कैसे किसी को अपने प्यार में डालें (Make Someone Fall in Love with You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी हम जिंदगी में ऐसे किसी इंसान से टकरा जाते हैं, जिसे देखकर, हमको समझ आ जाता है: ये प्यार ही है। हालाँकि, अक्सर सामने मौजूद किसी भी इंसान के सर्वश्रेष्ठ गुणों को देख पाना इतना भी आसान नहीं होता। इसलिए, कुछ ऐसी कलाओं के बारे में जानना आपके लिए मददगार होगा, जो किसी को भी आपके प्यार में डालने में भी मदद करेंगी। बस एक बात को समझ लें, यहाँ पर ऐसा कोई तरीका मौजूद नहीं है, जिससे किसी के दिल में आपके लिए प्यार को जगाया जा सके। आप बस सही परिस्थिति को तैयार करने और प्रतीक्षा करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।

विधि 1
विधि 1 का 6:

प्यार करने के योग्य बनना (Being Lovable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना अच्छी तरह से ध्यान रखें:
    किसी को किसी के आकर्षक लगने में, फिजिकल अपीयरेंस (शारीरक आकार) एक बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है।[१] आप अपनी हैल्थ का और अपनी खूबसूरती का कितना ध्यान रखते हैं, ये एक ऐसी चीज़ है, जिस पर हर कोई गौर करता है, तो अगर आप भी किसी को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, तो अच्छा होगा यदि आप इस पर जरा वक्त दें। आप अगर अपनी जरा भी देखभाल नहीं करते होंगे, तो इस तरह से कोई भी आप में अपनी रूचि को कम कर सकता है।
    • आपके अच्छे दिखने की पुष्टि करने के लिए, नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और साफ-सुथरे, तारीफ के योग्य कपड़े पहना करें।
    • लोगों का ध्यान आकर्षित करने से भी ना घबराएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लिए एक...
    अपने लिए एक नाम तैयार करें, ऐसा कुछ करें, जो उन्हें आगे तक याद रह जाए और उन्हें दिखा दें कि आपकी प्यारी सी हँसी के अलावा भी आपके पास बहुत कुछ है।
    • अपनी सुंदर छवि को उसके सामने दर्शाने की और अपनी पसंद और नापसंद को भी दर्शाने की कोशिश करें। किसी भी चीज़ को करने के लिए उत्साहित होना, बेहद आकर्षक होता है और दूसरे लोग भी इस पर ध्यान देंगे।
    • अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें और अपनी योग्यताओं को लेकर आश्वस्त रहें। खुद पर विश्वास एक ऐसी चीज़ है, लोग जिसकी प्रशंसा करते हैं, तो आपके द्वारा हासिल की हुई किसी भी उपलब्धि को लेकर बिल्कुल ना शरमाएँ।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 संवेदनापूर्ण रहें:
    आप अपने साथ में जिस तरह का बर्ताव होते हुए पाना चाहते हैं, दूसरों के साथ भी वैसे ही बर्ताव रखें। ये सुनने में जरा सा लालच भरा जरुर लग सकता है, लेकिन ये ही सच है। आप अगर लोगों से आपकी परवाह और सम्मान करने की उम्मीद रखते हैं, तो आपको भी दूसरों को बिल्कुल इसी तरह का व्यवहार करना होगा। लोग अक्सर ऐसे लोगों के प्यार में पड़ते हैं, जिनकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी होती है, जो सभ्य होते हैं और जो दूसरों के साथ में संवेदना व्यक्त करते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपकी कमियाँ भी दिखाएँ:
    उसे भी ये समझ आने दें कि आप ने क्या-क्या देखा है। जैसे कि, आप अगर अभी एकदम फिट और एक्टिव हैं, लेकिन पहले आप एक कद्दू की तरह दिखा करते थे, तो लोगों को आप में आए इस बदलाव के बारे में बतलाएं। अपनी पुरानी किसी कमी को किसी के सामने दिखाकर, आप लोगों को अपनी सच्चाई को दिखा पाएँगे और लोग इसकी और भी ज्यादा सराहना करेंगे।[४]
विधि 2
विधि 2 का 6:

भावनात्मक बाधाओं के लिए तैयार होना (Preparing For Emotional Hurdles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसे बिल्कुल भी...
