कैसे जानें कि क्या कोई दोस्त आपसे ईर्ष्या करता है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कभी कभार दोस्त लोग, हरी आँखों वाले दानव, अर्थात ईर्ष्या (जलन) को अपने ऊपर हावी हो जाने देते हैं। अगर कोई दोस्त आपसे ईर्ष्या करता होगा, तब ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप उसके बारे में जान सकते हैं। अपने इंटरेक्शन्स पर ध्यान दीजिये और इवैल्यूएट करिए कि आपका दोस्त कंडीसेंडिंग (condescending) है या स्टैंडऑफ़िश (standoffish) है। ऐसा दोस्त जो पेसिमिस्टिक लगता होगा, उसके ईर्ष्यालु होने की संभावना अधिक होती है। अगर आपका दोस्त आपसे जलन करता है (ईर्ष्यालु है), तब उससे बात कर लीजिये और किसी म्यूचुअल समाधान पर पहुँचने की कोशिश करिए। मज़बूत दोस्ती, जलन की भावनाओं पर विजय पा सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने इंटरेक्शन्स को मॉनिटर करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैकहैंडेड कॉम्प्लीमेंट्स पर ध्यान दीजिये:
    हो सकता है कि कोई ईर्ष्यालु दोस्त, आपको कॉम्प्लिमेंट दे कर सपोर्टिव होने का दिखावा करने की कोशिश करे। मगर वह जलन तो दिखाई पड़ ही जाएगी क्योंकि वे कॉम्प्लिमेंट शायद बुरे ही लगेंगे। अगर आप कुछ खास कॉम्प्लिमेंट्स पर ध्यान देंगे, तब शायद आपका ध्यान इस पर जाएगा कि वह तो पैसिव-एग्रेसिव तरीके से बुराई की जा रही है। इस तरह के कॉम्प्लिमेंट्स से जलन का संकेत मिल सकता है।[१]
    • उदाहरण के लिए आपका कोई दोस्त शायद ऐसा तरीका निकाल सकता है जिससे कि लगे कि वह आपको कॉम्प्लिमेंट दे रहा है, मगर वह वास्तव में आपको अपमानित कर रहा होगा। मान लीजिये कि आपको कोई नई नौकरी मिली है। कोई बैकहैंडेड कॉम्प्लिमेंट ऐसा हो सकता है कि, "यह तो बहुत बढ़िया हुआ। आम तौर पर लोग इतने कम अनुभव वाले लोगों को नौकरी नहीं देते हैं, मगर तुम्हारे लिए तो यह अच्छा ही है।"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 देखिये कि क्या...
    देखिये कि क्या आपका दोस्त आपकी उपलब्धि को कम करके दिखाता है: ईर्ष्यालू मित्र शायद स्वयं को ही नीचा समझता है। इसीलिए, ऐसे लोग अपने आसपास के लोगों की उपलब्धियों को डाउनग्रेड करने की कोशिश करते रहते हैं। अगर आपको कोई अच्छा अनुभव होता है, तब आपका मित्र, कहने के लिए, उसमें कोई निगेटिव चीज़ ढूंढ ही लेगा या आपको ऐसा महसूस कराने की कोशिश करेगा कि आप तो उसके योग्य थे ही नहीं।[२]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपको किसी पेपर में "A" मिलता है। ईर्ष्यालु दोस्त कह सकता है, "अभी से इसको ले कर बहुत प्लान मत बनाने लगा। अभी आधा सेमेस्टर बाकी है, इसलिए मैं तो अभी बहुत कॉन्फिडेंट नहीं होता।"
    • आपकी उपलब्धि को नीचा दिखाने के साथ-साथ, कुछ ईर्ष्यालु मित्र एक कदम और आगे भी बढ़ सकते हैं, और आपको मिलने वाली उपलब्धियों को फीका करने की कोशिश में भी लग सकते हैं। ऐसे दोस्त इस तरह के कमेंट्स कर सकते हैं जिससे वे इस बात पर ज़ोर डाल सकें कि उन्हें आपकी उपलब्धि से कहीं अधिक बड़ी तथा बेहतर उपलब्धि हासिल हुई है। जैसे कि, “मुझे कैलकुलस की वह कठिन क्लास याद है। वह तो इस क्लास से कहीं अधिक कठिन थी और उसमें मुझे अपने सभी असाइनमेंट्स तथा टेस्ट्स में “A” ही मिले थे। क्लास में मेरा जीपीए भी उच्चतम था।”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ओवरऑल एनकरेजमेंट के अभाव पर ध्यान दीजिये:
