कैसे वीचैट यूज करें (WeChat use karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वीचैट (WeChat) सेलुलर टेक्स्ट मैसेजेस का एक फ्री मैसेजिंग विकल्प है[१] और टेक्स्ट, फोटोस, वीडियोस, और बहुत कुछ सेंड करना सपोर्ट करती है। यह iOS, एंड्रॉइड, विंडोज फोन, नोकिया (Nokia) S40, सिम्बियन (Symbian), और ब्लैकबेरी (Blackberry) फोन पर उपलब्ध है। यह Mac OS X पर भी उपलब्ध है। इसमें मिनीगेम्स, वीचैट पे (WeChat Pay) और मोमेंट्स जैसे मल्टिपल फ़ंक्शन्स हैं। इसे चीन में डवलप और लॉंच किया गया था और यह अब तक का एक बहुत पोपुलर ऐप है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

एक अकाउंट रजिस्टर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक अकाउंट रेजिस्टर करें:
    वीचैट (WeChat) ओपन करें। साइन अप (Sign Up) बटन को टच करें। स्क्रीन अप बटन पर क्लिक करें। साइन अप स्क्रीन पर, आप जिस जगह में रहते हैं उसे चुनें और फिर मोबाइल नंबर फ़ील्ड में अपना मोबाइल फ़ोन नंबर टाइप करें। साइन अप टच करें। जब यह आपसे आपके नंबर को कन्फर्म करने के लिए कहता है, तो अपना नंबर चेक करें, और फिर कन्फर्म (Confirm) पर टच करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अकाउंट वेरिफ़ाई करें:
    वीचैट आपको चार अंकों का वेरिफिकेशन कोड टेक्स्ट मैसेज से भेजेगा। एंटर कोड (Enter code) फील्ड में, वेरिफिकेशन कोड टाइप करें, और फिर सबमिट (Submit) को टच करें।
    • यदि आपको कोई वेरिफिकेशन कोड नही मिला है, तो No verification code received? टच करें, और फिर एक दूसरा टेक्स्ट मैसेज पाने या वेरिफ़िकेशन कोड के लिए एक ऑटोमेटेड फोन कॉल के लिए रीसेंड (Resend) को टच करें।
    • वीचैट सेवा की शर्तों के अनुसार, आपको कम से कम 13 वर्ष का होना चाहिए और आपके माता-पिता को वीचैट का यूज करने की परमिशन देनी चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक वीचैट प्रोफाइल सेट अप करें:
    सेटअप प्रोफाइल (Setup Profile) स्क्रीन पर, Full Name फील्ड में, एक नाम टाइप करें।
    • इस स्क्रीन पर, आप अपने अकाउंट पर एक फोटो भी लगा सकते हैं। यह ऑप्शनल है।
    • Full Name फील्ड में आप जो भी नाम यूज करना चाहते हैं उसे टाइप कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वीचैट पर अपने फ्रेंड्स खोजें:
    फाइंड फ्रेंड्स (Find Friends) स्क्रीन पर, वीचैट आपसे पूछेगा कि क्या आप वीचैट फ्रेंड्स ढूंढना चाहते हैं। यदि आप इसके लिए सहमत हैं, तो वीचैट (WeChat) का यूज करके अपने फ्रेंड्स को खोजने के लिए वीचैट आपके फ़ोन में से नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल ऐड्रेस को वीचैट (WeChat) सर्वर्स पर अपलोड करेगा।[२]
    • वीचैट आपके फ्रेंड्स की कॉंटैक्ट इनफार्मेशन का यूज कैसे करेगा, इसके बारे में अधिक जानने के लिए लर्न मोर (Learn more) को टच करें।
    • यदि आप इसे अभी नहीं करना चुनते हैं, तो आप इसे बाद में कर सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करना चुनते हैं, तो आप फ्रेंड्स को मैन्युअली ऐड कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

