कैसे मंडाला डिजाइन बनायें (how to draw a mandala)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मंडाला एक गोलाकार डिजाइन होती है जो बार-बार उन ही आकारों को दोहराने से बनती है और इसका अपना एक आध्यात्मिक महत्व होता है | “मंडाला” शब्द संस्कृत भाषा से आया है जिसका अर्थ “गोल” होता है | बहुत से लोगों का मानना है कि मंडाला बनाने से मन एकाग्रचित होता है और यह एक अर्थपूर्ण क्रिया है | मंडाला बनाने के लिए आप कागज के मध्य में कुछ सरकल्स (circles) के स्केच बनाएँ और उसके चारों तरफ आर्गेनिक शेप और जियोमेट्रिक पैटर्न बनाते जाएँ |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ढाँचा तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेज के बीचोंबीच में सेंटर पॉइंट को चुनें:
    यदि आपको मंडाला बनाने के बाद उसमें वॉटरकलर भरना हैं तो आप एक वॉटरकलर पेपर पर ड्राइंग बनाएँ | नहीं तो आप एक सादा स्केच पेपर या प्रिन्टर पेपर लें | अब पेज के बीच के भाग को अंदाज से पॉइंट करें | भले ही यह बिल्कुल सेंटर में न हो पर अंदाज से भी यदि जितना बीच में हो तो डिजाइन उतनी अच्छी बनेगी |[१]
    • पेंसिल से उस पॉइंट को निशान लगा दें ताकि बाद में आप उसे मिटा सकें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पॉइंट के चारों...
    पॉइंट के चारों ओर सरकल्स को बनाने के लिए कम्पास का यूज करें: यदि आपके पास कम्पास नहीं है तो आप पेंसिल में एक डोरी बांध लें | अब डोरी के छोर को सेंटर पॉइंट पर लाकर पकड़ लें और पेंसिल से पॉइंट के चारों ओर एक पूरा सर्कल बनाएँ | डोरी को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते जाएँ और छोटे से बड़े सरकल्स बनाते जाएँ |[२]
    • सभी सरकल्स के बीच बराबर कि दूरी न हो | कुछ सरकल्स पास-पास बनायें और कुछ दूर | क्योंकि यह एक ढाँचा है जिससे आपको बाद में डिजाइन बनाने में मदद मिलेगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आप चाहें...
    यदि आप चाहें तो सरकल्स बनाने के लिए किसी गोलाकार वस्तु का यूज करें: यदि आपके पास कम्पास नहीं है और आप डोरी से सरकल्स बनाना नहीं चाहते हैं तो किसी भी गोलाकार चीज से सरकल्स बना लें | आप कागज के बीच में बने सेंटर पॉइंट पर कोई छोटी गोलाकार चीज जैसे कि जार को रखें | उसके चारों ओर पेंसिल से सर्कल बनाएँ | उसके बाद जर को हटा दें और पॉइंट के ऊपर कटोरे को रखें और सर्कल बनाएँ |
    • आप इसी तरह सरकल्स बनाते जाएँ जब तक कि पेपर भर न जाए, पर इतने ज्यादा सरकल्स भी न बनाएँ कि पेपर के छोर तक पहुँच जाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सरकल्स के ऊपर पेंसिल से अक्षवत क्रॉस बनायें:
    रूलर की मदद से पेपर के सेंटर पॉइंट से लाइनें खींचें | पहले दो लाइनें कम्पास के डायरेक्शन में खींचें फिर दो लाइन पहले वाली लाइनों को काटते हुये तिरछे में खींचें और सभी बराबर दूरी पर हों | पेपर के सेंटर पॉइंट से आठ बराबर त्रिकोण के शेप बन जाएंगे | आप इन्हें बाद में मिटा सकते हैं पर अभी तो यह आपको सेंटर पॉइंट से सभी शेप एक समान बनाने में मदद करेंगे |[३]
    • यदि आप अपनी मंडाला डिजाइन को आर्गेनिक ज्यादा और कम सिमेट्रिकल दिखाना चाहते हैं तो आप यह स्टेप या गाइडलाइन छोड़ सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिजाइन बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेंटर पॉइंट के सर्कल में गोल शेप बनायें:
