कैसे गूगल फोटोस में डुप्लिकेट फोटो को डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गूगल फोटोस (Google Photos) में से डुप्लिकेट फोटोस को डिलीट करने का कोई ऑटोमेटिक तरीका नहीं है।

गूगल फोटोस की बिल्ट-इन डुप्लिकेट प्रिवेन्शन दो बार अपलोड की गई एक जैसी (identical) फोटोस को डुप्लिकेट के रूप में रखती है। लेकिन अगर आपने एक फोटो को एडिट कर दिया है तो एडिट किया हुआ वर्ज़न सिंक (sync) हो जाएगा क्योंकि अब यह एक जैसा नहीं रहा। इसके साथ ही, अगर आपकी गूगल ड्राइव की फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको लाइब्रेरी में पहले से मौजूद किसी भी फोटो की डुप्लिकेट फोटो दिखेगी। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि सिंक की गई डुप्लिकेट फोटोस को मैन्यूअली डिलीट कैसे करना है और गूगल ड्राइव फोटो सिंकिंग को डिसेबल कैसे करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गूगल ड्राइव फोटो सिंक को डिसेबल करना (Disabling Google Drive Photo Sync)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर, फोन...
    अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर गूगल फोटोज (Google Photos) को ओपन करें: अगर आपकी गूगल ड्राइव में सेव की गई फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको अपनी लाइब्रेरी में पहले से मौजूद फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस दिखाई देंगी। इस फीचर को डिसेबल करने से गूगल ड्राइव की फोटोस गूगल फोटोज में दिखना बंद हो जाएंगी।
    • आप अपने कंप्यूटर पर गूगल फोटोस को https://photos.google.com पर साइन इन करके एक्सेस कर सकते हैं।
    • अगर आप एक फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं तो होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉवर में "Google Photos" (iPhone/iPad) या "Photos" (Android) नाम वाले मल्टी कलर फ्लावर आइकन पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ≡
    मेनू पर टैप या क्लिक करें: यह ऊपरी बाएं कोने में है। एक मेनू एक्सपेंड हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    को सेलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रॉल डाउन करें...
    स्क्रॉल डाउन करें और "Google Drive" स्विच को ऑफ़
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Switch Off
    पॉज़िशन पर स्लाइड करें:
    यह "Google" हेडर में है। अगर आपकी गूगल ड्राइव में उन फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस हैं जो गूगल फोटोस में पहले से मौजूद थी, तो वे डुप्लिकेट फोटोस हटा दी जाएँगी।
    • इससे आपकी फोटोस आपकी गूगल ड्राइव से डिलीट नहीं होंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंप्यूटर पर डुप्लीकेट फोटोस को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेब ब्राउजर में...
    वेब ब्राउजर में http://photos.google.com पर जाएं: अगर आप साइन-इन नहीं हैं तो अभी साइन-इन करें।
    • गूगल फोटोस एक जैसी फोटोस को सिंक नहीं करेगा, भले ही उन्हें मल्टिपल डिवाइसेज़ से अपलोड किया गया हो। लेकिन अगर आपने एक सिंक की हुई फोटो को एडिट (जैसे कि क्रॉपिंग, लोकेशन डालना, या डेट चेंज) कर दिया है, तो एडिट किया हुआ वर्ज़न भी सिंक होगा क्योंकि अब यह एक जैसा (identical) नहीं रहा।[१] एडिट की गई फोटोस को उस फ़ोल्डर में रखें जिसे आप गूगल फोटोस से सिंक नहीं करते हैं ऐसा करके आप भविष्य में ऐसा होना रोक सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Photos
    टैब पर क्लिक करें: यह पेज के बाएँ तरफ है। ऐसा करने से आपकी सभी फोटोस की लिस्ट खुल जाती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तब तक स्क्रोल...
    तब तक स्क्रोल डाउन करें जब तक आपको डुप्लिकेट फोटो नहीं मिल जाती है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फोटो के बॉक्स को चेक करें:
    अपने माउस को फोटो के थंबनेल पर रखें फिर इनके ऊपरी-बाएं कोने में चेकमार्क को क्लिक करें।
    • सावधान रहें कि डुप्लिकेट वाली दोनो फोटोस को सेलेक्ट न करें।
  5. Step 5 "Trash" icon आइकन पर क्लिक करें:
    यह पेज के ऊपरी दाएं कोने में है। एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कन्फर्मेशन मैसेज के लिए MOVE TO TRASH पर क्लिक करें:
    इससे फोटोस ट्रैश में चली जाती हैं। अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलती कर दी है तो फोटोस ट्रैश में 60 दिन के लिए रहेंगी ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मोबाइल ऐप पर डुप्लिकेट फोटोस को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल फोटोज एप को ओपन करें:
    यह हरा, पीला, लाल और नीले फ़्लावर वाला आइकन है जो आपको होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में मिलेगा।
    • गूगल फोटोज एक जैसी फोटोस को सिंक नहीं करेगा, भले ही इन्हें मल्टीपल डिवाइस से अपलोड किया गया हो। लेकिन अगर आपने एक सिंक की हुई फोटो को एडिट (जैसे कि क्रॉपिंग, लोकेशन डालना, या डेट चेंज) कर दिया है, तो एडिट किया हुआ वर्ज़न भी सिंक होगा क्योंकि अब यह एक जैसा (identical) नहीं रहा।[२] एडिट की गई फोटोस को उस फ़ोल्डर में रखें जिसे आप गूगल फोटोस से सिंक नहीं करते हैं ऐसा करके आप भविष्य में ऐसा होना रोक सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Photos
    पर टैप करें: यह निचले-बाएं कोने में है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ⁝
    या पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में है। एक मेनू दिखने लगेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Select
    या Select photos पर टैप करें: यह मेनू के टॉप पर है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हर फोटो पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं:
    आपके फोटोस पर टैप करने से उनके ऊपरी-बाएं कोने में चेकमार्क लग जाएगा।
    • सावधान रहें कि डुप्लिकेट वाली दोनो फोटोस को डिलीट न करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ट्रैश icon आइकन पर टैप करें:
    यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है। एक कन्फर्मेशन दिखेगा।[३]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कन्फर्मेशन मैसेज के लिए REMOVE पर टैप करें:
    ऐसा करने से फोटोस ट्रैश में चली जाती हैं। अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलती कर दी है तो ट्रैश में फोटोस 60 दिन के लिए रहेंगी।