    ऐसे बिल्कुल भी एक्टिंग ना करें, कि आपको कुछ परेशानी ही नहीं है: बहुत से लोग, ऐसा ही करते हैं। इस तरह से दिखाना कि आपको तो किसी रिश्ते की कोई परवाह ही नहीं है, ये दूसरों पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ेगा और ये आपके किसी भी काम नहीं आएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 भावनात्मक रूप से हमेशा मौजूद रहें:
    रिश्ते बेहद कठिन होते हैं। किसी को भी अपने प्यार में डालने से पहले, आपके भी एक रिश्ते के लिए तैयार होने की पुष्टि कर लें। आप यदि अपने पिछले रिश्तों पर बहुत ज्यादा अटके हुए हैं, किसी और को डेट करने की इच्छा रखते हैं या फिर बस एक रिश्ते में पड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, तो फिर किसी को भी अपने प्यार में उलझाने की कोशिश ना करें।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद से पूछें, क्या यही है वो:
    आप इस इंसान के बारे में क्या सोचते हैं, उसे ध्यान में रखें। क्या आप उससे प्यार करते हैं? आपको पहले इस इंसान के लिए आपके अंदर उमड़ने वाले प्यार की पुष्टि करना होगी, कहीं ये वैसा प्यार तो नहीं, जो हर एक अच्छे फ्रेंड के बीच में होता है। हालाँकि इस अंतर को जान पाना काफी कठिन होता है। आप अगर अभी उसे प्यार नहीं करते हैं, तो फिर चीज़ों को आराम से बढ़ने दें। अगर ये रिश्ता बनने के ही लिए मिला होगा, तो फिर आप दोनों के बीच में कैसे भी भावनाएँ जाग जाएँगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके मकसद के बारे में सोचें:
    आप क्यों किसी रिश्ते में पड़ना चाहते हैं, इस बारे में सोचें। आप अगर किसी एक रिश्ते के टूटने के कारण, सिर्फ इसलिए किसी और से रिश्ता बनाना चाहते हैं, ताकि आपको अच्छा ,महसूस हो सके, या फिर किसी को जलाने के लिए एक रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको किसी को भी अपने प्यार में डालने का विचार छोड़ देना चाहिए। क्योंकि आखिर में शायद वो आपसे सच में जुड़ जाएँगे और उनके मन में उमड़े ये प्रेम भाव, उन के लिए दर्द का कारण बनेंगे। आप अगर किसी के साथ लंबे समय के लिए रिश्ता बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि इस रिश्ते को दोनों ही तरफ से समर्थन मिले, तो फिर आगे बढ़ सकते हैं।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने लक्ष्य के बारे में विचार करें:
    इस रिश्ते के लिए आपके लंबे-समय के लक्ष्य को तय करें। अगर आप इसे लंबे समय तक के लिए नहीं देख पा रहे हैं, तो फिरआपके लिए किसी को अपने प्यार में डालने का कोई मतलब नहीं निकलता। अगर देखा जाए, तो ये आप पर और उस दूसरे इंसान पर भावनात्मक ज्यादती या आसान भाषा में कहें, तो इमोशनल अत्याचार ही होगा। आप अगर चाहते हैं, तो किसी के साथ में बस यूँ ही डेट करने में कोई बुराई नहीं है; लेकिन अगर आपको लगता है कि ये ज्यादा समय तक नहीं चल सकेगा, तो फिर इसमें ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है। किसी के साथ डेट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप उससे प्यार ही कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस बात पर...
