कैसे मेल्टेड क्रेयॉन आर्ट (Melted Crayon Art) बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मेल्टेड क्रेयॉन आर्ट या क्रेयॉन को पिघलाकर चित्र बनाने की कला उत्साही कलाप्रेमियों के लिए एक सरल और मज़ेदार काम है। वह बहुत सरल है पर उसका परिणाम अत्यंत मोहक हो सकता है। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग उसके दीवाने हैं! आप कुछ क्रेयॉन्स, एक कैनवस, और एक ब्लो ड्रायर या हॉट ग्लू गन से एक मास्टरपीस बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना सामान एकत्र करें:
    आपको इस काम के लिए एक कैनवस (आपकी पसंद की नाप), क्रेयॉन्स (आपकी पसंद से, कैनवस की नाप के अनुसार), एक हॉट ग्लू गन, और एक हेयर/ब्लो ड्रायर की आवश्यकता होगी। आप चाहें तो कैनवस के नीचे अखबार या एक पुरानी टी शर्ट या एक कम्बल बिछा सकते हैं ताकि मोम गिरने से जगह गंदी न हो।
    • मोम से जो जगह गंदी हो सकती है उसको सब तरफ अच्छे से ढकें। अपने को ढकना न भूलें! आप इस प्रोजेक्ट में अपनी त्वचा और अच्छे कपड़ों पर गर्म रंगीन वैक्स नहीं लगाना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्रेयॉन्स को छाँटें:
    आप क्या बनाना चाहते हैं उसके अनुसार क्रेयॉन्स छाँटें। इन्द्रधनुष एक लोकप्रिय डिज़ाइन है। अगर आप वह बनाने की सोच रहे हैं तो क्रेयॉन्स को एक इन्द्रधनुष के रंगों के क्रम में रखें। कुछ लोग हल्के रंग से शुरू करते हैं और सबसे गहरा रंग अंत में रखते हैं। अन्य लोग एक रंग के भिन्न शेड्स इस्तेमाल करते हैं। आप अपनी पसंद से उनको क्रमबद्ध कर सकते हैं।
    • ध्यान रखें कि कैनवस के ऊपर के हिस्से को पूरा ढकने के लिए आपके पास पर्याप्त हो। रंगों को दोहराना भी सुंदर लगता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कैनवस के ऊपर...
    कैनवस के ऊपर के हिस्से में क्रम से हर क्रेयॉन को हॉट ग्लू करें: कुछ लोग उनके रैपर्स या कागज़ लगे रहने देते हैं और कुछ लोग उन्हें हटाकर काम करना पसंद करते हैं, दोनों तरीके ठीक हैं।
    • आप चाहें तो क्रेयॉन का रैपर खोलें और उसे दो हिस्सों में काटें। इससे ज्यादा स्वाभाविक लगता है और ऐसा नहीं लगता है कि आपने कैनवस के ऊपर की तीन इंच में क्रेयॉन्स को पंक्तिबध्द करा है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कैनवस को टेढ़ा करें ताकि मोम चूये:
    इसके लिए आप उसे एक दीवार के सहारे खड़ा कर सकते हैं। पर पहले दीवार पर टेप से अखबार लगायें ताकि गलती से दीवार गंदी न हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्रेयॉन्स को ब्लो ड्रायर से ब्लो करें:
    ब्लो ड्रायर को नीचे की ओर पॉइंट करें ताकि मोम चूये। ध्यान रखें कि इसमें काफी गंदगी होगी! पर अगर आपने अखबारों को ठीक से बिछाया है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
    • जल्दी पिघलाने के लिए आप जन्म दिन की मोमबत्तियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थोड़ा खतरा है और मोम सब जगह चूता है। अगर थोड़ा गंदा करके भी जल्दी काम करना चाहते हैं तो मोमबत्तियाँ इस्तेमाल करना अच्छा है।
    • नहीं तो, जल्दी काम करने के लिए आप एक हीट गन इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको वह किसी क्राफ्ट सप्लाई स्टोर में मिल जायेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने काम को सूखने दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अंतिम डिटेल्स बनायें:
    सफाई करें, क्रेयॉन्स को समेटें और अवांछित जगहों पर लगे हुए मोम के सूखे हुए टुकड़े हटायें। आप चाहें तो किसी जगह पर रंग भरें।
    • अपनी कलाकृति या आर्टवर्क को प्रदर्शित करें!: उसे दीवार पर टांगें, फेसबुक या टम्बलर पर पोस्ट करें, या किसी परिवार के सदस्य को बुलाकर दिखाएं। सारी दुनिया को अपनी कलात्मक रचना दिखाएं; वह सबको बहुत अच्छी लगेगी! बच्चों को भी!
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक हॉट ग्लू गन इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना कैनवस उठायें:
    उसे एक दीवार के सहारे खड़ा करें या एक कुर्सी पर तौलिया बिछाकर उसको खड़ा करें। किसी ऐसी जगह पर काम करें जहाँ गंदा होने से आपको कोई आपत्ति न हो। आपके पास जितने क्रेयॉन्स हैं उनके अनुसार कैनवस की नाप चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेल्टेड क्रेयॉन आर्ट (Melted Crayon Art) बनायें
    क्रेयॉन्स का रैपर हटायें और उनको शेव करके ग्लू गन में समाने लायक नाप का बनायें। एक क्रेयॉन ग्लू गन में रखें।
    • अगर आप कई रंग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ग्लू गन में पहला क्रेयॉन रखने के बाद दूसरा क्रेयॉन, फिर तीसरा क्रेयॉन डालें - इससे वह अपने सामने वाले क्रेयॉन को बाहर धक्का दे देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेल्टेड क्रेयॉन आर्ट (Melted Crayon Art) बनायें
    इस विधि में आपका रंगों पर पूरा नियंत्रण होता है; आप जहाँ चाहें वहाँ उनको लगा सकते हैं। आप चाहें तो स्टैण्डर्ड चूने वाला रूप या ड्रिप लुक दे सकते हैं या शेप्स और डिज़ाइन्स बना सकते हैं। गन की नोक को कैनवस के पास रखें और पेंटिंग बनायें!
    • जब आपके पास अंदर धक्का देने के लिए कुछ न हो तो आप एक और क्रेयॉन डालें। जब दूसरा रंग बाहर निकलने के लिए तैयार होगा, आपको नोक पर निकलता हुआ रंग धीरे से हलका या गहरा होता हुआ नज़र आयेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सूखने दें:
    क्या ये काम ब्लो ड्रायर के बिना ज्यादा जल्दी हुआ? अगर आप सोचते हैं कि ग्लू गन को बचाया जा सकता है, तो उसके अंदर एक सामान्य ग्लू स्टिक डालकर बाहर निकालें ताकि उसमें से रंगीन और मोमी पदार्थ की जगह पारदर्शी और गोंद जैसा पदार्थ बाहर निकले।
    • अगर आपको अपनी पेंटिंग का कोई हिस्सा न पसंद हो तो आप इस विधि में आसानी से उसको दोबारा बना (या उसमें कुछ जोड़) सकते हैं।

