कैसे किसी लड़की से स्नैपचैट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की को स्नैप (snap) भेजना उतना ही पेचीदा काम है जितना की उससे आमने सामने बात करना | उसे संपर्क बनाने की दिशा में पहला कदम होता है उसे स्नैपचैट पर ऐड करना और कुछ सामान्य से स्नैप्स आपस में बाँटना | एक बार आप नियमित तौर पर स्नैप करने लगेंगे, तो आप बातचीत को बढ़ाने के लिए, आम शौक, कमैंट्स और अन्य तरीकों को अपना सकते हैं | मस्ती, मज़ा और अपनी रचनात्मक कला डालने के लिए फिल्टर्स जैसे फीचर का प्रयोग करें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

संपर्क बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 1.jpeg
    1
    उसे स्नैपचैट पर ऐड करें: स्नैपचैट खोलें और स्क्रीन के ऊपर बने घोस्ट (ghost) आइकॉन को टैप करें | मौजूदा मेनू में से, “Add Friends” सेलेक्ट करें | इसके बाद, आप उसे उसके यूज़रनेम, अपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स (लेकिन इसके लिए आपके पास उसका नंबर होना चाहिए), या खास स्नैपचैट कोड से एड कर पाएंगे |
    • अगर आपके पास उसका यूज़रनेम, नंबर, या स्नैपचैट कोड नहीं है, तो आप उसे अपने किसी आपसी दोस्त की फ्रेंड्स लिस्ट में ढूंढ कर एड कर सकते हैं |
    • उसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स पर जैसे, स्नैपचैट, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर एक ही दिन फॉलो नहीं करें | ऐसा करने से वो आपके इरादों में कुछ ज़्यादा जोश अनुभव कर सकती है |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 2.jpeg
    2
    उसे एड करने से कुछ दिनों पहले से सामान्य से स्नैप्स भेजना शुरू करें: पहला स्नैप भेजने के कुछ दिन तक इंतज़ार करें | एक साथ अगर आप उसे स्नैप करने लग जायेंगे तो वो आप की नीयत का गलत अंदाज़ा लगा सकती है | इसके बाद, उसे हर दूसरे दिन कुछ अलग सी चीज़ें जैसे आपके पेट् का बॉल खेलना, सड़क पर तमाशा करने वाले, और मैथ्स क्लास में मिले बहुत सारे होम वर्क, स्नैप करें |
    • जब आप उसे नियमित तौर पर सामान्य स्नैप भेजते रहेंगे, तो उसे आपके संदेशों का इंतज़ार रहेगा | इसको आप भविष्य में और स्नैप्स की आदत में बदल सकते हैं |[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 3.jpeg
    3
    धीरे धीरे अपनी स्नैप्स की संख्या को बढ़ाते जाएँ: आप सामान्य स्नैप भेजते हुए उसके बारे में और बातें जान पाएंगे, और फिर आपके स्नैप्स की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जाएगी | शुरुआत में ही बहुत सारे स्नैप्स भेजने से वह उसको गलत इरादा समझ सकती है, हांलाकि अगर वो जवाब दे रही है, तो इसका मतलब वो इस बातचीत को आगे बढ़ाना चाहती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 4.jpeg
    4
    इस स्थिति में अपने जवाबों को स्वाभाविक बातचीत के हिसाब से चुनें: अगर वो आपको जवाब देती है, तो बातचीत को ऐसे बढ़ाएं जैसे आप आमने सामने बात कर रहे हों | उससे ऐसी चीज़ों के बारे में सवाल करें जिनके बारे में वो बात कर रही है ताकि उसे लगे की आप उसकी बात सुन रहे थे |
    • अपने स्नैप्स से उसके सामने अपनी पसंद, आप क्या करते हैं, और आपके लिए क्या अहम है इसकी एक तस्वीर पेश करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 5.jpeg
    5
    पुरानी और घिसी पिटी बातों से परहेज़ करें: ऐसे वाक्य जैसे “हाई, क्या हो रहा है,” “तुम क्या कर रही हो,” और “क्या चल रहा है” उसका ध्यान नहीं आकर्षित कर पायेगी और वो सन्देश शायद वो पढ़े ही नहीं | अजीब या बेफ़्कूफाना कमेंट का भी हो सकता है वो जवाब नहीं दे और आपके स्नैप्स को नज़रअंदाज़ कर दे |[३]
    • "क्या, हो रहा है," कहने के बजाय उसका पिक्चर काऊबॉय हैट में लेकर भेजें और साथ में सन्देश दें "कैसी हो |"
