कैसे फोटोशॉप में फोटो से टेक्स्ट रिमूव करें (Photoshop mein photo se text remove karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास एक अच्छी फोटो है जिसे आप यूज नहीं करना चाहते क्योंकि उस पर टेक्स्ट है? वैसे फोटोशॉप में आपको इसे हटाने में मदद करने के लिए कुछ शानदार फीचर हैं। आपको एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर होना भी जरुरी नहीं है। जब बात इमेज एडिटिंग की आती है, तो फोटोशॉप यूजर के लिए अनुकूल होता है, भले ही आप प्रोग्राम में नए हों।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रैस्टराइज फंक्शन को यूज करके टेक्स्ट को रिमूव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझें कि इमेज...
    समझें कि इमेज में अलग-अलग, इंडिविजुअल लेयर होती हैं, जिनमें कई कलर, इफ़ेक्ट, डिज़ाइन, और टेक्स्ट होते हैं: ये सभी लेयर फोटोशॉप में फाइनल इमेज बनाती हैं। न केवल ये लेयर आपकी फाइनल JPEG फाइल बनाती हैं, वे आपको एक फाइनल PSD फाइल भी देती हैं। अगर आपको वह पता नहीं है, तो PSD एक संक्षिप्त रूप है जो बस फोटोशॉप डॉक्यूमेंट के लिए होता है।[१]
    • अलग-अलग लेयर को आपकी इमेज में इनविजिबल या विजिबल कर सकते हैं। उन्हें लेयर का एक भाग हटाने के लिए रैस्टराइज कर सकते हैं। जब आप एक इमेज को रैस्टराइज करते हैं, तो आप उसे एक ग्राफिक में बदल रहे हैं जिससे आप उसमें बदलाव कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट मेनू से फोटोशॉप को ओपन करें:
    दिखने वाले इंटरफ़ेस पर मेनू से File को सेलेक्ट करें। ड्रॉप-डाउन लिस्ट में Open को क्लिक करें। ओपन विंडो में अपनी इमेज खोजें और ओपन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहले अपनी इमेज...
    पहले अपनी इमेज की एक कॉपी बनाने के लिए Command+J (मैक) या Ctrl+J (विंडो) दबाएँ: यह इसलिए क्योंकि आप ऑरिजिनल में कोई बदलाव नहीं करते हैं। अगर आप लेयर पैनल में देखते हैं, तो आप देखेंगे कि अब आपके पास एक ही इमेज की दो लेयर हैं। ऑरिजिनल बैकग्राउंड लेयर पर सुरक्षित बनी रहती है, और आप जो एडिटिंग आप करने वाले हैं, वह उसके ऊपर लेयर 1 पर कॉपी में होगी।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कॉपी को एक नाम दें:
    नाम को बदलना एक अच्छा विचार है। वरना आप उसे ऑरिजिनल के साथ आसानी से मिक्स कर सकते हैं। जिससे आपको पता हो कि वह इमेज कौन सी है, हालाँकि, आप वही नाम रखना चाह सकते हैं, लेकिन अतं में कैप्स में “WITH TEXT REMOVED” को एड करें।
    • इसके लिए, Layer 1 पर राइट-क्लिक करें। Rename ऑप्शन दिखाई देगा। नाम बदल दें। नाम के बदलाव को एक्सेप्ट करने के लिए Return (मैक) और Enter (विंडो) दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इंटरफेस की दाईं...
