कैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सुपरस्क्रिप्ट (Superscript) व सबस्क्रिप्ट (Subscript) की मदद से आप सामान्य टेक्स्ट लाइन के ऊपर या नीचे लगने वाले अक्षरों को टाइप कर सकते हैं। ये अक्षर (characters) स्टैण्डर्ड टेक्स्ट से छोटे दिखते हैं, और सामान्यतः फुटनोट्स, एंडनोट्स व मैथमेटिकल नोटेशन के लिए उपयोग किये जाते हैं। आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) में सुपरस्क्रिप्ट, सबस्क्रिप्ट और सामान्य टेक्स्ट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस टेक्स्ट को...
    उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप सुपरस्क्रिप्ट में बदलना चाहते हैं: जहाँ आप सुपरस्क्रिप्ट लिखना शुरू करना चाहते हैं, आप वहां भी अपना कर्सर (Cursor) प्लेस कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुपरस्क्रिप्ट एनेबल करें:
    आपके द्वारा हाईलाइट किया गया टेक्स्ट सुपरस्क्रिप्ट में बदल जायेगा या सुपरस्क्रिप्ट में लिखने के लिए आप कर्सर के लोकेशन से टाइप करना शुरू कर सकते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप सुपरस्क्रिप्ट एनेबल कर सकते हैं:
    • होम टैब के फॉन्ट सेक्शन में बटन पर क्लिक करें।
    • फॉर्मेट मेनू पर क्लिक करें, फॉन्ट सेलेक्ट करें और फिर "Superscript" बॉक्स को चेक कर दें।
    • Ctrl + Shift + equals दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुपरस्क्रिप्ट डिसेबल करें:
    सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर लेने के बाद, आप इसे उसी तरह से डिसेबल कर सकते हैं जिस तरीके से इसे एनेबल किया था। यह आपको रेगुलर टाइपिंग में वापस ले आयेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी भी सुपरस्क्रिप्ट...
    किसी भी सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट को हटायें: टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद Ctrl + Space प्रेस करने से आप इसे नार्मल टेक्स्ट में बदल सकते हैं।[१]
भाग 2
भाग 2 का 2:

सबस्क्रिप्ट (Subscript)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस टेक्स्ट को...
    उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप सबस्क्रिप्ट में बदलना चाहते हैं: जहाँ आप सबस्क्रिप्ट लिखना शुरू करना चाहते हैं, आप अपना कर्सर (Cursor) प्लेस करने के लिए वहां क्लिक भी कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबस्क्रिप्ट एनेबल करें:
    आपके द्वारा हाईलाइट किया गया टेक्स्ट सबस्क्रिप्ट में बदल जायेगा या सबस्क्रिप्ट में लिखने के लिए आप कर्सर के लोकेशन से टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। सबस्क्रिप्ट एनेबल करने के कई तरीके हैं।
    • होम टैब के फॉन्ट सेक्शन में x₂ बटन पर क्लिक करें।[२]
    • फॉर्मेट मेनू पर क्लिक करें और फॉन्ट सेलेक्ट करें। फिर "Subscript" बॉक्स को चेक कर दें।
    • Ctrl + equals दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबस्क्रिप्ट डिसेबल करें:
    सबस्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर लेने के बाद, इसे उसी तरह से डिसेबल कर दें, जिस प्रकार आपने इसे एनेबल किया था।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी भी सुपरस्क्रिप्ट...
    किसी भी सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट को हटायें: यदि आप किसी टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट या सुपरस्क्रिप्ट नहीं रखना चाहते हैं तो टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद Ctrl + Space दबा सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करेंएमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में लिंक्स एड करें (Add Links in Excel)एक्सेल में लिंक्स एड करें (Add Links in Excel)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 21 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १७,२०० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ऑफिस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,२०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?