कैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल करके एक पोस्टर बनाएँ (Make a Poster Using Microsoft Word)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज (Windows) या macOS कंप्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (Microsoft Word) में एक पोस्टर-साइज़ का डॉक्यूमेंट बनाना सिखाएगी। स्टार्ट करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका प्रिंटर बड़े साइज़ को प्रिंट करने में केपेटिबल है और आपके पास चाहे हुए पेपर साइज़ है। यदि आप घर से पोस्टर को प्रिंट नहीं कर सकते (या नहीं करना चाहते हैं), तो आप फ़ाइल को एक प्रोफेशनल प्रिंटिंग सर्विस में भेज सकते हैं या खुद से लेकर आ सकते हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को खोलें:
    यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो स्टार्ट मेनू (विंडोज) या एप्लिकेशन फ़ोल्डर (macOS) से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लॉन्च करें। ऐसा करने से एप एक "New" पेज पर खुलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Blank Document
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यह नए फ़ाइल टाइप्स की लिस्ट में पहला ऑप्शन होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Layout
    या Page Layout पर टैब पर क्लिक करें: टैब का नाम वर्जन के आधार पर अलग-अलग होगा, लेकिन ऐप के टॉप पर आपको हमेशा इनमें से एक ऑप्शन मिलेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टूलबार Size बटन पर क्लिक करें:
    यह ऐप के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर के पास है। यह आपके डॉक्यूमेंट के लिए अलग-अलग साइज़ का ऑप्शन डिस्प्ले करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पोस्टर के लिए एक साइज़ को सिलैक्ट करें:
    ध्यान रखें कि यदि आप होम प्रिंटर का यूज कर रहे हैं, तो यह बड़े पेपर साइज़ का सपोर्ट नहीं कर सकता है। कस्टम साइज़ स्पेसिफ़ाई करने के लिए, मेनू के निचले भाग में More Paper Sizes पर क्लिक करें और अपना सिलेक्शन बनाएँ।[१]
    • यदि आपको निश्चित रूप से बने एक बड़े पोस्टर की जरूरत है, तो आप फ़ाइल बना सकते हैं, इसे एक फ्लैश ड्राइव पर सेव कर सकते हैं, और फिर इसे एक प्रोफ़ैशन प्रिंटिंग लोकेशन, जैसे कि FedEx या Staples पर प्रिंट कर सकते हैं।
    • अधिकतर होम प्रिंटर द्वारा सपोर्टेड एक सामान्य पोस्टर का साइज़ 11x17 इंच होता है। आप कहीं भी 11x17 पेपर पा सकते हैं, जहाँ प्रिंटर पेपर बेचा जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक पोस्टर ओरिएंटेशन को सिलैक्ट करें:
    यदि आप चाहते हैं कि आपका पोस्टर लैंडस्केप (होरिजेंटल) मोड में प्रिंट हो, तो Orientation मेनू पर Page Layout टैब पर क्लिक करें और Landscape को सिलैक्ट करें। यदि आप पोर्ट्रेट (वर्टिकल) मोड में इन्स्टाल किए जा रहे पोस्टर के साथ ठीक हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक हैडलाइन बनाएँ:
    कई पोस्टर में टॉप पर एक बड़ा टेक्स्ट हैडलाइन है। यदि आप एक हैडलाइन एड करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • टॉप पर Insert टैब पर क्लिक करें।
    • वर्ड के टॉप-राइट कॉर्नर के पास Text Box पर क्लिक करें।
    • टेक्स्ट बॉक्स डालने के लिए Simple Text Box ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
    • कुछ शब्दों को टाइप करें, जिन्हें आप पोस्टर पर बड़ा दिखाना चाहते हैं।
    • अपने हैडलाइन में टेक्स्ट को हाइलाइट करें।
    • फ़ॉन्ट ऑप्शन पर लौटने के लिए Home टैब पर क्लिक करें, और फिर बड़े साइज़ में एक आसानी-से-पढ़ा जाने वाला फ़ॉन्ट को चुनें। यदि आप एक कलर पोस्टर बनाने का प्लान करते हैं, तो अपने कलर्स का सिलेक्शन भी कर सकते हैं।
