कैसे लेवी कंपनी की जीन्स का स्टाइल नंबर पता करें (Find a Levi’s Style Number)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लेवी कंपनी (Levi’s) 1873 से जीन्स बनाती रही है। आज भी वे अपनी क्वालिटी और स्टाइल की वजह से बहुत पॉपुलर हैं।[१] लेवी के अलग अलग स्टाइल्स के लिए नंबर भी अलग अलग ही होते हैं। आप अपने पसंदीदा जीन्स के स्टाइल नंबर को पता करने के लिए उनके लेबल को देखें या अगर लेबल फीका हो गया हो तो थोड़ा सा रिसर्च करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

लेबल को चेक करें (Checking the Label)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी जीन्स के...
    अपनी जीन्स के पीछे के वेस्टबैंड (waistband) पर लेबल को देखें: लेदर या कार्डस्टॉक (मोटा और टिकाऊ कागज़) के लेबल पर 2 घोड़े बने होंगे जो जीन्स की एक जोड़ी को खींच रहे होंगे। ये लेवी कंपनी का चिन्ह है। इस मशहूर लेबल को टू हॉर्स पैच (Two Horse patch) भी कहते हैं। 1873 से 1928 तक इस कंपनी का नाम “द टू हॉर्स ब्रैंड” (The Two Horse Brand) था। उसके बाद उसका व्यापारी-चिन्ह या ट्रेडमार्क लेवीस (Levi's) हो गया।[२]
    • हर जोड़ी के उत्पादन की लागत को कम करने के लिए 1950 से लेदर के पैच की जगह भारी कार्डस्टॉक यूज़ किया जाता है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दो घोड़ों वाले...
    दो घोड़ों वाले लेबल की लेफ्ट साइड के नीचे के कोने में स्टाइल नंबर देखें: बहुत पहले जीन्स के लेबल पर बैच नंबर और स्टाइल नंबर नहीं होता था। लेकिन 1930 के अंतिम चरण के बाद से इनको लेबल पर दिया जाता है। स्टाइल नंबर में 3 अंक होते हैं और आमतौर पर वह 5 नंबर से शुरू होता है।[४]
    • स्टाइल नंबर में अगर सबसे पहले 5 होता है तो वह लेवी की सबसे अच्छे क्वालिटी की जीन्स होती हैं।[५]
    • दो घोड़े जीन्स के रिवेट्स (जीन्स पर पाए जाने वाले छोटे लेकिन प्रतिष्ठित मेटल के पीसिस) की ताकत का प्रतीक होते हैं।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर लेबल फीका...
    अगर लेबल फीका हो गया हो तो आप जीन्स के अंदर के टैग (tag) को देखकर स्टाइल नंबर पता करें: लेवी की मॉडर्न जीन्स का स्टाइल नंबर अक्सर उनके अंदर के केयर टैग (care tag) पर दिया होता है। अगर आपकी जीन्स पर एक केयर टैग है तो आप अपनी जीन्स की डेट भी जान सकते हैं क्योंकि इन टैग्स को 1970 के दशक में जोड़ना शुरू किया गया।[७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

लेबल के बिना जीन्स का स्टाइल नंबर पता करें (Determining the Style Number of Jeans without a Label)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी जीन्स की...
