कैसे किसी जोड़ी का ब्रेकअप कराएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यद्यपि किसी का रिश्ता तोड़ने का विचार भी मन में लाना उचित नहीं है, और यह एक बेहद बुरा आचरण भी है, लेकिन यदि आप अपने किसी एक ऐसे मित्र के बारे में जानते हैं, जिस का सम्बन्ध किसी ऐसी लड़की या लड़के के साथ में है, जो उचित नहीं है, या आप जानते हैं कि यह सम्बन्ध गलत है, या फिर आप भी उस लड़के या लड़की को चाहते हैं, तो फिर आप इस सम्बन्ध को तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं। किसी का ब्रेकअप कराने के लिए, आपको, उस के मन में सबसे पहले शंका का बीज बोना होगा, फिर इसके बाद एक-एक कदम आगे बढ़ना होगा। यदि आप इसे करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो दिए गए चरणों का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मन में शंका का बीज बोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यद्यपि यदि आप...
    यद्यपि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति का ब्रेकअप करना चाहते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं, और जानते हैं, कि आप दोनों का रिश्ता बेहतर रहेगा, तो इसमें कोई भी बुरी बात नहीं है, और कोई भी इसे गलत साबित नहीं कर सकता: इसके साथ ही यदि आप उसके साथी से ईर्ष्या करते हैं या फिर किसी एक के सामने उसके साथी की सबसे करीबी दोस्त होने का या एक्स गर्लफ्रेंड होने का दावा करते हैं, तो कुछ अनुभवी जोड़े आपके इस उद्देश्य को आसानी से समझ सकते हैं।
    • यदि यही आप का लक्ष्य है, तो आप यह जो भी कर रहे हैं उसके पूरी तरह से उचित होने की पुष्टि करना न भूलें। और खुद से कुछ नैतिक सवाल करें। क्या आप अपने सम्मान का बलिदान करने जा रहे हैं? यदि यह ब्रेकअप रिश्ते में किसी भी प्रकार की समस्या के बिना, किसी बाहरी इन्सान (आप) के द्वारा कराया जा रहा है, तो इस जोड़ी के मन में ब्रेकअप के बाद भी कुछ भावनाएं बची रह सकतीं हैं, जो समय के साथ और भी मजबूत होकर, बाद में एक बड़ा रूप ले कर सबके सामने आ सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस व्यक्ति...
    आप जिस व्यक्ति को पाना चाहते हैं, उसके विश्वासपात्र बन जाएँ: यदि आप अपने सपनों के पुरुष या किसी महिला का उसके विशेष व्यक्ति के साथ ब्रेकअप कराना चाहते हैं, तो आपको धीरे-धीरे ही सही लेकिन उन दोनों के बीच में आना होगा। ऐसा करने के लिए आपको उस व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हैं, का विश्वास पाना होगा, और उसके सामने जितना अच्छा बनके रह सकें, रहना होना। समझदार बनें, सहमती जताएं और सहानुभूति भी रखें और उसे दर्शाएँ कि आप कितने अच्छे श्रोता हैं। शुरुआत में वह व्यक्ति अपने रिश्ते के बारे में आपसे खुल कर बात नहीं करेगा लेकिन धीरे-धीरे यह समय भी आ जाएगा।
    • बस एक चेतावनी है: यहाँ पर अपने प्यारे व्यक्ति का विश्वासपात्र बनने में और उसका सिर्फ एक अच्छा मित्र बन कर रहने में, बहुत अंतर है। तो ज़रा ध्यान दें कि कहीं आप उसके सामने बहुत ज्यादा मित्रतापूर्ण व्यवहार तो नहीं कर रहे हैं, नहीं तो वह आपके प्यार को कभी भी समझ ही नहीं पाएगा। और यदि उसके साथी ने इसे पहचान लिया फिर तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। यह हर समय अच्छे और सटीक परिणाम नहीं देता।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस व्यक्ति के रिश्ते की कमियों को दर्शाएँ:
    हर एक रिश्ते में कोई न कोई कमी होती ही है और जोड़े के कुछ सालों तक साथ में रहने के बाद इनके ब्रेकअप की सम्भावना कम ही रहती है। यदि आप कुछ कर सकते हैं, तो वह ये कि उस व्यक्ति के रिश्ते की आलोचना कर सकते हैं, उसके साथी की आलोचना कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह से उसके रिश्ते के बर्बाद होने का विश्वास दिला दें। यह उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाएगा, बचाव के लिए प्रेरित करेगा और रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए पहले भी ज्यादा समर्पित बना देगा। कोई भी इन्सान असफलता को स्वीकार करना नहीं चाहता, विशेष तौर पर किसी रिश्ते में तो बिलकुल भी नहीं, तो आप को तब तक इंतज़ार करना होगा जब तक कि वह इन्सान खुद से ही अपने रिश्ते में किसी परेशानी को नहीं महसूस कर लेता।
    • आप उसके द्वारा उसके रिश्ते की बातों को सुनकर भी शुरुआत कर सकते हैं। कुछ अबोध सवाल करें। उदाहरण के लिए, यदि आप को मालूम है, कि कल शाम को उसका बॉयफ्रेंड आप को किसी और दोस्त के साथ में नजर आया था, तो यदि आप चाहें तो उसे बता सकते हैं या उससे पूछ सकते हैं कि कल तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां घूम रहीं थीं। या तुम्हारी कल शाम कैसी थी।
    • या फिर चाहें तो उससे सिर्फ इतना भी पूछ सकते हैं, कि तुम्हारी कल की शाम कैसी गुजरी। यदि वह आप को ज़रा सी भी दुखी नजर आए, तो सिर्फ इतना बोलें, "तुम्हारा वीकेंड कैसा था ?" और इसके बाद आगे का हाल सुनने को तैयार हो जाएँ।
    • उससे पूछें, "कल तुम्हें कैसा महसूस हुआ?" कुछ ऐसे ही सवाल करें, जो उस इन्सान को बोलते रहने पर मजबूर कर सकें -- और उसके रिश्ते में आई हुई दरारों को देखना शुरू कर सके।
    • बदकिस्मती से, यदि सामने वाला इन्सान अपने साथी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोल पा रहा है, तो शायद आप एक बेहद मजबूत रिश्ते को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यदि आपने खुद को उस व्यक्ति का विश्वासपात्र बना लिया है, तो फिर ऐसा होने की कम ही सम्भावना व्यक्त की जा सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डेविल्स एडवोकेट (devil's advocate) करें:
    जब भी आप उस व्यक्ति को उसके रिश्ते कि कमियां गिनाते या उस के साथी की कमियां और परेशानियाँ बताते हुए पाएं, तो जो सबसे बेकार चीज़ आप कर सकते हैं, वो ये कि उसकी बातों से पूरी तरह सहमत हो जाते हैं और उसे कहें कि "तुम इस से कहीं ज्यादा बेहतर साथी पाने के लायक हो।" और इस तरह से वह आपके गलत उद्देश्यों को भली-भांति भांप लेगा। उस व्यक्ति को उसके रिश्ते की परेशानियों को दर्शाने का दबाव बनाने के लिए उसके सामने खुद को ज़रा सा उलझन में दर्शाएँ -- और इसके साथ ही उसका साथी किसी तरह से उसके लायक नहीं है, यह भी दर्शाएँ।
    • यदि उस व्यक्ति के रिश्ते में ऐसी कोई भी समस्या न हो और आप जबरदस्ती उससे उसकी कमियां दर्शाने का दबाव डालते हैं, तो वह और भी अच्छे से आपके उद्देश्य को समझ जाएगा।
    • जब कभी भी आपके सामने वह कोई बुराई करे, तो उसे किसी भी तरह बुराई करने से न रोकें और उसे बोलते रहने दें। उसके विचारों पर सवाल करने से उसे और भी ज्यादा बताने की प्रेरणा मिलेगी।
    • कभी-कभी उसके रिश्ते की आलोचना न कर के भी आपका उद्देश्य पूरा किया जा सकता है। जब कभी आप खुले तौर पर किसी के साथ की बुराई करते हैं, और विशेष रूप से जब आपकी योजना असफल हो जाती है, तब किसी न किसी तरह से यह साबित हो ही जाता है कि आप उसके रिश्ते को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ब्रेकअप ही एकमात्र विकल्प बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप ही वह...