सलाह

  • गूगल ड्राइव में 15 गीगाबाइट्स (GB) का फ़्री स्टोरेज मिलता है, लेकिन आप मासिक फीस देकर ज़्यादा स्पेस ख़रीद सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gonzalo Martinez
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्पल रिपेयर स्पेशलिस्ट और प्रेसिडेंट, CleverTech
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gonzalo Martinez. गोंजालो मार्टिनेज, CleverTech के अध्यक्ष हैं, जो एक टेक रिपेयर बिज़नेस है जिसकी स्थापना उन्होंने 5 साल पहले की थी। CleverTech LLC iPhones, iPads, Macbooks और iMacs जैसे Apple ब्रांडेड उपकरणों की मरम्मत करने में माहिर है। पर्यावरणीय जिम्मेदारी में एक लीडर, वे भविष्य में मरम्मत में पुन: उपयोग करने के लिए मदरबोर्ड पर सूक्ष्म घटकों को प्रदर्शित करते हैं, एल्युमिनाइज़, रीसायकल और सभी तरीके से पुनरावृत्ति करते हैं। औसत मरम्मत की दुकान पर औसतन वे 2lbs - 3lbs इलेक्ट्रॉनिक कचरे को बचाते हैं। यह आर्टिकल ४,२२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कम्प्यूटर्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?