    • दोस्ताना और रूचि दिखाने वाली शैली में बात करें | मतलब, आप पुलिस की गाड़ी के जाते हुए के फोटो के साथ लिख सकते हैं, “वो मुझे कभी भी नहीं पकड़ पाएंगे” |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बातचीत को आगे बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 6.jpeg
    1
    एक जैसी रुचियों को लेकर बात को आगे बढ़ाएं: ऐसी चीज़ें जिन्हें करना आप दोनों को अच्छा लगता है उनके बारे में बात करना आसान होगा | उसकी होब्बीज़, किन क्लबों का वो हिस्सा है, और उसके लक्ष्य के बारे में बात करें | इनमें से कोई भी विषय एक पूरी स्नैपचैट वार्तालाप को जन्म दे सकता है | कुछ आम विषय जिन पर आप बात कर सकते हैं वो हैं:
    • कला
    • किताबें
    • म्यूजिक
    • स्कूल
    • टीवी
    • स्पोर्ट्स
  2. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 7.jpeg
    2
    अपनी स्नैप्स से एक कहानी बनाएं: ये अपने द्वारा भेजे गए संदेशों में उसको शामिल करने का एक आसान तरीका है | उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पीछे बहुत चहल पहल हो रही है, तो ऐसे दिखाएं की आप इस भीड़ से भाग रहे हैं | अपने खाली ऑफ़िस की तस्वीर के साथ कुछ मज़ेदार बात (“ऑफ़िस में व्यस्त दिन”) लिख कर उसकी रूचि को बढ़ाएं |
    • दिन भर में हुए बदलावों को एक एक करके दर्शाएं: उदाहरण के तौर पर, आप शिफ्ट की शुरुआत में, लंच की भीड़ के दौरान, और घर के लिए निकलने से पहले के स्नैप्स लेकर ये दिखा सकते हैं की आप कितने व्यस्त रहे हैं |[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 8.jpeg
    3
    उसकी स्नैपचैट स्टोरीज़ पर कमेंट करें: जब आप पहली बार स्नैप करना शुरू करें, तो थोड़ा समय लेकर उसे कमेंट भेजें | जैसे जैसे स्नैप की संख्या बढ़े, अपने कमेंट की संख्या भी बढ़ाते जाएँ | आपको कमेंट करते समय ज़्यादा मज़ाकिया और हाज़िरजवाब होने की ज़रुरत नहीं है | मतलब ये की अगर उसने अपने पेट् के साथ खेलते हुए की तस्वीर डाली है तो आप कह सकते हैं, “इससे क्यूट पेट् मैंने आज तक कोई नहीं देखा |”
    • कमैंट्स सामान्य सवाल पूछने का सबसे बढ़िया स्थान है | अगर आपने ध्यान दिया है की वो किसी कॉन्सर्ट में गयी थी, तो आप पूछ सकते हैं, “तुम किसका कॉन्सर्ट देखने गयी थीं?” संभावित है की वो जवाब देगी, और फिर आप म्यूजिक के बारे में बात करना शुरू कर सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 9.jpeg
    4
    बातचीत शुरू करने के मौके ढूंढें: जब भी उसका पसंदीदा गाना रेडियो पर आये तो उसे स्नैप भेजें | इस तरह से , वो जब भी गाना सुनेगी, तो आपको वापस स्नैप करेगी और आपकी बातचीत आगे बढ़ सकती है | बातचीत के और मौके पाने के लिए कुछ स्नैप्स जो काम आ सकते हैं वो हैं:
    • क्यूट जानवर
    • आम शौक (जैसे कार, किताबें, और खाना)
    • जाने पहचाने स्थान (जैसे क्लासरूम और इमारत)
    • जाने पहचाने लोग (जैसे आपसी दोस्त)[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 10.jpeg
    5
    अगर वो आपके स्नैप्स को नज़रअंदाज़ कर दे तो बुरा नहीं मानें: अक्सर लोग स्नैप्स को टेक्स्ट मेसेजेस या फ़ोन कॉल्स से कम संजीदगी से लेते हैं | इसलिए, कई स्नैप्स नज़रअंदाज़ हो जाते हैं | अगर आपके स्नैप्स भी नज़रअंदाज़ हो रहे हैं, तो इस बात को दिल पर नहीं लें | इसके अलावा जब आप व्यस्त हों तो ऐसे मत सोचें की आपको स्नैप का जवाब देना ही है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

फीचर्स का इस्तेमाल और सीमाओं का उल्लंघन नहीं करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 11.jpeg
    1
    अपने स्नैप्स को कॉमेडी और आर्टिस्टिक असर देने के लिए फिल्टर्स इस्तेमाल करें: कुछ ऐसे ऑडियो और विज़ुअल फिल्टर्स होते हैं जिनकी मदद से आप स्नैपचैट में अपने स्नैप्स को बदल सकते हैं | उदाहरण के तौर पर, ज़्यादा क्यूट लगने के लिए आप डो (doe) फ़िल्टर में अपनी तस्वीर ले कर ये सन्देश भेज सकते हैं, “मुझे भूख लग रही है, और तुम्हें?”