    आप ही वह इन्सान बन जाएँ, जिसे आपकी पसंद का व्यक्ति ढूंढ रहा है: अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाये बिना, भी आप बिलकुल उसी तरह का व्यक्ति बन सकते हैं, जिसे वह रिश्ते के लिए पाना चाहता है। यदि कोई कभी इस तरह की शिकायत करती है कि उसका बॉयफ्रेंड कभी भी उसकी भावनाओं की कद्र नहीं किया करता था, तो आप जरुर इस बात का ध्यान रख के, उसकी और भी ज्यादा परवाह करना शुरू कर दें। यदि उसने कभी इस तरह की इच्छा जताई है, कि वह चाहती थी कि उसके बॉयफ्रेंड की रुचियाँ भी उसी के सामान रहती, तो उसके साथ वही करें, जो वो करना चाहती है।
    • यह जितना लग रहा है, उतना कठिन भी नहीं है। यदि आप किसी अच्छे कारण से उस तरह का इन्सान बनना चाह रहे हैं, तो आप शायद उस के लिए बेहतर साथी साबित हो सकते हैं।
    • इसे कोई बेहद बड़ी बात न बना दें। यदि उस ने कभी भी अपने बॉयफ्रेंड की शिकायत ऐसा कहते हुए की हो, कि वह कभी भी उसके लिए कुछ नहीं किया करता था, तो आगे बढ़ें और जब कभी भी वह व्यस्त लगे तो उसे लंच या कॉफ़ी पर ले जाएँ। हाँ इसमें आपको धोखा भी मिल सकता है और हो सकता है कि वह ऐसा सिर्फ आपका इस्तेमाल करने के लिए कर रही हो।
    • ऐसा करते हुए इस की अति भी ना कर दें। इस तरह की चीज़ें करते हुए और एक अच्छा इन्सान बनते हुए, शायद आप खुद को उसका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड समझने लगेंगे, लेकिन कुछ भी ऐसा ना करें, जिससे उसे अति करते हुए समझ आने लगें, जैसे कभी जबरदस्ती ही उसे फूल भेज दें, या उसकी खूबसूरती की तारीफ करने लगें। यदि आप उसके लिए ऐसी ही कुछ कीमती चीज़ें खरीदते रहेंगे, तो शायद उसे यह आपका स्वभाव ही लगने लगेगा, तो ज़रा सावधानी से आगे बढ़ें। यदि आप एक लड़की हैं, और उस लड़के का रिश्ता उसकी पत्नी के साथ तोड़ने के लिए इसी तरह की चीज़ें खरीद कर उसे देतीं हैं, तो शायद वही आपको ऐसा करने से रोक देगा, क्योंकि आप उसके सामने प्रत्यक्ष कर रही हैं, कि आप उसे पसंद करती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आपको ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध रखें:
    इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको उस इन्सान के पीछे लगे रहना है या उसके लट्टू बन कर हर समय उसके आसपास घूमते रहना है। इसका मतलब धीरे-धीरे, आप उसके साथ और भी ज्यादा घुलना-मिलना शुरू कर दें... और इसके बाद इसे और ज्यादा बढ़ाते जाएँ। उसे अपनी बाइक पर क्लास तक छोड़ने का प्रस्ताव दें, और उसे उसकी स्पोर्ट्स क्लास तक ले कर जाएँ, बस ऐसा हर एक काम करें, जिससे आप उसकी दिनचर्या में शामिल हो जाएँ। सुनिश्चित कर लें कहीं आप इतना ज्यादा जुनूनी तो नहीं हो रहे हैं, कि हर एक समय उसके फोन कॉल कि प्रतीक्षा करते रहें।
    • उस पर बहुत ज्यादा भी आश्रित न हो जाएँ। इस इन्सान को ऐसा कुछ भी न दर्शाएँ जिससे उसे लगने लगे कि आप उसकी ओर उम्मीदें लगाए बैठे हैं, बस उसे दर्शाएँ कि आप अपनी ज़िन्दगी में बहुत खुश हैं -- फिर भले ही आप उसका रिश्ता तोड़ने के ना जाने कितने ही प्रयास क्यों ना कर रहे हों।
