कैसे घर में सोलर सेल बनाएँ (Ghar mein solar cell banayein)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सोलर एनर्जी विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली वैकल्पिक एनर्जी में से एक है। हालाँकि एक पूरे सोलर पैनल को बनाने में कौशल और धैर्य लगता है, यहाँ तक कि एक नौसिखिया भी छोटे सोलर सेल को बनाने के लिए समान सिद्धांतों को लगा सकता है। यह सोलर पैनल की प्रॉपर्टी के बारे में जानने का एक शानदार तरीका है। आपको बस थोड़ा सा टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्राप्त करना है, सेल बनाना है, और उसका यूज लाइट को इलेक्ट्रिकल करेंट में बदलने के लिए करना है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डोनट पाउडर कलेक्ट करें:
    सफ़ेद पाउडर डोनट्स का एक बैग खरीदें। पाउडर में टाइटेनियम डाइऑक्साइड (TiO2) कहा जाने वाला केमिकल होता है। टाइटेनियम डाइऑक्साइड सोलर सेल बनाने में यूजफुल मटेरियल होता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुगर को घोलें:
    बुरी बात है कि, पाउडर्ड डोनट से आपको मिलने वाला टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्योर नहीं होगा। वह सुगर और फैट के साथ मिक्स होगा। सुगर को रिमूव करने के लिए, पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाएँ और फिर उसे एक फ़िल्टर (एक कॉफी फ़िल्टर अच्छे से काम करेगा) में डालें। सुगर पानी में घुल जाएगी और फ़िल्टर से निकल जाएगी। पीछे रह जाने वाला सॉलिड टाइटेनियम डाइऑक्साइड और फैट्स का मिक्सचर है।[२]
    • हर पांच डोनट के लिए लगभग एक कप पानी को यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फैट को रिमूव करें:
    फैट पानी में नहीं घुलते हैं, इसलिए फ़िल्टर करने के बाद टाइटेनियम डाइऑक्साइड के साथ मिक्स रह जाते हैं। अच्छी बात है कि, उन्हें रिमूव करना थोड़ा आसान है। पाउडर को हीट सेफ डिश पर रखें और लगभग तीन घंटे के लिए उसे 500 °F (260 °C) पर बेक करें। यह फैट को वेपराइज कर देगा और टाइटेनियम डाइऑक्साइड पाउडर बचा रह जाएगा।[३]
भाग 2
भाग 2 का 3:

सोलर सेल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंडक्टिव ग्लास (कांच) को युज करें:
    ज्यादातर कंडक्टिव ग्लास पर इंडियम टिन ऑक्साइड (indium tin oxide) की कोटिंग होती है। यह इलेक्ट्रिसिटी को इन्सुलेट (insulate) करने की बजाय ग्लास के सरफेस को उसे कंडक्ट करने देती है। आप ऑनलाइन या सोलर सप्लाई स्टोर पर कंडक्टिव ग्लास खरीद सकते हैं।[४]
    • यह ग्लास आमतौर पर 1x1in (2.54x2.54 cm) के स्क्वायर में मिलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टाइटेनियम डाइऑक्साइड सॉल्यूशन बनाएँ:
    ग्लास बीकर में अपने टाइटेनियम डाइऑक्साइड में इथेनॉल (ethanol) एड करें और मिलाएँ। आपको सबसे ज्यादा प्योर इथेनॉल का यूज करना चाहिए। टू हंड्रेड प्रूफ लैब ग्रेड इथेनॉल (Two hundred proof lab grade ethanol) बहुत अच्छा होता है, लेकिन वोडका या एवरक्लियर (Everclear) एक पिंच काम करेगा।[५]
    • प्रति डोनट एक मिलीलीटर इथेनॉल यूज करें और एक गिलास या बीकर में सॉल्यूशन को हिलाएँ या मिलाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लास को कोट करें:
    ग्लास की तीन भुजाओं पर टेप की एक लेयर लगाएँ। यह आपको आपकी कोटिंग की डेप्थ (गहराई) को कंट्रोल करने में सहायता करेगा। ग्लास के सरफेस पर थोड़ी मात्रा में टाइटेनियम डाइऑक्साइड सॉल्यूशन डालने के लिए एक ड्रॉपर या पिपेट को यूज करें। अतिरिक्त लिक्विड हटाने के लिए माइक्रोस्कोप स्लाइड को यूज करें, जिससे एक पतली कोटिंग रह जाए। दस बार इस प्रोसेस को रिपीट करें।[६]
    • एक बार में हर ड्रॉप पतली फिल्म से ग्लास को कोट कर देनी चाहिए। कुल मिलाकर, आप टाइटेनियम डाइऑक्साइड की दस लेयर बनाने के लिए दस ड्रॉप को यूज करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोलर सेल को पकाएँ:
    सोलर सेल को साफ, हीटप्रूफ बीकर या डिश में रखें। कंटेनर को हॉट प्लेट पर रखें (या सोलर सेल को डायरेक्टली हॉटप्लेट पर रख दें)। हॉटप्लेट को ऑन करें और सेल को 10-20 मिनट पकाएँ।[७]
    • आपको सेल को पास से देखना होगा: वह ब्राउन होगा, और फिर से सफ़ेद हो जाएगा। जब सेल उसके ऑरिजिनल सफ़ेद रंग में आ जाता है, तो इसका मतलब है कि ऑर्गेनिक सॉल्वेंट (इथेनॉल) जल गया है और सेल ने गर्म होना बंद कर दिया है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सेल को चाय से स्टेन करें:
    चाय में एंथोसाइनिन (anthocyanin) आर्गेनिक कंपाउंड होता है। ये कंपाउंड विज़िबल स्पेक्ट्रम की लाइट को कैप्चर करने में अच्छे होते हैं। एक कप हर्बल चाय बनाएँ और कुछ घंटों के लिए सोलर सेल को उसमें डुबो दें। डार्क चाय, जैसे कि हिबिस्कस, बहुत अच्छे से काम करती हैं। यह सेल को स्टेन कर देगा और एंथोसाइनिन को सेल के सरफेस से बाइंड करने देता है। अब सेल विजिबल लाइट को कैप्चर कर सकता है।[८]
    • स्टेनिंग से पहले, सेल केवल UV स्पेक्ट्रम की लाइट को कैप्चर कर सकता था।
भाग 3
भाग 3 का 3:

करेंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंडक्टिव ग्लास के...
    कंडक्टिव ग्लास के दूसरे पीस को ग्रेफाइट से कलर करें: यह ग्लास का पीस काउंटर-इलेक्ट्रोड की तरह काम करेगा। आप एक रेक्टेंगुलर ग्रेफाइट पेंसिल को यूज कर सकते हैं। ग्रेफाइट रेसीड्यू से पेंसिल फुल चार्ज हो जाने तक पेंसिल की नोक को ग्लास पर रगड़ें।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लास के पीस के बीच एक स्पेसर रखें:
    आप ग्लास के पीस के बीच रखने के लिए एक पतले प्लास्टिक स्पेसर को काट सकते हैं। स्पेसर ग्लास की क्लीन साइड (चाय या ग्रेफाइट वाली साइड के विपरीत) पर होना चाहिए। इसके अलावा, स्पेसर बनाने के लिए क्लीन साइड पर आप किनारों के चारों ओर टेप लगा सकते हैं। यह ग्लास को थोड़ा अलग-अलग रखता है।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन एड करें:
    आयोडीन सॉल्यूशन एक आइडियल इलेक्ट्रोलाइट है। आपको वह कई फार्मेसी पर ओवर काउंटर मिल सकता है। अल्कोहल के साथ सॉल्यूशन को 3:1 अनुपात में मिलाएँ। ग्लास के दो पीस के बीच एक से दो ड्रॉप सॉल्यूशन डालें।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्लास के पीस को एक साथ दबाएँ:
    सॉल्यूशन इवेपरेट होने से पहले, ग्लास के दोनों पीस को आराम से एक साथ दबाएँ। उन्हें होल्ड करने के लिए एलीगेटर क्लिप को यूज करें। अब आपका सेल लाइट में ले जाने पर इलेक्ट्रिकल करेंट बना सकता है।[१२]
    • आप इसे धूप में रखकर और करेंट चेक करने के लिए मल्टीमीटर को यूज करके टेस्ट कर सकते हैं।

सलाह

  • आप अपने घर में सोलर सेल बनाने के लिए कॉपर (तांबे) की शीट को भी यूज कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डोनट पाउडर
  • इथेनॉल
  • हॉटप्लेट
  • कंडक्टिव ग्लास
  • ग्रेफाइट पेंसिल
  • इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन
  • टेप

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Anne Schmidt
सहयोगी लेखक द्वारा:
Anne Schmidt
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Anne Schmidt द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ३,४६५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?