फ्रेंड्स ऐड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीचैट ओपन करें और Contacts को टच करें:
    यदि आप वीचैट को अपनी कॉंटैक्ट लिस्ट देख लेने देते हैं, तो वीचैट उस इनफार्मेशन को आपके जानने वाले दूसरे वीचैट यूजर्स को सर्च करने में यूज करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Recommended Friends
    पर टच करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस किसी...
    आप जिस किसी को ऐड करना चाहते हैं उसके बगल में Add पर टच करें: यह कॉन्टेक्ट्स आपके फ्रेंड्स लिस्ट में ऐड हो जाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ्रेंड्स को ढूँढने...
    फ्रेंड्स को ढूँढने के लिए उनका फोन नंबर यूज करें, फिर ऊपरी दाएँ कोने में + पर टच करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Add Friends
    पर टच करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सर्च फील्ड में,...
    सर्च फील्ड में, एक फ्रेंड का फोन नंबर टाइप करें जो वीचैट यूज करता है। आप वीचैट ID के द्वारा सर्च कर सकते हैं।
    • वीचैट (WeChat) ID वह नाम है जिसे आपने वीचैट अकाउंट बनाते समय फ़ुल नेम फ़ील्ड (Full Name field) में टाइप किया था।
    • आप यूजर्स को QQ ID के द्वारा भी सर्च कर सकते हैं, जोकि चीन में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, लेकिन जबतक कि चीन में आपके पास फ़्रेंड्स नहीं होंगे, तो शायद यह आपके लिए उपयोगी नहीं होगा।
भाग 3
भाग 3 का 3:

वीचैट (WeChat) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मैसेज सेंड करें:
    कॉन्टेक्ट्स को टच करें, फिर किसी फ्रेंड का नाम टच करें, और फिर चैट ओपन करने के लिए मैसेज को टच करें। मैसेज फ़ील्ड में एक मैसेज टाइप करें, और फिर सेंड को टच करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मैसेज में एक इमोटिकॉन ऐड करें:
    अपना मैसेज टाइप करें, और फिर स्माइली फेस बटन टच करें। इसे चुनने के लिए एक इमोटिकॉन टच करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक फोटो या वीडियो सेंड करें:
    मैसेज फ़ील्ड के दाईं ओर, + बटन टच करें, और फिर एक इमेज को सेंड करने के लिए इमेजेस को टच करें। यदि आपने वीचैट (WeChat) को अपने कैमरा रोल की एक्सेस दे दी है, तो आप अपने फ़ोटो और वीडियो देखेंगे। किसी फ़ोटो को अपने मैसेज में जोड़ने के लिए इसे टच करें। यदि आप चाहें, तो आप अपने फोटो के साथ एक मैसेज टाइप कर सकते हैं। सेंड को टच करें।
    • iOS पर, जब आप पहली बार अपने कैमरा रोल से एक फोटो या वीडियो सेंड करने की कोशिश करते हैं, तो यह आपसे पूछेगा कि क्या यह आपकी फोटोस को एक्सेस कर सकता है। आप इस सेटिंग को अपने iOS सेटिंग्स ऐप में वीचैट (WeChat) सेटिंग्स पर स्क्रॉल करके चेंज कर सकते हैं, और फिर प्राइवेसी सेटिंग चेंज कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सेंड करने के लिए एक फोटो या वीडियो लें:
    मैसेज फ़ील्ड के दाईं ओर, + बटन टच करें, और फिर फ़ोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा बटन टच करें। फ़ोटो लें या कुछ वीडियो रिकॉर्ड करें, और फिर यूज फ़ोटो (Use Photo) टच करें। वीचैट (WeChat) फोटो या वीडियो को सेंड कर देगा।
    • वीडियो सेंड करते समय सावधान रहें, क्योंकि वे फाइल्स काफी बड़ी हो सकती हैं।
    • iOS पर, जब आप पहली बार वीचैट (WeChat) का यूज करके एक फोटो या वीडियो लेने की कोशिश करते हैं, तो यह आपसे पूछेगा कि क्या यह कैमरा ऐप (Camera app) को एक्सेस कर सकता है। आप इस सेटिंग को अपने iOS सेटिंग्स ऐप में वीचैट (WeChat) सेटिंग्स पर स्क्रॉल करके चेंज कर सकते हैं, और फिर प्राइवेसी सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वॉइस या वीडियो कॉल करें:
    टेक्स्ट मैसेजेस, इमेजेस और वीडियोस सेंड करने के अलावा, आप वॉइस या वीडियो कॉल करने के लिए वीचैट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। + बटन टच करें, और फिर वॉइस कॉल या वीडियो कॉल को टच करें।
    • यदि आप जिस व्यक्ति को कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं, उसने आपको एक फ्रेंड के रूप में ऐड नहीं किया है, तो आप एक वॉइस या वीडियो कॉल नहीं कर पाएँगे।
    • यदि आप वाई-फाई नेटवर्क पर नहीं हैं, तो वॉइस और वीडियो कॉल आपके सेल फोन डेटा प्लान का यूज करेंगे। एक वीडियो कॉल, विशेष रूप से, आपके डेटा प्लान को जल्दी से ख़त्म कर सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सोशल नेटवर्क
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?