    • टेक्स्ट बॉक्स के किनारों को डिज़ायर साइज़ में खींचें। आप किसी एक लाइन पर माउस कर्सर को होवरिंग करके और फिर ड्रैग करके, टेक्स्ट बॉक्स को दूसरे लोकेशन पर ले जा सकते हैं।
    • हैडलाइन डालने का एक और तरीका है Word Art को Insert टैब पर क्लिक करें और फिर एक डिज़ाइन को सिलैक्ट करें। यह फ़ॉन्ट कलर्स और साइज़ को स्पेसिफाई किए बिना टेक्स्ट को स्टाइल करने का एक क्विक तरीका है। इस फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए वर्ड आर्ट कैसे बनाएं, इसको चेक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पोस्टर में ग्राफिक्स को डालें:
    यदि आपके पास एक कुछ फिक्स फोटो या इलस्ट्रेशन है, जिसे आप पोस्टर में शामिल करना चाहते हैं, तो आप इसे Insert टैब पर क्लिक करके और Pictures को सिलैक्ट करके इन्सर्ट कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि फोटो हैडलाइन के नीचे दिखाई दे, तो हैडलाइन के टेक्स्ट बॉक्स को फोटो के ऊपर खींचें।
    • आप शेप को भी इन्सर्ट कर सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज़ कर सकते हैं। एक शेप को इन्सर्ट करने के लिए, Insert टैब पर क्लिक करें और Shapes को सिलैक्ट करें। फिर आप एक शेप चुन सकते हैं और आपकी चाही हुई लोकेशन तक जाने के लिए माउस यूज कर सकते हैं। आप कर्सर को एक्टिव करने के लिए उन्हें डबल-क्लिक करके शेप पर टाइप कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रेगुलर टेक्स्ट को एड करें:
    अपने पोस्टर में टेक्स्ट डालने के लिए, हैडलाइन बनाते समय (Insert टैब पर), बनाते समय जैसा आपने किया था, वैसा ही एक और टेक्स्ट बॉक्स एड करें। फिर आप डिजायर फ़ॉन्ट और ओरिएंटेशन के साथ टेक्स्ट को Home टैब पर वापस फॉर्मेट कर सकते हैं।
    • यदि आप पोस्टर पर कई एरिया में टेक्स्ट एड करना चाहते हैं, तो टेक्स्ट के हर ब्लॉक को अपने खुद के टेक्स्ट बॉक्स में डालें। इससे टेक्स्ट के एरिया को पर्सनली फोरमेट करना और यदि जरूरी हो, तो उन्हें इधर-उधर करना आसान हो जाता है।
    • अपने टेक्स्ट के ओरिएंटेशन को बदलने के लिए, Home टैब के "Paragraph" सेक्शन में ओरिएंटेशन ऑप्शन में से एक पर क्लिक करें।
    • इमेजेज के चारों ओर रैपिंग टेक्स्ट के बारे में जानने के लिए, देखें कि वर्ड में टेक्स्ट कैसे रैप करें।
    • टेक्स्ट को ओरिएंटेशन करने की टिप्स के लिए, देखें माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में टेक्स्ट के ओरिएंटेशन को कैसे बदलें
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने खत्म हुए पोस्टर को सेव करें:
    ऐसा करने के लिए, टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में File मेनू पर क्लिक करें, Save As को सिलैक्ट करें, और फिर अपने डिजायर लोकेशन पर सेव करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पोस्टर को प्रिंट करें:
    यदि आप घर पर पोस्टर प्रिंट करने का प्लान बनाते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • अपने प्रिंटर में पेपर के उचित साइज़ को लोड करें। सुनिश्चित करें कि यह आपके पोस्टर के लिए आपके द्वारा सिलैक्ट किए गए कागज के साइज़ से मैच करता है।
    • टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में File मेनू पर क्लिक करें।
    • Print पर क्लिक करें।
    • अपने प्रिंटर, कलर प्रेफ़रेंस, और दूसरी सेटिंग्स को सिलैक्ट करें।
    • Print पर क्लिक करें।

सलाह

  • पोस्टर के चारों ओर एक बोर्डर को एड करने के लिए, Design टैब पर क्लिक करें और Page Borders को सिलैक्ट करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करेंएमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,२५९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ऑफिस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?