    इंटरफेस की दाईं तरफ टूलबार सेक्शन से Layers टैब को सेलेक्ट करें: टूलबॉक्स में, लेयर पर राइट-क्लिक करें और ऑप्शन में से Rasterize लेयर को चुनें। टूलबार ऑप्शन से लासो टूल को सेलेक्ट करें। फिर इमेज का वह हिस्सा चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं। डिलीट दबाएँ। मेनू से, अपने बदलाव को सेव करने के लिए File और Save को सेलेक्ट करें।[३]
    • फोटोशॉप के सभी टूल में से, लासो टूल समझने के लिए सबसे आसान है: उसे सेलेक्ट किए हुए, आपका कर्सर एक छोटे लासो आइकन जैसा दिखाई देगा, और जिस टेक्स्ट को आप डिलीट करना चाहते हैं आप उसी साइड में क्लिक करते हैं। माउस बटन को दबाएँ रखें और उसके चारों ओर एक आउटलाइन ड्रॉ करें। जब हो जाए, तो टेक्स्ट को रिमूव करने के लिए डिलीट दबाएँ।[४]
    • लेयर्स को अच्छे से समझने के लिए, आप उन्हें एक इमेज के रूप में दूसरी के ऊपर देख सकते हैं। सोचें कि आपके पास एक कागज का टुकड़ा है और आप उसे लाल पेंट करते हैं। फिर आप एक क्लियर सेलोफेन का टुकड़ा लेते हैं और उस पर एक पीले रंग का सर्किल पेंट करते हैं; उसे कागज के ऊपर रखते हैं। अब आप सेलोफेन का एक और टुकड़ा लें और उस पर नीले रंग से लिखा एक शब्द पेंट करें; उसे पीले सर्किल के टॉप पर रखें। अब, आपके पास दो पीली और नीली लेयर के साथ एक लाल बैकग्राउंड है। प्रत्येक एक लेयर है। फोटोशॉप में यह मतलब होता है जब लेयर कहते हैं। यह मूल रूप से पूरे के सभी अलग-अलग हिस्से हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Content-Aware फिल को यूज करके टेक्स्ट को रिमूव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फोटोशॉप में अपनी इमेज ओपन करें:
    पहले अपनी इमेज की कॉपी बनाने के लिए Command+J (मैक) या Ctrl+J (विंडो) को दबाएँ। यह इसलिए क्योंकि आप ऑरिजिनल में कोई बदलाव नहीं करते हैं। अगर आप लेयर पैनल में देखते हैं, तो आप देखेंगे कि अब आपके पास एक ही इमेज की दो लेयर हैं। ऑरिजिनल बैकग्राउंड लेयर पर सुरक्षित बनी रहती है, और आप जो एडिटिंग आप करने वाले हैं, वह उसके ऊपर लेयर 1 पर कॉपी में होगी।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉपी को एक नाम दें:
    नाम को बदलना एक अच्छा विचार है। वरना आप उसे ऑरिजिनल के साथ आसानी से मिक्स कर सकते हैं। जिससे आपको पता हो कि वह इमेज कौन सी है, हालाँकि, आप वही नाम रखना चाह सकते हैं, लेकिन अतं में कैप्स में “WITH TEXT REMOVED” को एड करें।
    • इसके लिए, Layer 1 पर राइट-क्लिक करें। Rename ऑप्शन दिखाई देगा। नाम बदल दें। नाम के बदलाव को एक्सेप्ट करने के लिए Return (मैक) और Enter (विंडो) दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीन की बाईं...
    स्क्रीन की बाईं तरफ टूलबार से लासो टूल को सेलेक्ट करें: अपने टेक्स्ट के किनारों के पास क्लिक करें। टेक्स्ट की चारों ओर एक आउटलाइन बनने तक टूल को ड्रैग करें। उसके चारों ओर एक पतला बॉर्डर छोड़ना सुनिश्चित करें। यह टेक्स्ट को हटाने के बाद फोटोशॉप को बैकग्राउंड की अच्छी ब्लेंडिंग करने में मदद करता है।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Edit पर क्लिक...
    Edit पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से Fill को सेलेक्ट करें: इसकी जगह, केवल Shift+F5 दबाएँ। Fill लेबल किया हुआ बॉक्स स्क्रीन पर पॉप अप हो जाएगा। ड्रॉप-डाउन मेनू में Use के बगल से Content-Aware को सेलेक्ट करें। OK पर क्लिक करें। फोटोशॉप द्वारा वह जगह फिल होने तक प्रतीक्षा करें जहाँ टेक्स्ट खत्म हो गया था।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिल हो जाने...
    फिल हो जाने के बाद इमेज को डिसेलेक्ट करने के लिए CTRL-D दबाएँ: यह आपको इमेज को अच्छे से देखने देता है। बदली हुई इमेज को सेव करें। जब आप उसके आदि हो जाएंगे, तो इस फीचर को यूज करके टेक्स्ट हटाने में आपको कुछ सेकंड से ज्यादा नहीं लगने चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्लोन स्टैम्प को यूज करके टेक्स्ट को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फोटोशॉप में अपनी इमेज ओपन करें:
