कैसे जानें कि किसी लड़के को मैसेज करना कब बंद करना चाहिए (Know when to Stop Texting a Guy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी नए लड़के के साथ चैट कर रहे होते हैं, तो उसे बेहतर तरीके से जानने के लिए उसे नॉन-स्टॉप टेक्स्ट करना बहुत लुभावना लगता है। हालाँकि भले ही आपको बातचीत जारी रखनी चाहिए, लेकिन बहुत सारे टेक्स्ट मैसेज आपको अति उत्साही दिखा सकते हैं या आप में लड़के की रुचि कम कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ तरीके हैं जिनका उपयोग वह अपने मैसेज में अपनी फीलिंग के बारे में हिंट देने के लिए कर सकता है। कुछ संकेतों के बारे में जानने के लिए पढ़ते जाएँ, ताकि आपको पता चल जाए कि अब अपने फोन से ब्रेक लेने का और कोई दूसरा काम करने का समय आ गया है।

विधि 1
विधि 1 का 11:

आपने पहले ही उसे टेक्स्ट भेज दिया है और अब उसके रिप्लाई का इंतज़ार कर रही हैं (You already texted him and are waiting for a reply)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर फोन ओपन...
    अगर फोन ओपन करते ही उसका सामना मैसेज से भरी एक वॉल से होगा, तो शायद वो लड़का थोड़ा अजीब फील कर सकता है: अगर आपने उसे दिन में एक या दो मैसेज भेजे हैं और उसने अभी तक उनका जवाब नहीं दिया है, तो परेशान न हों! ऐसा हो सकता है कि वो लड़का बिजी हो गया हो या फिर दूसरे लोगों के साथ में टाइम स्पेंड कर रहा हो। अपने फोन से एक ब्रेक लें और उससे दोबारा बात करने की कोशिश करने से पहले कोई काम करके अपना मन वहाँ से हटाएँ।
    • वो आपको जितने मैसेज भेजता है, आप भी उसे उतने ही मैसेज भेजकर बातचीत में एक बैलेंस बनाने की कोशिश करें।
    • अगर आपको अर्जेंट में उसके जवाब की जरूरत है, तो जवाब पाने के लिए एक बार फिर से उसे कांटैक्ट करना बेहतर होगा।
विधि 2
विधि 2 का 11:

आप जानती हैं उसका दिन व्यस्त रहा है (You know he has a busy day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके मैसेज के...
    आपके मैसेज के नोटिफिकेशन शायद उसका ध्यान काम से हटा सकते हैं: अगर उसने बताया है कि उसे बहुत सारा काम करना है, तो हो सकता है कि वो अपने फोन को चेक न कर पाए या वापिस आपको मैसेज न कर पाए। पहले उसे एक अच्छे दिन की शुभकामना देते एक मैसेज करना ठीक है, लेकिन फिर उसके रिप्लाई का इंतज़ार करना और उसके फ्री होने की बात कहने तक इंतज़ार करना बेहतर है, ताकि वो फोकस कर सके।
    • उदाहरण के लिए, आप उसे ऐसा कोई मैसेज कर सकते हैं, "हाय! उम्मीद है तुम्हारा दिन अच्छा जा रहा होगा! मुझे बताना, जब तुम्हारा काम हो जाए और हम बात कर सकें 🙂”
विधि 3
विधि 3 का 11:

वो आपको एक शब्द के मैसेज में रिप्लाई देता है (He replies with one-word messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि वो मैसेज...
    यदि वो मैसेज करने में ज्यादा प्रयास नहीं कर रहा है, तो हो सकता है कि वो बिजी हो या इन्टरेस्टेड न हो: यदि कोई लड़का आप में दिलचस्पी लेता होगा, तो वो आप से सवाल पूछेगा या आपके बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको लंबे रिस्पोंस सेंड करेगा। अगर वो आपके साथ में इस तरह छोटे मैसेज में बात कर रहा है, लेकिन नॉर्मली वो काफी बातूनी किस्म का है, तो उसे बताएं कि आप उससे तब बाद में बात करेंगी, जब वो फ्री होगा। यदि वो हमेशा आपको एक शब्द का जवाब भेजता है, फिर चाहे आप अपने मैसेज को कितनी भी मेहनत से क्यों न बना रही हों, तो फिर शायद उसे छोड़कर आगे बढ़ने का समय आ गया है।
    • उदाहरण के लिए, यदि वो नॉर्मली हमेशा जवाब दिया करता है, तो आप ऐसा कुछ बोल सकती हैं, "अगर तुम बिजी हो, तो मैं अभी मैसेज करना बंद कर सकती हूँ! जब फ्री हो, तब मुझे टेक्स्ट कर देना"
विधि 4
विधि 4 का 11:

वो कभी आपको पहले मैसेज नहीं करता है (He never messages you first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक लड़का यदि...
    एक लड़का यदि आपको बेहतर तरीके से जानना चाहेगा, तो वो आपके साथ में पहले बातचीत शुरू करने की कोशिश करेगा: एक बार अपने मैसेजेस को देखकर ये देखने की कोशिश करें कि क्या आप ही सबसे ज्यादा बार बातचीत शुरू कर रही हैं। अगर अक्सर कभी आपको पहली बार मैसेज नहीं करता है, तो इसका मतलब कि वो आपके बारे में नहीं सोच रहा है। अगर आपने अभी तक नई बातचीत की शुरुआत नहीं की है, तो इंतज़ार करके देखें अगर वो खुद आप से बात शुरू करे।[1]
    • अगर आपको उससे कोई मैसेज ही नहीं आता है, तो इसका मतलब कि वो इन्टरेस्टेड नहीं है।
विधि 5
विधि 5 का 11:

वो मिलने के लिए प्लान बनाने से इनकार करता है (He turns down invites to hang out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो सच...
    अगर वो सच में आपको जरा भी पसंद नहीं करता है, तो वो आप से न मिलने के बहाने बना सकता है: जब कोई लड़का सच में आपके लिए सीरियस होता है, तो वो आपके साथ में फिजिकल कैमिस्ट्री को देखने के लिए शायद आपके साथ टाइम स्पेंड करना चाहेगा। भले ये सच है कि आप जब उससे बात करना चाहें, शायद वो उस समय सच में बिजी हो सकता है, लेकिन अगर वो अपने रिश्ते को केवल टेक्स्ट मैसेज पर ही बनाए रखता है, तो ये एक चेतावनी संकेत हो सकता है। ऐसे में उसे टेक्स्ट करना रोकना और किसी ऐसे व्यक्ति पर ध्यान देना सही होगा, जो आपके बारे में ज्यादा फिक्र करता हो।
विधि 6
विधि 6 का 11:

वो उसके फ्रेंड्स के साथ आपको नहीं मिलाता है (He doesn’t introduce you to his friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप उसके...
    अगर आप उसके करीबी लोगों को नहीं जानती हैं, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपको दूर रखना चाहता है: लड़के अपने फ्रेंड्स के बारे में काफी परवाह करते हैं, इसलिए उन लोगों के बारे में जानना, अपने रिश्ते में एक जरूरी कदम होता है। अगर वो उसके फ्रेंड्स के बारे में बात करता है, तो उससे पूछें अगर आप उनसे मिल सकती हैं और साथ में कुछ समय बिता सकती हैं। अगर वो उनसे आपके न मिलने का बहाना देता है, तो इसका मतलब कि वो नहीं चाहता कि उसके फ्रेंड्स को आपके बारे में पता चले, क्योंकि वो इस रिश्ते को उतनी गंभीरता से नहीं ले रहा, जितना आप ले रही हैं।[2]
विधि 7
विधि 7 का 11:

वो आप से सामने से या सोशल मीडिया पर बात नहीं करता है (He doesn’t talk to you in person or on social media)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो इन्टरेस्टेड...
    अगर वो इन्टरेस्टेड नहीं होगा, तो वो आपके टेक्स्ट न करने को नजरअंदाज करेगा: कुछ समय तक आपके टेक्स्ट करने के बाद, उससे सोशल मीडिया पर जुडने की या फिर उसे सामने से हाय कहने की कोशिश करें। अगर उसने आपकी फ्रेंड या फॉलो रिक्वेस्ट को नहीं स्वीकार किया है, तो शायद वो आपको पसंद नहीं करता है या शायद वो नहीं चाहता कि आप उसके पोस्ट देखें। उससे पूछें कि उसने अभी तक आपकी रिक्वेस्ट को क्यों नहीं स्वीकार किया है, हो सकता है कि उसने उन्हें देखा न हो, लेकिन अगर उसके पास में इसके पीछे की कोई खास वजह नहीं है, तो आप फिर समझ सकती हैं कि वो क्यों ऐसा कर रहा है।
    • उदाहरण के लिए आप ऐसा कुछ कहकर केजुअली टॉपिक सामने ला सकती हैं, "तुम्हें देखना चाहिए, मैंने Insta पर क्या पोस्ट किया! क्या हम एक-दूसरे को फॉलो करता हैं?”
विधि 8
विधि 8 का 11:

वो केवल सेक्स के बारे में बात करता है (He only talks about sex)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि वो केवल...
    यदि वो केवल इंटीमेट होने के लिए ही मैसेज करता है, तो ये उसके द्वारा आपको इस्तेमाल किए जाने का एक संकेत हो सकता है: अपने मैसेज को पढ़ें और देखें कि वो आप से कब बात करता है। अगर वो आपको हमेशा केवल लेट नाइट टेक्स्ट ही भेजता है या फिर पिक्स की डिमांड करता है, तो शायद वो आपके साथ गहरा संबंध नहीं बनाना चाहता है। अगर आप केजुअल चैट करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि आप उसके बारे में सीरियस हैं, तो आपको फिर उससे इस बात को करना होगा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करना होगा जो सीरियस रिलेशनशिप में इन्टरेस्टेड हो।
    • इंटीमेट या प्राइवेट इमेज भेजने से बचें, क्योंकि वो शायद उन्हें सेव या शेयर भी कर सकता है।
विधि 9
विधि 9 का 11:

वो जवाब देने के लिए एक दिन तक ले लेता है (He takes days to respond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप रिस्पोंस...
    अगर आप रिस्पोंस का इंतज़ार कर रही हैं, तो हो सकता है कि वो गेम खेल रहा हो: कुछ लोग टेक्स्ट भेजने से पहले काफी टाइम लेते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से वो रहस्यमयी टाइप के लगेंगे। आप किसी ऐसे व्यक्ति को डिजर्व करती हैं, जो आप से बात करने को एक्साइटेड हो और समय पर आपको जवाब देता हो, इसलिए अगर आपको एक दिन या हफ्ते से उसका जवाब नहीं मिला है, तो उससे बात करना रोक दें।[3]
    • अगर कोई लड़का आपको पूर तरह से इग्नोर करता है और मैसेज को पढ़कर छोड़ देता है, तो ये संकेत है कि वो आपमें ज्यादा रुचि नहीं रखता है। उसे टेक्स्ट करना रोक दें और ऐसे एक व्यक्ति की तलाश करें, जो आप से बात करने को एक्साइटेड हो।
विधि 10
विधि 10 का 11:

वो आपको उसे मैसेज करना बंद करने के लिए कहता है (He tells you to stop texting him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर कोई लड़का...
    अगर कोई लड़का सीधे ये बात कहता है, तो उसकी बात सुनें और उसका सम्मान करें: कुछ लड़के जो फील करते हैं उसके बारे में खुलकर बात करते हैं और वो बताएँगे कि वो बात जारी रखना चाहते हैं या नहीं। यदि वो कहता है कि वो बात नहीं करना चाहता है, तो वो आपके मैसेज इग्नोर करने की बजाय, सीधे ये बात कहकर आपके प्रति सम्मान दिखाने की कोशिश कर रहा है। वो जो कहता है उस पर दिल से विचार करें और कुछ समय के लिए उसे मैसेज करना रोक दें। अगर उसकी फीलिंग चेंज हो जाती हैं, तो रेडी होने पर वो वापिस आप से बात करेगा।
    • ऐसे में आपके मन में उस लड़के से ये पूछने का ख्याल आ सकता है कि वो आखिर क्यों बात नहीं करना चाहता, लेकिन उसे आपको वजह बताने की जरूरत नहीं है। वो जो कहता है, उसका सम्मान करें, ताकि आप अपने रिश्ते को खुद खराब न कर दें।
विधि 11
विधि 11 का 11:

आप उसके साथ अपना भविष्य नहीं देखती हैं (You don’t see a future with him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके साथ में...
    उसके साथ में खुद की कल्पना करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाएँ: सोचकर देखें कि आप क्यों इस लड़के को मैसेज कर रही हैं। अगर आप सच में उसमें दिलचस्पी ले रही हैं और उसके साथ में गहरा कनैक्शन बनाना चाहती हैं, तो उससे बात करते रहना सही है। अगर आप अपने रिश्ते के साथ में आगे जाने को लेकर सीरियस नहीं हैं, तो फिर शायद आप अपना और उसका, दोनों का समय बर्बाद कर रही हैं।[4]
    • केवल विचार करें – किसी ऐसे लड़के से बात करना, जिसे आप पसंद नहीं करती, ये आपको ऐसे व्यक्ति से मिलने से भटका देगा, जिसकी आपको सच में परवाह है और जिसके साथ आप रिश्ता बनाना चाहती हैं।

सलाह

  • कुछ लोग फोन पर, वीडियो कॉल पर या सामने मिलकर बात करना पसंद करते हैं। अगर उस लड़के को टेक्स्ट करना पसंद नहीं है, तो उससे पूछें यदि वो और किसी तरह से बात करना पसंद करेगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
How.com.vn हिन्द: गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julianne Cantarella
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग एंड रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julianne Cantarella. जूलियन कैंटरेला एक डेटिंग कोच, प्रमाणित जीवन कोच, लाइसेंस प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता और न्यू जर्सी के Matchmaker की सीईओ और अध्यक्ष हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये महिलाओं को दिल टूटने से बचाने और स्वस्थ दीर्घकालिक संबंध बनाने में मदद करने में माहिर हैं। जूलियन ने From First Date to Soulmate™ एक व्यापक परिवर्तनकारी डेट कोचिंग प्रोग्राम बनाया जिसने सैकड़ों महिलाओं को प्यार पाने में मदद की है। इन्होंने न्यू जर्सी के रामापो कॉलेज से बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और फोर्डहम यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) किया है। जूलियन ने Your Tango Online Magazine, 24Seven Wellness Magazine, और Talk of The Town Magazine जैसे कई मीडिया में योगदान दिया है। इन्हें CBS, iHeartRadio, और PBS “This Emotional Life Project” पर एक संबंध विशेषज्ञ के रूप में भी चित्रित किया गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?