कैसे एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में सिम्बल, जैसे कि कॉपीराइट सिम्बल या डिविजन सिम्बल को इन्सर्ट करना सिखाएगी। आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों के लिए कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को खोलें:
    माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, या माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को खोलें और फिर होम पेज से फ़ाइल को सिलैक्ट करें। ऐसा करने पर फ़ाइल का आखिरी सेव किया गया वर्जन खुल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जहां आप सिम्बल...
    जहां आप सिम्बल को इन्सर्ट करना चाहते हैं, वहाँ पर अपना कर्सर रखें और क्लिक करें: यह उस लोकेशन को उस पॉइंट के रूप में सेट करेगा, जिस पर आपका सिम्बल इन्सर्ट किया जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Insert
    टैब पर क्लिक करें: यह नीले रिबन के अपर-लेफ्ट साइड में है, जो वर्ड विंडो के टॉप पर है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Symbol
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन Insert टूलबार के सबसे दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 More Symbols
    पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे होता है। यह सिम्बल पॉप-अप विंडो को खोलता है।
    • यदि आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में वो सिम्बल दिखाई देता है, तो इसे तुरंत इन्सर्ट करने के लिए क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इन्सर्ट करने के लिए एक सिम्बल को सिलैक्ट करें:
    इसे सिलैक्ट करने के लिए बस एक सिम्बल पर क्लिक करें। आप उपलब्ध सिम्बल के द्वारा या पर क्लिक करके सिंबल विंडो के दाएँ तरफ तीर या एरो को स्क्रॉल कर सकते हैं।
    • आप एक्सट्रा केरेक्टर को ब्राउज़ करने के लिए सिम्बल विंडो के टॉप पर Special Characters टैब भी क्लिक कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Insert
    पर क्लिक करें: यह बटन सिंबल विंडो के नीचे होती है। ऐसा करने से कर्सर के पॉइंट पर सिलैक्टेड सिम्बल इन्सर्ट होगा।
    • आप इस प्रोसैस को जितने चाहें उतने सिंबल्स के साथ रिपीट कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Close
    पर क्लिक करें: यह सिंबल विंडो के निचले भाग में होता है। आपका सिम्बल (s) माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्युमेंट्स में रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को खोलें:
    माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, या माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को खोलें और फिर होम पेज से फ़ाइल को सिलैक्ट करें। ऐसा करने पर फ़ाइल का आखिरी सेव किया गया वर्जन खुल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जहां आप सिम्बल...
    जहां आप सिम्बल को इन्सर्ट करना चाहते हैं, वहाँ पर अपना कर्सर रखें और क्लिक करें: यह उस लोकेशन को उस पॉइंट के रूप में सेट करेगा, जिस पर आपका सिम्बल इन्सर्ट किया जाएगा
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Insert
    टैब पर क्लिक करें: यह नीले रिबन के अपर-लेफ्ट साइड में है, जो वर्ड विंडो के टॉप पर है।[१]
    • अपने मैक स्क्रीन के टॉप पर बार में Insert मेनू आइटम पर क्लिक न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Advanced Symbol
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन Insert टूलबार के सबसे दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने से सिंबल विंडो खुलती है।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक सिम्बल को...
    एक सिम्बल को सिलैक्ट करें, जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते हैं: ऐसा करने के लिए पेज पर एक सिम्बल पर क्लिक करें।
    • आप एक्सट्रा केरेक्टर ब्राउज़ करने के लिए सिम्बल विंडो के टॉप पर Special Characters टैब भी क्लिक कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Insert
    पर क्लिक करें: यह सिंबल विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से सिम्बल आपके डॉक्यूमेंट में आ जाएगा।
    • आप इस तरह से जितने चाहें उतने सिम्बल इन्सर्ट कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Close
    पर क्लिक करें: यह सिंबल विंडो के निचले भाग में होता है। आपका सिम्बल (s) अब आपके माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्युमेंट्स में होना चाहिए।

सलाह

  • विंडोज कम्प्युटर पर, आपको "Character code" बॉक्स में सिलैक्ट किए गए हर सिम्बल के लिए एक कोड दिखाई देगा। आप इस कोड को वर्ड में टाइप कर सकते हैं और फिर कोड को सिम्बल में बदलने के लिए Alt+X को दबाएँ।
  • कुछ कॉमन सिंबल्स के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट में नीचे दिए अनुसार शामिल हैं:
    • (r) या (R) - ®
    • (c) या (C) - ©
    • (tm) या (TM) - ™
    • e या (E) - €

चेतावनी

  • माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड के मैक वर्जन में विंडोज वर्जन के जितने सारे सिंबल्स नहीं होते है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करेंमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें
How.com.vn हिन्द: किसी वर्ड डॉक्यूमेंट में इमेज डालेंकिसी वर्ड डॉक्यूमेंट में इमेज डालें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,३६८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ऑफिस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?