कैसे बेसिक फर्स्ट एड (first aid) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बेसिक फर्स्ट एड का मतलब, चोट लगने, या घुटन के कारण होने वाले शारीरिक कष्ट, हार्ट अटैक (दिल का दौरा), एलर्जी, ड्रग्स या और किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के दौरान किसी भी इंसान की जरूरतों का आंकलन करने और उसे एड्रेस करने की शुरुआती प्रक्रिया से होता है। बेसिक फर्स्ट एड आपको किसी इंसान की फिजिकल कंडीशन को पहचानने में और उसके लिए सही ट्रीटमेंट की तलाश करने में मदद करती है। वैसे तो जैसे ही आप सही फील करने लगें, आपको फौरन प्रोफेशनल हेल्प की तलाश कर लेना चाहिए, लेकिन सही फर्स्ट एड प्रोसीजर्स फॉलो करना लाइफ और डैथ के बीच का बड़ा अंतर हो सकता है। पूरे ट्यूटोरियल को फॉलो करें, या नीचे दिए हुए सेक्शन्स को चेक करते हुए अपने हिसाब से विशेष सलाह की तलाश करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

थ्री सी (Three Cs) परफ़ोर्म करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आसपास के माहौल को चेक कर लें:
    परिस्थिति का आंकलन करें। क्या ऐसा कुछ है, जो आपको किसी रिस्क में या परेशानी में डाल सकता है? क्या आप और वो विक्टिम आग, टॉक्सिक स्मोक या गैस, बिल्डिंग गिरने, लाइव इलेक्ट्रिकल वायर्स या और किसी दूसरे खतरनाक सिनेरियो से प्रभावित हुए हैं? लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति की तरफ जाना अवॉइड करें, जहां आप खुद को ही पीड़ित बना बैठें। ये DRABC (Danger, Response, Airways, Breathing and Circulation) में D (Danger) को संदर्भित करता है।[१]
    • अगर विक्टिम तक पहुँचना आपकी लाइफ के लिए खतरा बन सकता है, तो ऐसे में फौरन प्रोफेशनल हेल्प की तलाश कर लें; उनके पास में इस तरह की परिस्थितियों को हैंडल करने के लिए बहुत ऊंचे दर्जे की ट्रेनिंग होती है। अगर आप खुद को कोई नुकसान पहुंचाए बिना फर्स्ट एड नहीं कर पाते हैं, तो फिर आपके द्वारा इसे करने का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हेल्प के लिए कॉल करें:
    दुर्घटना के लिए किसी भी तरह की मदद करना शुरू करने से पहले, हेल्प के लिए 3 बार कॉल करें। अगर कोई आपके साथ है या आपके पास आता है, तो उन्हें अधिकारियों को बुलाने का निर्देश दें और उन्हें आपके बारे में इन्फॉर्मेशन भी देने को तैयार रहें, ताकि वो आपके लिए उत्तरदायी लोगों को अपडेट कर सकें। जब तक ऐसा करने की जरूरत न हो, तब तक आपको दुर्घटना के शिकार इंसान को छोड़ने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन अगर आपको किसी भी वजह से उन्हें छोड़कर जाना ही पड़ रहा है, तो आप उन्हें रिकवरी पोजीशन में छोड़कर जा सकते हैं।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस इंसान की देखभाल करें:
    सीरियस ट्रॉमा से गुजरे हुए किसी इंसान की देखभाल करने में फिजिकल ट्रीटमेंट और इमोशनल सपोर्ट, दोनों की ही जरूरत होती है। शांत रहना न भूलें और अपनी तरफ से उसे आश्वस्त करते रहें; उस इंसान को बताते रहें, कि हेल्प बस पहुँच ही रही है और सब-कुछ ठीक हो जाएगा। उसे आश्वस्त करते रहने के दूसरे तरीकों में, उससे उसका नाम पूछना, आखिर क्या हुआ है, पूछते रहना और उनके इंट्रेस्ट के बारे में पूछते रहना भी शामिल है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक बेहोश इंसान की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 संवेदनशीलता (responsiveness) को तय करें:
    अगर वो इंसान बेहोश है, तो उन से बात करके या उनके कंधों पर हाँथ मारकर उसे जगाने की कोशिश करें। ज़ोर से बोलने या चिल्लाने तक से न घबराएँ। अगर वो किसी भी एक्टिविटी, साउंड या और किसी चीज़ के ऊपर रिस्पोंड नहीं कर रहे हैं, तो ये निर्धारित करें, कि उनकी साँस चल रही है या नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्रीदिंग और पल्स को चेक करें:
    [३] अगर वो बेहोश है और जाग नहीं पा रहा है, तो उसकी ब्रीदिंग को चेक करें: उसके चेस्ट एरिया में होने वाले उतार-चढ़ाव की तरफ ध्यान दें; हवा के अंदर आने और बाहर जाने के साउंड को सुनें; अपने चेहरे के साइड का यूज करते हुए एयर को फील करें। अगर साँस लेने के कोई भी सबूत नहीं नजर आ रहे हैं, तो दो उँगलियों को चिन (ठुड्डी) के नीचे रखें और उनके एयरवे को खोलने के लिए, उनके चेहरे को ऊपर की तरफ लेकर जाएँ। अगर वोमिट जैसा कुछ भी नजर आता है, तो ऐसे में उसे बाहर निकालने के लिए, उन्हें उनके साइड पर ले जाना सही रहेगा, जिसकी वजह से रिकवरी पोजीशन को पाया जा सकता है।[४] उनके पल्स को चेक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर वो इंसान...
