कैसे फ़ोटोशॉप पर ऑब्जेक्ट्स रोटेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको मैक या विंडोज़ में अडोब फ़ोटोशॉप में किसी ऑब्जेक्ट को रोटेट करना सिखाएगा |

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़ोटोशॉप फाइल खोलें या नयी बनाएं:
    ऐसा करने के लिए "Ps," अक्षरों वाले नीले रंग के आइकॉन वाली ऐप को डबल क्लिक करें और फिर स्क्रीन के ऊपर स्थित मेनू बार में File को क्लिक करके:
    • एक मौजूदा डॉक्यूमेंट खोलने के लिए Open... क्लिक करें; या
    • नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए New... क्लिक करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लेयर पर क्लिक करें:
    स्क्रीन के लोअर राइट कार्नर में स्थित "Layers" मेनू में, उस लेयर को क्लिक करें जिसमें वो ऑब्जेक्ट है जिसे आपको रोटेट करना है |
    • अगर आपको "Layers" मेनू नहीं दिखाई दे, तो स्क्रीन के ऊपर स्थित मेनू बार में Windows पर क्लिक करें और फिर, Layers पर क्लिक करें | "Layers" मेनू विंडो फ़ोटोशॉप विंडो के लोअर राइट कार्नर में आपको नज़र आएगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्विक सेलेक्ट टूल (Quick Select Tool) पर क्लिक करें:
    ये डॉटेड आउटलाइन के बगल में स्थित एक पेंटब्रश जैसा आइकॉन होता है | इसे आप विंडो के लेफ्ट साइड में स्थित टूलबार के ऊपर पाएंगे |
    • अगर आपको क्विक सेलेक्ट टूल नहीं दिखे तो, मैजिक वैंड टूल (Magic Wand Tool) पर लॉन्ग क्लिक करके वो मेनू खोलें जिसमें क्विक सेलेक्ट टूल है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करें:
    क्विक सेलेक्ट टूल की मदद से आपको जो ऑब्जेक्ट रोटेट करना है उसे हाईलाइट करें |
    • अगर आपको पूरा लेयर रोटेट करना है, आपको कुछ सेलेक्ट करने की ज़रुरत नहीं है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लिक करें Edit:
    ये स्क्रीन के ऊपर स्थित मेनू बार में है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्लिक करेंTransform:
    ये ड्राप-डाउन मेनू के मध्य में होगा |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 क्लिक करें Rotate...
    क्लिक करें Rotate 180° और ऑब्जेक्ट या लेयर को उल्टा घुमा दें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 क्लिक करें Rotate...
    क्लिक करें Rotate 90° CW और ऑब्जेक्ट या लेयर के निचले हिस्से को ऊपर और लेफ्ट की ओर घुमा दें |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 क्लिक करें Rotate...
    क्लिक करें Rotate 90° CCW और ऑब्जेक्ट या लेयर के निचले हिस्से को ऊपर और राइट की और घुमा दें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 क्लिक करेंRotate और...
    क्लिक करेंRotate और ऑब्जेक्ट को किसी भी दिशा में आसानी से घुमा दें: एक 8 छोटे स्क्वैरज़ वाला बॉक्स आपकी सिलेक्शन को घेर रहा होगा |
    • किसी भी एक छोटे स्क्वैरज़ पर क्लिक करके रखें और ऑन स्क्रीन पॉइंटर की सहायता से ऑब्जेक्ट को रोटेट कर दें |
    • जैसे आप ऑब्जेक्ट को रोटेट करेंगे पॉइंटर के ऊपर मौजूद एक छोटे बॉक्स में आपको डिग्री ऑफ़ रोटेशन दिखेंगी |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 जब आप रोटेशन से संतुष्ट हों ⏎ Return को प्रेस करें |

सलाह

  • रोटेट करते समय अपने कीबोर्ड पर शिफ्ट की को दबाये रखने से 15 डिग्री की बढ़त वो अपने आप ले लेगा |
  • अगर आप एडवांस्ड यूजर हैं तो कीबोर्ड शोर्टकट्स और हॉटकीज़ की मदद से आप चरणों को कम कर सकते हैं, इसलिए इस बात का फायदा उठाएं और आसानी से ऑब्जेक्ट को रोटेट करना सीखें! ये शॉर्टकट्स हैं:
    • M - Marquee tool
    • V - Move tool
    • Ctrl + T (Cmd + T for Mac) -फ्री टांसफॉर्म, आप स्केल और/या रोटेट कर सकते हैं!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • अडोब फ़ोटोशॉप (Adobe Photoshop)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,५२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?