    इस बात पर भरोसा करें, कि आपके लिए और भी बहुत सारे लोग मौजूद हैं: कभी-कभी हमारे अंदर किसी के लिए कुछ ऐसी भावनाएँ पैदा हो जाती हैं, जो जरूरी नहीं है कि सामने वाला भी हमारे लिए ठीक ऐसा ही महसूस करे। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप ऐसा सोच बैठें कि अब आपकी लाइफ में कुछ बचा ही नहीं, या अब आपको और कोई नहीं मिलने वाला। आपको दुनिया में ऐसे ना जाने कितने लोग और मिलने वाले हैं। अगर सामने वाला आपके लिए आपकी ही तरह से नहीं सोचता है, तो आपको समझना होगा कि ये रिश्ता जुड़ने के लिए नहीं बना है और आप दोनों एक-साथ में कभी खुश नहीं रह सकेंगे। आपको भी पता है कि आप अपने लिए किसी और को पा ही लेंगे और फिर बाद में सोचेंगे कि आखिर क्यों आप ने इसके लिए खुद को इतना दर्द पहुँचाया।
    • बस इसलिए खुद को ना बदल डालें क्योंकि आप किसी का प्यार पाना चाहते हैं। एक बात को हमेशा ध्यान में रखकर चलें, आप उसे पाने के लिए, जैसा भी बनना चाहते हैं, वो आप का ही एक रूप होना चाहिए, उसे आपसे अलग नहीं होना चाहिए।[७]
विधि 3
विधि 3 का 6:

एक रिश्ता तैयार करना (Developing a Bond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस इंसान को अच्छी तरह से जान लें:
    किसी को भी अपने प्यार में डालने के लिए, सबसे पहला कदम, उसके बारे में जानना और उसे बभी आपके बारे में जानने देना है। किसी को अच्छी तरह से जानने में समय लगता है, वो इसलिए क्योंकि इस प्रक्रिया में आपको उससे सही सवाल करना होता है और साथ ही उसके जवाब को सुनने के लिए तैयार भी रहना होता है।
    • उनसे पूछें, कि जब वो छोटे बच्चे थे तब वो क्या करना चाहते थे और अब वो क्या करना चाहते हैं। इससे आपको उस इंसान की आशाओं और सपनों के बारे में जानकारी मिल जाएगी, साथ ही आपको उसकी लाइफ में मौजूद उन चीज़ों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें वो खुद से दूर करने चाहती है।
    • उसकी पसंद, नापसंद, रूचि, हॉबी और लक्ष्य के बारे में पूछें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस इंसान के शौक को शेयर करें:
    आपका वो प्यारा साथी जिन भी चीजों को करना पसंद करता है, आप भी उसमें रूचि दिखाएँ और ऐसी चीज़ों के बारे में उसकी सराहना करें, जो उसे ख़ुशी देती हैं। किसी भी चीज़ में जबरदस्ती में दिलचस्पी ना दिखाएँ, क्योंकि आप जब किसिस चीज़ को बेमन से कर रहे होते हैं, तो आपको देखकर लोगों को सब समझ आ जाता है। उस इंसान की आँखों में देखकर उसकी रूचि के बारे में अनुभव करने की कोशिह्स करें और फिर उसके साथ में आप भी उन्हें करके देखें। इससे उसके साथ में आपका एक तरह का संबंध सा बन जाएगा, जो आपको आगे के लिए मददगार साबित होगा।
    • उदाहरण के लिए, अगर वो इंसान किसी ऐसे स्पोर्ट का एक बहुत बड़ा फैन है, जिसके बारे में आपको कुछ ज्यादा (या बिल्कुल भी नहीं) जानकारी नहीं है, तो उससे इसके बारे में पूछें, या फिर उससे कहें कि वो ही आपको इसे खेलना सिखा दे। या अगर वो इंसान किसी तरह की म्यूजिक का शौक़ीन है, उस तरह के म्यूजिक को बहुत सुनें और फिर इन्हीं में से कुछ ऐसे गाने निकाल लें, जो आपको अच्छे लगते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस इंसान को एक नायक की तरह समझें:
    अब वो जब भी आपके आसपास हों, तो उन्हें ऐसा महसूस कराएँ, कि आप उन्हें एक नायक समझते हैं। उन्हें किसी प्रोजेक्ट (ताकि उन्हें लगे कि वो बहुत स्मार्ट हैं) में आपकी मदद करने दें, उन से कोई व्यक्तिगत सलाह माँगें (ताकि उन्हें लगे कि वो कितने समझदार हैं) और उनसे किसी ऐसे विषय पर मदद या सलाह की माँग करें, जिसमें उन्हें ज्यादा समझ (ताकि वो आपके सामने अपने महारत को दिखा सकें) हो। उनसे पूछें कि किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए या फिर किसी और तरह की मदद मांगकर आप उसे ये दिखा सकते हैं, कि वो कितना महत्वपूर्ण और किसी भी काम को करने के काबिल है।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विश्वास बनाएँ:
    किसी भी मजबूत और टिकाऊ रिश्ते के लिए, एक-दूसरे पर विश्वास होना सबसे जरूरी होता है। उस पर विश्वास करना सीखें और आपके शब्दों और आपके काम से भी, आपके उस पर विश्वास को दर्शाएँ। साथ ही उसे ये जताना ना भूलें कि आप भी विश्वास किये जाने योग्य हैं।[९]
    • अगर वो खास इंसान आपको उसका कोई सीक्रेट बताता है, तो आप भी उसे सीक्रेट ही रखें। अगर आपको कोई ऐसी बात पता चलती है, जिससे उसे शर्म या लज्जा महसूस हो, तो फिर दोबारा कभी भी उसे सामने ना लें और ना ही उसका जिक्र करके, उसे परेशान करें।
    • उस खास इंसान के साथ में अपने राज़ भी शेयर करें और उसे अपने किसी ऐसे पहलू के बारे में बताएँ, जो आज तक किसी को पता ना चल पाया हो। उसके सामने जरा बचकाना बनने से भी ना झिझकें और उसे भी आपको सहज महसूस कराने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके इस प्यारे इंसान को, कठिन समय में सहारा दें:
    किसी भी दो इंसान के बीच में प्यार बनाने के लिए, कठिन समय में एक-दूसरे को सहारा देना काफी जरूरी होता है। ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में किसी ऐसे इंसान को पाना चाहते हैं, जो उन्हें सपोर्ट करता हो। आप अगर आपके साथी के लिए सपोर्ट करने वाले इंसान बनेंगे, तो हो सकता है कि उसे आप में अपना प्यारा साथी नजर आने लगे।[१०]
    • कभी-कभी आप बस किसी की बातों को सुनकर भी उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं और साथ ही उन्हें फिजिकल कम्फर्ट भी दे सकते हैं। लेकिन कभी-कभी आपको इससे कुछ ज्यादा भी करना पड़ सकता है। जैसे कि, अगर आपका वो खास साथी, पढ़ाई में किसी समस्या से जूझ रहा है, तो फिर आपको उसे पढ़ाई में मदद कर देना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 6:

उस खास इंसान को प्यार करना (Loving Your Significant Other)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने उस खास इंसान का सम्मान करें:
    किसी भी प्यार भरे रिश्ते में सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी होता है। उस इंसान को हमेशा ही अपनी बात कहने का मौका दें, और उसे खुद की राय भी रखने दें, साथ ही जब वो इंसान कुछ बोले, तो उसे ध्यान से सुनें। सामने वाले को सम्मान देकर आप उसके मन में आपके लिए सम्मान तो जगा ही लेंगे, साथ ही उसे आप पर कभी भी अविश्वास का मौका भी नहीं देंगे। दूसरे लोगों के साथ में फ्लर्ट करने में मजा आता है, लेकिन अगर उन्होंने आपको, आने-जाने वाले हर एक इंसान के साथ में फ्लर्ट करते हुए देख लिया, तो फिर वो कभी भी आप से रिश्ता नहीं बनाना चाहेंगे।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक अच्छे फ्रेंड बनें:
    आपको आपके उस खास इंसान को भी उसी तरह का दर्जा देना होगा, जैसा आप आपके किसी फ्रेंड को दिया करते हैं। इसका मतलब कि जरूरत पड़ने पर आपको हमेशा उनके लिए तैयार रहना चहिये और आपके किये गये काम में स्वार्थ नजर नहीं आना चाहिए। बस आपके उस खास इंसान के साथ में सिर्फ इसी वजह से फ्रेंड बनकर रहें, क्योंकि आप उसे खुश देखना चाहते हैं, ना कि आपको उनसे किसी चीज़ की उम्मीद है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 याद रखिये, आप दोनों एक अलग इंसान हैं:
    कोई भी इंसान खुद को किसी तरह के रिश्ते में जकड़ा हुआ नहीं पाना चाहता। यही कारण है कि कुछ लोग कभी भी रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं होते। आप अगर सामने वाले को उसकी मर्जी से हर वो काम करने की आज़ादी देंगे, जो उसे पसंद है, तो आप उसे आपके साथ कम्फर्टेबल महसूस कराकर, आप से प्यार करने को भी प्रेरित कर देंगे। आपके उस खास इंसान की आज़ादी का सम्मान करें; उन्हें बदलने की कोशिश न करें और साथ ही उनकी प्राइवेसी में दखल ना दें। उन्हें पूरा हक है कि वो अपने राज़ और चीजों को अपने तक ही रख सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने उस खास...