    अगर वो इंसान अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो CPR के लिए तैयारी करें: अगर आपको स्पाइनल इन्जरी होने का शक नहीं है, तो बहुत सावधानी से उन्हें उनकी पीठ के बल कर दें और उनके एयरवेज को खोल दें।[५] अगर आपको स्पाइनल इन्जरी का शक है, तो उसे उसी जगह पर छोड़ दें, जहां पर वो है, बशर्ते वो सांस ले रहे हों।[६]
    • सिर और गर्दन को एक सीध में रखें।
    • उनके सिर को पकड़े रखकर, उन्हें बहुत सावधानी के साथ उनकी पीठ पर घुमा दें।
    • चिन को ऊपर उठाकर, उनके एयरवेज को खोल दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 CPR के ही...
    CPR के ही हिस्से के तौर पर 30 चेस्ट कंप्रेशन और दो रेस्क्यू ब्रेथ परफ़ोर्म करें: चेस्ट के एकदम बीच में, निपल्स के बीच से जाने वाली इमेजिनरी लाइंस के ठीक नीचे, अपने दोनों हाँथों को एक-साथ रखें और चेस्ट को 100 कंप्रेशन पर मिनट के रेट (या "जिंदा लेने के लिए जरूरी" बीट पर) से लगभग 2 inches (5.1 cm) तक कंप्रेस करें। 30 कंप्रेशन के बाद, दो रेस्क्यू ब्रेथ्स दें, जिसे एयरवेज को खोलकर, नाक को बंद करके और मुंह के होल को पूरी तरह से कवर करके किया जाता है। फिर नब्ज की जांच करें। अगर साँसें ब्लॉक हो जाती हैं, तो एयरवेज को रिपोजीशन कर दें। सिर के हल्का सा पीछे की तरफ झुके हुए होने की और जीभ के बीच में न आने की पुष्टि कर लें। जब तक कोई और आपको राहत नहीं दे देता, तब तक 30 चेस्ट कंप्रेशन और दो रेस्क्यू ब्रेथ के साइकल को करना जारी रखें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 CPR की अपनी ABCs (बेसिक) याद रखें:
    CPR की ABCs उन तीन जरूरी बातों की तरफ इशारा करती हैं, जिनके ऊपर आपको ध्यान देना होता है। [५]जब आप किसी भी इंसान को फर्स्ट एड दे रहे हों, तब इन तीन चीजों की तरफ ध्यान दें।
    • एयरवे। क्या उस इंसान के एयरवेज खुले हुए हैं?
    • ब्रीदिंग। क्या वो इंसान साँस ले रहा है?
    • सर्क्युलेशन। क्या उस इंसान के मेजर पल्स पॉइंट्स (कलाई, कैरोटिड धमनी, ग्रोइन) पर पल्स नजर आ रही हैं?
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मेडिकल हेल्प का...