    इसका मतलब है कि आप पत्तियों का पूरा एक गोल बनायें या त्रिकोण आकार बनायें या कोई भी डिजाइन बना सकते हैं | बस यह ध्यान दें कि सभी शेप सेंटर से लेकर पहले वाले सर्कल को टच करते हुये बनें | इससे आपके सभी शेप एक साइज के बनेंगे |[४]
    • यदि आपको बहुत ज्यादा बोल्ड-सा लग रहा हो तो पेन का उपयोग कर सकते हैं या फिर पेंसिल से बनाकर बाद में डिजाइन के ऊपर पेन चला दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी सरकल्स में अलग-अलग डिजाइन बनाते जाएँ:
    आप विभिन्न प्रकार के शेप बना सकते हैं | यदि आप चाहें तो फूल और पत्तियों के समूह के शेप बनायें या कुछ त्रिकोणाकार या अंडाकार के शेप बनाना चाहें तो बनायें | यदि आप चाहें तो कुछ गोल शेप सर्कल के ऊपर बनायें जिससे आपकी मंडाला डिजाइन के अंदर और बाहर का हिस्सा अलग-अलग दिखने लगे |[५]
    • यदि आप चाहें तो शेप को एक-दूसरे के ऊपर भी बना सकते हैं |
    • आपके शेप अलग-अलग साइज के होने चाहिए | कुछ शेप बहुत छोटे-छोटे और कुछ घुमावदार और कुछ बड़े होना चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बीच में थोड़ा आराम करें:
    जब आप मंडाला को सेंटर से बाहर की ओर बना रहे हैं तब उसको बनाते समय बहुत ज्यादा चिंता न करें कि आप क्या और कैसे बना रहे हैं बल्कि थोड़ा शांति से और एक रचनात्मक शैली में उसे बनाते जाएँ | मंडाला बनाते समय अपनी साँसों पर ध्यान केन्द्रित करें और पेंटिंग बनाने का आनंद लें |
    • यदि आप मंडाला को बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से बनाते हैं तो यह एक ध्यान केन्द्रित करने वाली एक्सरसाइज भी हो सकती है | आप जो भी चाहें इसमें बना सकते हैं तो इसमें कोई भी गलती नहीं होती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आप पूरे...
    जब आप पूरे सरकल्स में डिजाइन बना लें तो शेप बनाना बंद कर दें: मंडाला की डिजाइन बन जाने के बाद यदि आप पेपर के चारों ओर का थोड़ा भाग खाली छोड़ देते हैं तो यह बहुत ही शांति प्रिय डिजाइन लगती है | यह भी ध्यान रखें कि आपकी मंडाला में जो बाहरी तरफ की डिजाइन हैं वे एकदम गोलाकार नहीं होना चाहिए ताकि वह एक सर्कल जैसा न दिखे |[६]
    • जैसे कि यदि आखिरी वाले सर्कल में पंखुड़ी के शेप बनें हैं तो आपकी मंडाला के किनारे कंगूरे के आकार में दिखेंगे |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मंडाला को पूर्ण करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपने पेंसिल...
    यदि आपने पेंसिल से ही डिजाइन खींची है तो उसके ऊपर पेन से दोहराएँ: पेन से डिजाइन को ट्रेस कटे समय आप कुछ लाइन पतली कुछ मोटी बना सकते हैं | मोटी लाइनें बनाने से आपकी मंडाला पेंटिंग अच्छी और गहरी दिखने लगती है | आप अलग-अलग प्रकार के पेन से लाइनें मोटी कर सकते हैं या फिर एक ही पेन से पतली और उसे थोड़ा गढ़ा कर लाइनों को मोटा कर सकते हैं |
    • यदि आपने मंडाला को पेन से ही स्केच किया है तो यह स्टेप छोड़ दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी शेप के अंदर बारीक डिजाइन भरें:
    जब आप अपनी मंडाला के सभी शेप बना चुके हैं तो उसे और भी ज्यादा घनी और सुंदर बनाने के लिए उसमें अतिरिक्त डिजाइन भरें | इसके लिए आप छोटे गोले या पत्तियाँ या फिर तिरछी लाइन और कोई और शेप उसमें बना सकते हैं | आपकी डिजाइन घनी और जुड़ी हुई दिखे इसके लिए सभी शेप एक समान बनाएँ |[७]
    • बूंद और डायमंड की डिजाइन बहुत बारीक होती हैं और ये आसानी से बन भी जाती हैं और मंडाला पेंटिंग को भरा हुआ लुक देती हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेन से मंडाला...