    अपने उस खास इंसान को उसकी असलियल के साथ ही अपनाएँ: आपके उस खास इंसान की खासियत के लिए खुश हो जाएँ और सतह ही उसकी किसी कमी को स्वीकारें। अपने उस खास इंसान को आपके लिए बदलने की कोशिश ना करें।[१२]
    • उदाहरण के लिए, उस इंसान को उसकी अपनी स्टाइल को या फिर उसकी डाइट को बदलने के लिए दबाव ना डालें। आप अगर इन्हीं बातों को लेकर कोई सलाह देते हैं और वो “ना” कह देते हैं, तो फिर इस बात को दोबारा कभी ना सामने लेकर आएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस इंसान के...
    उस इंसान के अपने लिए कुछ वक्त की जरूरत और अपनी एक स्पेस का आदर करें: आप दोनों को ही अपने लिए कुछ अकेले वक्त और स्पेस की जरूरत होगी, तो इसलिए जहाँ तक हो सके आपके उस खास इंसान को भी कुछ समय अपने अकेले के लिए दें, ना कि सारा वक्त उसके साथ चिपके रहें। साथ ही उस इंसान की अपनी पर्सनल आज़ादी का भी सम्मान करें, और उसके अपने कमरे को सजाने की कोशिश ना करें या उसके सामान के साथ में कभी भी छेड़-छाड़ ना करें।
    • हर हफ्ते आप अकेले या आपके फ्रेंड्स के साथ मिलकर कुछ प्लान करें। जरूरी नहीं है कि आपका ये खास इंसान अपनी जिंदगी का हर एक पल सिर्फ आपके साथ ही बिताए, और न ही आप भी उसे ऐसा करने के लिए दबाव दें, नहीं तो उसे आपके साथ घुटन होने लगेगी।
विधि 5
विधि 5 का 6:

उन्हें प्यार में रहने देना (Keeping Them In Love)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस खास इंसान की कद्र करें:
    उस इंसान को कभी भी कम ना समझें। अगर कोई आप से प्यार करता है, तो उस प्यार को बरकरार रखने की जिम्मेदारी आपकी होती है। किसी भी इंसान को अपने प्यार में बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप उसे कभी भी, किसी भी काम में किसी से कम ना समझें। उस इंसान को हर दिन ऐसा महसूस कराएँ, कि आप उनकी कद्र करते हैं।[१३]
    • उदाहरण के लिए, जब भी आपका प्यारा साथी आपके कुछ करे, तो उसे शुक्रिया जरुर कहें। इस “शुक्रिया/धन्यवाद” को सच और खास लगने की पुष्टि करें। उदाहरण के लिए, “शुक्रिया, जो तुमने सारे बर्तन रख दिए और मेरे लिए कॉफ़ी बनाई! तुम्हारे इस काम से मेरी आज की सुबह और भी आसान हो गई! सच में, तुमने जो आज किया, वो मुझे बहुत पसंद आया।”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक-साथ में अच्छा समय बिताने की कोशिश करें:
    बस इसलिए, क्योंकि आप दोनों ही एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और आपका रिश्ता स्थायी नजर आता है, तो इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि आप इसके लिए आगे कोशिश करना ही बंद कर दें। डेट्स पर जाना बंद ना करें, एक-दूसरे के लिए फूल लेकर आया करें और इसी तरह की चीज़ें करते रहें। इस तरह से आपके साथी को लगेगा कि आप अभी भी उसकी परवाह करते हैं और अभी भी इस रिश्ते पर ध्यान दे रहे हैं।[१४]
    • सबसे जरूरी: आपके साथी को हर दिन “मैं तुमसे बहुत प्यार करता/करती हूँ/I love you” जरुर बोला करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चीजों को मजेदार बनाकर रखें:
    हर बार एक ही सी चीज़ ना करें। नियम के अनुसार हर चीज़ करना अच्छा, आरामदायक और सहज भी होता है, लेकिन कभी-कभी नियम से हटकर भी कुछ करना चाहिए और दोनों को साथ में मिलकर कुछ नया और मजेदार करना चाहिए। इससे आपके साथी को ऐसा लगेगा कि इस रिश्ते में अभी भी करने लायक बहुत चीजें बाकी हैं, और उनकी लाइफ आपके साथ इस रिश्ते में फँसकर नहीं रह गई। ऐसा करके आपको कुछ ऐसे पलों को दोबारा तैयार करने का मौका भी मिलेगा, जिसकी वजह से आप दोनों पहली बार प्यार में पड़े थे।[१५]