    मेडिकल हेल्प का इंतज़ार करने के दौरान उस इंसान के गरम रहने की पुष्टि कर लें: अगर आपके पास में टॉवल या ब्लैंकेट हो, तो उसे लपेट दें; अगर आपके पास में ये नहीं हैं, तो अपने खुद के कपड़े (कोट या जैकेट बगैरह) को उतार लें और मेडिकल हेल्प आने तक उन्हें ही, उसे कवर करने के लिए यूज करें। हालांकि, अगर उस इंसान को हीटस्ट्रोक हुआ है, तो उसे गरम रखने के लिए कवर मत करें। इसकी बजाय, हवा करके और उस पर पानी छिड़कते हुए, उसे ठंडा रखने की कोशिश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नहीं करने वाली बातों की लिस्ट पर ध्यान दें:
    जब आप फर्स्ट एड दे रहे हों, तब किसी भी मामले में किन चीजों को नहीं किया जाना चाहिए, के बारे में जानकारी होने की पुष्टि कर लें:
    • बेहोश इंसान को कुछ मत खिलाएँ या न ही उसे हाइड्रेट करें। इसकी वजह से चोकिंग और साँस में अवरोध (asphyxiation) पैदा होने का खतरा बना रहता है।
    • उस इंसान को अकेला मत छोड़ें। जब तक आपको सच में हेल्प के लिए सिग्नल या कॉल करने की जरूरत न हो, हमेशा उस इंसान के साथ बने रहें।
    • एक बेहोश व्यक्ति के सिर को कभी पिलो से मत ऊंचा करें।
    • बेहोश इंसान के ऊपर पानी के छींटे या बौछार न करें। ये सारी चीज़ें सिर्फ किसी मूवी में ही काम आती हैं।
    • अगर वो इंसान किसी इलेक्ट्रिक शॉक के खतरे में नजर आता है, तो आपको उसे हटाना होगा, लेकिन सिर्फ एक नॉन-कंडक्टिव ऑब्जेक्ट से ही।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फर्स्ट एड सिनेरियो में कॉमन प्रॉब्लम्स को ट्रीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आप को ब्लडबोर्न (bloodborne) बीमारियों से बचाएं:
    ब्लडबोर्न (रक्तजनित) बीमारियाँ आपका मन खराब करके और सिकनेस पैदा कर के आपकी अच्छी-ख़ासी हैल्थ को बर्बाद कर सकते हैं। अगर आपके पास में एक फर्स्ट एड किट है, अपने हाँथों को सेनीटाइज़ कर लें और अपने हाँथों पर स्टेराइल ग्लव्स पहन लें। अगर स्टेराइल ग्ल्वस और सैनिटाइजर मौजूद नहीं है, तो अपने हाँथों को एक्स्ट्रा गेज या कॉटन से प्रोटेक्ट करें। दूसरे इंसान के खून से डाइरेक्ट कांटैक्ट को अवॉइड करें। अगर आप गलती से कांटैक्ट में आ जाते हैं, तो खुद को जितना जल्दी हो सके, क्लीन करने की पुष्टि कर लें। संक्रमण के दूसरे बचे हुए सोर्सेज को भी कम करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहले ब्लीडिंग को रोक दें:
    जब आपको मालूम हो जाए, कि वो इंसान साँस ले रहा है और उसकी पल्स भी चल रही है, फिर उसकी ब्लीडिंग को कंट्रोल करना, आपकी अगली प्रायोरिटी होनी चाहिए। ब्लीडिंग को कंट्रोल करना आपके द्वारा ट्रॉमा विक्टिम को बचाने की दिशा में की जाने वाले सबसे जरूरी चीजों में से एक है। खून बंद करने की दूसरी टेकनिक्स को यूज करने से पहले घाव पर डाइरेक्ट प्रैशर अप्लाई करके देखें। आपके द्वारा उठाए जा सकने लायक और दूसरे स्टेप्स को जानने के लिए जुड़े हुए आर्टिकल्स को पढ़ें।
    • एक बुलेट वाउंड (bullet wound) को ट्रीट करें। बुलेट वाउंड्स काफी सीरियस और अनप्रिडिक्टेबल होते हैं। गनशॉट से घायल हुए किसी इंसान को ट्रीट करने की खास जानकारी पाने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिर, शॉक को ट्रीट करें:
    शॉक की वजह से अक्सर बॉडी में ब्लड फ़्लो की कमी आ जाती है, जिसकी वजह से फिजिकल और कभी-कभी साइकोलोजिकल ट्रॉमा भी हो जाता है। शॉक लगे इंसान की स्किन अक्सर ठंडी, चिपचिपी होती है, उसका मेंटल स्टेट्स काफी उत्तेजित या बदला हुआ सा होता है और उसके चेहरे और स्किन के आसपास की स्किन का कलर पेल हो जाता है। ट्रीट न किया हुआ शॉक घातक हो सकता है। जिस किसी भी इंसान को गंभीर चोट लगी है या उसकी स्थिति जानलेवा है, उसे शॉक का खतरा रहता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टूटी हुई हड्डी के लिए फर्स्ट एड प्रोवाइड करें:
    एक टूटी हुई हड्डी, हालांकि काफी कॉमन है, को इन स्टेप्स से ट्रीट किया जा सकता है:
    • उस एरिया को स्थिर कर दें। पुष्टि कर लें, कि टूटी हुई हड्डी को मूव या बॉडी के किसी और हिस्से को सपोर्ट नहीं करना पड़ रहा है।
    • दर्द को नंब (सुन्न) कर दें। अक्सर, इसे एक आइस पैक को टॉवल में कवर करके किया जाता है।
    • एक स्प्लिंट (पट्टी) तैयार करें। न्यूज़पेपर का एक बंडल और एक मजबूत टेप इसे कर सकता है। जैसे कि, एक टूटी हुई उंगली, एक स्थिर स्प्लिंट पाने के लिए अपनी दूसरी उंगली भी यूज कर सकती है।
    • अगर जरूरत हो, तो एक स्लिंग बना लें। अपनी टूटी हुई आर्म के चारों तरफ और फिर अपने कंधे पर एक शर्ट या पिलोकेस बांध लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चोकिंग (choking) विक्टिम की मदद करें:
    चोकिंग की वजह से कुछ ही मिनट के अंदर डैथ या परमानेंट ब्रेन डैमेज भी हो सकता है। चोकिंग विक्टिम की मदद करने के लिए इससे जुड़े आर्टिकल को पढ़ें। आर्टिकल में बच्चे और बड़ों सबकी मदद करने के बारे में बताया हुआ है।
    • चोकिंग विक्टिम की मदद के लिए हेइम्लीच (Heimlich) कौशल का यूज किया जाता है। हेइम्लीच कौशल को पीड़ित को पीछे से धक्का मारकर और उन्हें अपने हाँथों को उनके बेली-बटन के नीचे, लेकिन उनकी ब्रेस्टबोन के नीचे इंटरलॉक करके परफ़ोर्म किया जाता है। उसके लंग्स से हवा को बाहर निकालने के लिए ऊपर की ओर जोर दें और जब तक आप विंडपाइप से उस चीज़ को साफ करने में सफल नहीं हो जाते हैं तब तक दोहराएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जलने का इलाज़...
    जलने का इलाज़ करना सीखें: ठंडे पानी में लगभग 10 मिनट (आइस के बिना) के लिए डुबोकर या धोकर फर्स्ट- और सेकंड डिग्री के बर्न को ट्रीट करें। क्रीम्स, बटर या और किसी दवाई (ओइंटमेंट) का यूज न करें और ब्लिस्टर (छाले) को फोड़ें नहीं। थर्ड डिग्री बर्न को एक भीगे हुए कपड़े से कवर कर दिया जाना चाहिए। बर्न से कपड़े और ज्वेलरी को निकाल दें, लेकिन जले हुए उन कपड़ों को मत निकालें, जो बर्न में अटके हुए हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सिर पर लगी चोट (concussion) की देखभाल करें:
    अगर विक्टिम को सिर पर कोई चोट लगी है, तो सिर पर हुए आघात की तरफ ध्यान दें। इसके कॉमन सिम्प्टंस में, ये शामिल हैं:
    • चोट लगने के बाद चेतना का खो जाना
    • भटकाव या स्मृति क्षीणता
    • सिर चकराना
    • मितली आना (Nausea)
    • सुस्ती।
    • अभी हाल में बीती किसी मेमोरी को भूल जाना (शॉर्ट टर्म्स मेमोरीज़)
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्पाइनल इंजरी विक्टिम को ट्रीट करें:
    अगर आपको स्पाइनल इंजरी होने का शक है, यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है कि आप पीड़ित के सिर, गर्दन या पीठ को नहीं हिलाएं जब तक कि वो किसी तत्काल खतरे में न हों। रेस्क्यू ब्रीदिंग या CPR परफ़ोर्म करते वक़्त भी आपको खास सावधानी बरतना होती है। इसे सीखने के लिए, इससे जुड़े हमारे आर्टिकल्स पढ़ें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फर्स्ट एड सिनेरियो में दुर्लभ मामलों को ट्रीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सीजर (seizure) हुए किसी इंसान की मदद करना:
    सीजर्स उन लोगों के लिए बहुत खतरनाक एक्सपीरियन्स हो सकता है, जिन्होंने इसके पहले इसे कभी न कराया हो। खुशकिस्मती से, सीजर्स वाले लोगों की मदद करना काफी सीधा-सादा काम होता है।
    • उस इंसान को खुद को कोई नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए आसपास के हिस्से को साफ रखें।[८]
    • अगर सीजर्स 5 मिनट्स से ज्यादा देर तक बना रहता है या कोई इंसान इसके बाद साँस नहीं ले रहा है, तो इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेस को एक्टिवेट कर दें।
    • ये मामला पूरा होने के बाद, उन्हें जमीन पर आने में मदद करें और उनके सिर के नीचे कुछ सॉफ्ट या फ्लेट रख दें। साँस लेने में मदद करने के लिए उन्हें एक साइड पर टर्न कर दें, लेकिन उस इंसान को नीचे न पकड़ें या न ही उनके मूवमेंट्स को रोकें।
    • जैसे-जैसे उनकी चेतना वापस आने लगे, उनके साथ फ्रेंडली और आश्वस्त बर्ताव करें और पूरी तरह से अलर्ट होने से पहले उन्हें खाना या पानी न दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी को हार्टअटैक से सर्वाइव करने में मदद करें:
    हार्ट अटैक के लक्षणों को मालूम रखने से मदद मिलती है, जिन लक्षणों में रेपिड हार्टबीट, चेस्ट में प्रैशर या दर्द, गले में या आर्मपिट में दर्द होना और जनरल बेचैनी महसूस होना, पसीना या मितली आना। उस इंसान को चबाने लायक एस्पिरिन (aspirin) या एक नाइट्रोग्लिसरीन (nitroglycerin), देकर फौरन हॉस्पिटल लेकर जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्ट्रोक हुए इंसान की पहचान करें:
    फिर से, स्ट्रोक के लक्षणों को जानना भी जरूरी होता है। इनमें कुछ वक़्त के लिए बात करने या कही जाने वाले बातों को समझ नहीं पाने की अक्षमता; कन्फ़्यूजन; बैलेंस लॉस या सिर का चकराना; अपनी आर्म को उठाने में तकलीफ और बिना किसी दूसरे लक्षण के सिरदर्द होना शामिल हैं। स्ट्रोक होने के शक वाले इंसान को फौरन इमरजेंसी रूम ले जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉइजनिंग ट्रीट करें:
    पॉइजनिंग किसी नेचुरल टॉक्सिन्स (साँप के काटने आदि) या केमिकल कोंबिनेशन की वजह से हुआ करती है। अगर पॉइजनिंग के पीछे, किसी जानवर का हाँथ हो, तो उसे मारने (आराम से) की कोशिश करें और इसे अपने साथ पॉइजन कंट्रोल तक लेकर जाएँ।

सलाह

  • अगर हो सके, तो खुद को किसी दूसरे इंसान के शरीर से निकलने वाले फ्लुइड्स से बचाने के लिए ग्लव्स या और किसी दूसरे बेरियर का यूज करें।
  • इस आर्टिकल में जितना भी कवर हुआ है, आप इन स्टेप्स को करना केवल तभी सीख पाएंगे, जब आप उन्हें अच्छी तरह से पढ़ेंगे। जैसे कि, अगर हो सके, तो फर्स्ट एड और/या CPR की ट्रेनिंग लेने के बारे में सोचें - ये आपको, रीडर को, किसी फ्रेक्चर और डिसलोकेशन को बांधना, मोडरेट से गंभीर घाव को बैंडेज करना और यहाँ तक कि CPR परफ़ोर्म करना सिखा देगा और ट्रेनिंग के बाद आप खुद ही जरूरतमन्द लोगों की मदद करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही, इस तरह के सर्टिफिकेशन्स आपको किसी लीगल एक्शन के चलते भी बचा सकते हैं - जबकि अच्छे धर्म का कानून इन मामलों में आपकी रक्षा करेगा, लेकिन एक सर्टिफिकेशन्स इस बात को प्रमाणित करते हैं।
  • अगर किसी इंसान के अंदर कोई चीज़ चली गई है, तो उसे तब तक हटाने की कोशिश न करें, जब तक कि ये आपके एयरवेज को न रोक रहा हो। किसी ऑब्जेक्ट को निकालने की वजह से और भी दूसरी चोट लग सकती है और साथ ही ब्लीडिंग भी बढ़ सकती है। इंसान को हिलाने से बचें। अगर आपको उन्हें मूव करना ही पड़ रहा है, तो आप ऑब्जेक्ट को छोटा और सुरक्षित कर सकते हैं।[५]