    • फिल्टर्स तक जाने के लिए कैमरा मोड में जाएँ, टैप करके अपने चेहरे को स्थिर रखें, और फिर लेफ्ट स्वाइप करते जाएँ |
    • स्नैपचैट नियमित तौर पर नए फिल्टर्स जारी करता है | कई सारे फ़िल्टर के बीच में से अपने पसंद के फिल्टर्स चुनें |[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 12.jpeg
    2
    स्ट्रीक (streak) को अपने फायदे के लिए प्रयोग करें: हर रोज़ स्नैप करने से आप एक स्ट्रीक बना पाएंगे |[७] ये एक ऑटोमैटिक फीचर होता है | अधिकतर स्नैपचैट यूज़र्स की तरह, वो शायद इस स्ट्रीक को सजीव रखना चाहेगी | इससे आपकी उससे बातचीत होने के मौके और बढ़ जायेंगे |
    • नियमित तौर पर अपनी स्नैप्स की संख्या बढ़ाने से, आप आसानी से स्ट्रीक शुरू कर पाएंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Stop Arguing With Your Boyfriend Step 15.jpeg
    3
    उसकी सीमाओं की इज़्ज़त करें: क्योंकि स्नैपचैट अक्सर वीडियो भेजता है तो सीमाओं का उल्लंघन संभव है | कुछ लोग सोचेंगे की सिर्फ शर्ट पहन कर वीडियो बनाना मज़ेदार है, लेकिन दूसरों के लिए ये एक अशोभनीय कार्य हो सकता है | स्नैपचैट पर गलत प्रकार के सन्देश भेजने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है |[८]
    • वैसे तो हर कोई इसको अलग तरीके से समझता है, फिर भी अपनी स्नैपचैट स्टोरी में निजी स्नैप्स भेजना गलत होता है |[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 14.jpeg
    4
    अपने स्नैप्स में लिंक्स ऐड करें: जब आप अपने स्नैप में बदलाव करते हैं, तो आप अपनी स्क्रीन के राइट साइड में एक पेपरक्लिप जैसा आइकॉन देखेंगे | इस पर टैप करने से वो आपको लिंक्स ऐड करने देगा | इन लिंक्स की मदद से मीम्स, वेबसाइट्स और बहुत सारी चीज़ों को अपने स्नैप से जोड़ें |[१०]
    • लिंक फीचर तब उचित रहता है जब आपने किसी ऐसी चीज़ की तस्वीर स्नैप की है जो वो खरीदना चाहेगी | उदाहरण के तौर पर, आपने जो जूते उसके लिए स्नैप किये हैं उन्हें खरीदना का लिंक शामिल करें |[११]
  5. How.com.vn हिन्द: Snapchat a Girl Step 15.jpeg
    5
    अजीब सी आवाज़ निकाल उसे हैरत में डालें: वौइस् फिल्टर्स आपकी आवाज़ को तीखी लेकिन क्यूट, रोबोट जैसे धीमी लेकिन प्रभावशाली और बहुत अलग तरीकों से बदल सकते हैं | इन फिल्टर्स पर जाने के लिए आप स्क्रीन के लोअर लेफ्ट हिस्से में मौजूद स्पीकर आइकॉन को टैप करें |[१२]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Hardy Jean
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Hardy Jean. हार्डी "Coach DT" जीन एक डेटिंग कोच और Way Tooo Spicy LLP में हैड कोच और सह-संस्थापक हैं, जो बोस्टन, मैसाचुसेट्स में स्थित एक रिलेशनशिप और डेटिंग कोचिंग सर्विस है। हार्डी की विशेषताओं में तेजी से बढ़ती आभासी दुनिया में आघात उपचार, आत्म-प्रेम प्रथाओं और आधुनिक डेटिंग रणनीति शामिल हैं। ये अपने क्लाइंट्स के साथ उपचार के आघात के माध्यम से उन्नत करने के लिए काम करते हैं, विशिष्ट व्यक्तिगत डेटिंग गेमप्लान को लागू करके और क्लाइंट्स को उन भागीदारों को आकर्षित करने के लिए सशक्त बनाकर जिनके वे हकदार हैं, उनके डेटिंग अनुभवों को अपग्रेड करने के लिए काम करते हैं। इन्होंने मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय से Legal Studies में बीए किया है और वर्तमान में नॉर्थईस्टर्न स्कूल ऑफ लॉ में अपने ज्यूरिस डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। यह आर्टिकल ७,७२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?