    • उसके सामने ज्यादा से ज्यादा मौजूद रह कर वह इन्सान आपके साथ अपने रिश्ते के बारे में सोचना शुरू कर सकता है। ऐसा करने से उसके मन में आपके लिए और भी अच्छी भावनाएं उत्पन्न होंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस जोड़ी की कमजोरी का फायदा उठाएं:
    हर एक जोड़ी में कोई न कोई कमी होती ही है। जैसे कि ये लोग इस तरह के लोग हैं, जो हर समय झगड़ा करने को तैयार रहते हैं, फिर भले ही झगडे का कारण कितना भी छोटा क्यों न हो या फिर जब कभी भी नशे में होते हैं, तो झगड़ना शुरू कर दें। बस फिर क्या है -- उन्हें पार्टी के लिए आमंत्रित कर लें और उन्हें किसी भी तरह से नशे में डाल दें। मान लेते हैं, कि आपके पसंद की लड़की का बॉयफ्रेंड शराब में ना जाने कितना पैसा बर्बाद कर देता है -- तो उसे कोई ऐसी महँगी चीज़ दिखाएँ, जिसे लेने की उसकी इच्छा बढ़ जाए। या फिर आप किसी ऐसी लड़की की ओर आकर्षित हैं, जो अपने बाहरी दिखावे को लेकर बहुत सजग रहती है, तो उसे शॉपिंग पर ले जाएँ।
    • एक बार आपको इस रिश्ते की कमजोरी का पता चल जाए -- और इसके साथ ऐसी ही और भी चीज़ें -- फिर तो आप इसे हद से ज्यादा बेकार बना सकते हैं। इस कमजोरी का जितना ज्यादा फायदा उठा सकें, उठाएं।
    • यदि रिश्ते में मौजूद एक इन्सान शादी करने की इच्छा रखता है और दूसरा नहीं, तो शादी के इस विषय को किसी न किसी तरह से आपके उद्देश्य की पूर्ति में लगा लें। अपने पैरेंट्स की शादी की सालगिरह की बातें करें, उन्हें किसी की सगाई में बुलाएं और शादी की चर्चा करते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इस जोड़ी में...
    इस जोड़ी में मौजूद लोगों को अलग-अलग करने का प्रयास करें: जब तक किसी रिश्ते में मौजूद लोग, अकेले ही जीवन का आनंद लेना नहीं सीखते तब तक वे अलग होने के बारे में सोच भी नहीं पाते। अपनी मनपसंद लड़की को किसी ऐसी पार्टी में बुलाएं, जहाँ पर सिर्फ वही अकेली जा सके -- या फिर उसे किसी ऐसे व्यक्ति से मिला दें, जिसके साथ उसे अच्छा लगने लगे। इन दोनों ही लोगों को एक-दूसरे से दूर रखने के लिए जितना हो सके प्रयास करें और सुनिश्चित करें, कि वे अकेले में जो कुछ भी कर रहे हैं, उस के आनंद ले रहे हैं।
    • ऐसा करते वक़्त इसे बहुत ज्यादा उजागर न होने दें। बस अनजाने में ही उन्हें कुछ ऐसी गतिविधियों का परिचय दें, जिनमें वे अकेले जा कर मजे कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिसके साथ आप...
    जिसके साथ आप रहना चाहते हैं, उसके मित्रों को ज़रा मक्खन पॉलिश करें: यदि आपको कहीं से भी ऐसा महसूस होता है, कि यह व्यक्ति अपने रिश्ते को लेकर बहुत परेशान है, और वह आपके साथ ज्यादा बेहतर तरीके से रिश्ते में रह सकता है, तो ऐसे में उसके मित्र भी शायद इसी तरह महसूस करते होंगे। यदि मामला कुछ ऐसा ही है, तो बेहतर यही होगा कि आप उसके मित्रों के साथ जुड़ जाएँ, और उनके सामने अपनी भावनाएं ना प्रकट होने दें, बल्कि उनके सामने ऐसे पेश आयें कि उन्हें लगने लगे की आप एक बेहतर इन्सान हैं। आपको उसके मित्रों के साथ मित्रता से पेश आना चाहिए। ऐसा करके वे आपके प्यार से कभी ना कभी आपके बारे में जरुर पूछ लेंगे, "तुम अभी तक उसके साथ में क्यों हो ? इसके बजाय, तुम कभी क्यों [आपका नाम] के साथ नहीं जाती?"