    सिक्योर दोस्त एक दूसरे की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हैं। जबकि कुछ दूसरे दोस्त, आपके लिए कुछ अच्छा होने पर, उत्साहजनक बधाइयाँ देते हैं, मगर ईर्ष्यालु मित्र तो दूसरी तरह से ही रिएक्ट करते हैं। वे ऐसी कोई औपचारिक बात कह सकते हैं, "ओके। कूल।" यह ऐसा बिलकुल नहीं लगेगा कि वह कोई सिंसीयर या उत्साहजनक बधाई है।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देखिये कि क्या आपका मित्र दूर जा रहा है:
    ईर्ष्यालु मित्र आपसे दूर होना शुरू कर सकता है। अगर उन्हें जलन हो रही होगी, तब वे आपकी सफलता को उन सभी चीज़ों का प्रतिनिधि समझने लगेंगे जो उनके पास नहीं हैं। आप नोटिस करेंगे कि ईर्ष्यालु दोस्त धीरे-धीरे आपसे दूर होने लगेगा।[४]
    • ऐसा दोस्त जिससे आप अक्सर मिलते रहे होंगे, वह ऐसा दावा करना शुरू कर सकता है कि "सचमुच बहुत व्यस्त" है और लगातार आपसे नहीं मिलने के बहाने बनाने लगेगा।
    • आप नोटिस करेंगे कि आपके दोस्त के पास आपके सोशल सर्कल के दूसरे लोगों के लिए समय होगा, मगर अब आपके लिए नहीं होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दीजिये कि...
    ध्यान दीजिये कि क्या आपका दोस्त आपकी बात सुन रहा है: ईर्ष्यालु दोस्त आपकी सफलता की बातें सुन-सुन कर थक चुका होगा। आप नोटिस करेंगे कि जब आप अपनी नौकरी, स्कूल, या नई रिलेशनशिप के संबंध में बातें कर रहे होंगे, तब ऐसा लगेगा कि उसका, उस पर ध्यान ही नहीं है। वो कहीं दूसरी ओर देखने लग सकता है, फ़ोन पर खेलना शुरू कर सकता है, और हो सकता है कि वो आपके जीवन के संबंध में न तो कोई कमेन्ट करे और न ही कोई प्रश्न पूछे।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने दोस्त के व्यवहार पर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेसीमिज़्म पर ध्यान दीजिये:
    ईर्ष्यालु लोगों का ओवरऑल एक निगेटिव आउटलुक होने लगता है। उन्हें ऐसा लगने लग सकता है कि दूसरे लोगों को तो सफलता मिलती है, जबकि उन्हें हर चीज़ के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अगर आपका दोस्त ईर्ष्यालु है, तब आपको नियमित इंटरेक्शन्स में पेसीमिज़्म नज़र आ सकता है।[६]
    • कोई पेसिमिस्टिक दोस्त आपके किसी भी नए प्रयास के संबंध में आमतौर पर डिसमिसिव होगा। उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आप खुद को नई स्किल्स सिखाते हैं, तब आपका ईर्ष्यालु दोस्त आपको उन सभी कारणों की लिस्ट सुना देगा कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।
    • ईर्ष्यालु दोस्त अपने संबंध में भी पेसिमीस्टिक होगा। अगर आप अपने ईर्ष्यालु दोस्त की समस्याओं के लिए कोई समाधान सुझाएंगे, तब वे जल्दी-जल्दी यही बताने की कोशिश करेंगे कि किन कारणों से वे सुझाव काम नहीं करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नोटिस करिए कि क्या वह दोस्त आपकी नकल कर रहा है:
    ईर्ष्या अक्सर नकल के रूप में दिखाई पड़ती है। अगर आपका दोस्त आपसे ईर्ष्या कर रहा होगा, तब आप जो भी कर रहे होंगे वह थोड़ी बहुत उसकी नकल करने की कोशिश करेगा ताकि वह भी आपके जैसा जीवन प्राप्त कर सके। आप नोटिस कर सकते हैं कि आपका दोस्त आपकी तरह कपड़े वगैरह पहनने लगता है, आपके टेस्ट्स तथा मैनरिज़्म्स की नकल करता है, और उन्हीं विषयों पर बातें और हंसी-मज़ाक करने लगता है जिन पर आप करते हैं।[७]
    • आपको ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि आपकी नकल करते-करते आपके दोस्त आपको ही अपस्टेज करने की कोशिश करने लगें। उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि अगर आप प्रतिदिन 20 मिनट दौड़ना शुरू करते हैं, तो एक ईर्ष्यालु मित्र 30 मिनट प्रतिदिन दौड़ना शुरू कर सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपको अनफ़ेयर होने के दावे सुनने पड़ सकते हैं:
    आपका ईर्ष्यालु दोस्त अक्सर कहने लग सकता है कि किस प्रकार उसे लग रहा है कि चीज़ें और परिस्थितियाँ उसके लिए अनफ़ेयर हो रही हैं। उदाहरण के लिए, ऐसे लोग कह सकते हैं, “यह बहुत अनफ़ेयर है कि तुम्हें सभी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं। तुम्हें बढ़िया सैलरी वाली नौकरियाँ मिल रही हैं, और मैं यहाँ इस बेकार काम में फंसा हुआ हूँ।” अनफ़ेयरनेस के संबंध में अक्सर किए जाने वाले इन रिफ़रेंसेज़ पर ध्यान दीजिये, चूंकि कई बार शिकायत बाहरी परिस्थितियों के विरुद्ध होती है और यह कहा जाता है कि उसी के कारण उसे वह सब नहीं मिल सका जो आपको मिला है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोचिए कि क्या आपका दोस्त अटेन्शन चाह रहा है:
    ईर्ष्यालु लोग अक्सर स्वभाव से ही अटेन्शन चाहने वाले होते हैं। देखिये कि दूसरे लोगों के सामने आपका दोस्त कैसे एक्ट करता है। ईर्ष्यालु मित्र की कोशिश हमेशा यही होती है कि वह अटेन्शन का केंद्र रहे।[८]
    • ईर्ष्यालु दोस्त सोशल मीडिया पर शो ऑफ करने जैसी चीज़ें भी कर सकता है। हो सकता है कि वे लोग अपने जीवन के संबंध में बहुत अधिक ख़ुशनुमा और पॉज़िटिव चीज़ें भी पोस्ट कर सकते हैं। आप यह भी नोटिस कर सकते हैं कि वे आपके फ़्रेंड्स को फ़्रेंड बना रहे हैं, चूंकि वे उन सभी लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं, जो आपके निकट होते हैं।
    • हो सकता है ईर्ष्यालु मित्र ग्रुप में भी अटेन्शन चाहे। ऐसा संभव है कि वह सबसे ज़ोरदार जोक्स या फ़नी कहानियाँ सुनाए। ईर्ष्यालु व्यक्ति किसी दूसरे के एनेक्डोट के बीच में कूद कर उससे भी बड़ी कोई आउटलैंडिश बात सुनाना शुरू कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने दोस्त के सोशल व्यवहार को मॉनिटर करिए:
    ईर्ष्यालु दोस्त आपको एक्सक्लूड करना शुरू कर सकता है। आप नोटिस कर सकते हैं कि आपका दोस्त दूसरों के साथ हैंगआउट तो कर रहा है, मगर आपके साथ नहीं। आपको एकाएक इन्विटेशन मिलने बंद हो सकते हैं। आप यह भी नोटिस कर सकते हैं कि आपका दोस्त आपको पूरी तरह इग्नोर कर रहा है। एक रात को वह आपको बता सकता है कि होमवर्क करने में व्यस्त है, मगर आपको पता चल जाता है कि वो किसी दूसरे के साथ बाहर घूम रहा था।[९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ईर्ष्यालु मित्र से कोप (Cope) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद को अपने दोस्त की जगह रखिए:
    सोच कर देखिये कि आपके दोस्त में यह ईर्ष्या की भावना कहाँ से आई और भावनात्मक रूप से आपका दोस्त कहाँ पर है। अगर वह अच्छी स्थिति में नहीं होगा, तब उसके ईर्ष्यालु होने की प्रवृत्ति अधिक होगी। शायद आपको एहसास नहीं होगा, मगर हो सकता है कि आप अपने और अपनी उपलब्धियों के बारे में बहुत बात करते हों और एक्सीडेंटली आप उसकी जलन को और भी अधिक एनकरेज कर रहे हों। ऐसी परिस्थिति में, आप अपने दोस्त से कैसे बात करते हैं, उसमें शायद आपको थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा। मुख्य मुद्दा है, कि आप यह समझ लें कि इस तरह की भावनाएँ किस कारण पैदा हो रही हैं, ताकि आप उनसे इस इशू पर प्रभावी ढंग से बात कर सकें।[१०]
    • हो सकता है कि आपका दोस्त किसी कठिन समय से गुज़र रहा हो। क्या अभी हाल में उनके साथ कोई सेटबैक हुआ है? कभी कभी, कुछ लोगों को, काम पर या रोमांटिक सम्बन्धों में होने वाली कठिनाइयाँ ईर्ष्यालु होने को बढ़ावा देती हैं।
    • सोचिए कि आप किस तरह से इस जलन को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि आपका दोस्त खुश हो सकता है कि आपके लिए सब कुछ ठीक चल रहा है, परंतु अगर वे ख़ुद कठिनाई में होंगे, तब उनके लिए खुल कर आपको एनकरेज करना मुश्किल हो सकता है। हो सकता है कि आप ख़ुद को और अपनी उपलब्धियों को कुछ अधिक ही बढ़ा चढ़ा कर बता रहे हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मित्र की असुरक्षाओं को समझिए:
    पूरी कोशिश करिए कि आप समझदारी और कंपैशान के साथ उससे व्यवहार करें। संभावना यही है कि आपके मित्र के मन में बहुत सारी असुरक्षाएँ होंगी, जो कि उसके ईर्ष्यालु व्यवहार के रूप में एक्स्प्रेस हो रही होंगी। हो सकता है कि सेल्फ़ एस्टीम का सर्वथा अभाव हो, सेल्फ़ कॉन्फ़िडेंस में कमी हो, और शायद कोई छुपा हुआ दुख भी हो। हो सकता है कि उसको वे सभी अवसर, जो आपको और दूसरों को मिले हैं, कभी न मिले हों।
    • आमतौर पर ऐसे व्यक्ति जो अपने आप में ही कम्फ़र्टेबल होते हैं तथा जिनकी सेल्फ़ एस्टीम अच्छी होती है, वे ईर्ष्यालु व्यवहार पैटर्न का प्रदर्शन नहीं करते हैं। मगर, ऐसे लोग जो अपने अंदर असुरक्षाओं को छुपाये होते हैं, उनके द्वारा ऐसा ईर्ष्यालु व्यवहार दिखाने की संभावना अधिक होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस विषय पर बात कर लीजिए:
    ख़ुद को अपने दोस्त की जगह रखने के बाद, इस पर बात करिए। तब तक का इंतज़ार करिए, जब तक आप दोनों फ़्री न हों, और अपने दोस्त को पता लग जाने दीजिये कि आप बात करना चाहते हैं। आप कह सकते हैं, "मुझे लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से तुम्हारा व्यवहार बहुत ईर्ष्यालु रहा है। मैं चाहता हूँ कि बात साफ़ कर ली जाये क्योंकि मैं तुम्हारी दोस्ती को वैल्यू करता हूँ।"[११]
