कैसे बेड बग बाईट्स की पहचान करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हम सभी ने अंग्रेजी की ये कहावत सुनी ही है, “good night, sleep tight, don’t let the bed bugs bite,” लेकिन सच तो ये है की अधिकतर लोग बेड बग बाईट्स की पहचान नहीं कर पाते हैं | असल में, जब तक आप ये नहीं पता करते की आपके बेड में बग्स हैं आप ये भी नहीं जान सकते हैं की ये निशान उनके हैं | बेड बग बाईट्स की सही तरह से पहचान कर पाने के लिए, आम मच्छरों के बाईट्स या लाल चकत्तों की त्वचा पर तलाश करें | ये सही से स्थापित करने के लिए की बाईट बेड बग की देन है, सबसे पहले आपको ये जानना होगा की जहाँ आप सो रहे हैं वहां बेड बग्स हैं भी ये नहीं |[१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

बाईट्स की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी बाईट्स का मुआयना करें:
    हलके बेरंग, पिन की आकार जैसी उठी लाल डॉट्स जो डायामीटर में 0.2 सेंटीमीटर से 0.5 सेंटीमीटर गोल हों (बेड बग बाईट्स अक्सर लाल डॉट्स की लंबी लाइन्स के रूप में दिखते हैं) उनके लिए देखें | आप को हाइव्स (hives) या व्हील्स (wheals) जो पास की त्वचा से ज़्यादा लाल रंग के होते हैं वो भी नज़र आ सकते हैं | अगर आपकी स्थिति ज़्यादा गंभीर और तीव्र है तो आपको 0.5 सेंटीमीटर से ज़्यादा डायामीटर के चिकत्ते भी हो सकते हैं |[२]
    • 1 सेंटीमीटर 0.4 इंच के बराबर होता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब आप उठें तो नए बग बाईट्स की खोज करें:
    अगर आप उठने पर देखते हैं की कुछ नए बेड बग बाईट्स या खुजली वाले चिकत्ते हो गए हैं, तो शायद बेड बग्स हैं | ध्यान से देखिये की क्या वो मच्छर या फ्ली बाईट जैसे दिखते या महसूस होते हैं--बेड बग बाईट्स अक्सर और बाईट्स के देखे लाल और थोड़े सूजे हुए, खुजली पैदा करने वाले और तकलीफदायक होते हैं | ऐसी बाइट्स की सीरीज़ देखें जो एक लाइन में या रैंडम तरीके से गुट में दिखाई दे रही हैं | ये तब दिखाई देते हैं जब बेड बग्स रात में कई बार काटते हैं |[३]
    • अगर आपको दिन में नए बाइट्स महसूस हो रहे हैं, तो शायद ये बेड बग्स की वजह से नहीं हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ये ध्यान दें की आपको बाइट्स कहाँ पर हो रहे हैं:
    सोते समय आपकी त्वचा का जो हिस्सा खुला रहता है उस पर बाइट्स की तलाश करें | इसके अलावा ढीले कपड़ों के नीचे भी बाइट्स की जांच करें | ध्यान में रखें की बेड बग्स आपके पैरों के सोल नहीं काटेंगे, इसलिए अगर वहां बाईट हैं तो शायद बेड बग्स की वजह से नहीं है |[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एलर्जी के संकेतों की तरफ ध्यान दें:
    अगर आप बेड बग्स से एलर्जिक हैं, तो आप देखेंगे की आप एक्जिमा या फंगल इन्फेक्शन जैसे रैश या हाइव्स के शिकार हो गए हैं | इसके अलावा ये भी देखें की क्या बाइट्स बढ़े, दर्द और सूजन से युक्त हो रहे हैं, या उनमें से पस निकल रहा है | ये सब बेड बग बाइट्स से हुई एलर्जी के आम संकेत हैं |[५]
    • ध्यान रहे की आपका शरीर एक बेड बग बाईट से ठीक होने में दो हफ्ते तक ले सकता है |
    • अगर बाईट के बाद आपको तीव्र रिएक्शन हो जाए तो डॉक्टर से संपर्क करें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेड की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बेड में जीवित बग्स ढूंढे:
    ऐसे मच्छरों की तलाश करें जो रेड्डिश-ब्राउन, बिना पंख के, चपटे और जिनकी लम्बाई 0.1 सेंटीमीटर से 0.7 सेंटीमीटर हो | चादर और शीट्स के सिलवटों में इन बग्स की खोज करें | इसके द्वारा उनकी छोड़ी हुई त्वचा के अवशेषों की तलाश भी करें | छोटे सफ़ेद अंडे या एगशेल्स जो करीब 0.1 सेंटीमीटर चौड़े हैं, या सफ़ेद बेड बग लार्वा जो भी उसी आकार के हैं की भी तलाश करें |[६]