  • लेटेक्स ग्लव्स का यूज मत करें, क्योंकि कुछ लोगों को इन से एलर्जी होती है। इसकी बजाय नाइट्राइल (Nitrile) यूज करें। अगर आपके पास में ग्लव्स नहीं हैं, तो आप प्लास्टिक बैग्स का भी यूज कर सकते हैं।
  • किसी भी एलर्जिक रिएक्शन को अवॉइड करने के लिए लेटेक्स-फ्री ग्लव्स का यूज करें।
  • हमेशा सावधानी बरतें और पीड़ित को चोट न पहुंचने दें।

चेतावनी

  • स्पाइनल कॉर्ड डैमेज हुए किसी इंसान को मूव करने की वजह से पैरालिसिस या डैथ के चांस बढ़ सकते हैं।
  • उस इंसान को मूव मत करें। ये उन्हें और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है; बशर्ते वो पहले से ही किसी खास तरह के खतरे में न हों। उस इंसान के ट्रीटमेंट को अगर बढ़ाने के लिए एंबुलेंस आने तक का इंतज़ार करें।
  • किसी टूटी हुई या डिसलोकेट हुई बोन को रीसेट करने की कोशिश मत करें। याद रखें, कि ये एक फर्स्ट एड है - अगर आप इसे कर रहे हैं, तो आप उस इंसान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए तैयार कर रहे हैं। जब तक कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे लेकर 110% सुनिश्चित नहीं हैं, डिसलोकेशन या टूटी हुई बोन को रीसेट करने से मामला और भी बिगड़ सकता है।
  • खुद को कभी भी खतरे में न डालें! भले ही खुद को बचाने के चलते, आपको ऐसा ही क्यों न फील हो रहा हो, कि आप किसी के ऊपर दया नहीं दिखा पा रहे हैं, फिर भी अगर आप खुद को ही किसी खतरे में डाल देंगे, तो इसे करने का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।
  • ऐसे किसी इंसान को मत छूएँ, जिसे इलेक्ट्रिकल करंट लगा रहा हो। पावर ऑफ कर दें या फिर उसे पावर सोर्स से निकालने के लिए किसी नॉन-कंडक्टिव मटेरियल (जैसे कि, लकड़ी, सूखी रस्सी, सूखे कपड़े) का यूज करें।
  • 16 वर्ष की उम्र से छोटे किसी इंसान को एस्पिरिन (aspirin) देना खतरे से खाली नहीं होता है, क्योंकि इसकी वजह से ब्रेन और लीवर को बहुत गंभीर डैमेज हो सकता है।
  • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि क्या किया जाए, तो उसे प्रोफेशनल्स के हाँथों पर छोड़ दें। अगर ये जान के खतरे वाली कोई चोट नहीं है, तो गलत चीज़ें करने से आपके पेशेंट को बहुत बड़ा नुकसान पहुँच सकता है। ऊपर टिप्स में ट्रेनिंग लेने के बारे में दिए हुए नोट की तरफ ध्यान दें।
  • पीड़ित को छूने या कोई मदद सहायता प्रदान करने से पहले, उसे ट्रीट करने के लिए सहमति प्राप्त करें! अपने एरिया के कानून को चेक कर लें। बिना अनुमति मांगे मदद करने की वजह से लीगल मुश्किल पड़ सकती हैं। अगर किसी के ऊपर "किसी तरह की मदद की जरूरत नहीं (Do not resuscitate)" ऑर्डर है, तो उसका सम्मान करें (केवल तभी, जब आपको सबूत नजर आए)। अगर वो इंसान बेहोश है, और वो डैथ या इंजरी के खतरे में है, तो बिना किसी जाने हुए "किसी तरह की मदद की जरूरत नहीं" ऑर्डर के, आप आगे बढ़ें और निहित सहमति (implied consent) से उसे ट्रीट करें। अगर बेहोशी को अभी तक सुनिश्चित नहीं किया जा सका है, तो फिर उन्हें फर्स्ट एड देने से पहले, उनके कंधे पर टैप करें और उनसे कहें, "सर/मैम, आप ठीक तो हैं न? मुझे मालूम है, कि आपको किस तरह से मदद दी जानी चाहिए।"

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 78 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,६३१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?