    पहले अपनी इमेज की कॉपी बनाने के लिए Command+J (मैक) या Ctrl+J (विंडो) को दबाएँ। यह इसलिए क्योंकि आप ऑरिजिनल में कोई बदलाव नहीं करते हैं। अगर आप लेयर पैनल में देखते हैं, तो आप देखेंगे कि अब आपके पास एक ही इमेज की दो लेयर हैं। ऑरिजिनल बैकग्राउंड लेयर पर सुरक्षित बनी रहती है, और आप जो एडिटिंग आप करने वाले हैं, वह उसके ऊपर लेयर 1 पर कॉपी में होगी।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉपी को एक नाम दें:
    नाम को बदलना एक अच्छा विचार है। वरना आप उसे ऑरिजिनल के साथ आसानी से मिक्स कर सकते हैं। जिससे आपको पता हो कि वह इमेज कौन सी है, हालाँकि, आप वही नाम रखना चाह सकते हैं, लेकिन अतं में कैप्स में “WITH TEXT REMOVED” को एड करें।
    • इसके लिए, Layer 1 पर राइट-क्लिक करें। Rename ऑप्शन दिखाई देगा। नाम बदल दें। नाम के बदलाव को एक्सेप्ट करने के लिए Return (मैक) और Enter (विंडो) दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टूल्स पैलेट पर क्लोन स्टैम्प को क्लिक करें:
    नहीं तो, CTRL-S दबाएँ। फ्लो रेट 10 और 30 प्रतिशत (ज्यादातर काम के लिए) के साथ सॉफ्ट-टिप वाली ब्रश चुनें। 95 प्रतिशत ओपसिटी के साथ शुरू करें। आप जरुरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लेयर पैनल को क्लिक करें:
    लेयर पैनल में ऑरिजिनल लेयर को सेलेक्ट करें। ऑरिजिनल लेयर को Create a New Layer बटन तक ड्रैग करें, जो ट्रैश कैन का बाएँ में सिंबल है। या, एक नई लेयर बनाने के लिए CTRL+J दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कर्सर को लेटर के पास वाले स्पॉट पर रखें:
    Alt दबाएँ और फिर अपने सिलेक्शन पर लेफ्ट-क्लिक करें। इस स्पॉट को आपका सोर्स कहते हैं। आप इस स्थान से "paint" लेंगे और उसका उपयोग अपने टेक्स्ट पर पेंट करने के लिए करेंगे।[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि लेटर के ज्यादा पास न जाएँ, क्योंकि जैसे ही आप टेक्स्ट पर पेंट करेंगे, सोर्स मूव करेगा: अगर आप बहुत पास चले जाते हैं, तो आप उस स्पॉट को कॉपी कर रहे होंगे, जिसे आप मिटाने की कोशिश कर रहे थे। अगर आपका सोर्स आपके लेटर से बहुत दूर है, तो बैकग्राउंड का रंग लैटर वाली जगह को छुपाने के लिए ठीक नहीं हो सकता है। इमेज के ऊपर पेंट करने पर आपको विकृति दिखाई देगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऑप्शन मेनू को ओपन करने और Aligned को चुनें:
    इससे करंट सैंपलिंग पॉइंट को लूज किए बिना पिक्सेल लगातार सैंपल हो जाते हैं। जब भी आप पेंटिंग करना बंद करते हैं, तो दोबारा शुरू करने से पहले Aligned को डिसेलेक्ट करें। नया सैंपलिंग पॉइंट चुनने के बाद उसे रिसेट करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Alt बटन छोड़ें...
    Alt बटन छोड़ें और जिन लैटर को आप कवर करना चाहते हैं उनके ऊपर माउस को ड्रैग करें: लैटर के ऊपर सोर्स को पेंट करने के लिए लेफ्ट क्लिक करें। बैकग्राउंड इमेज की लाइटनिंग का ध्यान रखें। सुनिश्चित करें कि आपके क्लोन किए स्पॉट इमेज की दिशा में ही चमकते हैं।[१०]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 छोटे सेक्शन में पेंट करें:
    आपको बड़े स्ट्रोक वाले लैटर के ऊपर माउस को ड्रैग नहीं करना है। यह सुनिश्चित करेगा कि आपका काम भद्दे की बजाय प्रोफेशनल दिखता है। प्रोजेक्ट पूरा होने तक इस प्रोसेस को करते रहें।

सलाह

  • मल्टी-लेयर वाली फाइल जैसे कि एक PSD या PDF फाइल में, टेक्स्ट बैकग्राउंड इमेज के ऊपर एक्स्ट्रा लेयर पर हो सकता है। विंडो की दाईं तरफ लेयर पैनल में टेक्स्ट लेयर को राइट-क्लिक करें। फिर, Delete Layer चुनें और कन्फर्म करने के लिए Yes को क्लिक करें।
  • अगर आपको अनुभव नहीं है या अगर आप क्लोन टूल को यूज कर रहे हैं, तो प्रोजेक्ट के लिए अलग से खूब टाइम निकाल लें। अगर टेक्स्ट ब्लॉक बड़ा है, तओ बैकग्राउंड जैसा दिखने में समय लग सकता है।

चेतावनी

  • बदलाव करने के बाद हमेशा फाइल को रीनेम करके अपनी नई इमेज को अपनी पुरानी इमेज से अलग सेव करें। इससे अगर आप तय करते हैं कि आपको बदलाव पसंद नहीं हैं, तो आपके पास हमेशा बिना बदलाव वाली ऑरिजिनल फ़ोटो होगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इमेज
  • एडोब फोटोशॉप
  • कंप्यूटर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 47 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४,६२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कम्प्यूटर्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?