    पेन से मंडाला की डिजाइन बनाने के बाद पेंसिल के निशान इरेज़र से मिटा दें: जब आपकी मंडाला की डिजाइन पेन द्वारा बना ली जाए तो अब बार है शुरुआत में पेंसिल द्वारा बनाए गए सरकल्स के कच्चे ढांचे हटाने की | जब पेन से बनाई गयी लाइनें अच्छी तरह सूख जाएँ तभी आप पेंसिल के निशान मिटाएँ ताकि पेन की स्याही फैल न पाये |[८]
    • पेपर के ऊपर से इरेज़र द्वारा हटाये निशान के कचरे को हल्के से पोंछ कर झड़ा दें ताकि वह पेपर में चिपक कर उसे गंदा न करे |
    • मंडाला में कलर भरने के पहले आपको उसकी फोटोकॉपी निकाल लेना चाहिए जिससे आप उसमें बार-बार कलर भर सकें या अपने मित्रों को भी कलर भरने के लिए उसकी कॉपी दे सकें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आप चाहें तो मंडाला में कलर भरें:
    आप मंडाला को बिनकलर भरे सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइन में भी रख सकते हैं, पर उसमें कलर भरने से वह और भी ज्यादा आकर्षक दिखेगी | अपनी मंडाला पेंटिंग के अलग-अलग पैटर्न में कलर भर सकते हैं या आप सिर्फ मुख्य सेक्शन में भी कलर भर सकते हैं |[९]
    • सौम्य और सादा लुक के लिए आप वॉटरकलर से कलर करें | यदि आपको इनकी आदत नहीं है तो थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि वॉटरकलर बहुत जल्दी लाइन से बाहर फैल जाते हैं |
    • यदि आप चाहें तो कलर वाली पेंसिल, क्रेयोंस या मार्कर से भी कलर भर सकते हैं |

सलाह

  • आपके ड्राइंग टूल्स जितने ज्यादा पतले और अच्छे होंगे मंडाला उतनी ज्यादा साफ और उसकी बारीक डिजाइन भी क्लियर दिखेगी | क्रेयोंस से पेंटिग थोड़ी भद्दी-सी दिखेगी जबकि मार्कर से बनाने पर ज्यादा अच्छी दिखेगी |
  • डिजाइन को पेंसिल से स्केच करते समय पेंसिल बहुत हल्की उछालें जिससे कोई गलती होने पर आप उसे मिटा सकें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कोरा कागज
  • कम्पास (एक्छिक)
  • ट्रेस करने के लिए गोल जार (एक्छिक)
  • रूलर
  • पेंसिल
  • इरेज़र
  • वॉटरकलर, पानी, पेंटब्रश (एक्छिक)
  • मार्कर या क्रेयोंस (एक्छिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelly Medford
सहयोगी लेखक द्वारा:
आउटडोर पेंटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelly Medford. केली मेडफोर्ड रोम, इटली में स्थित एक अमेरिकन पेंटर हैं। उन्होंने अमेरिका में और इटली में क्लासिकल पेंटिंग, ड्राइंग और प्रिंटमेकिंग स्टडी की। वह मुख्य रूप से रोम की सड़कों पर आउटडोर पेंटर हैं, और कमीशन पर प्राइवेट इंटरनेशनल कलेक्टर्स के लिए ट्रेवल भी करती हैं। वह Sketching Rome Tours की फाउंडर हैं, जहां वह The Eternal City के विज़िटर्स को स्केचबुक सिखाती हैं। यह आर्टिकल ३,६७९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?