सलाह

  • आप क्रेयॉन को कैनवस पर लगा रहने दे सकते हैं। देखने में ऐसा लगेगा कि क्रेयॉन में से रंग चू रहा है।
  • कुछ लोग कैनवस पर शब्द लिखते हैं और उनके ऊपर रंग चूने देते हैं। आम शब्द जैसे: इमैजिनेशन या कल्पना, इनोवेटिव या नव परिवर्तन लाना, क्रिएट या सृष्टि करें, और स्माइल या मुस्कुराएँ।
  • एक ब्रश या स्पंज से नरम रूप या सोफ्टर लुक बनायें। आप टेप लगाकर पैटर्न्स और डिज़ाइन्स भी बना सकते हैं।
  • हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने के लिए एक मित्र से मदद लें। इस तरह आप जल्दी काम कर पायेंगे।
  • घर के अंदर गंदा करने और पिघले हुए क्रेयॉन की गंध से बचने के लिए ये काम बाहर करें। गर्म और अच्छी धूप में हो सकता है कि आपको हेयर ड्रायर की जरूरत न पड़े। सूरज को यह काम करने दें।
  • जल्दी पिघलाने के लिए ब्लो ड्रायर को हाई पर सेट करें।
  • एक पुरानी टी शर्ट पहनें ताकि आपके कपड़े गंदे न हों।
  • ध्यान रखें, आपके कैनवस को काफी मोटा होना चाहिए ताकि पिघले हुए क्रेयॉन्स उसमें से बाहर न निकल जाएँ।
  • संभव है कि अखबार पर्याप्त न हो, इसलिए अपने पास एक तौलिया या रैग भी रखें।
  • अपने क्रेयॉन्स को भिन्न आकारों में लगाकर कूल डिज़ाइन्स बनायें - दिल, गोले, आदि।

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि वह फर्नीचर या दरी पर न गिरे, उसे निकालना बहुत मुश्किल हो सकता है।
  • बनाने के बाद तुरंत अपने आर्टवर्क को न छुएं, आपका हाथ जल सकता है।
  • ग्लू गन का सावधानी से उपयोग करें! वह बहुत गर्म होता है और आप जल सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ब्लो ड्रायर के साथ

  • कैनवस
  • क्रेयॉन्स
  • हॉट ग्लू गन
  • हेयर/ब्लो ड्रायर
  • पुराने कपड़े और अखबार / टार्प

हॉट ग्लू गन के साथ

  • कैनवस
  • क्रेयॉन्स
  • हॉट ग्लू गन
  • पुराने कपड़े और अखबार / टार्प

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 64 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४,३०० बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

मेल्टेड क्रेयॉन आर्ट बनाने या क्रेयॉन कलर्स को पिघलाकर इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले अपने कैनवस के ऊपर क्रेयॉन के एक पैक को लाइन से रख लें। उन्हें उसी क्रम में सेट करें, जिसमें आप कलर्स को पिघलाना चाहते हैं। फिर, एक हॉट ग्लू गन का इस्तेमाल करके हर एक क्रेयॉन को कैनवस के ऊपर लगा दें। कैनवस को ऊपर एक एंगल पर खड़ा करें और फिर पिघलकर गिरने वाले वेक्स को इकट्ठा करने के लिए नीचे एक प्लास्टिक बैग रख दें। फिर, एक हेयर ड्रायर लगाएँ और उसे हाइ हीट पर सेट कर दें। क्रेयॉन को पिघलाना शुरू करने के लिए, हेयर ड्रायर को उनके ऊपर पॉइंट करें। आप हेयर ड्रायर को क्रेयॉन के जितने करीब रखेंगे, वो उतनी ही तेजी से पिघलेंगे और उतना ही ज्यादा कलर एक-दूसरे के साथ में घुलेगा। आप कलर्स का कितना ब्लेन्ड और कैसे छींटे पाना चाहते हैं, उसके हिसाब से इनके बीच 2 और 12 इंच या 5 और 30 cm के बीच की एक दूरी की तलाश करें। क्रेयॉन को उन्हें तब तक गर्माहट देना और पिघलाना शुरू करें, जब तक कि आप आपके इस नए आर्ट वर्क से खुश नहीं हो जाते! अगर आप काम पूरा होने के बाद में आपकी ग्लू गन को साफ करना सीखना चाहते हैं, तो आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?