    • ये याद रहे की 0.4 सेंटीमीटर 1/10 इंच के बराबर होता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी चादर देखें:
    अपनी चादरों पर लाल या रस्ट जैसे दागों को देखें | ये बग्स के दबने या उनके फेकल मैटर की वजह से पड़ सकते हैं | आपकी चादर पर पड़े गहरे रंग या लाल रंग की डॉट्स को साफ़ कर दें | अगर वो फ़ैल जाते हैं, तो ये बेड बग की एक्सक्रीमेंट है |[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बेड के फ्रेम को देखें:
    अपने बेड फ्रेम और उसके और दीवार के बीच में जो जगह है वहां पर बेड बग्स की तलाश करें | इसके अलावा हैडबोर्ड के आसपास भी बेड बग्स की खोज करें | उन्हें पाइपिंग, सीम्स, चादरों के टैग्स, गद्दे और बॉक्स की स्प्रिंग में ढूंढे | तकिये के कवर या बिस्तर पर रखे छोटे तकियों में देखना नहीं भूलें |[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेड की अवस्था का आंकलन करें:
    कम तीव्र केस में, बेड बग्स अगर आपको आँखों से नहीं दिख रहे हैं तो भी मौजूद हो सकते हैं | गद्दे की उम्र और चादर की सफाई को ध्यान में रखें | अगर ये किसी होटल रूम में हो रहा है, तो देखें की क्या गद्दा प्लास्टिक शीट से ढका है | अगर नहीं, तो बेड बग्स के होने की सम्भावना बढ़ जाती है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेड बग्स की मौजूदगी के और संकेत देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अन्य फर्नीचर में...
    अन्य फर्नीचर में बेड बग की मौजूदगी के निशान देखें: कुर्सी के कुशन्स के नीचे देखें | कुर्सीयों और काउच की सीम्स में देखें | इसके अलावा ड्रॉअर के जोड़ों में भी देखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अन्य स्थानों पर तलाश करें:
    लूज़ वाल पेपर और वॉल हैंगिंग में बेड बग्स की तलाश करें | इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स और ऐसे स्थान जहाँ दीवार छत और फर्श से मिलती है वहां देखें | इसके अलावा पर्दों की सिलवटों में बग्स की तलाश करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जिन जगहों पर आपको बेड बग्स पर शक हो वहां सूंघें:
    हलकी मीठी, मिट्टी जैसी महक सूंघें जो सड़ी रास्पबेरी जैसी लगती है | इसके अलावा धनिया या बग्स की बदबू जैसी महक भी सूंघें | अगर जिस स्थान पर आपको बेड बग्स का शक है उसमें से पुराने गीले घर या वैसी कोई महक आ रही है, तो बेड बग्स हो सकते हैं | थोड़ा सावधान रहे क्योंकि बेड बग्स कहीं भी हो सकते हैं (पिक्चर के पीछे भी) बस उन्हें वहां लटकने का मिलना चाहिए |[९]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Carrillo
सहयोगी लेखक द्वारा:
MMPC, पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kevin Carrillo. केविन कैरिलो एक पेस्ट कंट्रोल स्पेशिलिस्ट और न्यूयॉर्क सिटी एरिया स्थित MMPC जो कि एक पेस्ट कंट्रोल सर्विस और सर्टिफाइड़ Minority-owned Business Enterprise (MBE) है, के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। MMPC इंडस्ट्री की अग्रणी कोड्स और प्रैक्टिसेस, जिसमे National Pest Management association (NPMA) QualityPro, GreenPro, और The New York Pest Management Association (NYPMA) शामिल हैं, द्वारा सर्टिफाइड है। MMPC का काम CNN, NPR, और ABC News द्वारा दिखाया जा चुका है। यह आर्टिकल १,७१९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?