    • परिस्थिति की ओर खुले दिमाग़ से बढ़िए। हालांकि आपको लग सकता है कि आपका दोस्त अकारण ही ईर्ष्या कर रहा है, मगर हो सकता है कि उसकी भी अपनी कुछ शिकायतें हों। हो सकता है, कि अनजाने में, आप परिस्थिति के संबंध में इनसेंसिटिव रहे हों।
    • अपनी भावनाएँ शेयर करने के बाद, अपने दोस्त को समय दीजिये ताकि वह ख़ुद को एक्स्प्रेस कर सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक साथ समाधान खोजिए:
    अगर आप चाहते हैं कि आपकी रिलेशनशिप बनी रहे, तब आपको एक म्यूचुअल समाधान निकालना चाहिए। अपने दोस्त को बताइये कि उनको किस तरह बदलना चाहिए और अगर आप भी परिस्थिति में कुछ कंट्रीब्यूट करने वाले हैं, तब आप भी बदलने को तैयार हो जाइए।[१२]
    • उदाहरण के लिए, कोई अच्छी खबर सुनाने से पहले आप भी पहले पूछ लेने के लिए तैयार हो सकते हैं। इसका कारण यह है कि ऐसे भी समय हो सकते हैं, जब आपका दोस्त सफलता के संबंध में नहीं ही सुनना चाहता हो।
    • आपका दोस्त आपको यह बताने को तैयार हो सकता है कि कब उसे ईर्ष्या हो रही है ताकि आप अपनी सफलता के संबंध में बात करते समय ओवरबोर्ड न हो जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर ज़रूरी हो तब दूर हो जाइए:
    अगर आपका दोस्त ईर्ष्यालु तरीके से व्यवहार करता ही रहता है, तब इस रिलेशनशिप को तोड़ देने में कोई हर्ज नहीं है। आप कॉन्टेक्ट धीरे-धीरे टेपर ऑफ कर दीजिये या दोस्त से सीधे सामना कर लीजिये। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम्हारी ईर्ष्या को देखते हुये, मुझे लगता है कि हम दोनों इस रिलेशनशिप में कुछ स्पेस दे सकते हैं। आशा करता हूँ कि तुम समझ रहे होगे।" किसी दोस्त को खोने से चोट पहुँचती है, मगर ईर्ष्या टॉक्सिक भी हो सकती है। जब भी ज़रूरी हो, तब दूरी बनाना उचित ही है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tala Johartchi, PsyD
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tala Johartchi, PsyD. डॉ. ताला जोहरची लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया मेट्रो क्षेत्र में स्थित एक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं। साक्ष्य-आधारित प्रथाओं और चिकित्सीय/व्यवहार फ्रेमवर्क में विशेषज्ञता और एडवांस ट्रेनिंग के साथ, डॉ. जोहरची व्यक्तियों, जोड़ों और परिवारों के साथ काम करने में माहिर हैं, जो Substance Disorders, Love Addiction and Codependency, Post Traumatic Stress Disorder के साथ-साथ Depression, Anxiety, और Relational/Attachment मुश्किल जैसी सामान्य सह-घटना का अनुभव कर रहे हैं। इन्होंने द अमेरिकन स्कूल ऑफ प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को से क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमए और PsyD की उपाधि प्राप्त की। यह आर्टिकल १,५६९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?