कैसे टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ हर पल बिताना चाहती हैं, फिर भी कई बार ऐसा भी होता है जब आपको उससे दूर जाना पड़ जाता है। अच्छी बात ये है कि जब तक आप फिर से नहीं मिल जाते तब तक चीजों को ताजा रखने के लिए उसे टेक्स्ट करना एक अच्छा विकल्प है। मैसेज पर चुलबुली चैट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अब आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस गाइड में आपके लिए ऐसी कुछ टिप्स तैयार की गई हैं, जिन्हें आजमाने से अब जब भी आपका बॉयफ्रेंड उसकी फोन स्क्रीन पर आपका नाम देखेगा, हर बार उसका चेहरा खुशी से खिल उठेगा।

ये गाइड The Awakened Lifestyle के संस्थापक हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच John Keegan के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है। (Expert tips to cheer up your boyfriend over text messaging in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 13:

उसे एक पिक्चर भेजें (Send him a pic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके सामने जो...
    आपके सामने जो भी चल रहा है, उसकी एक पिक्चर निकाल लें: बेशक, सेल्फी तो हमेशा काम करती है, खासतौर से अगर उस दिन आपके बाल बहुत अच्छे लग रहे हैं या फिर आपने बहुत अच्छा ड्रेस पहना है। लेकिन कभी-कभी अपने अलावा अपने आसपास की चीजों की पिक्चर लेना भी काम करता है। उसे अपने पड़ोसी की क्यूट कैट की पिक्चर भेजें, अपनी लंच मीटिंग की खूबसूरत लोकेशन की पिक दें या फिर अपने फ्रेंड से मिलने जाते समय रास्ते में आपको दिखे एक अच्छे स्ट्रीट आर्ट के जैसी किसी चीज की पिक भेजें।[१]
    • न केवल ये आपके बीच में बातचीत को बढ़ाए में मदद करेगा, बल्कि उसे ये भी दिखाएगा कि आप कितनी क्यूट, इंट्रेस्टिंग चीजें कर रहे हैं—और यही वो बात होगी, जो उसके मन में आपके आसपास होने की ज्यादा इच्छा जगाएगी!
विधि 2
विधि 2 का 13:

उसकी तारीफ करें (Compliment him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको उसके बारे...
    आपको उसके बारे में जो बात सच में पसंद हैं, उसके बारे में उसे एक मैसेज करें: अगर आप सच में अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर एक स्माइल लाना चाहती हैं, तो अचानक उसे एक कॉम्प्लिमेंट के साथ सरप्राइज़ करें। अपनी तारीफ को पर्सनल फील कराने के लिए, ऐसी कोई बात चुनें, जो सच में केवल उसी में है।
    • उसके लुक के बारे में तारीफ के साथ थोड़ा फ्लर्ट करें, जैसे "आज तुमने जो शर्ट पहनी थी, उसमें तुम्हारी टोन्ड आर्म्स बहुत उभर के दिख रही थीं। मैं बता सकती हूँ कि तुम जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हो! आजकल तुम बहुत अच्छे लग रहे हो।"
    • उसके केरेक्टर के बारे में किसी क्वालिटी की तारीफ करके उसके सॉफ्ट साइड से संपर्क करें। ऐसा कुछ कहें, "जब मैं उदास होती हूं, तो आपके पास हमेशा मुझे बेहतर महसूस कराने का एक तरीका होता है। आप जानते हैं कब क्या कहना चाहिए!"
विधि 3
विधि 3 का 13:

उसे बताएं जब कुछ आपको उसकी याद दिलाए (Tell him when something reminds you of him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि वह आपके मन में है:
    क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप एक साथ नहीं होते हैं तो क्या आपका बॉयफ्रेंड आपके बारे में सोचता है? संभावना है कि वह भी ऐसा ही करेगा। अगली बार जब कोई चीज़ आपको उसकी याद दिलाए, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, अपना फ़ोन पकड़ें और उसे एक क्विक टेक्स्ट भेजें!
    • यदि आप कोई ऐसा गाना सुनते हैं जो आपको उसकी याद दिलाता है, तो उसे एक लिंक और एक सिम्पल टेक्स्ट जैसे "aww it's us!" भेजें।
    • यदि आप एक रेस्तरां से गुजरते हैं जहाँ आप दोनों पहले कभी जा चुके हैं, तो उसे एक पिक और साथ में "वो रात सच में बहुत मजेदार थी! चलो कभी फिर से यहाँ आते हैं" जैसा एक टेक्स्ट भेजें।
    • अपने बीच के किसी एक मजाक की याद दिलाकर उसे हंसाएं, जैसे कि एक मेंढक की तस्वीर को, "OMG यह वह गायक है जिसे हमने उस रात बार में सुना था!" के जैसे एक कैप्शन के साथ टेक्स्ट करना!"
विधि 4
विधि 4 का 13:

उससे अपने बारे में खुलकर बात करने के लिए सवाल पूछें (Ask questions to get him to open up about himself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक-दूसरे को बेहतर...
    एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल करें: अपने बॉयफ्रेंड को अपने बारे में बात करने का मौका देना उसे इस बात का अहसास कराने में मदद करेगा कि आप उसकी सराहना करते हैं और उसकी परवाह करते हैं। जब आप बात करना शुरू करें, तब उससे उसके दिन के बारे में पूछें। फिर बातें चालू रखने के लिए पूरी बातचीत के दौरान कुछ सवाल करते रहें। हालांकि, लगातार उससे सवाल पूछना जारी न रखें, नहीं तो ये उसे बातचीत की बजाय पूछताछ जैसा लगना शुरू हो जाएगा।
    • उसकी पसंदीदा बचपन की यादें, भविष्य के बारे में सपने, या यहां तक ​​कि वह दोपहर के भोजन के लिए क्या चाहता है—कुछ भी जो उसे अपने बारे में बात करने के लिए प्रेरित करता है, के बारे में पूछने का प्रयास करें।
    • ऐसे कुछ सिली रैनडम सवाल पूछें, जो उसे सोचने पर मजबूर कर दें, जैसे, "यदि आप केवल एक बैंड को सुन सकते हैं, तो वह कौन होगा?" या "पिज्जा पर पाइनेप्पल, हाँ या नहीं?"
विधि 5
विधि 5 का 13:

उससे रिकमेंडेशन मांगें (Ask him for a recommendation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि आप उसकी राय को महत्व देते हैं:
    अपने बॉयफ्रेंड से कुछ तय करने में आपकी मदद करने के लिए कहना उसे यह दिखाने का एक इनडाइरैक्ट तरीका है कि आपको लगता है कि उसकी पसंद अच्छी है। इससे ज्यादा खुशी उसे और किस बात से मिल सकती है? बस सुनिश्चित करें कि वो जो कुछ भी चुनते हैं उससे आप सहमत हैं। यदि आप उसकी राय पूछें और फिर उसके विपरीत करें तो वह नाराज हो सकता है![2]
    • उदाहरण के लिए, आप उसे दो शर्ट की एक तस्वीर भेज सकते हैं और पूछ सकते हैं कि आपको कौन सी शर्ट पहननी चाहिए।
    • कुछ नया सुनने के लिए खोज रहे हैं? उसे अपने पसंदीदा एल्बम में से एक की सिफारिश करने के लिए कहें!
विधि 6
विधि 6 का 13:

किसी इंट्रेस्टिंग चीज के साथ बातें शुरू करें (Open with something interesting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "हाय" या "हेलो" जैसी बोरिंग शुरुआत से बचें:
    इस तरह की ग्रीटिंग से उसे ऐसा महसूस हो सकता है कि आपने उसे सिर्फ इसलिए मैसेज भेजने का फैसला किया है क्योंकि आपके पास में उस समय कोई काम नहीं है। इसके बजाय, तुरंत कुछ ऐसा शुरू करें जो अच्छा और मजेदार लगे—जैसे कि आपने उसे इसलिए टेक्स्ट किया, क्योंकि आप उसे कुछ बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकते थे!
    • ऐसी किसी बात के साथ उसका ध्यान खींचने की कोशिश करें, जो उसे में अनुमान लगाने पर मजबूर कर दे, जैसे कि "तुम्हें कभी यकीन नहीं होगा, आज मैंने किसे देखा!" या "गैस करो आज मैथ क्लास में क्या हुआ!"
    • आप कुछ ऐसा कहकर पहले हुई बातचीत को भी याद कर सकते हैं, "याद है जब हमने उस दिन ग्रीक भोजन के बारे में बात की थी? मुझे एक बहुत अच्छी जगह मिली है, इस वीकेंड जिसे हमें जरूर ट्राई करना चाहिए।"
विधि 7
विधि 7 का 13:

अपने दिन के बारे में उसे कुछ बताएं (Tell him something about your day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे ऐसा महसूस कराएं कि वह आपके साथ है:
    इसे कुछ नए तरीके से बताने की जरूरत नहीं है। बस कुछ ऐसा सोचने की कोशिश करें जिसे आप उसके साथ शेयर कर सकें जिससे उसे लगे कि वह आपके जीवन का हिस्सा है। एक बार जब बातचीत शुरू हो जाती है, तो आप उसे खुश करने के लिए बातों को फ़्लर्ट की तरफ ले जा सकती हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप उसे कुछ इस तरह से टेक्स्ट कर सकती हैं, "मेरे नए सहकर्मी की बहुत अजीब आदत है।" या ऐसा कुछ, "मैंने आज एक अच्छी फिल्म देखी जो मुझे लगता है कि आपको पसंद आएगी।"
विधि 8
विधि 8 का 13:

जब वो मज़ाक करे तो हँसें (Laugh when he makes a joke)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यहां तक ​​​​कि...
    यहां तक ​​​​कि एक सिम्पल "lol" या हँसने वाली इमोजी भी उसे स्माइल करा सकती है: हर कोई सराहना महसूस करना पसंद करता है, इसलिए यदि आपका बॉयफ्रेंड कोई मजाक कर रहा है, तो उसे यह बताने के लिए कुछ समय दें कि आपको लगता है कि वह सबसे मजेदार लड़का है। उसे या बताना बहुत मुश्किल नहीं कि आप हँस रही हैं—"lol lol," "omg!" या फिर कई सारी हँसती हुई इमोजी के जैसा कुछ भेजकर देखें।
    • किसी के चुटकुलों पर हंसना फ़्लर्ट करने का सदियों पुराना तरीका है। आप इसे केवल अब डिजिटल युग में ला रहे हैं!
विधि 9
विधि 9 का 13:

उससे उस चीज़ के बारे में बात करें जिसमें आपकी रुचि है (Talk to him about something that you're interested in)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अपनी दुनिया देखने का मौका दें:
    ऐसा महसूस न करें कि आपको पूरे टेक्स्ट मैसेज में केवल उसी के बारे में बातें करनी है। यदि आपके पास कुछ ऐसा है जो आपको लगता है कि वास्तव में अच्छा है या जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं, तो इसके बारे में बात करना शुरू करें! जब आप कुछ शेयर करते हैं जिसके बारे में आप पैशनेट होते हैं, तो आपका वो उत्साह आमतौर पर उन तक पहुँच जाता है, इसलिए उसे बताएं कि आपको क्यों लगता है कि यह बहुत अच्छा है।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप वास्तव में जीवाश्म विज्ञान (paleontology) में रुचि रखते हैं, और आपको डायनासोर की एक नई प्रजाति के बारे में एक आर्टिकल मिलता है, तो वो उसे भेज दें! अगर वह इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता है, तो उसे एक छोटा सा संदर्भ दें, जैसे, "यह पहली बार है जब उन्होंने इस क्षेत्र में 50 से अधिक वर्षों में एक नया जीवाश्म पाया है!"
विधि 10
विधि 10 का 13:

उसे थोड़ा सा परेशान करें (Tease him a little)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा मस्ती करें, लेकिन कुछ गलत न बोलें:
    ज्यादातर लोग इस बात को मानेंगे कि थोड़ा चिढ़ाने का मतलब है कि आप उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन इससे सावधान रहें। ऐसी किसी भी बात का मज़ाक न उड़ाएँ जिसके लिए उसके वास्तव में संवेदनशील महसूस करने की संभावना हो। इसे वास्तव में हल्का-फुल्का और सकारात्मक रखें—आखिरकार, आप जो कह रही हैं, वो फ़्लर्ट जैसा ही लगना चाहिए।
    • किसी को चिढ़ाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है किसी ऐसी चीज़ पर फोकस करना जो वास्तव में उसकी स्ट्रेंथ में से एक है। उदाहरण के लिए, यदि आपका बॉयफ्रेंड एक अच्छा बास्केटबॉल प्लेयर है, तो आप कह सकती हैं, "अरे, कल जिम में मिलते हैं और मैं आपको दिखाऊंगी कि 3-पॉइंटर कैसे फेंका जाता है!"
विधि 11
विधि 11 का 13:

मजेदार डेट आइडिया शेयर करें (Share fun date ideas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे उन चीजों...
    उसे उन चीजों के आइडिया दें, जो आप एक साथ कर सकते हैं: उसे यह बताकर कि आप कहाँ जाना चाहते हैं और आगे क्या करना चाहते हैं, उसे आप से फिर से मिलने के लिए उत्साहित करें। यह न केवल उन पर डेट के लिए क्रिएटिव आइडिया के साथ आने का दबाव कम करता है, बल्कि यह उन्हें आपके बारे में उन चीजों की भी जानकारी देता है जो आपको करना पसंद हैं। इससे भी बेहतर, इससे उसे पता चलता है कि आप उसे जल्द ही फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
    • यदि आप शहर में किसी बैंड के कॉन्सर्ट के बारे में सुनते हैं, तो आप उन्हें इवैंट की एक लिंक भेज सकती हैं और साथ में "मैं इसकी टिकेट्स लेने का सोच रही थी। क्या तुम चलना चाहोगे?" लिखकर भेज सकती हैं।
विधि 12
विधि 12 का 13:

जब उसका दिन खराब हो तो उसके साथ रहें (Be there for him when he has a bad day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सब कुछ हल करने की कोशिश न करें; बस उसकी बात सुने:
    हर किसी का दिन कभी न कभी खराब होता है। यदि आपको मालूम है कि आपके बॉयफ्रेंड का आज काम पर एक बुरा दिन रहा है, यदि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा है, या यदि वह कुछ तनावपूर्ण व्यवहार कर रहा है, तो उसे यह बताने की पूरी कोशिश करें कि आप उसकी परवाह करते हैं। अगर वह इसके बारे में बात करना चाहता है तो उसकी बात सुनें, लेकिन अगर वह नहीं करता है तो उस पर दबाव न डालें। किसी भी तरह, उसे बताएं कि आप वहां हैं, और पूछें कि क्या आप उसे बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ कर सकती हैं।
    • फिर जब तक वह विशेष रूप से आपकी सलाह नहीं मांगता, तब तक उसे क्या करना चाहिए, इसके बारे में सुझावों की लिस्ट न थमा दें। कभी-कभी लोगों को बस किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाने की जरूरत होती है जो उनकी बातों को सुनें और उनका समर्थन करता है।
विधि 13
विधि 13 का 13:

थोड़ा फ़्लर्ट करें (Get a little flirty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दोनों...
    अगर आप दोनों इसके साथ सहज महसूस करते हैं तो इसे थोड़ा और रोमांचक बनाएं: टेक्स्ट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करने के लिए हमेशा इस्तेमाल होने वाला कोई नियम नहीं होता। यदि आपके मन में कुछ रोमांटिक चल रहा है, तो पहले यह देखने के लिए कुछ हिंट देकर शुरू करें कि क्या वो भी आपकी तरह फील कर रहा है। फ्लर्टी इमोजी जैसा कुछ या सेक्सी लिरिक्स वाला गाना बातचीत को अधिक अंतरंग दिशा में ले जाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। आप चाहें तो ऐसा कुछ कहकर, कि "आज पूरे दिन मैं तुम्हारे बारे में ही सोचती रही। पिछली रात बहुत अच्छी थी" भी उसे बता सकती हैं कि आपके मन में क्या है।
    • कुछ लोग अपने टेक्स्ट मैसेज में बहुत ज्यादा स्पाइसी होना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए यदि आप में से किसी को डर्टी बातें या अश्लील तस्वीरें पसंद नहीं हैं, तो यह पूरी तरह से ठीक है। यदि आप चाहें तो आप हमेशा पर्सनली फ़्लर्ट कर सकते हैं![3]

सलाह

  • ज़्यादातर समय चंचल और हल्के-फुल्के रहने की कोशिश करें—चुलबुले, मज़ेदार और मज़ेदार होने पर ध्यान दें।
  • सामान्य तौर पर, मैसेज भेजते समय विवादास्पद विषयों जैसे राजनीतिक या धार्मिक मामलों से दूर रहें। यदि आप उन चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, तो इसे पर्सनली मिलने परकरना सबसे अच्छा है ताकि आप एक दूसरे की प्रतिक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकें।
  • अपने संदेशों को छोटा रखें। यदि कुछ बातों को समझाने के लिए कुछ ज्यादा ही टाइप करने की जरूरत लगे, तो अपने बॉयफ्रेंड को आपको कॉल करने के लिए कहें या उसे बताएं कि जब आप उससे मिलेंगे तो आप और अधिक समझाएंगे।
  • किसी एक विषय पर ज्यादा देर तक न रुकें। समय-समय पर चीजों को बदलते रहें ताकि टेक्स्ट थ्रेड उबाऊ न हो जाए।
  • कभी-कभी चीजों को मसाला देने के लिए इमोजी का उपयोग करें, लेकिन इसे ज़्यादा न करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
How.com.vn हिन्द: गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल ३,०२८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?