    • कुछ साहसिक काम करें, जैसे कि स्काइडाइविंग या फिर रॉक क्लाइम्बिंग। साथ में डांस क्लास कर लें या फिर पेंटिंग करने लगें।
    • साथ मिलकर कुछ नया सीखें, जैसे कि फर्नीचर को तैयार करना सीखें, जिससे आप दोनों मिलकर अपने घर को भी सजा सकें।
    • साथ में मिलकर कोई गेम खेलें, इससे आप दोनों को एक-साथ मजे करने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही आप दोनों के अंदर की प्रतियोगिता की भावना भी सामने आ जाएगी।
विधि 6
विधि 6 का 6:

रोमांस शुरू करना (Beginning a Romance)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके लिए सही इंसान की तलाश करें:
    अपने लिए सही इंसान की खोज से आप के प्यार में पड़ने, प्यार करने लायक और प्यार में होने के अवसर बढ़ जाएँगे। आप जिस भी इंसान को चुनते हैं, उसे भी एक गंभीर रिश्ते में होने के लिए तैयार होना चाहिए, रिश्ते में आने वाले भावनात्मक तनावों को झेलने की काबिलियत होना चाहिए और आपके साथ में कम्पेटिबल होना चाहिए। अगर उस इंसान में ये सारी खूबियाँ नहीं मिलती हैं, तो फिर आप उसके साथ रहकर सिर्फ अपना समय ही बर्बाद कर रहे होंगे और साथ ही आप आखिरी में खुद को बस दर्द ही पहुँचाने वाले हैं।[१६]
    • आपकी कम्पेटिबिलिटी के बारे में विचार करें: क्या आप भी एक-समान चीज़ों में मजे करते हैं? क्या आप दोनों के ही लाइफ में एक-जैसे लक्ष्य हैं? ज्यादातर लोग जो अच्छे जोड़े कहलाते हैं, वो ज्यादातर मामलों में, जैसे कि किस तरह से किसी मामले को हल करना है या फिर अपनी लाइफ में किस चीज़ को ज्यादा महत्व देना है, ये एक-दूसरे के जैसे ही होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक डेट सेट करें:
    डेट की तैयारी में हड़बड़ी ना मचाएँ: ईमानदार और सच्चे रहें। कुछ ऐसी एक्टिविटी करने की कोशिश करें, जिसमें आप दोनों को ही मजा आएगा और उसे बड़ी ईमानदारी के साथ समझाएँ कि आखिर क्यों आप उसकी लाइफ में आना चाहते हैं। इस तरह से किसी भी परिस्थिति को संभालने से आपके आत्म-विश्वास का प्रदर्शन होगा, जो कि एक प्रशंसनीय क्वालिटी है।[१७]
    • उस खास इंसान से कुछ ऐसा बोलें कि "तुमको पता है कि मैं इस हफ्ते जू घूमने जाने वाला/वाली हूँ और अगर तुम भी मेरे साथ मेरी डेट बनकर चलोगे, तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक अच्छी डेट बनें:
    आपकी इस पहली डेट के साथ ही, आप भी यही चाहते होंगे, कि आप एक ऐसे इंसान बन जाएँ, जिसके साथ में लोगों को रहना अच्छा लगता हो। बल्कि डेट पर जाने से पहले भी आपको उनके साथ ऐसे ही समय बिताना होगा, ताकि उसे लगने लगे कि आप कितने मजेदार इंसान हैं।
    • आप दोनों को जिस काम को करके मजा आए, उसे ही अपनी डेट के लिए चुनें। आप अगर एक-दूसरे को इतने अच्छे से नहीं जानते, तो फिर किसी ऐसी चीज़ को चुनें, जिससे आपको डेट तो मिलेगी ही, साथ ही आपको बात करने के लिए भी कुछ मिल जाएगा: जैसे कि एक मूवी। अगर आप दोनों एक-दूसरे को इतने अच्छे से नहीं जानते हैं, तो फिर किसी ऐसी एक्टिविटी को चुनें, जो आप दोनों के लिए ही नई हो। इस तरह से आप-दोनों के बीच में आशा की एक नई किरण जागेगी।
    • एक रोमांचक डेट, जैसे कि कोई एक्शन मूवी या अम्यूज़्मेंट (amusement) पार्क जाएँ। इस तरह की एक्टिविटी से, दो लोगों के बीच में आकर्षण की भावना को बढ़ते हुए पाया गया है।[१८]

सलाह

  • वो जो कुछ भी कहते हैं, उन पर ध्यान दें और इन्हें लिखकर रख लें। ऐसी किसी चीज़ से उन्हें सरप्राइज करें, जिसके लिए वो काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, और इससे उनका दिल रो पिघलेगा ही और उन्हें समझ आएगा कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।