    • जब कभी भी आप उसके मित्रों के साथ में मिलें और बातें करें, तो जरूरत से ज्यादा उसके बारे में बातें नहीं करें। उन्हें ऐसा कभी भी ना लगने दें कि आप उनके पास सिर्फ उनके उस मित्र के लिए आए हैं; बस उनके सामने किसी भी तरह से ऐसा दर्शा दें कि आप उनके उस मित्र के लिए एक अच्छा साथी साबित हो सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बहुत ज्यादा भी जरूरतमंद न बनें:
    उसके रिश्ते के बाबजूद भी, एक करीबी मित्र बनने में और और हर समय मौजूद रहने में और अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ हर समय बात करने का नाटक करने में बहुत अंतर है। कभी भी रात भर, किसी विशेष अवसर पर या ऐसे किसी वक़्त पर जब आपको मालूम हो कि यह जोड़ी साथ में समय बिता रही है, उससे मिलने ना जाएँ। ऐसा कर के उसके मन में आपके प्रति इस तरह का शक पैदा हो सकता है, कि आप एक जरूरतमंद और चिपकू इन्सान हैं, जो हर समय चिपका रहता है -- और कोई भी इन्सान ऐसा तो नहीं चाहता होगा।
    • आप उस व्यक्ति को हर 5 मिनट में मेसेज या कॉल किये बिना भी अपनी मौजूदगी का अहसास दिला सकते हैं। अपना जाल तैयार रखें और उसके फंसने का इंतज़ार करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी पसंद के इंसान को ईर्ष्या का अनुभव कराएँ:
    आपके साथ में किसी और को देख कर जल्दी ही उसे आपकी अहमियत का अहसास होने लगेगा और वह आपको याद करने लगेगी, किसी को ईर्ष्या का अहसास दिलाने का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं है। इसका अर्थ यह बिलकुल नहीं है कि आप उसे जलाने के लिए, किसी का इस्तेमाल करने लगें; बल्कि सिर्फ अपने से विपरीत जेंडर के किसी करीबी मित्र के साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना शुरू कर दें, या फिर कुछ लड़कियों के साथ घूमने जाएँ और उसके सामने इस की बात करें। ये सब देख कर आप को खुद ही आश्चर्य होगा, कि किस तरह से आप उसकी नज़रों में चढ़ जाते हैं और परिस्थितियां किस तरह से आपके लिए काम करने लगती हैं। उसे यह बताना आपके लिए अच्छा साबित होगा कि, आप हर समय उसके पास नहीं रह सकते।
    • इस तरह से वह इन्सान कुछ इस तरह से सोचने लगेगा कि, "अरे नहीं! किसी ने मेरे इस इतने अच्छे दोस्त को मुझ से छीन लिया ...अरे, लेकिन मैं क्यों इस बारे में इतना सोच रही हूँ? क्या इसका मतलब यह है कि मेरे मन में उसके लिए कुछ भावना है?"
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ब्रेकअप के दौरान उचित रूप से प्रतिक्रिया दें:
    उसके ब्रेकअप करते ही आप उसे यह दर्शाना शुरू ना कर दें, कि आप ऐसा ही चाहते थे, और बिल्कुल फ़ौरन ही उसे डेट के लिए पूछना ना शुरू कर दें। इसकी जगह पर, आपको एक अच्छा मित्र, सहानुभूति देने योग्य और उसके ब्रेकअप से उमड़ी कुछ दर्द भरी भावनाओं के चलते, आपको उसके रोने के लिए एक कंधे की तरह बनना होगा -- फिर भले ही आप ऐसा ना करना चाह रहे हों।
    • उसे बताएं कि आप हर वक़्त उसके लिए मौजूद हैं, यदि वह कभी भी आपसे बात करना चाहे, तो कर सकती है और आप जानते हैं, वह किस परिस्थिति से गुजर रही है।
    • इसके साथ ही, दूसरे व्यक्ति के सामने बुराई करना ना शुरू कर दें। उसके एक्स को ब्रेकअप के फ़ौरन बाद ही बुरा कहना, शायद उस व्यक्ति को और भी ज्यादा क्रोधित कर देगा।
    • पता करें, कि ऐसा क्या है जो उसे अच्छा महसूस करा सके। उसे कोई चुटकुला सुनाएँ या एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट करें। लेकिन इस समय कुछ भी रोमांटिक करने के बारे में ना सोचें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने इस नए रिश्ते को अंत तक बनाए रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अभी इस वक़्त किसी भी बात की जल्दी ना मचाएँ:
    यद्यपि आपने इसके लिए ना जाने कितने दिनों, महीनों (या उस से भी कहीं ज्यादा) तक का इंतज़ार किया हो, लेकिन फिर भी अचानक से उसे अपने मन की बात न बता दें, या फ़िर अपनी इस सपनों की रानी को अपने पैरेंट्स से मिलाने ना ले जाएँ, ऐसी किसी भी बात की जल्दी न करें, जहाँ इतना इंतज़ार किया वहां कुछ समय और सही। ऐसा कुछ भी न करें, जिससे उसे अपने पिछले रिश्ते की याद आए। इसकी जगह पर, उसे थोडा और समय दें। भले ही आपने उसके साथ डेट करने का मन बना रखा हो, लेकिन अपने वक़्त का हर एक पल उसके साथ ही बिताना ना शुरू कर दें -- बस उसको हफ्ते में एक या दो बार मिलें, और उसे इस दर्द से उबरने का समय दें।
    • यदि आप कुछ कर सकते हैं, तो वह यह कि उस व्यक्ति को इस दर्द से उबरने का समय दें, और तब तक उसके साथ डेट पर जाने की मांग ना करें, जब तक वह इस के लिए खुद से ही तैयार नहीं हो जाती। यदि भावनाएं बहुत गंभीर हैं, तो आपके लिए यही बेहतर होगा।
    • कई बार ब्रेकअप इतने गंभीर होते हैं जितनी की मौत। हमारा एक हिस्सा है जिसने कुछ खो दिया है जो हम किसी के साथ शेयर कर रहे थे, तो यह पूरी तरह से सामान्य है। आपको कुछ स्पेस देकर थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है ताकि दूसरा व्यक्ति फिर से प्यार करना शुरू करने से पहले अपने दिल और आत्मा को बदल सके। इसलिए, धैर्य रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शुरुआत में ही...
    शुरुआत में ही उससे उसके एक्स के बारे में बातें करना ना शुरू कर दें: भले ही आपने और आपकी इस नई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ने एक साथ घंटों बिताना शुरू कर दिया हो, और उसने अपने उस रिश्ते को भुलाना शुरू कर दिया हो, तब भी उसके एक्स की याद दिलाने का यह उचित समय नहीं है। हालाँकि आपको ऐसे बर्ताव करने की भी जरूरत नहीं है, कि उसका एक्स मौजूद ही नहीं है, बस आपको उसके बारे में बातें करना बंद करना होगा या उससे कभी भी उसके एक्स के बारे में कुछ भी पूछना बंद कर दें, जब तक कि वह उसे पूरी तरह से भूल ना जाए -- ऐसा होने में महीनों या सालों तक का समय लग सकता है।
    • बेशक, यदि वह खुद से ही अपने रिश्ते के अतीत बातें करना चाहती है, तो आपको विषय बदलने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको सिर्फ वही बातें बोलनी चाहिए, जो आपके इस नए रिश्ते को आगे बढ़ाने के काम आएं, आपको अपना अतीत तब तक के लिए भुला देना होगा, जब तक कि आपका रिश्ता गहरा नहीं जाता।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने इस नए रिश्ते का आनंद लें:
    अतीत से ना जूझते रहें, और इस बात को लेकर भी ज्यादा परेशान भी न हों, कि आप अपने साथी के लिए एक परफेक्ट साथी हैं या नहीं -- आप जैसे हैं बस वैसे ही बने रहें। यदि आप दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं, तो आप अपने रिश्ते को बढ़ाने का और खुश रहने का कोई न कोई न रास्ता निकाल ही लेंगे। अपनी तुलना उसके एक्स से न करें, बल्कि उसके एक्स से विपरीत बनने की कोशिश करें।
    • बिलकुल, आपने अपने इस नए रिश्ते को बनाने के लिए ना जाने कितनी ही तरकीबें क्यों ना अपनाई हों, लेकिन यदि आप अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने अलावा और किसी की परवाह करने की जरूरत नहीं है -- इसके अलावा और कुछ भी नहीं।
    • भले ही आप दोनों पहले से ही अच्छे दोस्त रह चुके हैं, तो भी आप खुद को उसका साथी बनाने का कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अतीत को लेकर...
