कैसे पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड अपने फोन पर कुछ छिपा रहा है (Tell if Your Boyfriend Is Hiding Something on His Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप जब एक रिश्ते में होते हैं, तब अपने पार्टनर के साथ में ईमानदार रहना और खुलकर बातें करना जरूरी हो जाता है। यदि आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड आजकल पहले के मुक़ाबले ज्यादा बार अपने फोन को चेक करने लगा है, तो शायद आपके मन में ये शक होगा कि कहीं वो आप से कुछ छिपा तो नहीं रहा। ये पहचानने के लिए कि आपका बॉयफ्रेंड आप से कुछ छिपा रहा है और वो क्या है, इस गाइड में कुछ आम संकेत दिए गए हैं। (How to Tell if Your Boyfriend Is Hiding Something on His Phone in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

अब उसने अपने फोन को पासवर्ड से लॉक करना शुरू कर दिया है (He recently put a password on his phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहले कभी...
    यदि पहले कभी उसने अपने फोन पर पासवर्ड नहीं सेट किया है, तो ये आपके लिए एक बड़ा संकेत है: हो सकता है कि आप कुछ करने के लिए उसके फोन को लेती हैं और देखती हैं, कि आप फोन को अनलॉक नहीं कर पा रही हैं। ये तब और भी बड़ा संकेत बन जाता है, जब पूछने पर भी वो आपको फोन का पासवर्ड न बताएं या फिर आपको बताने के तुरंत बाद वो अपना पासवर्ड चेंज कर दे।[१]
    • अपने फोन पर पासवर्ड लगाना बिल्कुल भी गलत नहीं है (असल में, ये बिना पासवर्ड वाले फोन से अधिक सेफ होता है)। हालांकि, अगर वो अपने पासवर्ड को नहीं बता रहा है, तो शायद वो आप से कुछ छिपा रहा है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

आपके कमरे में आते ही वो अपने फोन को अलग रख देता है (He puts his phone away when you come in the room)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 या, आपको देखते...
    या, आपको देखते ही वो शायद कुछ विशेष एप्स को बंद कर देता है: यदि वो सच में कुछ गलत नहीं कर रहा है, तो आपके उसके फोन स्क्रीन को देखने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि आप लगातार उसे होम स्क्रीन पर कुछ करते देखती हैं या फिर आपके कमरे में आते ही वो फोन लॉक कर देता है, तो ये एक बुरा संकेत है।[२]
    • ठीक यही बात उसके कंप्यूटर के लिए भी लागू होती है—यदि आपके आते ही वो सारे टैब बंद कर देता है, तो शायद वो आप से कुछ छिपा रहा है।
विधि 3
विधि 3 का 10:

वो रात में सारा समय मैसेज करता रहता है (He texts at all hours of the night)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसा हो रात...
    ऐसा हो रात में, जब आपने सोचा कि वो सो रहा है, तब आपने उसे किसी को मैसेज करते देखा हो: या, जब आप दोनों डेट पर बाहर जाते हैं, तब भी शायद वो किसी से मैसेज में बात कर रहा हो। यदि आप उससे इसके बारे में बात करते हैं, तब वो ऐसा बोल सकता है, कि "किसी से नहीं" या "मेरा फ्रेंड है।" हालांकि, फ्रेंड्स भी आमतौर पर पूरे 24/7 समय, खासतौर से रात में एक-दूसरे को मैसेज नहीं किया करता हैं।[३]
    • बेशक, मुमकिन है कि वो शायद सच में भी किसी ऐसे फ्रेंड से बात कर सकता है, जो शायद परेशानी में फंसा है। यदि ऐसा ही मामला है, तो उसे आपको इसके बारे में और वो लोग आपस में जो बात कर रहे हैं, उसके बारे में बताने में जरा भी नहीं हिचकिचाना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 10:

आपके आसपास होने पर वो अपने फोन को लॉक रखता है (He keeps his phone locked around you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वो कमरे से बाहर जाने पर अपने फोन को लॉक करता हो: ऐसा इसलिए, क्योंकि शायद वो नहीं चाहता कि आप उसके फोन को चेक करें। भले ज़्यादातर समय अपने फोन को लॉक रखना सही होता है, लेकिन आप शायद उसे कई बार चेक करते या डबल-चेक करते हुए भी देख सकती हैं।[४]
    • हो सकता है कि कमरे से बाहर जाते समय वो अपने फोन को उल्टा करके रख जाता हो। वो ऐसा इसलिए कर सकता है, ताकि जब वो फोन के पास में न हो, तब आपको फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को देखने से रोक सके।
    • ध्यान रखें कि चाहे फोन पर छिपाने के लायक कोई चीज हो या न भी हो, लेकिन अपने फोन लॉक करके रखना एक नॉर्मल बात है (सोचकर देखें कि आप अपने फोन को नीचे रखने या कमरे से बाहर जाने के पहले कितनी बार लॉक किया करते हैं)। परेशानी की बात तब होती है, जब वो ऐसा बहुत ज्यादा बार, खासतौर से आपके सामने होने पर कर रहा हो।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अपना फोन इस्तेमाल करते समय वो अपने शरीर को आप से दूर झुका लेता है (He angles his body away from you when using his phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये आप उस...
    ये आप उस समय नोटिस कर सकती हैं, जब आप दोनों काउच पर बैठे हों: यदि वो अपने फोन को उठाता है और फिर अपने शरीर को जरा सा आप से दूर कर लेता है, तो ये खतरे का संकेत है। यदि उसके पास में छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो आपके उसके फोन की स्क्रीन को देखने या न देखने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।[५]
    • यदि आप उसे आप से दूर जाने के लिए पूछती हैं, तो वो शायद कह सकता है कि उसने केवल कम्फ़र्टेबल होने के लिए ऐसा किया।
विधि 6
विधि 6 का 10:

वो टेक्स्ट या मैसेज को डिलीट कर देता है (He deletes texts or messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसका मतलब शायद...
    इसका मतलब शायद ये है कि वो नहीं चाहता कि आप उसके मैसेज देखें: यदि आप उसके फोन को चेक करती हैं और आपको उसमें कन्वर्जेशन के बीच का हिस्सा गायब दिखता है, तो इसका मतलब कि वो उन्हें डिलीट करते जा रहा है। ये एक बुरा संकेत है, क्योंकि इसका मतलब संभावित रूप से यही निकलता है कि वो अपने फोन पर एक भी सबूत नहीं छोड़ना चाहता है।[६]
    • हालांकि, ये भी याद रखें कि कुछ लोग अपने फोन पर स्पेस फ्री करने के लिए भी फोन पर से मैसेज डिलीट कर देते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

वो बाथरूम में, यहाँ तक कि नहाते समय भी अपने फोन को साथ में ले जाता है (He takes his phone to the bathroom, even to shower)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसका मतलब ये...
    इसका मतलब ये हो सकता है कि वो अपने फोन को अकेला नहीं छोड़ना चाहता है: यदि वो कहीं भी जाते समय (यहाँ तक कि बाथरूम तक) अपने फोन को उठा लेता है, तो ये भी खतरे का संकेत है। वो अपने फोन को इसलिए अपने करीब रख रहा है, ताकि अगर कभी कोई नोटिफिकेशन आए, तो उसे आप न देख पाएँ।[७]
    • हालांकि, यदि वो कुछ काम के लिए अपना फोन यूज कर रहा है (जैसे नहाते समय गाने सुनने के लिए) तो फिर इस बारे में ज्यादा चिंता न करें।
विधि 8
विधि 8 का 10:

वो कभी आपको उसके फोन को यूज नहीं करने देता है (He never lets you use his phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यहाँ तक कि...
    यहाँ तक कि जब भी आप उसके फोन को चेक करती हैं, तब वो आप पर नाराज होता है: भले आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि आप जब चाहें तब उसके फोन को चेक कर सकती हैं, लेकिन पार्टनर आमतौर पर कुछ ऑर्डर करने या फिर सॉन्ग प्ले करने के लिए एक दूसरे को अपने फोन का इस्तेमाल करने देते हैं। यदि वो ऐसा नहीं करता है, तो ये भी उसके आप से कुछ छिपा रहे होने का एक बड़ा संकेत है।[८]
    • साथ ही वो हमेशा, (यहाँ तक गाड़ी चलाते समय भी) आप से बोले बिना, अपने फोन पर कुछ भी करने के लिए खुद ही आगे आता होगा।
    • हेल्दी रिलेशनशिप की सीमा में आमतौर पर पार्टनर के द्वारा एक-दूसरे के फोन को चेक करना नहीं शामिल होता है, इसलिए आपको भी जब चाहें तब उसके फोन को चेक करना या फिर उसके सोशल मीडिया पर जाने की आजादी मिलने की उम्मीद नहीं करना चाहिए।
विधि 9
विधि 9 का 10:

यदि आप उसके फोन पर कुछ करती हैं, तो वो आप पर नाराज होता है (He gets angry if you find something on his phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यहाँ तक कि वो आप पर दोष भी डाल सकता है:
    यदि आप उसके फोन को स्क्रॉल कर रही हैं और आपको सबूत मिलता है कि वो किसी के साथ में फ़्लर्ट कर रहा है और फिर आप इसके बारे में उससे बात करती हैं, तो शायद वो आक्रामक हो सकता है और उसे इससे ठेस भी पहुँच सकती है। हो सकता है कि आप उसकी प्राइवेसी में दखल देने के लिए खुद को दोषी भी मानने लगें और फिर ये परिस्थिति काबू के बाहर हो जाएगी।[9]
    • ये एक बहुत बड़ी लोगों को अपने अनुसार बदलने वाली ट्रिक है, जिसे कई सारे लोग मुसीबत से निकलने के लिए यूज करते हैं। भले ये बात सच है कि आपने उसकी प्राइवेसी में दखल दिया, लेकिन इससे ये सच नहीं बदल जाता कि वो आपके साथ में धोखा कर रहा है।
विधि 10
विधि 10 का 10:

वो आपकी चिंता के बारे में बात करने से इनकार कर देता है (He refuses to talk about your concerns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपको लगता...
    यदि आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ धोखा कर रहा है, तो अच्छा होगा कि आप खुद उससे इस बारे मन बात कर लें: आप आपके मन में मौजूद हर एक शंका के बारे में और साथ ही आपको क्यों उस पर आप से कुछ छिपाने का शक है, के बारे में बात कर सकते हैं। यदि वो कुछ गलत नहीं कर रहा है, तो उसे आप से बात करने में और साथ मिलकर इस परेशानी को हल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि वो ऐसा कुछ कर रहा है, जो उसे पता है कि आपको पसंद नहीं आएगा, तो शायद वो आप से उसके बारे में बात नहीं करेगा या फिर आप पर नाराज हो जाएगा।
    • आप ऐसा कहकर इस मुद्दे को उठा सकती हैं, "क्या हम बात कर सकते हैं? मैंने नोटिस किया है कि आजकल तुम अपने फोन को बहुत ज्यादा यूज कर रहे हो और ये मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है।"

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
साइकोथैरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने "Professor Kelli's Guide to Finding a Husband" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक "Thriving with ADHD: A Workbook for Kids" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के "The Dr. Debra and Therapist Kelli Show" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल १,७४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?