कैसे बड़ी उम्र के व्यक्ति से मैसेज में बात करें (Text and Impress an Older Guy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी नए व्यक्ति को मैसेज करना हमेशा मजेदार अनुभव होता है। यदि आप किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति को जानने की कोशिश में हैं, तो आपके मन में शायद उन्हें इम्प्रेस करने और अपनी मेच्योरिटी दिखाने के बारे में उठने वाले कुछ अनोखे सवाल होंगे। ऐसे अलग-अलग तरीके हैं, जिनसे आप निश्चित रूप से खुद के प्रति सच्चे रहते हुए बड़ी उम्र के व्यक्ति के लिए आकर्षक बन सकते हैं। (How to Text and Impress an Older Guy, 9 Ways to Keep Him Interested in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 9:

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, अपने साथ में सच्चे रहें (Be yourself first and foremost)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी बड़ी उम्र...
    किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति को आपकी तरफ आकर्षित करने के लिए आपको खुद को बदलने की आवश्यकता नहीं है: आप जो हैं, उसे लेकर स्पष्ट रहें। उसे बताएं कि मस्ती के लिए आप क्या करना पसंद करते हैं, अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को सामने आने दें और रिलैक्स रहने की कोशिश करें। अपने इन्टरेस्ट को छिपाए रखने का या फिर बड़ी उम्र के व्यक्ति से बात करने के अपने तरीके को बदलने का मन हो सकता है, लेकिन आगे जाकर ये काम नहीं आएगा। अपने साथ में सच्चे रहें, ताकि वो आपको आप जैसे हैं, उसमें पसंद करे।[१]
    • यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ क्लब जा रहे हैं, तो क्योंकि आपको लगता है कि ये आपको अपरिपक्व दिखाता है, इसलिए इसे न छिपाएँ। ऐसा कुछ बोलें, "मैं आज रातभर अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करने वाला हूँ। क्या आपको डांस करना पसंद है?" खुलकर बोलना और ईमानदार होना सबसे अच्छा होता है।[२]
    • यदि आपको लगता है कि उसका ध्यान पाने के लिए आपको खुद को बदलना होगा, तो शायद वो व्यक्ति आपके लिए एक अच्छा मैच नहीं है। आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं, उसे आपको आप जैसे हैं, उसके साथ में कम्फ़र्टेबल महसूस कराना चाहिए, न कि और किसी दूसरी तरह से।[३]
विधि 2
विधि 2 का 9:

अपने करियर और उपलब्धियों के बारे में उसे मैसेज करके बताएं (Text him about your career and accomplishments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी खुद की सफलता के साथ कॉन्फिडेंट रहें:
    एक बड़ी उम्र का व्यक्ति अपनी खुद की उपलब्धियों के बारे में आश्वस्त होगा, इसलिए वह निश्चित रूप से आपसे प्रभावित होगा। अगर आपकी तस्वीर अभी-अभी किसी मैगजीन में छपी है या अगर आपको अभी-अभी ऑफिस में प्रमोशन मिला है, तो उसे टेक्स्ट करके इसके बारे में बताएं। अपने भविष्य के लक्ष्यों के साथ में स्पष्ट रहें और आप किस तरह की प्लानिंग के साथ उन तक पहुँचने वाले हैं, इसे बताने में भी शर्म न महसूस करें।[४]
    • यदि वो आप से आपके काम के बारे में पूछता है, तो अपनी विशेषता के बारे में खुलकर बताएं। उन्हें कुछ ऐसा मैसेज भेजें, "मैं पिछले कुछ सप्ताह से एक इवैंट ओर्गेनाइज़ कर रहा था। मैं केटरर हायर कर रहा था और म्यूजिकल गेस्ट बुक कर रहा था!"
विधि 3
विधि 3 का 9:

अपने मौजूदा इवैंट के बारे में बात करें (Talk about current events)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये अपने ज्ञान...
    ये अपने ज्ञान और मेच्योरिटी को दिखाने का एक अच्छा मौका है: यदि टेक्स्ट कन्वर्जेशन में बीच में शांति है या बातचीत थम गई है, तो इस खबर के बातचीत में जान लाएँ। राजनीति और पॉप कल्चर में मौजूदा मुद्दों के बारे में अपने विचार शेयर कर सकते हैं और साथ ही आप उससे अपनी राय के बारे में सवाल भी कर सकते हैं। भले ही उम्र के अंतर के कारण आपकी राय और उन्हें समझने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन बातचीत को समान रूप से देखें।[५]
    • हो सकता है कि शायद शिक्षा तक समान पहुंच आपके लिए महत्वपूर्ण है। यदि आप नहीं जानते कि इस विषय को कैसे सामने लाएँ, तो उस आर्टिकल का रेफरेंस लें जिसे आपने अभी पढ़ा है या कोई ऐसी बुक है जिससे आपको विषय के बारे में जानने में मदद मिली हो।
    • आपसे बड़ा होने का मतलब ये नहीं है कि उसे मौजूदा इवैंट के बारे में आप से अधिक समझ है और साथ ही उसे आपको नीचा न दिखाने दें। उम्र के फासले के बावजूद एक रिश्ता आपसी सम्मान पर बना होना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 9:

उससे सवाल पूछें (Ask him questions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़ी उम्र के...
    बड़ी उम्र के व्यक्ति के पास में बहुत अधिक अनुभव होगा: उससे सवाल पूछकर उसके जीवन में दिलचस्पी दिखाएँ। हो सकता है कि आप दोनों अभी जिस शहर में हैं, वहाँ सेटल होने के पहले उसने कुछ सालों के लिए दुनिया की सैर की हो। घूमने के लिए उनसे उनकी पसंदीदा जगह के बारे में पूछें या फिर उनकी फेवरिट ट्रेवल स्टोरी पूछें। उनसे उनके करियर और हॉबीज के बारे में भी सवाल पूछें। आपको शायद उनके अनुभव से सीखने के लिए कुछ नई बातें मिल जाएँ। केवल इतना ध्यान रखें कि वो भी आप से भी सीखने के लिए तैयार हैं।[६]
    • हो सकता है कि वो अपनी 20 की उम्र में न्यूयॉर्क सिटी में रहकर आए हों। उनसे कुछ ऐसा पूछें, "न्यूयॉर्क सिटी में रहना उनके लिए कैसा अनुभव रहा? क्या आप उसे याद करते हैं?"
    • यदि वो 10 सालों से अपने खाली समय में पेंटिंग करते आ रहे हैं, तो उनसे पूछें, "उनका पेंट करने का फेवरिट मीडियम क्या है? क्या इतने सालों में ये बदला है?"
विधि 5
विधि 5 का 9:

उन्हें एक फनी वीडियो भेजें (Send him a funny video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़ी उम्र के...
    बड़ी उम्र के फ्रेंड का सेंस ऑफ ह्यूमर अभी भी अच्छा हो सकता है: बीच में बातचीत छेड़ने का एक मज़ाकिया तरीका और यहाँ तक कि फ़्लर्ट करना भी उन्हें आपके कॉमेडिक साइड को दिखा देता है।[७] एक ऐसा फनी यूट्यूब वीडियो भेजें, जिससे आपको लगता है कि उसे हंसी आएगी या फिर ऐसे किसी टीवी शो की GIF भेजें, जो आप दोनों को पसंद है। बड़ी उम्र के पुरुष के साथ मिलकर हँसना (यहाँ तक कि टेक्स्ट पर भी) एक-दूसरे के बीच में कॉमन ग्राउंड तैयार करने का एक अच्छा तरीका होता है। ये अपने मज़ाकिया अंदाज को दिखाने का भी एक अच्छा तरीका है।[८]
    • हो सकता है कि आप दोनों ही किसी एक ही शो को बहुत पसंद करते हैं। उसी शो की अपनी फेवरिट एक क्लिप को उन्हें भेजें, साथ में "Can't stop laughing at this" कैप्शन भी रखें।
विधि 6
विधि 6 का 9:

अपने लाभ के लिए इमोजी यूज करें (Use emojis to your advantage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़्लर्ट करने और...
    फ़्लर्ट करने और अपनी पर्सनेलिटी दिखाने के लिए इन्हें यूज करें: यदि आप मैसेज में मजाक कर रहे हैं या व्यंग्य का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें ये बताने के लिए कि आप मजाक कर रहे हैं, साथ में एक स्माइली फेस भी भेजें। जब उन्हें कुछ फ़्लर्ट वाला मैसेज भेजें, तब साथ में एक रेड हार्ट या एक हार्ट आइ इमोजी भी एड करें।[९] हालांकि, आपके द्वारा भेजे जाने वाले हर एक टेक्स्ट में इन्हें न यूज करें। एक बड़ी उम्र का व्यक्ति शायद बहुत ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल नहीं करेगा और वो शायद बहुत सारी हार्ट आइज और स्माइली फेस को देखकर परेशान या नाराज भी हो सकता है।[१०]
    • यदि वो कभी भी इमोजी का इस्तेमाल नहीं करता है, तो परेशान न हों। अलग-अलग जनरेशन के लोग, अलग अलग तरीके से टेक्स्ट भेजा करते हैं। कभी-कभी, इसकी वजह से बड़ी उम्र के व्यक्ति कम इमोजी का (या इस्तेमाल नहीं करते हैं) इस्तेमाल करते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 9:

अपने शौक और इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए समय निकालें (Make time for your hobbies and interests)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़ी उम्र के व्यक्ति के लिए सब कुछ न छोड़े दें:
    ये अक्सर थोड़ा पीछे पड़े रहने वाले व्यक्ति (clingy) जैसा लगता है। बल्कि, अपने समय को अपने शौक और पैशन को पूरा करने में भी लगाएँ, ताकि आप उसे केवल तभी टेक्स्ट भेजें, जब आपके पास में कहने के लायक कुछ नया और इंट्रेस्टिंग हो। अपने फ्रेंड्स के साथ में टाइम स्पेंड करें, कुछ इंट्रेस्टिंग ट्रिप्स पर जाएँ और हाइकिंग और म्यूजिक प्ले करने के जैसी अपनी हॉबीज को पूरा करने पर ध्यान दें।[११] उम्मीद है कि बड़ी उम्र के व्यक्ति स्ट्रॉंग, इंडिपेंडेंट लोगों की तरफ अधिक आकर्षित होंगे।[१२]
    • जब आप किसी को बहुत पसंद करते हैं, खासतौर से बड़ी उम्र के सक्सेसफुल व्यक्ति को, तब आपके लिए अपने खुद के शौक और जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना आसान हो जाता है। अपने ऊपर ध्यान देते रहें, ताकि आपको याद रहे कि आप भी कितने शानदार और सक्सेसफुल हैं।
विधि 8
विधि 8 का 9:

बहुत ज्यादा भी टेक्स्ट न करें (Avoid texting too much)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़ी उम्र का...
    बड़ी उम्र का व्यक्ति शायद सारा समय टेक्स्ट आते रहने को ज्यादा पसंद नहीं करेगा: जैसे कि आप जानते हैं कि अलग-अलग जनरेशन के लोग टेकस्टिंग या मैसेजिंग को अलग अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं और शायद वो कई घंटे तक चैट करना और बेकार में बातें करना भी पसंद नहीं करेंगे। टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल केवल उनके बारे में जानने और प्लान बनाने के लिए करें, लेकिन एक-दूसरे को ठीक तरह से जानने के लिए जहां तक संभव हो, सामने बैठकर बात करने की कोशिश करें। जवाब मिलने में लगने वाले समय के बारे में भी चिंता न करें। लिमिट में मैसेज करें (जैसे दिन में एक टेक्स्ट या सप्ताह में कुछ टेक्स्ट तक) और जहां तक हो सके, फोन पर एक-साथ समय बिताने को प्राथमिकता दें।[१३]
    • यदि कुछ घंटे तक आपको उसकी ओर से जवाब न मिले, तो दोबारा टेक्स्ट न करें। हो सकता है कि वो ऑफिस में हो या फिर दूसरे प्लान पर काम कर रहा हो।
विधि 9
विधि 9 का 9:

टेक्स्ट करते समय सुरक्षित रहें (Stay safe when you text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप दोनों के...
    आप दोनों के बीच में एक-समानता की भावना होने की पुष्टि करें: ऐसा होता है, कि कुछ बड़ी उम्र के लोग गलत वज़ह से कम उम्र के लोगों में दिलचस्पी दिखाते हैं। यदि आपके मैसेज करने पर वो लगातार आपको नीचा दिखाते हैं या फिर आप पर कुछ गलत टेक्स्ट भेजने का दबाव डालते हैं, तो ये सभी खतरे की निशानी हैं। आप जब पहली बार टेक्स्ट करना शुरू करें, तब अपनी लाइफ के बारे में बहुत सारी पर्सनल डिटेल्स न दें। ऐसी किसी व्यक्ति के साथ सेकस्टिंग (टेक्स्ट के जरिए सेक्स चैट) न करें या अपनी अंतरंग फ़ोटोज़ शेयर न करें, जिस पर आप पूरा भरोसा नहीं करते या जिसे आप ठीक से नहीं जानते हैं।
    • अपने मन के भाव पर विश्वास करें और जब तक कि आप उसके साथ में कम्फ़र्टेबल फील न करने लग जाएँ, तब तक उसके साथ में पर्सनल चीजें शेयर करने का इंतज़ार करें।
    • यदि आपको लगता है कि वो आप पर काबू करने, आपको अपनी मर्जी के अनुसार चलाने या खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है, तो उससे दूर होने की कोशिश करें। एक-समान व्यवहार पाना आपका अधिकार है।

सलाह

  • उसे टेक्स्ट करते समय ऐसा, "आज मेरे साथ में बहुत मजेदार वाकया हुआ" कहकर, सीधे एक कन्वर्जेशन शुरू करने की कोशिश करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Joshua Pompey
सहयोगी लेखक द्वारा:
रिलेशनशिप एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Joshua Pompey. जोशुआ पोम्पे एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से, लोगों को डेटिंग की ऑनलाइन दुनिया में आने में मदद कर रहे हैं। जोशुआ 99 फीसद से भी अधिक की सफलता दर के साथ, 2009 से खुद का रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस चला रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य को CNBC, Good Morning America, Wired और Refinery29 में दर्शाया जा चुका है और इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन डेटर के रूप में भी जाना जाता है। यह आर्टिकल १,५५१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?