    अपनी जीन्स की लेवी की अन्य जीन्स के साथ तुलना करके देखें: आमतौर पर लेवी की जीन्स का स्टाइल ज्यादा नहीं बदलता है केवल उसके पैरों का खुला हुआ हिस्सा और फिटिंग ट्रेंड्स के अनुसार बदल जाती है। अपनी जीन्स को गौर से देखें और उसकी अन्य स्टाइल्स से तुलना करके पता करें कि वे सबसे ज्यादा किस से मिलती-जुलती हैं।[८]
    • क्लासिक 501 को ओरिजिनल फिट (Original Fit) कहते हैं। उसके पैर सीधे होते हैं और उसकी श्रेष्ठ या क्लासिक नाप होती है।[९]
    • रेगुलर फिट (Regular Fit) जीन्स का 505 नंबर होता है। उसके पैर सीधे होते हैं और वह थोड़ी ढीली (loose fit) होती है। इस स्टाइल की जीन्स को मिक जैगर (Mick Jagger) ने 1971 के रोलिंग स्टोंस (Rolling Stones) के एल्बम स्टिकी फिंगर्स (Sticky Fingers) के कवर पर पहना था।[१०]
    • कैजुअल बूट कट (casual boot cut) वाली 517 नंबर की जीन्स के पैर थोड़े पतले होते हैं।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कलर टैब (color tab) को चेक करें:
    लाल टैब जिस पर लेवी का सफेद लोगो (या साधारण ट्रेडमार्क का चिन्ह) होता है उसे आप आसानी से पहचान सकते हैं। लेकिन इसे ज्यादातर 501 नंबर की जीन्स और उनके डेनिम जैकेट्स (denim jackets) पर यूज़ किया जाता है। अन्य स्टाइल्स के नंबरों वाली जीन्स में अन्य रंगों के टैब्स यूज़ किये जा सकते हैं। इसलिए आप चेक करें कि आपकी जीन्स पर कौन से रंग का टैब है।
    • लेवी कंपनी ने 1960 के दशक में अपने फैशन डेनिम (fashion denim), जिसमें बेलबॉटम्स (bellbottoms), शर्ट्स, हैट्स, और साथ में पहनी जाने वाली फैंसी चीजें (accessories) शामिल हैं, पर लेबल्स लगाने के लिए ऑरेंज (orange) रंग के टैब्स यूज़ करे। अभी भी पुराने कपड़ों के स्टाइल्स को कॉपी करके बनाये गए कपड़ों (vintage reproductions) में कभी-कभी ऑरेंज टैब्स यूज़ किये जाते हैं।[१२]
    • लेवी की 1970 के दशक की फ्रेश प्रोड्यूस लाइन (Levi’s Fresh Produce line) में एक गहरे रंग का टैब होता है जिसमें एक ऑरेंज रंग की गाजर बनी होती है।
    • ब्लू टैब लेवी की प्रीमियम लाइन, लेवीस मेड एंड क्राफ्टेड (Levi’s Made and Crafted) का प्रतीक है।
    • लेवी की बैगी जीन्स (Levi's baggy jeans) के लिए 1980 के दशक के अंतिम चरण से सिल्वर टैब यूज़ किया जाने लगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी लेवी की जीन्स की डेट पता करने की कोशिश करें:
    लेवी जीन्स को सबसे पहले 1873 में बनाया गया। इतने सालों में उनमें बहुत से बदलाव हुए हैं। आप छोटी-छोटी बातों को नोट करके पता कर सकते हैं कि वे कब बनी हैं।
    • पहले लेवी की जीन्स के दोनों पैर जहाँ पर जुड़ते हैं यानी कि क्रॉच में एक मेटल का पीस या रिवेट होता था। जीन्स को पहनने वाला व्यक्ति अगर कैम्प फ़ायर के पास बैठता था तो रिवेट बहुत गरम हो जाता था इसलिए उसे 1941 से लगाना बंद कर दिया गया है।[१३]
    • दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लोगों के प्रयास का समर्थन करने के लिए लेवी ने अपनी जीन्स में से रिवेट्स और सजावटी सिलाई को हटा दिया था। पीछे की पॉकेट्स पर धनुषाकार सिलाई या आरक्यूएट (arcuate) के बजाय पेंट यूज़ किया जाने लगा।[१४]
    • जो जीन्स 1971 के बाद बनी हैं उनके लाल टैब पर छोटी “e” होती है। उससे पहले लोगो में बड़ी “e” होती थी।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपकी विंटेज...
    अगर आपकी विंटेज जीन्स में लेबल नहीं है तो आप लेवी के इतिहासकारों से पूछकर पता करें: पूरी दुनिया में लेवी के बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। कुछ लोग डेनिम के इतिहास की विशेष जानकारी रखते हैं, वे खासतौर से लेवी ब्रैंड के इतिहास के बारे में जानते हैं। अगर आप खुद स्टाइल नंबर पता न कर सकें तो एक इतिहासकार से संपर्क करें।[१६]
    • लोकल डायरेक्ट्रीज़ को देखकर अपने पास की विंटेज शॉप्स के बारे में पता करें जिनके पास लेवी के डेनिम की विशेष जानकारी हो सकती है।
    • लेवी की वेबसाइट http://www.levistrauss.com/unzipped-blog/tag/historian/ पर जाकर इतिहासकारों के आर्काइव्ज़ (archives) को चेक करें।
    • विंटेज फैशन से संबंधित ऑनलाइन फॉरम्स को देखें। वहां पर लेवी के बारे में दी गयी खास जानकारी को ब्राउज़ करें या मेसेज बोर्ड यूज़ करके अपनी जीन्स के बारे में प्रश्न पूछें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२४४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?