कैसे ग्राइंडर यूज करें (Grindr use karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ग्राइंडर (Grindr) LGBTQ+ स्पेक्ट्रम के पुरुषों और जेंडर कन्फ़र्म न करने वाले लोगों के लिए एक मोबाइल-लोकेशन पर आधारित एक डेटिंग ऐप है, और इसे यूज़ करना उतना ही आसान है जितना ऐप पर अकाउंट बनाना और दूसरों से चैट स्टार्ट करना है। अपने एरिया में आपके जैसी सेक्सुअल और जेंडर पहचान वाले दूसरे लोगों को पता करने के लिए ग्राइंडर को कई तरीके से यूज किया जा सकता है। स्टार्ट करने के लिए, आपको एक अकाउंट बनाना होगा और ऐप का यूज करने के लिए अपने और अपने कारणों के बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी। फिर, आप इस पर दूसरों के साथ चैट करना स्टार्ट कर सकते हैं, जिससे नए दोस्त बनाने, सोशल या प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने, या पार्टनर ढूंढने की शुरुआत हो सकती है!

भाग 1
भाग 1 का 4:

एक अकाउंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन या टैबलेट पर ग्राइंडर (Grindr) इंस्टॉल करें:
    आप ऐप स्टोर (iOS) या प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) से फ्री में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्राइंडर को ओपन करें:
    यह नारंगी रंग का मास्क आइकन आमतौर पर होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रावर (यदि आप एक एंड्रॉइड यूज कर रहे हैं) में पाया जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Sign Up
    पर टैप करें: यह ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फॉर्म को भरें:
    आपको अपना ईमेल ऐड्रेस डालना होगा, पासवर्ड बनाना होगा और अपनी बर्थडेट को कन्फ़र्म करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने साइन-अप के तरीकों को सेलेक्ट करें:
    यदि आप अपने ईमेल ऐड्रेस का यूज करके एक अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो फ़ॉर्म भरें और Finish पर टैप करें। यदि आप अपने अकाउंट को अपने Google या फेसबुक अकाउंट से जोड़ना पसंद करते हैं, तो नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से एक पर टैप करें, फिर लॉग-इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • आपको यह साबित करने के लिए एक शॉर्ट ऐक्टिविटी पूरी करने के लिए कहा जा सकता है कि आप एक इंसान हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 शर्तों को रिव्यू करें और Proceed पर टैप करें:
    एक कॉन्फ़र्मेशन दिखाई देगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Accept
    पर टैप करें: यह कन्फर्म करता है कि आप ग्राइंडर के नियमों और प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत है। एकबार आप कन्फ़र्म कर देते हैं, तो आप ग्राइंडर पर साइन इन हो जाएँगे, जहाँ आप अब अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 4:

अपनी प्रोफाइल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी प्रोफाइल पिक्चर...
    अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड करने के लिए Add Photo पर टैप करें: आपकी फ़ोटो पहली चीज़ होती है जिसे दूसरे ग्राइंडर यूजर आपके बारे में देखेंगे। एक नया फोटो लेने के लिए या अपने फोन या टैबलेट में से किसी एक फोटो को सेलेक्ट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।[१]
    • एक प्राकृतिक, मजेदार मुस्कुराना-सीखें-(Smile) के साथ अपने चेहरे के एक क्लीयर शॉट का यूज करें।
    • ग्राइंडर प्रोफाइल फ़ोटो में नग्नता/पोर्नोग्राफ़ी, जननांगों की झलक या अंडरवियर शॉट्स की अनुमति नहीं देता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नाम को डालने के लिए Display Name पर टैप करें:
    यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका नाम या छोटा शब्द (फ़्रेज) हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी उम्र डालें:
    यदि आप अपनी प्रोफाइल पर अपनी उम्र दिखाना चाहते हैं, अभी डालने के लिए Age पर टैप करें। यदि नहीं, तो "Show Age" स्विच को ऑफ़ (ग्रे) पोज़िशन पर स्लाइड करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी रिलेशनशिप प्रेफ़्रेन्स...
    अपनी रिलेशनशिप प्रेफ़्रेन्स को चुनने के लिए I'm Looking For पर टैप करें: आपकी प्रोफाइल को देखने पर यह दूसरे मेम्बर को दिखाई देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Next
    पर टैप करें: आपकी प्रोफाइल अब लाइव है और ज़्यादातर बेसिक जानकारी दी हुई हैं। यदि आप चाहें तो आप अभी भी और अधिक जानकारी डाल सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें:
    यह "WHO'S NEARBY" के नीचे पहले ऑप्शन के रूप में दिखता है। आपके बारे में दूसरों को दिखने वाली जानकारी यहाँ दिखाई देगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी प्रोफाइल के बॉटम में Edit Profile पर टैप करें:
    आप दूसरी प्रोफाइल डिटेल्स जैसे कि अपनी फ़िज़िकल डिटेल, रिलेशनशिप स्टैटस, एथ्निसिटी (ethnicity), पोज़िशन, HIV स्टैटस, और दूसरी जानकारी को जोड़ने या एडिट करने के लिए किसी भी समय इसे टैप कर सकते हैं।
    • अपनी प्रोफाइल पर About Me फ़ील्ड को पूरा करते समय संक्षिप्त में लिखें। आपके पास लिखने के लिए लिमिटेड अक्षर होते हैं, इसलिए फ़ालतू की जानकारी डालने से बचें।
    • आपकी पहचान बताने वाले शब्द को चुनने के लिए My Tribes पर टैप करें।
    • यदि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपनी प्रोफाइल से लिंक करना चाहते हैं, तो स्क्रोल डाउन करें और Instagram, Twitter, या Facebook को सेलेक्ट करें, फिर साइन इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
भाग 3
भाग 3 का 4:

ऐप को नैविगेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्राइंडर (Grindr) को ओपन करें:
    जब आप ऐप लॉन्च करते हैं, तो यह मुख्य स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जहां आप पास के मैच और नए यूज़र्स को देख पाएंगे। आपको स्क्रीन के बॉटम में अलग-अलग फ़ंक्शन के साथ एक आइकन बार और अपनी स्वयं की प्रोफाइल ("WHO'S NEARBY" के नीचे पहला आइकन) का एक लिंक भी दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आइकन बार को जानें:
    इस बार में 5 आइकन हैं जो स्क्रीन के बॉटम में दिखाई देता है।
    • FILTERS मेनू (आइकन बार के टॉप-सेंटर हिस्सा) आपको कुछ क्रायटेरिया के आधार पर सॉर्ट करने देता है, जैसे कि उम्र, वे किसे तलाश रहे हैं, और क्या वे अभी ऑनलाइन हैं।
    • स्टार आइकन उन यूज़र्स को दिखाता है जिन्हें आपने अपने फ़ेवरिट्स में जोड़ा है।
    • मास्क आइकन आपको मुख्य होम स्क्रीन पर वापिस लौटाता है।
    • रॉकेट आइकन आपको दूसरे एरिया में यूज़र्स का पता लगाने देता है।
    • स्पीच बबल आइकन आपके मैसेज दिखाता है: आप इस सेक्शन के टॉप पर Taps टैब को टैप करके, यह भी देख सकते हैं कि कौन आपको "Tap" भेजता है, जिसका मतलब है कि उन्होंने आपकी प्रोफाइल पर फ्लेम आइकन पर टैप किया है। इसका मतलब है कि व्यक्ति इंट्रेस्ट रखता है![३]
    • स्पीच बबल आपकी चैट को दिखाता है। आपके पास नए मैसेजेस आने पर, यह आइकन नंबर में बदल जाएगा।
    • XTRA आइकन ग्राइंडर के विज्ञापन-फ्री वर्ज़न में अपग्रेड करने के लिए आपके ऑप्शन्स को दिखाता है। भुगतान किए गए वर्ज़न में रीड रसीदें (read receipts) भी शामिल हैं, जो आपको अनलिमिटेड ब्लॉक और फ़ेवरिट्स चुनने देता है, और आपको प्रोफाइल्स को स्वाइप करने देता है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी सेटिंग्स को ऐडजस्ट करें:
    सेटिंग मेनू आपको यह कंट्रोल करने देता है कि ऐप कैसे काम करता है:
    • अपनी खुद की प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
    • अपनी प्रोफाइल के ऊपरी-दाएँ कोने पर गियर टैप करें।
    • सभी अकाउंट संबंधित प्रेफ़्रेन्सेस (जैसे कि आपका पासवर्ड, अपग्रेड का ऑप्शन, और आपका जुड़ा हुआ ईमेल ऐड्रेस) "ACCOUNT" हेडर के अंदर दिखाई देती हैं। अपनी डिवाइस के आधार पर, आप अपनी नोटिफ़िकेशन को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
    • साउंड और नोटिफ़िकेशन ऑप्शन "PREFERENCES" हेडर के अंदर दिखाई देते हैं।
    • स्पेसिफ़ाई करें कि कौन आपकी प्रोफाइल को ढूँढ सकता है और देखें कि "SECURITY" हेडर के नीचे आप कहाँ लोकेटेड हैं।
    • अपनी प्रोफाइल पर, और फिर मुख्य स्क्रीन पर लौटने के लिए वापस जाने के लिए बैक बटन पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी की प्रोफाइल देखने के लिए इमेज पर टैप करें:
    यह इस यूजर की प्रोफाइल का एक बड़ा वर्ज़न, जिसमें कोई भी डिटेल जिसका उन्होंने जवाब दिया है, और वे कब ऑनलाइन थे दिखाता है। यूजर की प्राइवेसी सेटिंग्स के आधार पर, आप देख सकते हैं कि वे आपके कितने करीब हैं।
    • यूजर को अपने फ़ेवरिट्स में जोड़ने के लिए स्क्रीन के टॉप पर स्टार पर टैप करें।
    • इस यूजर को आपको देखने या संपर्क करने से रोकने के लिए वॉर्निंग सिम्बल (भीतर से एक लाइन वाला एक सर्कल) पर टैप करें।
भाग 4
भाग 4 का 4:

मैसेजेस को भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस व्यक्ति की...
    उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर टैप करें जिससे आप चैट करना चाहते हैं: उस व्यक्ति की प्रोफाइल डिटेल दिखाई देगी।
    • यदि आप किसी के द्वारा आपको भेजे गए मैसेज का जवाब देना चाहते हैं, तो अपने इनबॉक्स को ओपन करने के लिए मुख्य स्क्रीन (बाईं ओर से 4 वें आइकन) के बॉटम में स्पीच बबल आइकन पर टैप करें, फिर उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप रिप्लाई करना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैसेजिंग स्क्रीन को...
    मैसेजिंग स्क्रीन को ओपन करने के लिए चैट बबल पर टैप करें: मैसेज कम्पोज़िशन स्क्रीन दिखाई देगी।
    • यदि आप इंट्रेस्ट दिखाना चाहते हैं, लेकिन मैसेज भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, तो टैप भेजने के लिए यूजर की प्रोफाइल के बॉटम पर फ़्लेम आइकन पर टैप करें। टैप्स का मतलब है कि आप इंट्रेस्ट रखते हैं या सोचते हैं कि व्यक्ति आकर्षक है, और वे यूजर के मेलबॉक्स में Taps सेक्शन में दिखाई देंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक मैसेज, फोटो या स्टिकर भेजें:
    ये मैसेज भेजने के सबसे सामान्य तरीके हैं:
    • टाइप करने के लिए Say something… फ़ील्ड पर टैप करें और एक टेक्स्ट मैसेज भेजें।
    • एक फोटो को सेलेक्ट और सेंड करने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करें।
    • एक स्टिकर भेजने के लिए स्माइली फ़ेस आइकन पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ऑडियो मैसेज भेजें:
    यदि आप कुछ रिकॉर्ड करना चाहते हैं और इसे यूजर को भेजना चाहते हैं, तो इन चरणों का पालन करें:[५]
    • टाइपिंग एरिया के दाएँ तरफ माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें और होल्ड करके रखें।
    • आइकन को होल्ड करते हुए अपने मैसेज को रिकॉर्ड करें। मैसेज 60 सेकंड तक लंबा हो सकता है।
    • रिकॉर्डिंग को स्टॉप करने के लिए अपनी ऊँगली को हटाएँ। यदि आप पूरा होने से पहले 60 सेकंड के मार्क पर पहुँच जाते हैं, तो रिकॉर्डिंग अपने आप स्टॉप हो जाएगी।
    • भेजने से पहले ऑडियो सुनने के लिए प्ले बटन पर टैप करें।
    • भेजने के लिए सेंड बटन पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी लोकेशन भेजें:
    यदि आप उस व्यक्ति को बताना चाहते हैं कि आप कहाँ हैं, तो मैप ओपन करने के लिए कम्पास आइकन (बॉटम में अंतिम आइकन के बग़ल में) पर टैप करें, फिर Send Location पर टैप करें। यूजर को एक मैप दिखाई देगा जो उन्हें दिखाता है कि आप जहां हैं वहां कैसे पहुँचना है।
    • असली जिंदगी में किसी से मिलने की व्यवस्था करते समय ख़ुद की सुरक्षा करने में सक्षम रहें। किसी मुसीबत में पड़ने पर हमेशा एक दोस्त को बताएं कि आप कहाँ हैं।

सलाह

  • पुश नोटिफ़िकेशन केवल ग्राइंडर एक्स्ट्रा (Grindr Xtra) के साथ उपलब्ध हैं।
  • यदि आपका लक्ष्य एक लंबी रिलेशनशिप है, अपने फ़िल्टर को केवल कैजुअल सेक्स की तलाश करने वालों को हटाने के लिए और एक रिलेशनशिप की तलाश करने वालों को दिखाने के लिए सेट करें।
  • मैसेजेस को नज़रअंदाज़ करने से बचें क्योंकि इसे असभ्य (impolite) माना जाता है। यदि आप इंट्रेस्टेड नहीं हैं, तो उन्हें विनम्रता से मना कर दें या ब्लॉक सुविधा का यूज करें।
  • उन वाक्यांशों (phrases) को शामिल करने से बचें जो आपकी प्रोफाइल में नस्लवाद या भेदभाव को दिखाते हैं।
  • बातचीत जारी रखने में कुछ प्रयास करें। एक-शब्द के उत्तर को अच्छा नहीं माना जाता है।
  • कैजुअल सेक्स के कारण, हमेशा सुरक्षित रहें और कंडोम का सही इस्तेमाल करें। यहां तक कि अगर कोई कहता है कि वे HIV-नेगेटिव और STI-फ्री हैं, तो अजनबियों के साथ असुरक्षित सेक्स से बचें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,३२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सोशल नेटवर्क
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?