    अतीत को लेकर पागल न बनें अन्यथा यह कभी भी खत्म नहीं हो सकेगा: आप शायद खुद को किसी कठिन परिस्थिति में पा सकते हैं। आप का यह नया प्यार सिर्फ आप के लिए अपने एक्स को छोड़ कर आया है -- लेकिन किसे पता कि ऐसा दोबारा नहीं हो सकता, यदि उसे कोई और ऐसा इन्सान मिल जाए, जो आपसे बेहतर हो, तो शायद वह उसके लिए आपको भी छोड़ सकती या सकता है, ऐसा हो सकता है न? वैसे इसकी गारंटी कोई भी नहीं दे सकता, लेकिन हमेशा सच्चे रहें और अच्छा रिश्ता बनाये रखें, आपको खुद को समझाना होगा कि पहले वाला रिश्ता टूटने के लिए ही जुड़ा था, और बस इसलिए ही आप और आपका यह साथी आज एक साथ हैं। ऐसा दोबारा नहीं होगा।
    • यदि आप हर एक समय उसके एक्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, और उससे ईर्ष्या करते हैं, तो आप खुद ही अपने रिश्ते को बर्बाद कर रहे हैं।
    • यदि आपका यह रिश्ता सही मायने में आगे बढ़ने के लिए ही बना है, तो आप खुद ही महसूस करेंगे कि किस तरह आप उसके एक्स के बारे में और अतीत के बारे में सोचना छोड़ देंगे। लेकिन इसमें कुछ महीनों -- या सालों तक का समय भी लग सकता है। यदि आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं तो आपको अपने अतीत को यहीं दफ़न कर देना होगा।

सलाह

  • यदि कोई रिश्ता टूटने की कगार पर है, तो इसे तोड़ने के लिए किसी की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। और परिणामस्वरूप आपको भी इसके लिए और कुछ करने की जरुर नहीं होगी। और शायद आप इसलिए भी कुछ नहीं करेंगे क्योंकि नैतिक रूप से यह उचित नहीं होगा।
  • यदि आप उस जोड़ी के मित्र हैं, जिसे तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, तो आप शायद एक छिपे हुए रिश्ते में रहेंगे।
  • आपको इनमें से किसी एक के साथ मेल-जोल बढ़ाना होगा (दूसरे के साथ कभी नहीं)। आप हर समय उनकी बातचीत में मौजूद रहें, और उन्हें कभी भी अकेले में बात ना करने दें!
  • यदि आप इनमें से किसी एक के साथ बाहर जाना चाहते हैं, तो यदि उनका रिश्ता अभी-अभी टूटा है, तो उस से उबरने के लिए उन्हें भरपूर समय दें।
  • उनके साथ कभी भी, उनके रिश्ते को तुडवाने के अपने इस राज़ को ना बांटें।

चेतावनी

  • ऐसे समय में किसी का रिश्ता तोडना बहुत ही कठिन हो सकता है, जब कि बस वह अभी कुछ ही समय पहले जुड़ा हो।
  • यदि आप अपना आखिरी चरण पूर्ण कर रहे हैं, तो इस बात को ले कर ज़रा सावधान रहें, कि कहीं कोई आपको पकड़ तो नहीं पाएगा।
  • दो प्रेमियों के झगडे को बढ़ाते वक़्त, ज़रा सावधान रहें, नहीं तो आप पकडे भी जा सकते हैं।
  • हालाँकि इसे अनैतिक माना गया है।
  • कभी ना कभी कोई तो आपके इस षडयंत्र को पकड़ ही लेगा।

    संबंधित लेखों

    How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
    How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
    How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
    How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
    How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
    How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
    How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
    How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
    How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
    How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
    How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
    How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
    How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
    How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

    विकीहाउ के बारे में

    How.com.vn हिन्द: Luis Congdon
    सहयोगी लेखक द्वारा:
    रिलेशनशिप कोच
    यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luis Congdon. लुइस एक रिलेशनशिप कोच हैं, जो उन जोड़ों की मदद करने में विशेषज्ञता रखते हैं जो एक साथ एक लंबा और खुशहाल रिश्ता चाहते हैं। लुइस ने Drs. John & Julie Gottman के ढांचे का उपयोग करते हुए वैवाहिक दीर्घायु पर संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े शोध अध्ययनों में से एक में काम किया है। वैवाहिक सुख और एक रिश्ते के कोच पर एक शोधकर्ता के रूप में, लुइस ने 1,000 से अधिक जोड़ों के साथ काम किया है, जो गॉटमैन इंस्टीट्यूट के लिए लिखा गया है, जो संयुक्त राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बोली जाती है, फोर्ब्स पत्रिका में चित्रित किया गया है, और 150 से अधिक संबंध-निर्माण कक्षाओं का नेतृत्व किया है। . यह आर्टिकल १९,०३२ बार देखा गया है।
    श्रेणियाँ: रिश्ते
    सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,०३२ बार पढ़ा गया है।

    यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?