्लिक करें।
  4. Step 4 "Horizontal" वैल्यू को चेंज करें:
    "Horizontal" टेक्स्ट बॉक्स में, अपनी फोटो का साइज़ बदलने के लिए जिस भी नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस नंबर पर क्लिक करें (उदाहरण के लिए, यदि आप फोटो का साइज़ डबल करना चाहते हैं, तो आपको बॉक्स में 200 टाइप करने की आवश्यकता होगी)।
    • यदि आप percentage की जगह pixels बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Horizontal" टेक्स्ट बॉक्स में, पिक्सेल नंबर टाइप करें।
    • यदि आप "Maintain aspect ratio" को अनचेक कर देते हैं, तो आपको "Vertical" टेक्स्ट बॉक्स में भी वैल्यू बदलने की आवश्यकता होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यदि चाहे तो अपनी फोटो को तिरछा करें:
    फोटो को तिरछा करना अर्थात उसे बाईं या दाहिनी कोण में झुकाना। फोटो को तिरछा करने के लिए, "Horizontal" और/या "Vertical" टेक्स्ट फिल्ड्स में "Skew (Degrees)" हेडिंग ऑप्शन में कोण का नंबर टाइप करें।
    • यदि आप फोटो को विपरीत दिशा में तिरछा करना चाहते हैं, तो "Skew (Degrees)" हेडिंग में निगेटिव वैल्यू (उदाहरण के लिए "10" की जगह "-10" का इस्तेमाल करें) टाइप करें।
विधि 8
विधि 8 का 8:

अपने प्रोजेक्ट को सेव करना (Saving Your Project)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मौजूदा पेंट प्रोजेक्ट...
    मौजूदा पेंट प्रोजेक्ट में किए बदलाव को सेव करें: यदि आपने अपने प्रोजेक्ट को पहले से ही सेव किया है, तो किए गए बदलाव को सहेजने यानि सेव करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड पर Ctrl+S की (key) को दबाने की आवश्यकता होगी (या स्क्रीन पर ऊपरी-बाएं कोने में मौजूद फ्लॉपी डिस्क वाले आइकन पर क्लिक करें)
    • ध्यान रहें कि पहले से सेव किए फाइल में किए गए बदलाव को सेव करते समय मौजूदा फोटो एडिटेड फोटो के साथ रिप्लेस हो जाएगी। और इस वजह से, अपने ऑरिजनल फोटो की एक कॉपी बनाएं और ओरिजनल फोटो में एडिटिंग करने के बजाय कॉपी में एडिटिंग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 File
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको पेंट विंडों स्क्रीन पर ऊपरी-बाएं कोने में दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर एक मेनू दिखाई देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्रॉप-डाउन मेनू में Save as ऑप्शन को सिलेक्ट करें:
    यह ऑप्शन मेनू में मध्य भाग में मौजूद होता है। इसे क्लिक करने पर एक और मेनू इस मेनू की दाहिनी तरफ खुल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 JPEG picture
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन दाहिनी तरफ खुलने वाले मेनू में उपलब्ध होता है। इसे क्लिक करने पर एक "Save As" विंडो खुल जाएगा।
    • आप चाहे तो इमेज सेव करने के लिए मेनू में मौजूद अन्य पिक्चर फॉर्मेट (जैसे, PNG picture) सिलेक्ट कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फाइल नेम एंटर करें:
    "File name" टेक्स्ट बॉक्स में, जो भी नाम आप अपने प्रोजेक्ट को देना चाहते हैं उस नाम को लिखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सेव लोकेशन को सिलेक्ट करें:
    विंडो के दाहिनी तरफ मौजूद फोल्डर (उदाहरण के लिए, Desktop) पर क्लिक करें ताकि उस जगह पर आप अपने प्रोजेक्ट को सेव कर सकें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Save
    बटन पर क्लिक करें: यह बटन आपको विंडो स्क्रीन में निचली-दाहिनी कोने में दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने से आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए लोकेशन में आपके द्वारा दिए गए नाम से आपकी प्रोजेक्ट फाइल सेव हो जाएगी।

सलाह

  • कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़ जो आपको पेंट एप में मदद कर सकते हैं उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
    • इमेज रोटेट (Rotate) करने के लिए: Ctrl+R
    • नया कैनवास (New Canvas) खोलने के लिए: Ctrl+N
    • इमेज को कट (Cut) करके दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए: Ctrl+X
    • इमेज को पेस्ट (Paste) करने के लिए: Ctrl+V
    • इमेज को कॉपी (Copy) करने के लिए: Ctrl+C
    • इमेज को सेव (Save) करने के लिए: Ctrl+S
    • इमेज को डिलीट (Delete) करने के लिए: Del
    • इमेज को प्रिंट (Print) करने के लिए: Ctrl+P
    • इमेज को अनडू (Undo) करने के लिए: Ctrl+Z
    • सब कुछ हाइलाइट (Highlight) करने के लिए: Ctrl+A
    • पेंट फाइल ओपन (Open) करने के लिए: Ctrl+O
    • रीडू (Redo) करने के लिए: Ctrl+Y
    • टूलबार को हाइड (Hide) करने के लिए: Ctrl+T
    • ऐट्रिब्यूट्स (Attributes) ओपन करने के लिए: Ctrl+E
    • कैनवास को स्ट्रैच (Stretch) और स्कू (Skew) करने के लिए: Ctrl+W
    • कलर बार को हाइड (Hide) करने के लिए: Ctrl+L (अनहाएड करने के लिए, फिर से इसी की को दबाएं)
  • आप अपने पेंट प्रोजेक्ट में gridlines एड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, पेंट विंडो में View ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर "Gridlines" बॉक्स के आगे टिक मार्क लगा दें।
  • अपने कैनवास में ruler interface एड करने के लिए, पेंट विंडो में View टैब पर क्लिक करें। फिर "Ruler" बॉक्स के आगे टिक मार्क लगा दें।

चेतावनी

  • फोटो एडिट करने से पहले हमेशा फोटो की कॉपी बना लें ताकि पेंट कैनवास में बदलाव करने पर ओरिजनल फोटो में ओवेरराइटिंग न हो।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने पेंट एप को सपोर्ट करना बंद कर दिया है, इसलिए विंडोज के एडवांस्ड वर्शन में शायद आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से पेंट एप को डाउनलोड करने की आवश्यकता हो सकती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करेंएमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करेंमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,१३० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?