  • आप पर किसी की दिलचस्पी को सफलतापूर्वक जगा लेने से आप एक बेहतर इंसान नहीं बन जाते और ध्यान रखें कि आप उन्हें, लोगों के सामने सिर्फ अपना स्टेट्स बढ़ाने के लिए नहीं पाना चाह रहे हैं।
  • उनके शौक में रूचि दिखाने लगें। ऐसे किसी काम में अपनी रूचि दिखाना, जिसे करके उन्हें मजा आता है, फिर भले ही आपको मन से उसमें मजा ना भी आ रहा हो, या आपको उनकी बातों की जरा भी परवाह ना हो, इससे आप उनकी नजरों में, आत्म-विश्वासी, एक फ्रेंड और यहाँ तक कि उसके होने वाले लवर की तरह दिखाई देने लगेंगे।

चेतावनी

  • अगर कोई आपकी भावनाओं को ठुकरा देता है, तो जबरदस्ती उसके पीछा ना पड़ जाएँ। ऐसा कोई इंसान, जिसे आप से प्यार करने के लिए, आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी पड़े, वो आपके द्वारा की जाने वाली इतनी कोशिश के लायक नहीं हैं और शायद वो आपको कभी पसंद ना करे। किसी रिश्ते को पाने के लिए जबरदस्ती करना, आपको एक चिपकू इंसान बना देगा और लोग आप से दूर भागने लगेंगे।
  • आप किसी को प्यार जैसी किसी लाइफ को बदलने वाली चीज़ को करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते और ये रातोंरात होने वाली चीज़ नहीं है। प्यार को जब होना होता है, तो वो बिना सोचे-समझे और बिना उपेक्षा किये होता है। आप अगर किसी को आप से प्यार करने के लिए मजबूर करते हैं, तो आपको इसका उल्टा ही रिजल्ट मिलेगा।
  • जरूरी नहीं है, कि इस गाइड के द्वारा आप किसी को आपके प्यार में डाल ही पायें। आप अगर ऊपर दी गई सभी सलाहों को पालन करते हैं और वो अब भी आप से प्यार नहीं करेंगे, तो वो शायद आपको प्यार करने के काबिल नहीं हैं (या फिर वो पहले से ही और किसी के साथ हैं) और फिर आप दोनों ही जोड़ी बनाने के लायक नहीं हैं। कुछ लोग ज्यादा कम्पेटिबल नहीं होते, फिर भले ही कोई उनके बारे में कितना ही गंभीरता से क्यों ना सोचता हो। ये सुनने में तो अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन आप किसी के लिए जैसी भावना रखते हैं और वो आपके लिए ठीक ऐसी ही भावना न रखे, तो आखिर में परेशान होकर, एक दिन आप खुद ही इस रिश्ते को तोड़ देंगे।
  • ऐसा कभी ना सोचें कि आप फेरोमोन (pheromone), केमिकल स्प्रे या किसी तरह के फ़ूड की मदद से किसी को आपके प्यार में डाल सकते हैं। हालाँकि इस बात का साइंटिफिक प्रूफ है, कि इस तरह की चीज़ें हमारे दिमाग के उन हिस्सों को प्रभावित करते हैं, जो इस तरह की भावनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं, लेकिन फिर भी इस तरह के केमिकल किसी को आप से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। यहाँ पर ऐसी कोई “जड़ी-बूटी (love potion)” मौजूद नहीं है, जिससे किसी के प्यार को पाया जा सके।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christina Jay, NLP
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग एंड रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christina Jay, NLP. क्रिस्टीना जे टोरंटो, ओंटेरियो, कनाडा में स्थित एक मैचमेकर और सर्टिफाइड लाइफ कोच है। क्रिस्टीना Preferred Match (preferredmatch.ca) की संस्थापक हैं, उनकी मैचमेकिंग सर्विस सफल और कुलीन व्यक्तियों के लिए साथी ढूंढती है। उनके पास 10 साल से अधिक का कोचिंग एक्सपीरियंस है, उन्होंने NLP कनाडा ट्रेनिंग से अपना NLP (Neuro-linguistic Programming) सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है, और ब्रॉक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में BA किया है। यह आर्टिकल ८,५३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?